त्र अक्षर से हिन्दू लड़कियों के नाम और उनके अर्थ

आज के समय में बच्चों के नाम चुनने की प्रक्रिया बहुत ही तेजी से बढ़ रही है कोई भी माता-पिता अपने बच्चे का नाम का पहला अक्षर ऐसा रखना चाहते हैं जो उसकी जिंदगी पर सकारात्‍मक (Positive) असर (Effect) डाल सके और उसे उत्साहित कर सके l नाम के अक्षर का सीधा सम्बन्ध लड़की के स्वभाव (Nature) से भी होता है। किसी के भी नाम का पहला अक्षर (First letter) यह भी बताता है कि व्यक्ति के जीवन में आगे क्या-क्या चुनौतियां (Challenges) सामना करना पड़ सकता  हैं और उसको अपने भविष्य(Future) में आने वाले अवसरों (Opportunities) के कितने मौके मिलने वाले हैं।

लड़की के भविष्य (Future) के बारे में जानने के लिए  सबसे पहले उनसे नाम का पहला अक्षर पूछते हैं। इसीलिए आप भी अपनी उस लाडली बच्ची (Lovely girl) का नाम बहुत सोच समझ कर रखना चाहेंगे और शायद इसीलिए आप भी एक यूनिक (Unique) नाम की खोज कर रहे हैं। तो आज  हम इस article मे  त्र अक्षर से  लड़कियों के नाम के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको देने जा रहे हैं यदि आप अपनी नन्ही परी ( Little Angel ) का नाम त्र अक्षर (Letter) से रखना चाहते हैं। तो आज आपके लिए हमारा यह लेख बहुत लाभप्रद (Useful) होगा।

त्र अक्षर से लड़कियों के नाम

 प्रत्येक माता-पिता अपने बच्चों के अच्छे नाम के लिए खोजबीन करते हैं  क्योंकि इसका सीधा प्रभाव अपने बच्चे के मानसिक स्तर पर पड़ता है  जिससे आगे चलकर उनकी बच्ची कितनी कुशल(Skilled) गुणवान (Talented) हो सकती है उसका अंदाजा लगाया जा सकता है और  उसे जीवन में कितनी सफलताएं प्राप्त होने वाली हैं। उसका  स्वभाव कैसा होगा, उसमे  कौन-कौन सी अच्छाइयां होंगी l

त्र अक्षर से हिन्दू लड़कियों के नाम और उनके अर्थ

इन सब का ज्ञान त्र अक्षर ही बताता है। लड़की के नाम के पहले अक्षर से पता चलता है कि सामाजिक स्तर (Socially level) पर उसका व्यवहार कैसा होगा और वह  दूसरों परिजनों के साथ किस प्रकार का व्यवहार करती है, तो आज हम आपको अपने इस लेख  में त्र अक्षर से baby girl name की लिस्ट  और उनका कैसा स्वभाव होगा और में कौन-कौन से गुण होंगे, के बारे में बताएंगे यदि आप इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक  जरूर पढ़ें l 

त्र अक्षर से लड़कियों के नाम :

जैसा कि आप लोग जानते हैं आज के समय में प्रत्येक माता-पिता  अपने बच्चे के नामकरण का बहुत  सोच समझकर करते हैं  जिसके लिए वे बहुत मेहनत करते हैं  क्योंकि ऐसे तो बहुत से लोग अपने-अपने तरह से नामों का सुझाव देते हैं लेकिन फिर भी वे अपनी बेटी का नाम बहुत सोच समझ कर रखते हैं  क्योंकि वह चाहते हैं कि उनकी बेटी का नाम एकदम सबसे अलग और अच्छे अर्थ वाला होना चाहिए l जिससे उसकी अपने घर ,परिवार ,समाज ,धर्म ,समुदाय आदि में एक अलग पहचान बन सकें l इसीलिए प्रत्येक माता पिता अपनी  नन्ही जान का नाम रखने के लिए बहुत सोचा बिचारी करते हैं l और बहुत खोज करने के बाद अपनी बेटी के लिए बहुत ही  प्यारा सा नाम निकाल लेते हैं l

हर एक परिवार अपनी बेटियों का नाम का अर्थ को ध्यान से रखना चाहते हैं क्योंकि उससे आगे चलकर उसका नाम उसको मानसिक मजबूती शक्ति (Mentally Strong Power) प्रदान करता है क्योंकि इसी नाम से उसे लोग जिंदगी भर जानेंगे और उसकी छवि (Image) को उसके नाम से जोड़कर लोगों के सामने प्रस्तुत (Present) करेंगे यदि आप भी अपनी बेटी का नाम त्र अक्षर से रखने के बारे में सोच रहे हैं  तो हमारे द्वारा कुछ यूनिक (Unique) और अर्थ पूर्ण (Meaning full) नाम की लिस्ट (List)दी गई है जिसमें से आप अपनी बेटी के लिए एक अच्छा नाम चुन सकते हैं l

नीचे दी गई लिस्ट में ‘त्र’ अक्षर से शुरू होने वाले लड़कियों के 50 नामों का संकलन है।

नाम नाम का अर्थ
त्रयंबिका देवी पार्वती का एक नाम 
त्रयतीन
त्रिवेणी तीन पवित्र नदियों का संगम, गंगा यमुना सरस्वती संगम
त्रिशा इच्छा, प्यास, कुलीन लड़की
त्रिनीएक पवित्र स्त्री
त्रिशोनाइच्छा, आकांक्षा, अभिलाषा, लालसा
त्रिनिकापवित्र त्रिमूर्ति, शुद्ध
त्रिनयनातीन आँखों वाली
त्रिशिकादेवी लक्ष्मी, त्रिशूल
त्रिवेणीतीन पवित्र नदियों का संगम
त्रिशानीधर्म और ज्ञान की तलाश करने वाली
त्रिगुणामाया, देवी दुर्गा का एक और नाम
त्रिपर्णापवित्र बेल का पत्ता 
त्रिगुणामाया, देवी दुर्गा का एक और नाम
त्रिलोचना देवी पार्वती
 त्रिशिकादेवी लक्ष्मी, त्रिशूल
त्रिशानीधर्म और ज्ञान की तलाश करने वाली
त्रिनिटीतीन
त्रिशानीधर्म और ज्ञान की तलाश करने वाली
त्रिनिका पवित्र त्रिमूर्ति, शुद्ध
त्रणासंगीत रचना 
त्रिषलानासितारा
त्रिशनाप्यास, इच्छा
त्रिपुता देवी दुर्गा
त्रिअक्षा देवी दुर्गा, तीन आंखें
त्रिनयनीदेवी दुर्गा, तीन नेत्रों वाली
त्रिकाया सर्वज्ञ, द्रष्टा
 त्रिधरा  देवी दुर्गा, तीनो धरा की देवी 
त्रिशाइच्छा, प्यास, कुलीन लड़की
त्रिनिका पवित्र त्रिमूर्ति, शुद्ध

त्र नाम वाली लड़कियों की राशि क्या होती है :

आज के समय में इस बात को तो हर कोई मानता है कि उस नाम का प्रभाव उस बच्चे पर कैसे पड़ेगा यह नाम के पहले अक्षर से पता चलता है जो की राशि को संबंधित करता है l

 त्र अक्षर से शुरू होने वाले नाम ‘मीन राशि’ के अन्तर्गत आते है। जिसे इंग्लिश में Pisces कहते हैं l इस राशि  लड़कियों स्वभाव से कामुक और रहस्यमयी होती है यह अपने व्यक्तित्व में गहरी भावनाएं और मजबूत सोच लिए होती है। इसलिए वे अपने मन की बातों को अपनी आँखों की गहराई में छुपाने में सक्षम होती है l

त्र नाम वाली लड़कियों का स्वभाव कैसा होता है :

इस अक्षर के नाम वाली लड़कियां बहुत ही रहस्यमयी और  स्वभाव से बहुत कामुक होती है साथ ही बहुत ही बहुत ही संयम (patience) रखने वाली होती है l त्र नाम वाली लड़कियां बहुत ही बुद्धिमान (Intelligent) होती है l इस अक्षर के नाम वाली लड़कियों को समझना बहुत ही कठिन काम होता है lइस अक्षर के नाम की लड़कियां अपने व्यक्तित्व में गहरी भावनाएं  और दृढ़ सोच को लेकर चलती हैं यह एक बार जिस काम को ठान लेती हैं उसको पूरा करके दिखाती है l

इनकी एक बात बहुत ही अच्छी होती है कि यह बहुत भावुक (Emotional) और संवेदनशील (Sensitive) होती  है और अपने विचारों और भावनाओं को दूसरे से छुपाती रहती हैं इन्हें पढ़ना और समझना आसान नहीं होता है lइन लड़कियों के जीवन में प्यार का बहुत महत्व (Importance) होता है। और यह प्यार (Lovelife) मोहब्बत में  बहुत शर्मीली होती हैं इनके सामने यदि किसी भी लड़की की बात करो तो यह शर्म आ जाती है लेकिन अपने  ख्वाब में ऐसे पुरुष की कल्पना करती रहती हैं जो उनकी भावनाओं को समझेंगे और उन्हें बेहद प्यार करें l

कैसी होती हैं त्र नाम की लड़कियां :

त्र नाम वाली लड़कियों का जीवन कैसा होता है और  अपने जीवन में यह किस प्रकार से अपने आप को प्रदर्शित करते हैं। इन सब बातों की जानकारी हम नीचे दी है :

त्र वाली लड़कियों का व्यक्तित्व चुंबकीय होता है:

इस नाम वाली लड़कियों का व्यक्तित्व बहुत ही आकर्षक (Attractive) होता है  क्योंकि यह बहुत ही सुंदर होती हैं जिस कारण इनका व्यक्तित्व बहुत ही चुंबकीय होता है जिससे लोग इन्हें देखने से खुद को रोक नहीं पाते है l  यह लड़कियां खुद के रिश्तो(Relations) को संभालने में बहुत ही माहिर होती हैं क्योंकि यह अपने अंदर उपस्थित सुंदर गुणों से सामने वाले व्यक्ति के मन को मोह लेने का गुण पाया जाता है जिससे यह सब की चहेती बनी रहती हैं और लोगों को इनका व्यक्तित्व खूब पसंद आता हैं l

ज्ञ अक्षर वाली लड़कियों की लव लाइफ कैसी होती है:

इस नाम वाली लड़कियां बहुत ही नरम दिल (Kind hearted) की होती हैं जिस कारण यह है आपने प्यार को अपने दिल में बहुत ही अहम जगह देती है इस कारण कभी-कभी यह बहुत परेशान भी होती है l अपने प्यार को अधिक अहमियत(Importance) देने के लिए यह अपने बहुत अधिक बिजी दिन में से भी  उसके लिए टाइम निकाल लेती है  यह बहुत ही ज्यादा सेंस्टेट (Sensitive) और केयरिंग (Caring) होती हैं और यह अपने पार्टनर से भी ऐसा ही एक्सपेक्ट(Expect) करती हैं l  इस तरह से ज्ञ नाम वाली लड़कियों की लव लाइफ बहुत ही अच्छी होती है l

ज्ञ अक्षर वाली लड़कियां जिम्मेदार होती हैं :

इन नाम की लड़कियों को अकेले रहना पसंद(like) होता है जिस कारण यह बहुत ही जिम्मेदार(Responsible) होती है  और अपने प्रत्येक काम को बहुत ही जिम्मेदारी से और गंभीरता(Seriously) पूर्वक करती हैं यह अपने किसी भी काम के लिए दूसरे पर निर्भर (Depend) नहीं रहती बल्कि उसी काम को अकेले(Self) दम पर करने में विश्वास (Believe) रखती हैं।

इस नाम वाली लड़कियां अपनी जिम्मेदारी को बहुत ही इमानदारी (Honesty) से निभाने के साथ साथ थोड़ी सी कंजूस (Stingy) भी होती है  क्योंकि यह खुद के पैरों पर खड़े होने का दम रखती है l इसीलिए इन्हें किसी की विशेष साथ की जरूरत नहीं होती है और स्वयं ही बिना किसी के सहायता (Help) के आगे बढ़ती रहती हैं  इस प्रकार से हम कह सकते हैं कि ज्ञ नाम की लड़कियां बहुत ही जिम्मेदार होती हैं l

ज्ञ अक्षर वाली लड़कियां भाग्यशाली होती हैं :

इस नाम की लड़कियां बहुत ही भाग्यशाली(Lucky) होती हैं क्योंकि यह जिस भी काम को करने मे लग जाती है उसमें  सफल(Success) हो ही जाती है  साथ ही इनका पार्टनर (Partner) भी बहुत ही भाग्यशाली होता है  क्योंकि यह उसको बहुत प्यार (love) और  बहुत केयर (Care) करती हैं  इस नाम की लड़कियां जिस घर में भी होती है उस घर में सुख शांति (Peace)बनी रहती है।

और समृद्धि (Prosperity )होती रहती है और शादी के बाद भी जिस घर में जाती हैं उसमें बहुत ही नाम कमाती आती है और उस घर को जिम्मेदारी से आगे (to forword) ले जाती है  यह बहुत ही लगनशील(Persevering) होती है यह कोई भी काम दूसरों को दिखाने के लिए नहीं करती हैं और जिस काम में लग जाती है उसमें पूर्णतया सफल हो जाती है l

निष्कर्ष:-

हमने आज अपने इस आर्टिकल में ज्ञ अक्षर से कुछ लड़कियों के नाम के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की है। उनके व्यवहार से लेकर उनकी लवलाइफ(Love life) , भाग्यवादी (Fateful) और किस्मत (Destiny) आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी (information)आप तक पहुचा रहे है। यदि आपकी बेटी का नाम भी आप ज्ञ अक्षर से रखना चाहते हैं। तो आप रख सकते हैं।

क्योंकि हमारे द्वारा एक दम एक अर्थपूर्ण (Meaning full) और यूनिक (Unique) नामों की की लिस्ट (List)ऊपर दी गई है। यदि आपको इस लिस्ट में से कोई भी नाम पसंद आए तो हमें कमेंट बॉक्स (Comment Box) में लिखकर जरूर बताइए l हम उम्मीद (Hope) करते हैं है हमारे द्वारा दी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी। तो आप इस लेख (Article)को अपने दोस्तों (Friends) के साथ शेयर करना ना भूले।

रिया आर्या

मैं शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूँ। शुरू से ही मुझे डायरी लिखने में रुचि रही है। इसी रुचि को अपना प्रोफेशन बनाते हुए मैं पिछले 3 साल से ब्लॉग के ज़रिए लोगों को करियर संबधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment