आधुनिक युग में किसी भी तरह का Business को बढ़ाने अथवा अपने Brand की मार्केटिंग करने के लिए अधिकतर बड़ी-बड़ी कंपनियां Digital marketing का सहारा ले रही हैं। यही कारण है कि, डिजिटल मार्केटिंग की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है। अगर आप अपना अधिकतर समय इंटरनेट पर बिताना पसंद करते हैं और आप इंटरनेट के माध्यम से अपना एक Better career बनाकर अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको Digital marketing course जरूर से सीखना चाहिए।
ताकि आप आने वाले समय में Digital marketing course सीख कर एक बेहतरीन करियर बना सकें। लेकिन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सीखने से पहले आपको इसके संबंध में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त कर लेना चाहिए। आप Digital marketing course से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप आज के हमारे इस आर्टिकल को last तक पूरा करके डिजिटल मार्केटिंग क्या है? डिजिटल मार्केटिंग करने के फायदे तथा इसे करने के बाद Career options के बारे में पूरी Information प्राप्त करेंगे। तो आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए चलिए शुरू करते हैं-
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स क्या है? | What is a digital marketing course?
डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में Career के नजरिए से सबसे बेहतरीन कोर्स माना जाता है जिसे कोई भी व्यक्ति चाहे वह Graduate हो अथवा ना हो आसानी से कर सकता है यह कोर्स समानता 3 महीने, 6 महीने अथवा 1 साल तक का हो सकता है। डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के अंतर्गत Candidate को डिजिटल वर्ल्ड में किसी भी Product or service को प्रमोट करने के लिए Social media marketing, content marketing Google AdSense, SEO, SEM आदि विषयों के बारे में Training प्रदान की जाती है।
आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी विषय की ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप Digital marketing course पूरी तरह से सीख लेते हैं। तो आप किसी भी कंपनी के Products or services को Online promotion करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। जैसे-जैसे समय बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे अधिकतर कंपनियां अपनी Services लोगों तक Online digital marketing के द्वारा पहुंचा रहे हैं।
ऐसे में यह आपके लिए अपना Career बनाने के लिए बेहतरीन मौका है। जो भी इच्छुक अभ्यर्थी डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने का मन बना चुके हैं और वह Digital marketing course के संबंध में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहे।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के लिए योग्यताएं | Qualifications for digital marketing course
यदि आप अपने बेहतर करियर के लिए Digital marketing course करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित Qualifications होनी चाहिए। जिनके बारे में हमने नीचे जानकारी उपलब्ध कराई है, जो निम्न प्रकार हैं-
- डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के लिए कैंडिडेट को बेसिक कंप्यूटर के बारे में जानकारी होना बेहद आवश्यक है।
- यदि कोई छात्र डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करना चाहता है तो उसका कम से कम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है।
- यदि कोई कैंडिडेट ग्रेजुएट है तो वह भी डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को आसानी से कर सकता है।
- डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं है इस कोर्स को दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला विद्यार्थी भी कर सकता है।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के फायदे
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के पश्चात आपको बहुत सारे लाभ प्राप्त हो सकते हैं यदि आप डिजिटल मार्केटिंग का सही इस्तेमाल करते हैं तो आप निम्नलिखित तरह के कई लाभ प्राप्त कर सकते हैं-
- डिजिटल मार्केटिंग को आप फ्री में अच्छा ₹50 से लेकर ₹100 में भी शुरू कर सकते हैं।
- डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से हम अपनी सर्विसेस और प्रोडक्ट की जानकारी उन लोगों तक पहुंचा सकते हैं जिन्हें सच में हमारे प्रोडक्ट की आवश्यकता है।
- डिजिटल मार्केटिंग करके हम आसानी से अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग से बिजनेस को बढ़ाना बहुत ही आसान है।
- डिजिटल मार्केटिंग करके आप जल्दी से जल्दी अधिक ग्राहक बना सकते हैं और भविष्य में डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा ही आप अपना बेहतरीन करियर स्थापित कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के लिए इंस्टिट्यूट लिस्ट
जो भी कैंडिडेट यह कोर्स करने की इच्छा रखते हैं लेकिन आपको यह जानकारी नहीं है किस इंस्टीट्यूट से आपको Digital marketing course करना चाहिए तो आपकी सुविधा के लिए हमने नीचे कुछ ऐसे Institutes की list प्रदान की है जहां से आप बेहतर तरीके से Digital marketing course training प्राप्त कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं-
- Simplilearn, Bengaluru
- Delhi School of internet marketing, Delhi and Bengaluru
- New Delhi bimca, Delhi
- Institute of digital marketing, Mumbai
- Internet Marketing School, Kolkata
- Learning catalyst Mumbai
- Digital Vidya branches, all over India
- All India Management Association, Delhi
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की फीस
भारत में कई सारे ऐसे इंस्टिट्यूट हैं जो उच्चतम Digital marketing training प्रदान करते हैं उन संस्थाओं की फीस बहुत अधिक है और कुछ ऐसी संस्थाएं भी हैं जो बहुत कम फीस पर Digital marketing course ट्रेनिंग प्रदान करते हैं यही कारण है कि, प्रत्येक Institute की फीस अलग-अलग है।
लेकिन फिर भी हम आपको बता दें कि Digital marketing course करने के लिए आपको ₹10000 से लेकर ₹60000 तक की फीस का भुगतान करना पड़ सकता है। आप जितने प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट से डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करेंगे आपको इतनी अधिक fees का भुगतान करना होगा।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स का सिलेबस
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने वाले कैंडिडेट को कई पाठ्यक्रम के आधार पर ट्रेनिंग प्रदान की जाती है।ताकि कैंडिडेट Digital marketing करके एक परफेक्ट डिजिटल मार्केटर बन सके। डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत दी जाने वाली traning निम्नलिखित पाठ्यक्रम के आधार पर होती है जो इस प्रकार हैं-
- Introduction of digital marketing
- Website planning and creation
- Search engine marketing i.e. SEM
- Blogging and affiliate marketing
- Content marketing
- Digital media planning and buying
- Email marketing
- Mobile marketing
- Social media marketing
- YouTube advertising
- Google AdSense
- Web analytics
- E-commerce management
- Search engine optimization i.e. SEO
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद सैलरी
आज के इस आधुनिक युग में Digital marketing एकमात्र ऐसा कोर्स है, जिसे करने के तुरंत बाद आप जॉब प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन वेतन इस बात पर निर्भर करता है कि, आप Digital marketing कितनी अच्छी तरह से कर सकते हैं. शुरुआती समय में डिजिटल मार्केटिंग करने वाले कैंडिडेट को ₹15000 से लेकर ₹25000 तक प्रतिमाह Salary मिलती है। जैसे-जैसे आप Digital marketing करने में परफेक्ट हो जाएंगे आप महीने का ₹60000 से लेकर ₹80000 तक आसानी से कमा सकते हैं।
FAQ
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स क्या होता है?
डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा कोर्स होता है जिसके अंतर्गत ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी सर्विस या प्रोडक्ट के प्रमोशन करने की पूरी स्ट्रेटजी के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है।
डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए?
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के लिए कैंडिडेट का कम से कम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक माना जाता है।
डिजिटल मार्केटिंग किस तरह की जाती है?
डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत कैंडिडेट को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लोगों तक अपने प्रोडक्ट और सर्विस की जानकारी पहुंचा कर उस सर्विस को बेचना होता है।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की फीस कितनी है?
आमतौर पर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की फीस ₹10000 से लेकर ₹60000 तक है जो अलग-अलग इंस्टिट्यूट में अलग-अलग है।
निष्कर्ष
उम्मीद करते हैं कि आपको आज का हमारा यह आर्टिकल डिजिटल मार्केटिंग कोर्स क्या है? तथा इसे करने के क्या लाभ हैं? आदि के बारे में बताएं जाने वाली जानकारी समझ आ गई होगी। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि, इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और व्हाट्सएप ग्रुप में जरुर शेयर करें। ताकि अन्य लोग भी इस कोर्स को करके अपना करियर बना सके।
what’s a benifits of digital markiting course
Digital marketing thek h ya web design
dono ki apni alag alag importance hai
डिजिटल मार्केटिंग सिखाओ
nice article,
Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.
Kya digital marketing 12 ke baad shi hai karna
Alg alg vyakti ke apne Life goals aur anya condition par depend karta hai.
Give name of some institution of digital marketing courses in Jaipur city
डिजिटल मार्केटिंग पाठ्यक्रम करने के लिए डीएसएचएम (डांगयाच स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट, जयपुर) यूनिवसर्सिटी सबसे अच्छी मानी जाती है.
Thankyou
digital marketing course ki salary kya hogi starting in future
पद के अनुसार सैलरी अलग – अलग होती है. बेसिकली अगर बात करे तो 25000 रूपए से 30000 रूपए महीने की सैलरी होती है.