|| डाटा बचाने वाला ऐप? | Data save karne wala apps Download in Hindi | (Best Data Saver Apps In Hindi | Data Usage Monitor: Data save karne wala apps Download in Hindi | GlassWire: Data save karne wala apps Download in Hindi ||
वर्तमान समय में लोग अपने स्मार्टफोन में या अन्य प्रकार के डिवाइस में इंटरनेट Data (Best Data Saver Apps In Hindi) का उपयोग करते है लेकिन जब से 4G Network को शुरू किया गया है तब से ही लोगो का Data बहुत तेजी से खत्म हो जाता है. आज के वक्त में लगभग हर Smartphone User मोबाइल डाटा जल्दी खत्म होने की समस्या से परेशान है।
और Telecom companies के द्वारा जिस प्रकार डाटा पैक्स को महंगा किया जा रहा है, उसे देखते हुए लोग अपना डाटा बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. अगर आप भी मोबाइल डाटा (Data save karne wala apps) जल्दी खत्म होने की समस्या से परेशान है तो यह Post आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको डाटा बचाने वाला ऐप (Best Data Saver Apps In Hindi) के बारे में बताने जा रहे है
जिसका उपयोग करके आप अपने Mobile Data को जल्दी खत्म होने से बचा सकते है. जो भी स्मार्टफोन यूजर Data save karne wala apps Download करना चाहते है उनसे अनुरोध है कि आप लास्ट तक हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। तो चलिए और अधिक वक्त की बर्बादी किए बिना Data save karne wala apps के बारे में जानते है –
मोबाइल डाटा सेव करने वाला ऐप्स | Best Data Saver Apps In Hindi
आज की इस इंटरनेट की दुनिया में हम सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है और इंटरनेट की सभी सुविधाओ का लाभ लेने के लिए Internet Data की आवश्यकता होती है लेकिन इंटरनेट नेटवर्क की Speed अधिक होने के कारण मोबाइल डाटा बहुत ही जल्द खत्म हो जाता है। जिसकी वजह से लोगो को इंटरनेट सेवाओं का लाभ लेने के लिए काफी दिक्कत होती है.
इसलिए हर Smartphone user के डिवाइस में एक मोबाइल डाटा सेव करने वाला ऐप्स (Data save karne wala apps) अवश्य होना चाहिए ताकि आप अपने इंटरनेट डाटा को बचा सके। अगर आप इंटरनेट पर मोबाइल डाटा सेव करने वाला ऐप्स की खोज करते हुए हमारी वेबसाइट के इस आर्टिकल पर आए है तो यह आपके लिए काफी अच्छा है।
क्योंकि नीचे हमने इंटरनेट पर मौजूद टॉप डाटा सेव करने वाले एप (Top Data Saver save karne Apps) के बारे में के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी साझा की है। जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे उपलब्ध है-
Data Usage Monitor: Data save karne wala apps Download in Hindi
यह एक बहुत ही लोकप्रिय मोबाइल डाटा बचाने वाला ऐप है जो आपके इंटरनेट डाटा को बचने में पूरा सहयोग करता है। Data Usage Monitor आपके स्मार्टफोन में इस्तमाल होने वाले इंटरनेट डाटा को monitor करके मोबाइल डाटा को फालतू खर्च होने से बचाता है।
इस Data Saver save karne App की सबसे खास बात यह है कि यह आपके स्मार्टफोन के mobile data, wireless internet, roaming data आदि में से कौन एक्टिव है, इसकी भी जानकारी उपलब्ध कराता है। साथ ही साथ Data Usage Monitor हमे यह जानने में भी मदद करता है कि फोन का कौन सा एप कितना डाटा कंज्यूम कर रहा है और जब कोई App Data लिमिट को क्रॉस करता है तो यह तुरंत यूजर को Notification देता है।
जो भी स्मार्टफोन यूजर अपने मोबाइल डाटा बचाने के लिए इस एप्लीकेशन को Download करना चाहता है तो वह गूगल प्ले स्टोर पर जाकर फ्री में से डाउनलोड कर सकता है अभी तक Play Store पर एक लाख से भी ज्यादा लोगों के द्वारा इसे डाउनलोड किया जा चुका है और इसके अलावा इसे 4.7 स्टार की High rating भी मिली हुई है।
Manage And Track Data Usage ऐप के फीचर्स
जैसा कि हमने आपको बता कि यह एक Free Data Save Karne Wala App है जिसमे आपको कई फिचर्स बिलकुल फ्री में देखने को मिल जाएंगे, जिनके बारे में निम्नलिखित प्रकार से नीचे पूरी जानकारी दी गई है-
- यह App स्मार्ट फोन में यूज होने वाले मोबाइल डाटा और वाईफाई को मॉनिटर करने का कार्य करता है।
- यह एप्लीकेशन मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करते समय उसे कंट्रोल करने का काम करता है और एक्स्ट्रा मोबाइल डाटा खर्च होने से बचाता है।
- इसके साथ यह यूजर को mobile data, wireless internet, roaming data आदि में से कौन एक्टिव है, इसकी भी जानकारी उपलब्ध कराता है।
- Manage And Track Data Usage अपने यूजर्स को डाटा use History चेक करने की भी सुविधा प्रदान करता है।
GlassWire: Data save karne wala apps Download in Hindi
GlassWire आज के समय का Highly Efficient Data Tracker एप है जो यूजर्स को ultimate मोबाइल डाटा को monitor करने और डाटा को बचाने का कार्य करता है। अगर आप इस App को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लेते है तो आप बड़ी आसानी से Mobile Data के साथ साथ data limits, and WiFi network activity को भी Monitor करने का फिचर्स प्रदान करता है।
GlassWire Data Saver App के द्वारा आप आसानी से जान सकते है कि कौन सा App डाटा को अधिक waste कर रहा है। यह aap अपने यूजर्स को real-time data usage को ट्रैक करने की आजादी देता है। इसके अलावा आप ग्राफ के माध्यम से भी जान सकते है कि आपका कितना Data वेस्ट हो रहा है। देखा जाए तो यह एक बिल्कुल Free Top Data Saver save karne App है.
लेकिन इसमें कई बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए गए है जो आपके डाटा को बचाने में सक्षम है। अगर आप GlassWire App को डाउनलोड करने का सोच रहे हैं तो आप प्ले स्टोर पर जा कर आसानी से डाउनलोड कर सकते है, Playstore पर यूजर्स के द्वारा इससे 4.5 स्टार की रेटिंग भी दी गई है।
GlassWire App के फीचर्स
इस ऐप में आपको कई सारे अलग-अलग मोबाइल डाटा को सेव करने के लिए फिचर्स देखने को मिलेंगे, जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे उपलब्ध कराई गई है-
- GlassWire App अपने Users को समय समय पर डाटा यूसेज का alert देता है।
- इसमें एक ग्राफ दिया गया है, जिसके माध्यम से अलग-अलग एप्स के डाटा Usage चेक कर सकते है.
- इस App में आप weekly और monthly डाटा यूसेज को ट्रैक कर सकते हो।
- GlassWire App का सबसे खास फीचर यह है कि इसमें आप अपने ऐप को network से disconnect कर सकते है।
Today’s Usage: Data save karne wala apps Download in Hindi
अगर आप Jio, Airtal या फिर अन्य किसी टेलीकॉम कंपनी की Sim का Internet Data उपयोग करते है तो आप अपने Mobile Data को Save करने के लिए Today’s Usage App का उपयोग कर सकते है। यह App स्मार्टफोन में Use होने वाले सभी Apps के Data Use को monitor करता है। और जब कोई App लिमिट से अधिक Data खर्च करता है तो यह उसकी warning alarm के रूप में देता है।
इस App में एक खास Extreme Data consumption mode भी दिया गया है जिसमे आप अपना Data Save करके लंबे समय तक use कर सकते है और तो और यह बहुत ही कम Power consume करता है. अगर आप Today’s Usage App का उपयोग करके अपना इंटरनेट डाटा को बचाना चाहते है तो आप इससे बिल्कुल 100% Free में PlayStore से जाकर डाउनलोड कर सकते है।
आज इसके Downloader की संख्या 1 एक लाख से भी बहुत अधिक है और इसके साथ ही इसे 4.2 स्टार की अच्छी रेटिंग भी मिली हुई है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितने कमाल का इंटरनेट डाटा बचाने वाला ऐप है।
Today’s Usage App के फीचर्स
Today’s Usage App अपने उपभोगताओं को बेहतर फिचर्स प्रदान करने के लिए मसूहर है, इनमे से सभी फिचर्स के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की है, जैसे-
- इसमें आपको Extreme Data consumption mode भी दिया गया है जिसमे आप अपना Data Save करके लंबे समय तक use कर सकते है.
- यह App एक साथ सभी Apps के डाटा की monitoring करने और डाटा को बचाने का कार्य करता है।
- Today’s Usage App अपने यूजर्स के लिए डाटा यूसेज की warning के लिए अलार्म भी देता है।
- इसके द्वारा आप बड़ी आसानी से Real Time Data Usages को मॉनिटर कर सकते है।
My data manager: Data save karne wala apps Download in Hindi
My data manager एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए सबसे बेस्ट डाटा सेव करने वाला एप माना जाता है जोकि मोबाइल डाटा के usage को कंट्रोल करके अतरिक्त डाटा को खर्च होने से बचाता है। अगर आप इंटरनेट पर Best Data save karne wala App की तलाशा कर रहे है तो आप My data manager Data Saver App को Download कर सकते है।
इसके साथ ही यह unnecessary Data को यूज होने से रोकने और Mobile Data और Wifi Usage को भी ट्रैक कर सकता है। इस डाटा सेव करने वाले ऐप का उपयोग करके आप कौन सा App कितना डाटा यूज़ कर रहा है ऐसे जान सकते हैं और उसे ब्लॉक कर सकते हैं। इस Application का सबसे खास फीचर यह है कि आप एक साथ मल्टीपल डिवाइस के डाटा को एक click में मैरिज कर सकते है।
अगर आप अपने Android Phone में कमाल के डाटा सेव करने वाले ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसे Play Store पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। वर्तमान समय में इस Application को प्ले स्टोर से एक करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं तो चाहिए प्ले स्टोर से अभी इसे अपने मोबाइल फोन में Download करके अपने मोबाइल डाटा को बचाना शुरू करें।
My data manager App के फीचर्स
अगर आप डाटा सेव करने वाले My data manager App को डाउनलोड करने जा रहे है तो पहले आपको इसमें मिलने वाले Features के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे उपलब्ध कराए जा रहे है।
- My data manager App एक समय पर कई डिवाइस का डाटा मैनेज करने की सुविधा प्रदान करता है।
- इसके उपयोग से आप आसानी से स्मार्टफोन में मौजूद हर तरह के डाटा को मैनेज कर सकते हो।
- इतना ही नहीं अगर आपने हॉटस्पॉट के द्वारा किसी को डाटा शेयर किया है तो उसकी जानकारी भी निकाल सकते है।
- इतना सब होने के बावजूद भी यह एकदम फ्री में प्ले स्टोर पर मौजूद है।
Data watcher: Data save karne wala apps Download in Hindi
वैसे तो उपरोक्त बताए गए सभी Data save karne wala apps का उपयोग करके आप डाटा को सेव कर सकते है लेकिन Data watcher एक ऐसा मोबाइल डाटा बचाने वाला ऐप है जो कम बैटरी पर भी Data Usage को मैनेज करने का कार्य करता है। Data watcher Data save karne wala app अपने यूजर्स को हर तरह के डाटा के खर्च को ट्रैक करके data usage control करने का कार्य करता है।
इस App में एक तरह का individual मोबाइल डाटा या वाईफाई ऑन/ऑफ करने का फिचर मिल जाता है, जिसे आप आसानी से Mobile Data को On या Off कर सकते है। इसमें आप सभी Apps के द्वारा यूज होने वाला Data, Start Timing आदि को भी बड़ी आसानी से चेक कर सकते है।
यह आप आज 1 लाख से ज्यादा लोग ने अपने फोन में डाउनलोड किया है आप भी इसे 3.8 स्टार की रेटिंग के साथ Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है। अगर आपको इसे खोजने में समस्या हो तो आप दिए गए लिंक पर यहां क्लिक करके आसानी से Data watcher Data save karne wala apps Download कर सकते हो।
Data watcher के फीचर्स
- आसानी से किसी भी Apps के द्वारा यूज किया जाने वाला मोबाइल डाटा को ट्रैक और कंट्रोल किया जा सकता है।
- यह App मोबाइल डाटा useage को रोकने और मोबाइल की life को increase करने में काफी मददगार होता है।
- आप इसमें Data, Wifi or App Strating Timing को आसानी से चेक कर सकते है।
Data Save Karne Wala Apps Related FAQs
डाटा सेव करने वाले ऐप मोबाइल डाटा को किस प्रकार से बचाते है?
सभी मोबाइल डाटा सेव करने वाले एप्स के द्वारा मोबाइल में उपयोग होने वाले इंटरनेट डाटा को ट्रैक करके उसे कंट्रोल कर के डाटा को बचाया जाता है।
सबसे बेस्ट डाटा सेव करने वाला ऐप कौन सा है?
उपरोक्त हमने आपको जितने भी ऐप के बारे में जानकारी प्रदान की है बाय इंटरनेट पर मौजूद सबसे बेस्ट डाटा सेव करने वाले ऐप है।
क्या बिना एप्लीकेशन के मोबाइल का डाटा सेव किया जा सकता है?
जी हां, आप बिना एप्लीकेशन के भी मोबाइल डाटा को सेव कर सकते है क्योंकि आज के समय में आने वाले सभी मोबाइलों में Data Save का ऑप्शन दिया होता है.
क्या मोबाइल डाटा बचाने वाले एप्स फ्री हैं?
जी हां, हमने इस पोस्ट में जितने भी डाटा बचाने वाले ऐप के बारे में बताया है वह सभी बिल्कुल Free है। आप इन्हें आसानी से प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हो।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने डाटा बचाने वाला ऐप | Data save karne wala apps Download in Hindi के बारे में पूरी जानकारी साझा की है ताकि आप मोबाइल डाटा जल्दी खत्म हो जाने की समस्या से छुटकारा पा सके। हम आशा करते हैं कि आप सभी को हमारे इस लेख में बताई गई सभी जानकारी पसंद आई होगी अगर आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न है या फिर आपको लगता है कि हमें कोई अन्य आप भी अपनी इस डाटा सेव करने वाले ऐप की लिस्ट में शामिल करनी चाहिए तो आप उसका नाम नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में हमारे साथ शेयर कर सकते है। साथी अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।