CUET क्या होता है? CUET का पाठ्यक्रम क्या है?

पहले 12वीं कक्षा पास करने के बाद किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन ले पाना बहुत ही कठिन होता था। यहां तक की यदि आप बोर्ड एग्जाम में 99% मार्क्स भी प्राप्त कर लेते थे। फिर भी कुछ केंद्रीय यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले पाना कठिन था क्योंकि उन विश्वविद्यालय में कट ऑफ 100% के पार पहुंच जाता था। इसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए UGC ने CUET का प्रबंध किया हैं। यदि आप लोग जानना चाहते हैं कि CUET Kya hai? CUET ka syllabus kya hai? तो हम आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी यहां प्रदान करेंगे।

New Education policy के अंदर भी CUET परीक्षा की चर्चा की गई है। जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी के एकेडमी काउंसलिंग सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई है और कहा है कि “ये परीक्षा सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित छात्रो को नुकसान पहुंचाएगा”।  यदि आप लोग सीयूईटी के संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक हैं तो आप लोगों को हम इस लेख में What is the CUET? What is the syllabus of CUET? के बारे में बता रहे है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।

CUET क्या होता है CUET का पाठ्यक्रम क्या है
Contents show

सीयूईटी क्या होता है? (What is the CUET?)

CUET एक प्रकार की प्रवेश परीक्षा है। जिसके माध्यम से भारत के अंतर्गत कुल 45 केंद्रीय विश्वविद्यालय,17 डीम्ड यूनिवर्सिटी, 23 स्टेट यूनिवर्सिटी तथा 58 प्राइवेट यूनिवर्सिटी मे परीक्षा को पूर्ण किया जाता हैं। इस परीक्षा को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड द्वारा कराया जाता है। CUET की परीक्षा नेशनल टेस्ट एजेंसी के जरिए आयोजित होती है। 

यह एजेंसी JEE Mains और NEET की परीक्षा भी कराती है। यूजीसी के तहत स्टेट विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय तथा प्राइवेट विश्वविद्यालय भी इस एंट्रेंस एग्जाम को आधार मानकर अपने विश्वविद्यालय में छात्रों को एडमिशन दे सकते हैं। आप CUET की परीक्षा के जरिए स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएट और रिसर्च प्रोग्राम तीनों में ही एडमिशन लेने में सक्षम होंगे। 

सीयूईटी की फुल फॉर्म? (Full form of CUET?)

सीयूईटी एक ऐसी प्रवेश परीक्षा है। जिसके ऊपर कई आपत्तियां तो जताई जा रही हैं, परंतु यह छात्रों के लिए बहुत लाभदायक भी साबित होती है। यदि आप लोगों को सीयूईटी की फुल फॉर्म के बारे में नहीं पता है। तो CUET की Full form “Common university entrance test” होती है। जिसे हिंदी में “विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा” के नाम से जाना जाता है।

इस परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना आसान बन जाता है। साथ ही साथ प्राइवेट विश्वविद्यालय भी इस परीक्षा के आधार पर छात्रों को एडमिशन देने में सक्षम होते हैं। यही कारण है कि इस परीक्षा को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस के नाम से जाना जाता है। बहुत से लोगों को CUCET और CUET में बहुत कन्फ्यूजन रहता है, तो हम आपको बता दें-

इस प्रकार की जो व्यवस्था थी। पहले उसे CUCET के नाम से जाना जाता था। जिसे हम हिंदी में “केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा” कहते हैं। परंतु जब CUCET को लागू किया गया था। तब वह अनिवार्य नहीं था। अब CUCET की जगह CUET ने प्राप्त कर ली है। अब यह परीक्षा किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए अनिवार्य कर दी गई है।

सीयूईटी के लिए पात्रता? (Eligibility for CUET?)

यदि आप लोग सीयूईटी परीक्षा को देना चाहते हैं, तो इसके आवेदन के लिए आपको कुछ पत्रताएं पूरी करनी होगी। यदि आप लोगों को सीयूईटी के लिए पत्रताओं की जानकारी नहीं पता है, तो हमारे द्वारा आप सभी को Eligibility for CUET? इसकी संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार बताई गई है-

  • अभ्यर्थियों को सीयूईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा को पास करना अनिवार्य होता है।
  • इस परीक्षा में 12वीं कक्षा के निर्धारित अंकों की कोई बाध्यता नहीं है। हालांकि कोई भी यूनिवर्सिटी अपनी तरफ से 50% अंकों की बाध्यता रखती है।
  • जो व्यक्ति 12वीं कक्षा में है। वह सीयूईटी की परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु पात्र होता है।
  • इस परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की आयु सीमा निर्धारित नहीं की जाती है।
  • ऊपर दी गई संपूर्ण पात्रता अभ्यर्थियों को पूरी करनी होती है। इसी के तत्पश्चात वह सीयूईटी की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं और इस परीक्षा को पास करके केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने हेतु सक्षम हो सकते हैं।

सीयूईटी का परीक्षा पैटर्न? (Exam pattern of CUET?)

CUET में कुल चार भाग होते हैं। जिसके अंतर्गत यह संपूर्ण परीक्षा पूरी होती है। हमारे द्वारा आप सभी को इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी निम्नलिखित प्रकार से दी गई है।

  1. Section IA – 13 भाषाएं
  2. Section IB – 20 भाषाएं
  3. Section II – 27 डोमेन स्पेसिफिक विषय
  4. Section III – जनरल टेस्ट

1. Section IA – 13 भाषाएं :- 

Section IA में जितनी भी भाषाएं हैं, उनके बारे में आप सभी को पता होना चाहिए इस सब की लिस्ट हमने आपको निम्नलिखित प्रकार से दी है-

भाषा (Languages) 

  • हिंदी (Hindi)
  • अंग्रेजी (English)
  •  उर्दू (Urdu)
  •  तमिल (Tamil)
  • कन्नड़ (Kannad)
  • मलयालम (Malayalam)
  • मराठी (Marathi)
  •  गुजराती (Gujarati)
  • पंजाबी (Punjabi)
  •  असमिया (Asamiya)
  •  बंगाली (Bangali)
  • तेलुगु (Telugu)
  • उड़िया (Udiya)

2. Section IB – 20 भाषाएं :-

Section IB में जितनी भी भाषाएं हैं। सभी भाषाओं की सूची नीचे दी गई है।

भाषा (Languages):- 

  • संस्कृत (Sanskrit)
  •  कोकनी (Kokni)
  •  डोंगनी (Dongni)
  •  नेपाली (Nepali)
  • जर्मन (German)
  • फ्रेंच (french)
  • स्पेनिश (Spanish)
  • सिंधी (Sindhi)
  •  मणिपुर (Manipur)
  •  संथली (Santhli)
  •  मैथिली (Maithili)
  •  जापानी (Japani)
  • अरेबिक (Arabic)
  •  इटालियन (Italian)
  •  तिब्बतन (Tibbaten)
  •  पर्शियन (Persian)
  •  चाइनीज (Chinees)
  •  कश्मीरी (Kashmiri)
  • बोडो (Bodo)
  • रसियन (Russian)

Section IA और Section IB में टोटल 50 प्रश्न होंगे, जिसमें से आपको 40 हल करने अनिवार्य हैं।

3. Section II – 27 डोमेन स्पेसिफिक विषय

Section II में सभी डोमेन स्पेसिफिक विषय सम्मिलित है, जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है-

विषय (Subject)

  • अकाउंटेंसी/ बुक कीपिंग
  • बिजनेस स्टडीज
  •  रसायन शास्त्र
  •  इंजीनियरिंग ग्रैफिक्स
  • जीव विज्ञान/ बायोलॉजिकल स्टडीज/बायोटेक्नोलॉजी/ बायोकेमेस्ट्री
  • इकोनॉमिक्स बिजनेस/ इकोनॉमिक्स
  • कंप्यूटर साइंस/ इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसज
  • एंटरप्रेन्योरशिप
  • होम साइंस
  •  इतिहास
  •  भूगोल /जियोलॉजी
  • पर्यावरण विज्ञान
  •  लीगल स्टडीज
  • फिजिकल एजुकेशन
  • संस्कृत
  •  मानव विज्ञान
  • कृषि
  • टीचिंग एप्टीट्यूड 
  • समाजशास्त्र
  •  मनोविज्ञान 
  • भौतिकी 
  • राजनीति विज्ञान
  • मास मीडिया /मासकम्युनिकेशन
  • फाइन आर्ट्स/विज़ुअल आर्टस/कमर्शियल आर्टस
  • परफॉर्मिंग आर्ट्स
  • नॉलेज ट्रेडीशन एंड प्रैक्टिसज ऑफ़ इंडिया
  • फिजिकल एजुकेशन /एनसीसी योग

इस क्षेत्र के अंतर्गत 45 या 50 प्रश्न दिए गए हैं। जिसमें से आपको  35 या 40  प्रश्न हल करने होंगे।

4. Section III – जनरल टेस्ट :- 

जनरल टेस्ट में कुल मिलाकर 60 प्रश्न होते हैं। जिसमें से आपको 50 प्रश्न हल करने होते हैं। पहले के समय में ऐसा होता था कि सेक्शन IA और सेक्शन IB के अभ्यर्थी ज्यादा से ज्यादा तीन भाषाओं को चुनने में सक्षम हो सकते हैं। इस परीक्षा में आप सभी को कुल मिलाकर 9 टेस्टों का सामना करना पड़ता हैं। 

यदि कोई कैंडिडेट दो भाषा को चुनते थे। तो उन्हें इस प्रकार के टेस्ट का सामना करना पड़ता था: 2 भाषा + 6 डोमेन स्पेसिफिक भाषा + जनरल टेस्ट। वहीं अगर कोई अभ्यार्थी तीन भाषा को चुनते थे, तो उनके टेस्ट देने की प्रक्रिया इस प्रकार होती थी: 3 भाषा + 5 डोमेन स्पेसिफिक विषय + जनरल टेस्ट।

परंतु वर्तमान समय में उपरोक्त विषयों/ भाषाओं में से उम्मीदवार के द्वारा तीन खंडों में ज्यादा से ज्यादा 10 विषयों को चुना जा सकता हैं। यह परीक्षा चुने गए विषयों के आधार पर तीन पालियों में कई दिनों तक आयोजित होती है। इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का होता है। साथ ही इसमें नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होता है।

सीयूईटी का पाठ्यक्रम? (Syllabus of CUET?)

CUET के अंतर्गत आप सभी से सेक्शन IA और सेक्शन IB के तहत भाषा की जांच करने हेतु विभिन्न प्रकार रीडिंग कंप्रेहेंशन पूछे जाते हैं। वहीं सेक्शन II – डोमेन स्पेसिफिक विषय के अंतर्गत सभी प्रकार के पूछे गए प्रश्न 12वीं की एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से लिए जाते हैं। वहीं यदि बात की जाए, सेक्शन – 3 की तो इसके अंतर्गत पूछे गए सभी प्रश्न निम्नलिखित प्रकार से बताए गए विषयों के होते हैं-

  • सामान्य मानसिक योग्यता (General mental ability)
  • क्वानटेटिव रीजनिंग (Quantitative reasoning)
  • संख्यात्मक योग्यता (Numerical ability)
  • समसामयिक घटना (Current event)
  • सामान्य ज्ञान (General knowledge
  • लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग (Logical and analytical reasoning)

बेस्ट केंद्रीय विश्वविद्यालय की सूची? (List of Best Central Universities?)

दोस्तों आप सभी की सुविधा के लिए हमारे द्वारा आप सभी को कुछ बेस्ट केंद्रीय विश्वविद्यालय की सूची निम्न प्रकार दी गई है। ताकि आपको किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है- 

  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras hindu university)
  • असम यूनिवर्सिटी (Assam university)
  •  अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh muslim university)
  • बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (Babasaheb bhimrao ambedkar university)
  •  सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ आंध्र प्रदेश (Central universities of Andhra pradesh)
  •  सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ गुजरात (Central university of gujarat)
  •  सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ बिहार (Central university of south bihar)
  •  सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ़ हिमाचल प्रदेश (Central university of himachal pradesh)
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा (Central university of haryana)
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ जम्मू (Central university of Jammu)
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ कर्नाटका (Central university of karnataka)
  •  सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर (Central university of kashmir)
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ ओडिशा (Central university of odisha)
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ पंजाब (Central university of Punjab)
  •  सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ तमिलनाडु (Central university of tamilnadu)
  •  सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान (Central university of rajasthan)
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखंड (Central university of Jharkhand)
  • गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (Guru ghasidas University)
  • डॉक्टर हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय (Doctor harisingh gour university)
  • इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी (Indira gandhi national tribal university)
  • जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal nehru university)
  • जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia millia islamia)
  • मणिपुर यूनिवर्सिटी (manipur university)

 सीयूईटी की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for CUET?)

यदि आप लोग सीयूईटी की परीक्षा देने के इच्छुक है, तो आप लोगों को इसके सिलेबस के साथ-साथ यह भी जानना होगा कि इसकी तैयारी कैसे करें? क्योंकि यह एक कंपटीशन एग्जाम है। इसलिए आपको इसकी तैयारी बहुत ही दिल लगाकर अच्छे से करनी होगी। हमारे द्वारा आप सभी को नीचे How to prepare for CUET? के बारे में बताया जा रहा है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-

  • CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) के अंतर्गत भाषा के दो सेक्शन पाए जाते हैं। सेक्शन IA और सेक्शनIB यदि आप भाषा के पेपर देते हैं, तो उसमें आपसे रीडिंग कंप्रीहेंशन के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसलिए जिन भाषाओं का टेस्ट आप देने वाले हैं उनकी तैयारी अभी से शुरू कर दे, उन भाषाओं के रीडिंग कंप्रेशन को पढ़ना और सॉल्व करना प्रारंभ कर दे।
  • यदि बात की जाए, डोमेन स्पेसिफिक विषय की तो उसमें सभी प्रश्न 12वीं कक्षा के एनसीईआरटी से आएंगे। इसलिए आपको एनसीईआरटी की बुक्स को अच्छे से पढ़ना होगा। ताकि आप इससे संबंधित संपूर्ण प्रश्न अच्छे से हल कर सकें।
  • यदि आपको एनसीआरटी से कुछ कॉन्सेप्ट समझ नहीं आते हैं, तो आप कुछ स्टैंडर्ड बुक्स की सहायता से इन सभी की तैयारी कर सकते हैं। 
  • साथ ही साथ आपको इनके प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को जरूर सॉल्व करना चाहिए।
  • इस प्रकार यदि आप तैयारी करते हैं, तो आप लोग आवश्यक तौर पर सीयूईटी की परीक्षा पास कर सकेंगे।

सीयूईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया? (How to apply for CUET online?)

सीयूईटी की परीक्षा के लिए यदि आप लोग आवेदन करना चाहते है, तो इसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में आप सभी को जानकारी होना बेहद आवश्यक है। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को निम्न प्रकार दी गयी है-

  • सीयूईटी परीक्षा के लिए आप लोग आवेदन सिर्फ ऑनलाइन तरीके से ही कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और उसके होम पेज पर उपस्थिति “Register” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा। इस आवेदन पत्र में मांगी गई संपूर्ण निजी जानकारी आप सभी को दर्ज करनी होगी। साथ ही साथ वर्तमान पता भी भरना होगा।
  • जब आप आवेदन पत्र पूरी तरह से भर देंगे। तब आपके मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • ओटीपी के वेरिफिकेशन होने के बाद आपके ईमेल पर एक एप्लीकेशन नंबर आएगा। जिसे आपको नोट करके रखना होगा।
  • जब आपका सफलतापूर्वक पंजीकरण हो जाएगा। तब आपको एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा। इसके पश्चात आपको Continue application form के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपको अपनी क्षेत्र की जानकारी तथा यूनिवर्सिटी और प्रोग्राम को चुनना होगा। इसके बाद आपको टेस्ट पेपर और विषय का चुनाव करना होगा। साथ ही साथ परीक्षा केंद्र चुनकर नीचे दिए गए से बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अंत में आप सभी को इसका आवेदन शुल्क जमा करके कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करना होगा।
  • इस प्रकार ऊपर दी गई संपूर्ण प्रक्रिया को अपनाकर आप किपरीक्षा के लिए आवेदन करने में सक्षम हो सकते हैं।

सीयूईटी क्या होता है? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs):

Q:- 1. सीयूईटी क्या होता हैं।

Ans:- 1. CUET एक प्रकार की प्रवेश परीक्षा है। जिसके माध्यम से भारत के अंतर्गत कुल 45 केंद्रीय विश्वविद्यालय,17 डीम्ड यूनिवर्सिटी, 23 स्टेट यूनिवर्सिटी तथा 58 प्राइवेट यूनिवर्सिटी मे परीक्षा को पूर्ण किया जाता हैं। इस परीक्षा को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड द्वारा कराया जाता है। CUET की परीक्षा नेशनल टेस्ट एजेंसी के जरिए आयोजित होती है। 

Q:- 2. सीयूईटी की फुल फॉर्म क्या है? 

Ans:- 2. CUET की Full form “Common university entrance test” होती है। जिसे हिंदी में “विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा” के नाम से जाना जाता है।

Q:- 3. सीयूईटी की आवश्यकता क्यों पड़ी?

Ans:- 3. प्राइवेट ओर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए यह सीयूईटी परीक्षा बहुत ही इंपॉर्टेंट है। इस परीक्षा को पास करके आप सेंट्रल यूनिवर्सिटी के साथ-साथ प्राइवेट कॉलेज में भी एडमिशन लेने हेतु सक्षम हो सकते हैं।

Q:- 4. सीयूईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? 

Ans:- 4. यदि आप लोग सीयूईटी की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं और इसकी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर लेख में How to apply for CUET Online? के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है। आप यहां से इसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Q:- 5. सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना जमा होता है? 

Ans:- 5. सीयूईटी परीक्षा के लिए जब आप लोग आवेदन करते हैं, तो इसका आवेदन शुल्क अलग-अलग कैटेगरी की कैंडिडेट के लिए अलग-अलग होता है। यह आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी एससी और एसटी कैंडिडेट के लिए अलग-अलग विषयों के आधारों पर भिन्न-भिन्न होता है। जिसे आप लोगों को एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय जमा करना होता है।

Q:- 6. सीयूईटी की तैयारी कैसे करें?

Ans:- 6. सीयूईटी की तैयारी करने के लिए आप लोगों को सबसे पहले उसके सिलेबस को अच्छे से पढ़ना होता है। उसके बाद एक टाइम टेबल के अनुसार अपने आपको गाइड करना होता है। आप चाहे तो ऑनलाइन या ऑफलाइन कोचिंग का भी सहारा ले सकते हैं। साथ ही साथ आप लोगों को प्रीवियस पेपर भी सॉल्व करने हैं।

Q:- 7. CUCET और CUET में क्या अंतर है?

Ans:- 7. CUET को पहले अनिवार्य परीक्षा के तौर पर नहीं लागू किया गया था  परंतु आज के समय में CUET  एक अनिवार्य परीक्षा हो गई है। CUCET को हम केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा और CUET को कॉमन विश्वविद्यालय एंट्रेंस टेस्ट के नाम से जाना जाता है।

(Conclusion):- दोस्तों, हमारे द्वारा आज आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत CUET kya hain ? CUET ka syllabus kya hain? CUET ke liye best university kon kon se hain? इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी यहां पर विस्तार पूर्वक दी गई है। यदि आप सीयूईटी के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपके लिए हमारा यह लेख बेहद फायदेमंद साबित होगा। हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई संपूर्ण जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको इससे संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न होती है, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। साथ ही इस लेख को अधिक से अधिक लोगो के साथ शेयर करना ना भूले।

रिया आर्या

मैं शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूँ। शुरू से ही मुझे डायरी लिखने में रुचि रही है। इसी रुचि को अपना प्रोफेशन बनाते हुए मैं पिछले 3 साल से ब्लॉग के ज़रिए लोगों को करियर संबधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment