दोस्तों, आप सभी लोगों ने देखा होगा की बहुत से छात्र डिप्लोमा कोर्स तो अन्य बहुत से लोग डिग्री कोर्स करते हैं। परंतु यदि आपको नहीं पता कि डिप्लोमा कोर्स क्या होता है? और डिग्री कोर्स क्या होता है? तो आप इनके फायदा के बारे में भी जानकारी प्राप्त नहीं कर सकेंगे। यदि आप सभी लोग जानना चाहते हैं कि डिप्लोमा कोर्स किसे कहते हैं और डिप्लोमा कोर्स करने से आप सभी को कौन से फायदे प्राप्त होते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख में What is the Diploma? Eligibility to do a Diploma? के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है।
जो लोग भी डिप्लोमा कोर्स करते हैं। वह अपने भविष्य को बहुत ही कम समय में प्राप्त कर लेते हैं क्योंकि डिप्लोमा कोर्स डिग्री कोर्स की तुलना में बहुत ही कम समय में पूरा हो जाता है। डिप्लोमा कोर्स एक बहुत ही कम समय का कोर्स होता है। इसके अंतर्गत आपको बहुत सी नॉलेज प्राप्त होती है। साथ यह प्रोफेशनल कोर्सेज होते हैं, हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Diploma kya hota hai? Diploma kaise kare? इसके बारे में बताया गया है। यदि आप डिप्लोमा से संबंधित और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
डिप्लोमा क्या है? (What is the Diploma?)
दोस्तों, यदि आप सभी लोग जानना चाहते हैं कि डिप्लोमा क्या होता है? तो हमारे द्वारा आप सभी को सबसे पहले यहां What is the Diploma course? के बारे में बताया जा रहा है। दोस्तों, डिप्लोमा कोर्स एक बहुत ही कम समय में होने वाला प्रशिक्षण कोर्स है। इस डिप्लोमा कोर्स के माध्यम से किसी भी उम्मीदवार को चुनिंदा क्षेत्र में पूर्ण रूप से प्रशिक्षित करके डिप्लोमा प्रदान कर दिया जाता है।
यदि आप सरल भाषा में समझाना चाहते हैं, तो वह कोर्स जो बहुत ही कम अवधि में करवाए जाते हैं और इन कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार को डिप्लोमा प्रदान किया जाता है। साथ ही उसके माध्यम से उम्मीदवार अपनी इच्छा अनुसार क्षेत्र में प्रशिक्षित होकर जॉब प्राप्त करने में सक्षम हो सकता है या फिर अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने में सफल हो सकता है क्योंकि इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
डिप्लोमा कोर्स को कोई भी उम्मीदवार अलग-अलग क्षेत्र और भाषाओं में कर सकता है। इस कोर्स को करने की अवधि 6 महीने से लेकर 3 साल तक भी हो सकती है। आज के समय में युवाओं के द्वारा सबसे ज्यादा फैशन डिजाइनर, कंप्यूटर डिप्लोमा, आईटीआई और पॉलिटेक्निक इत्यादि करने के इच्छुक हैं क्योंकि यह डिप्लोमा कोर्स मशहूर साथ ही साथ बहुत अधिक फायदा देने वाले होते हैं। जिन्हें छात्र करना काफी पसंद होता है।
डिप्लोमा कैसे करें? (How to do a Diploma?)
दोस्तों, आप सभी के मन में अब यह सवाल अवश्य आया होगा कि How to do Diploma course? तो हम आपके यहां इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यदि आप किसी इच्छा अनुसार क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको किसी अच्छे संस्थान में दाखिला प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। कई संस्थानों में एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से आपको दाखिला प्राप्त किया जाता है। और कहीं कहीं आपकी पिछली कक्षा के प्राप्तांक के अनुसार आपको दाखिला प्राप्त होता है।
इस प्रकार आप निश्चित अवधि के अंतर्गत कोर्स पूरा करके डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आप सभी लोगों को उस क्षेत्र से संबंधित जानकारी होना बेहद जरूरी है। साथ ही साथ आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि आप किस क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं क्योंकि जब तक आप इस बात को सुनिश्चित नहीं करेंगे, कि आपको किस क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स करना चाहिए।
तब तक आप किसी निश्चित क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने में सक्षम नहीं हो सकेंगे। यदि आप किसी क्षेत्र में दिलचस्पी लेते हैं और उसमें डिप्लोमा कोर्स करते हैं, तो आपको उस क्षेत्र में बहुत ही आसानी से जॉब प्राप्त हो जाती है। साथ ही इसके बाद आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने में भी सक्षम हो जाते हैं।
डिप्लोमा कोर्स के प्रकार? (Types of Diploma courses?)
वैसे तो आप प्रत्येक क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इस प्रकार डिप्लोमा कोर्स भी विभिन्न प्रकार होते हैं। जो कि कम अवधि से लेकर लंबी अवधि तक के हो सकते हैं। आप जिस प्रकार के भी डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है। उस प्रकार के डिप्लोमा कोर्स का चुनाव कर सकते हैं। आप लोग अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न प्रकार के डिप्लोमा कोर्स को करने में सक्षम होते हैं। हमारे द्वारा आप सभी को नीचे कुछ मुख्य डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताया गया है। जो कि निम्न प्रकार है-
- डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग (Diploma in Fashion Designing)
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस (Diploma in computer science)
- डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर (Diploma in agriculture)
- डिप्लोमा इन नर्सिंग (Diploma in nursing)
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल (Diploma in electrical)
- डिप्लोमा इन आर्टिस्ट (Diploma in artist)
- डिप्लोमा इन वॉइस आर्टिस्ट (Diploma in Voice artist)
- डिप्लोमा इन मैकेनिकल (Diploma in mechanical)
- डिप्लोमा इन फिश फार्मिंग (Diploma in Fish farming)
- डिप्लोमा इन फॉर्मिंग (Diploma in farming)
- डिप्लोमा इन न्यूट्रिशन एंड हेल्थ (Diploma in nutrition and health)
- डिप्लोमा इन ग्राफिक डिजाइनर (Diploma in Graphics designer)
- डिप्लोमा इन लैंग्वेज मास्टर्स (Diploma in language masters)
- डिप्लोमा इन केमिकल (Diploma in chemical)
- डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग (Diploma in web designing)
- डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर (Diploma in architecture)
- डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनर (Diploma in interior designer)
डिप्लोमा करने के लिए योग्यता? (Eligibility to do a Diploma?)
डिप्लोमा कोर्स करने के लिए वैसे तो कोई भी अनिवार्य योग्यता नहीं होती है, परंतु फिर भी जिस क्षेत्र में आप डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं। आपके पास उससे संबंधित जानकारी का होना बेहद जरूरी है। यदि आप सब लोगों को डिप्लोमा कोर्स करने के लिए योग्यता के बारे में जानकारी नहीं पता है। तो हमारे द्वारा आप सभी को इसके बारे में नीचे बताया जा रहा है। जो कि निम्न प्रकार है-
- कुछ डिप्लोमा कोर्स आठवीं कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं। इसलिए आपको डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आठवीं कक्षा को अच्छे नंबरों के साथ पास करना अनिवार्य होता है।
- परंतु यदि आप एक अच्छी जॉब प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप 12th कक्षा के बाद ही कोई प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए आपका 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके बाद आप एक अच्छी जॉब करने में सक्षम हो सकते हैं।
- इसके साथ-साथ आप जिस क्षेत्र में भी डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं। उस क्षेत्र में आपकी रुचि होना बेहद आवश्यक है। साथ ही आपको उस क्षेत्र से संबंधित थोड़ी बहुत जानकारी होना भी जरूरी है।
- हमारे द्वारा ऊपर आपको बता दिया गया है कि आप किस प्रकार डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं? और आपको डिप्लोमा कोर्स करने के लिए किन मापदंड को पूरा करना होगा।
डिग्री और डिप्लोमा में अंतर? (Difference between degree or Diploma?)
आपने अपने आसपास ऐसे कई लोग देखे होंगे, जिनमें से कुछ डिग्री कोर्स करते हैं, कुछ डिप्लोमा कोर्स करते हैं। तो यदि आप डिग्री और डिप्लोमा के बीच में अंतर नहीं जानते तो हमारे द्वारा आप सभी को यहां इसके बारे में बताया जा रहा है। दोस्तों, डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत आपको किसी विशेष विषय में प्रशिक्षण दिया जाएगा, परंतु डिग्री कोर्स के अंतर्गत आपको एक से अधिक विषय देखने को मिलते हैं।
डिग्री कोर्स को डिप्लोमा कोर्स की तुलना में अधिक मान्यता दी जाती है क्योंकि डिग्री कोर्स के अंतर्गत आप संपूर्ण पहलुओं को नजर में रखकर जानकारी प्राप्त करते हैं। जबकि डिप्लोमा कोर्स में आपको केवल एक ही विषय के अंतर्गत प्रशिक्षित किया जाता है और उस विषय में ही आपको सर्वगुण संपन्न बनाया जाता है क्योंकि डिप्लोमा एक प्रकार का प्रोफेशनल कोर्स होते हैं।
डिग्री कोर्स के द्वारा आप डिप्लोमा कोर्स करने में सहायक होते हैं, परंतु डिप्लोमा कोर्स करने से आप डिग्री कोर्स करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं। डिप्लोमा कोर्स के बाद आप यदि जॉब करते हैं, तो आप एक ही क्षेत्र में प्रशिक्षित होते हैं। इसीलिए आपका वेतन डिग्री कोर्स की तुलना में कम होता है। परंतु ध्यान रहे की डिग्री कोर्स की तुलना में डिप्लोमा कोर्स बहुत ही कम समय का होता है।
डिप्लोमा कोर्स की फीस? (Fees of Diploma course?)
दोस्तों, डिप्लोमा कोर्स की फीस विभिन्न प्रकार के क्षेत्र पर निर्भर करती है। आप जिस क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं। उस क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स की फीस भिन्न-भिन्न होती है। साथ ही आपकी फीस संस्थानों पर भी निर्भर करती है। यदि आप सरकारी संस्थान में दाखिला प्राप्त करते हैं।
तो आपको डिप्लोमा कोर्स की बहुत कम फीस देनी होती है। जबकि निजी संस्थानों में डिप्लोमा कोर्स की फीस अधिक होती है। डिप्लोमा कोर्स की फीस औसतन ₹10000 से लेकर ₹5 लाख तक हो सकती है, परंतु फीस पूर्णतः डिप्लोमा कोर्स संस्थान और क्षेत्र पर निर्भर करती है।
डिप्लोमा कोर्स के फायदे? (Benefits of a Diploma course?)
दोस्तों, डिप्लोमा कोर्स के विभिन्न फायदे हो सकते हैं। परंतु इसके बारे में जानकारी प्राप्त होना बेहद आवश्यक है। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Benefits of a Diploma course? के बारे में बताया गया है। जो कि निम्न प्रकार है-
- आप डिप्लोमा कोर्स को किसी भी डिग्री कोर्स के साथ कर सकते हैं। जैसे यदि आप ट्वेल्थ की पढ़ाई कर रहे हैं, तो उसके साथ आईटीआई, कंप्यूटर कोर्स, एडीसीए और टैली आदि डिप्लोमा कोर्स को करने में सक्षम हो सकते हैं।
- डिप्लोमा कोर्स करने से आप किसी एक क्षेत्र में बहुत ही अच्छे से प्रशिक्षित हो जाते हैं। जिसके बाद आप उस क्षेत्र में बहुत ही आसानी से जॉब प्राप्त करने में सक्षम होते हैं।
- सरकारी संस्थानों में डिप्लोमा कोर्स की फीस बहुत ही कम होती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति इन डिप्लोमा कोर्स की फीस का भुगतान करने में सक्षम होता है और इन कोर्स को आसानी से कर सकता है।
- डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आप सभी को बहुत ही कम समय की आवश्यकता होती है। यह कोर्स न्यूनतम 6 महीने से लेकर अधिकतम 3 साल तक होते हैं।
- हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर डिप्लोमा कोर्स करने के फायदे के बारे में बता दिया गया है। यदि आप यह संपूर्ण फायदे प्राप्त करना चाहते हैं, तो डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
डिप्लोमा कोर्स क्या होता है? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs):
–
Q:- 1. डिप्लोमा कोर्स क्या होता है?
Ans:- 1. डिप्लोमा एक कम समय में होने वाला प्रशिक्षण कोर्स होता है। इस कोर्स के माध्यम से आप किसी एक क्षेत्र में प्रशिक्षित होकर उस क्षेत्र में जॉब करने हेतु सक्षम हो सकते हैं। डिप्लोमा कोर्स बहुत ही कम अवधि में पूर्ण हो जाते हैं।
Q:- 2. डिप्लोमा कोर्स कैसे करें?
Ans:- 2. डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आप सभी को किसी अच्छे संस्थान में दाखिला प्राप्त करना होगा। यदि आप सरकारी संस्थान में दाखिला प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी। अन्यथा आप अपनी पिछली कक्षा की प्राप्तांक के आधार पर भी डायरेक्ट दाखिला प्राप्त कर सकते हैं।
Q:- 3. डिप्लोमा कब कर सकते हैं?
Ans:- 3. डिप्लोमा कोर्स को आठवीं कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं, परंतु यदि आप एक प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं। तो आपको 12वीं कक्षा पास होना बेहद जरूरी है। इसके बाद ही आप किसी एक विशेष क्षेत्र में प्रशिक्षित होकर जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
Q:- 4. डिप्लोमा कोर्स फीस कितनी होती है?
Ans:- 4. डिप्लोमा कोर्स की फीस संस्थान, क्षेत्र और डिप्लोमा कोर्स पर आधारित होती है। परंतु औसतन डिप्लोमा कोर्स की फीस ₹10000 से लेकर ₹5 लाख रुपए तक सालाना हो सकती है। यह फीस सरकारी संस्थान में कम और निजी संस्थान में अधिक होती है।
Q:- 5. डिग्री और डिप्लोमा में क्या अंतर होता है?
Ans:- 5. यदि आप सभी लोग डिग्री और डिप्लोमा कोर्स में अंतर की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर लेख में डिग्री और डिप्लोमा में क्या अंतर होता है? इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है।
Q:- 6. डिप्लोमा कोर्स के फायदे क्या होते हैं?
Ans:- 6. डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप एक क्षेत्र में प्रशिक्षित होकर जॉब प्राप्त करने में सक्षम होते हैं। इसके अलावा भी आप डिप्लोमा कोर्स करके विभिन्न प्रकार के फायदे प्राप्त कर सकते हैं। इसके बारे में हमारे द्वारा आप सभी को लेख में बताया गया है।
Q:- 7. डिप्लोमा कोर्स की अवधि कितनी होती है?
Ans:- 7. डिप्लोमा कोर्स की अवधि डिग्री कोर्स की तुलना में बहुत ही कम होती है। डिप्लोमा कोर्स की अवधि न्यूनतम 6 माह से लेकर अधिकतम 3 साल तक हो सकती है।
निष्कर्ष (Conclusion):- हमारे द्वारा आप सभी को इस ब्लॉक पोस्ट के अंतर्गत डिप्लोमा से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे:- What is the Diploma? How to do a Diploma? Eligibility for doing Diploma? आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। जो व्यक्ति डिप्लोमा और डिग्री के बीच में अंतर नहीं जानते हैं। उन सभी को हमारे इस लेख की सहायता से यह संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह संपूर्ण जानकारी बहुत पसंद आई होगी। यदि आपको इस जानकारी से संबंधित कोई भी परेशानी उत्पन्न होती है। तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बता सकते हैं। यदि आपको यह जानकारी फायदेमंद लगी हो, तो आप इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।