आज के समय मे बीमारियां तेजी से फैल रही है जिसकी बजह से मेडिकल लाइन में बहुत अधिक जॉब मौजूद है। यही कारण है, कि 12th Science Stream के छात्र Medical line में अपना करियर बनाना चाहते है। लेकिन उनके मन मे यह Question रहता है कि कौन से कोर्स का चूनाव करे। आप सभी D Pharma के बारे में तो जरूर सुना होगा। अगर आप मेडिकल Fild में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो D Pharma Course आपके लिए बेहतर विकल्प है।
क्योंकि इस कोर्स को कर लेने के पश्चात आप आसानी से Medical Fild में अपना कैरियर बना सकते है। यदि आप D Pharma करने का मन बना चुके है और इससे जुड़ी जरूरी Detail जैसे- डी.फार्मा क्या है?, इसकी फीस, इस कोर्स को करने के लिए पात्रता, बेस्ट कॉलेज, सैलरी आदि के बारे में जानना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है क्योंकि इसमें आपको D Pharma से जुड़ी सभी जानकारी जानने को मिलेगी कृपया पोस्ट में last तक बने रहे-
डी.फार्मा कोर्स क्या है? | What is D Pharma Course?
समय के साथ बढ़ती बीमारियों की रोकथाम के लिए P harmacys के फील्ड्स में D. Pharma करने वाले लोगो की बहुत डिमांड होती है जिनका मुख्य कार्य आय दिन नई नई दवाओं की खोज करना तथा उन दवाओं को बेहतर बनाने की कोशिश करना होता है। D Pharma एक फार्मेसी कोर्स है। जिसका पूरा नाम डिप्लोमा इन फार्मेसी होता है। यह कोर्स 2 वर्ष का होता है।
जिससे करने वाले Students को सभी ड्रग्स, दवाइयों का निर्माण, संग्रहित करने तथा दवाईयों की मार्केटिंग के बारे में Information दी जाती है। इस कोर्स कोई भी अभ्यार्थी आसानी से PCM या PCB स्ट्रीम से 12th पास करने के बाद कर सकते है। यदि आप अपना कैरियर Pharmacy में बनने के लिए D फार्मा डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है।
तो पहले आपको इसके सम्बंधित में सभी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि बिना किसी जानकारी के अगर आप इस कोर्स को करते है तो आगे आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। तो आपको और इंतजार न कराते हुए चलिये शुरू करते है-
डी.फार्मा कोर्स करने के लिए पात्रता | Eligibility For D Pharma course
D Pharma Course करने के लिए आप कुछ योग्यताओ को पूरा करते है तो ही आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते है जो इस प्रकार नीचे बतायी गयी है-
- इस कोर्स को करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त विद्यायल से 12th पास करना होगा जिसमें आपके न्यूनतम 50% या इससे अधिक अंक होने जरूरी है।
- कोई भी छात्र D Pharma में तभी एडमिशन ले सकता है जब उसने PCM अथवा PCB से 12th पास किया होगा।
- डी.फार्मा डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 16 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
डी.फार्मा कोर्स करने के फायदे
कई छात्र D Pharma करना चाहते है लेकिन उन्हें इससे करने के क्या फायदे है इसके बारे में अधिक जानकारी नही है जिसकी बजह से वह इस कोर्स का चुनाव नही करते है। इसलिए हमे D Pharma Course करने के फायदे नीचे दिए है जो कुछ इस तरह से है-
- यदि आप D Pharma कोर्स कर लेते है तो आप आसानी से किसी भी Pharmacy में एक बैज्ञानिक अधिकारी के रूप में कार्य कर सकते है।
- डी. फार्मा कोर्स करने के उपरांत आप सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए भी आवेदन कर सकते है।
- आप चाहे तो किसी भी कॉलेज में मेडिकल के छात्रों को एक अध्यापक के रूप में पढ़ा सकते है।
- इस कोर्स को पूरा कर लेने के बाद आप फार्मासिस्ट कंपनी में जॉब करके अच्छा पैसा कमा सकेगें।
- अगर अभ्यार्थी भारत के अलावा किसी अन्य देश मे जॉब प्राप्त करना चाहते है तो वह डी. फार्मा कोर्स करके अपने सपने को पूरा कर सकते है।
- इतना ही नही आप अपना खुद का मेडिकल स्टोर खोलकर अच्छा बिजनेस start कर सकते है।
डी.फार्मा कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम
12वीं कक्षा को Science stream से पास करने के के बाद यदि आप D Pharma Course करना चाहते है तो किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते है। लेकिन अगर आप D Pharma Course को गवर्मेंट कॉलेज से करना चाहते है तो सर्वप्रथम आपको Entrance Exam Clear करना होगा। क्योंकि D Pharma Entrance Exam को Clear करने के बाद ही किसी सरकारी Collage में एडमिशन प्राप्त कर सकते है. D Pharma कोर्स सरकारी कॉलेज से करने के लिए आप निम्नलिखित एंट्रेंस एग्जाम दे सकते है जैसे-
- JEE Polytechnic
- UPSEE
- AU AIMEE
- GPAT
- JEE Pharmacy
D Pharma Syllabus
डी फार्मा कोर्स कैसे करे? इसके बारे में आप जान ही चुके है और आपको यह भी पता चल गया है कि यह 2 वर्ष का कोर्स होता है लेकिन आपके मन मे यह सवाल जरूर होगा कि इसमें आपको कौन कौन से सब्जेक्ट पढ़ने होंगे तो चलिये अब हम इसके Syllabus के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर लेते है जो इस प्रकार नीचे दी गयी है।
D Pharma Fist Year Syllabus
- Medical I
- Pharmacognosy
- Pharmaceutics
- Drug chemistry I
- Biochemistry Clinical Pathology
- Health education community pharmacy
D Pharma Second Year Syllabus
- Pharmaceutics II
- Pharmaceutical Chemistry-II pharmacology and toxicology
- Hospital clinical pharmacy
- Antibiotics
- Drug jurisprudence
- Drugstore business management
डी.फार्मा कोर्स कैसे करें?
यदि आप फार्मेसी के फील्ड में अपना कैरियर बनने के लिए D Pharm Course करने का मन बना चुके है लेकिन आपको यह जानकारी नही है कि डी.फार्मा कोर्स कैसे करें? तो नीचे बातये जाने वाले चरणों का पालन करे-
12th अच्छे अंको से पास करें?
इस कोर्स को करने के लिए सर्वप्रथम आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो/ मैथमेटिक्स से कम से कम 50% से लेकर 55% अंको के साथ 12th पास करना होगा। क्योंकि बहुत से ऐसे Collage है जहाँ 12th Mask की मैरिड के According छात्रों को D Pharma कोर्स के लिए Admission प्रदान किया जाता है इसलिए आपको पहले अच्छे अंको के साथ 12वीं पास करना होगा।
Entrance Exam Clear करे।
भारत मे बहुत सारे सरकारी और प्रिवेट कॉलेज है जहाँ से आप D Pharma कोर्स कर सकते है लेकिन यदि आप सरकारी कॉलेज से D Pharma कोर्स करना चाहते है तो आपको Entrance Exam को पास करना होगा क्योंकि सरकारी College में Entrance Exam की मैरिड के आधार पर ही छात्रों को प्रवेश मिलता है। एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद आप आसानी से सरकारी विश्वविद्यालय में Admission ले सकते है।
डी.फार्मा की पढ़ाई करें।
किसी भी सरकारी या प्राइवेट Collage में Admison लेने के बाद आपको 2 साल तक पूरी मेहनत के साथ इस कोर्स के लिए पढ़ाई करनी होगी जिससे 4 सेमिस्टर में Divide किया गया है यानी कि आपको हर 6 महीने में परीक्षा देनी होगी। इसके बाद आपका डी.फार्मा कोर्स कंप्लीट हो जाएगा। कोर्स पूरा होने के बाद आपको 3 महीने की इंटर्नशिप करनी होगी। इसके बाद आपको D Pharma का Deploma मिलेगा।
D Phrama की फीस
आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से D Pharma Coruse कर सकते है हर कॉलेज की अलग अलग फीस है लेकिन समान्य रूप से सरकारी कॉलेज में आपको 40 हजार से लेकर 45 हजार के बीच होती है तथा प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस 80 हजार से 1 लाख तक है। इसलिए किसी भी कॉलेज में प्रवेश लेने से पूर्व उस कॉलेज में D Pharma की फीस के बारे मे पहले जानकारी ले।
डी फार्मा करने के बाद सैलरी
अगर आप डी फार्मा कोर्स कर लेते है और किसी फार्मेसी कंपनी में फ्रेशर के रूप में कार्य करना शुरू करते है तो आप आसानी से 25 हजार रुपये हर महीने बेतन प्राप्त कर सकते है जैसे जैसे आपका अनुभव बढेगा आपकी सैलरी 80 हजार तक पहुँच सकती है। यानी के इस कोर्स को करने के बाद आप आसानी से अच्छे पैसे भी कमा सकते है।
भारत से डी.फार्मा के लिए बेस्ट कॉलेज
भारत में अनगिनत डी फार्मा कॉलेज उपलब्ध है जहां से आप डी फार्मा कोर्स कर सकते हैं लेकिन हमने नीचे आपको भारत में मौजूद टॉप डी फार्मा कॉलेज लिस्ट उपलब्ध कराई है जो इस प्रकार है-
- Poona College of Pharmacy, Bharati Vidyapeeth University, Pune
- Integral University, Lucknow
- Sri Ramachandra Institute of Higher Education and Research, Chennai
- Dayananda Sagar University, Bangalore
- LM College of Pharmacy, Ahmedabad
- Sri Aurobindo Institute of Pharmacy, Indore
- Jaipur National University, Jaipur
- Sri Padmavathi School of Pharmacy, Tirupati
- Andhra University College of Pharmaceutical Sciences, Visakhapatnam
- College of Pharmacy, Sri Ramakrishna Institute of Paramedical Sciences, Coimbatore
डी.फार्मा करने के बाद करियर ऑप्शन
D Pharma course करने के उपरांत आपके सामने कई सारे सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने के अवसर होंगे आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी सेक्टर में निम्नलिखित जॉब कर सकते है-
- इम्यूनोलॉजिकल और बायोलॉजिकल कॉरपोरेशन
- ड्रग इंस्पेक्टर
- प्रोजेक्ट एंड डेवलपमेंट
- फ्लोरोकार्बन
- तकनीकी पर्यवेक्षक
- मेडिकल स्टोर आदि।
डी.फार्मा कोर्स से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और जवाब
डी.फार्मा एंट्रेंस एग्जाम के फॉर्म कब भरे जाते हैं?
अलग अलग राज्य में डी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम के फॉर्म अलग-अलग महा आते हैं. लेकिन ज्यादातर राज्य में डी.फार्मा एंट्रेंस एग्जाम के फॉर्म प्रतिवर्ष मई और जून के महीने में भरे जाते हैं।
डी.फार्मा कितने वर्ष का कोर्स है?
डी.फार्मा 2 साल और 3 महीने का एक डिप्लोमा कोर्स है। जिसमें 2 साल का डिप्लोमा कोर्स करने के पश्चात छात्रों को 3 महीने की इंटर्नशिप करनी होती है।
डी.फार्मा की प्रवेश परीक्षा में किन विषयों से और कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?
डी.फार्मा की प्रवेश परीक्षा में 12वीं कक्षा 11 फिजिक्स केमिस्ट्री बायो और मैथमेटिक्स से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
डी.फार्मा कोर्स सरकारी विश्वविद्यालय से करने के लिए क्या करना होगा?
यदि आप सरकारी विश्वविद्यालय से डी.फार्मा कोर्स करना चाहते हैं तो आप इसके लिए आयोजित किए जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करके आसानी से सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।
निष्कर्ष
हम आशा करते हैं, कि आपको इस लेख में बताए गए डी.फार्मा कोर्स क्या है? से संबंधित सभी जानकारी समझ आ गई होगी अगर आपको इस लेख में बताएगी जानकारी पसंद आई हो तो इसे अन्य छात्रों के साथ शेयर करें ताकि वह भी डी फार्मा के बारे में जानकारी प्राप्त करके अपना कैरियर बना सकें।
बहुत शानदार विचार nice 👍
bahut acche se samjhaya aapane
डी फार्मा कोर्स
Up me kaun kaun si sanstha d Pharma karvati hai
Sir Bihar me d farma ke best college kon se hai kam paise me Ho jayega
D Pharma sarkari college se krne ke liye mujhe kya krna padega aur intrenc exam ke form kaise pta chale ki konse hote hai aur kb bharna suru ho jate hai mujhe d Pharma sarkari college se krna isiliye me janna chahti hu ki kya aur kaise kre
Which entrance exam is best for d.pharma in uttar pradesh ?Please help me .