Download Best Study App For Student :- आज के समय में इस इंटरनेट के युग ने मानव जीवन को काफी आसान बना दिया है। इंटरनेट की मदद से हम घर बैठे आज हर तरह के कार्य कर सकते हैं चाहे वह ऑनलाइन शॉपिंग करना हो या फिर ऑनलाइन बिल जमा करना है। वही आज शिक्षा को भी इंटरनेट के माध्यम से तेजी से जोड़ा जा रहा है।
इस बढ़ते इंटरनेट के युग में आज स्टूडेंट अपनी पढ़ाई को भी इंटरनेट के माध्यम से ही करना चाहते हैं। आज गूगल पर काफी वेबसाइट, सॉफ्टवेयर, App बनाएं जा रहे हैं। जिनकी मदद से स्टूडेंट घर बैठे अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही पढ़ने वाले ऐप को अपने इस आर्टिकल में शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने मोबाइल में हमारी वेबसाइट के दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं और घर बैठे अपनी पढ़ाई को कर सकते हैं।
पढ़ने वाले एप्प डाउनलोड करें? | Download Best Study App For Student
आज हर व्यक्ति इंटरनेट की जाल में फंस चुका है या हम कह सकते हैं कि आज जब हम किसी काम को करते हैं तो बिना इंटरनेट की मदद से उस काम को करना थोड़ा कठिन होता है ऐसे ही आज पढ़ाई में भी इंटरनेट का काफी अहम योगदान बढ़ता जा रहा है।
फ़ोटो साफ करने वाले एप्प डाउनलोड करें? | 5 Best Photo Cleaner App
स्टूडेंट आज अपनी पढ़ाई को ऑफलाइन करने की जगह ऑनलाइन मोड पर पढ़ना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हमने इस आर्टिकल में नीचे 5 Best Padhne Vaale App List 2024 शेयर की हैं। जो student की Online Study में अपनी काफी हअहम भूमिका निभा सकते हैं। अगर आप स्टूडेंट हैं और Best Online Study की तलाश कर रहे है तो नीचे दिए गए App आपके लिए काफ़ी Useful साबित हो सकते हैं।
Download Best Study App For Student
सभी जानते हैं कि पढ़ाई का हक सभी को बराबर है। अगर हम कुछ समय पहले की बात करें तो पढ़ाई सिर्फ क्लास रूम तक सीमित थी। लेकिन आज Internet पर Padne Wale App मौजूद है। जिन्हें डाउनलोड करके student कही भी किसी भी समय अपनी पढ़ाई कर सकेत हैं।
नींचे Best All Subject Study App दिए गए है आप किसी एप्प को download कर सकते हैं। तो चलिय जानते है
BYJU S App (बच्चो की पढ़ाई के एप्प)
BYJU S App बच्चो की पढ़ाई के लिए आज सबसे अच्छा और सबसे ज्यादा Use किया जाने वाला एप्प बन चुका हैं। इस एप्प में हर कक्षा की Lession Student के लिए मिल जाते हैं जिन्हें पढ़कर वह अपनी परीक्षा और पढ़ाई को काफ़ी आसान बना सकता हैं। BYJU S App की सबसे अच्छी बात यह है कि इस एप्प के अंदर lession के साथ – साथ Lession की वीडियो भी मिल जाती है जो बच्चो की पढ़ाई के लिए काफ़ी आसान बना देती हैं।
अगर BYJU S App Video Learning App की बात करे तो इसे 7 जुलाई 2015 में बनाया गया था और इस एप्प को Google Play store 50+ मिलियन से भी ज्यादा User अपने Mobile Device में Download करके अपनी study को आसान बना रहे हैं। अगर आप भी इस एप्प को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए Download Link से क्लिक करके इसे डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
कॉल रिकॉर्डिंग एप्प डाउनलोड करें? | Top 5 Best Automatic Call Recorder App In Hindi
photomath app
Math के सवाल हल करने के लिए photomath app काफी अच्छा हैं। बैसे भी Math एक ऐसा Subject जिसके सवाल हर छात्र के लिए प्रॉब्लम बन जाते है लेकिन अगर आप चाहे तो photomath app का use करके इन Mathmatics के सवालों को आसान बना सकता हैं।
इस एप्प में आपको math से जुड़े छोटे – छोटे सवालों के स्टेप बाए स्टेप सलूशन मिल जाते है। जिनकी Help से आप प्रैक्टिस करके Math के सवलो को असंबना सकते हैं।
photomath app वास्तव में आज mathmatics के क्वेश्चन सॉल्व करने के लिए काफ़ी अच्छा है। और काफ़ी लोकप्रिय भी है। इसकी Popularty का अंदाजा आप इस एप्प की 100+ मिलियन Download संख्या से लगा सकते हैं। अगर आप भी math के सवालों को आसान बनाना चाहते है तो दिए गए लिंक से क्लिक करके photomath app Download कर सकते हैं।
Topper – Free Learning App For Class 5 -12
Topper एक Study App है जिसे 28 August 2013।में CBCS के उन Student के लिए बनाया गया था जो CBSC के Student और 5,6,7,8,9,10,11,12th या फिर JEE, NEET exams की तैयारी कर रहें हैं।
Topper Free Learning App For Class 5 -12 में student के लिए IIT Jee, NEET Exam से जुड़े Useful Notes मिल जाते है जो Exam की तैयारी के लिए काफ़ी Useful होते हैं।
So Student अगर आप CBSC Student है और IIT jee या फिर NEET की तैयारी कर रहे है तो नींचे दिए गए download Toppe App के लिंक पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड कर सकते हैं।
MyCBSC Guide App
MyCBSC Guide App CBSC Student के लिए सबसे bes Online Learning App हैं। जिसमे student को NCERT के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न मिल जाते है जो study को आसान बनाते हैं।
MyCBSC Guide App सिर्फ NSERT के प्रश्नों तक सीमित नही है बल्कि इस एप्प में कक्षा 3 से लेकर कक्षा 12 के सभी lession मिल जाते है जिन्हें आप कभी भी और कहि भी पढ़ सकते हैं। इस एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर और हमारे वेबसाइट के दीये गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
epathshala App
epathshala App भी एक Online Study Apo है जिसे भारत सरकार राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के द्वारा लांच किया गया हैं। इस एप्प में स्टूडेंट के लिए NCERT के सभी लेशन और उनसे जुड़ी वीडियो, ऑडियो भी मिल जाती है को स्टूडेंट की पढ़ाई को आसान बनाते हैं।
epathshala App की सबसे अच्छी बात यह है कि इस ऐप की मदद से स्टूडेंट के साथ-साथ स्टूडेंट के माता-पिता भी जुड़ सकते हैं। NCERT की बुक को पढ़ने और एक को डाउनलोड करने के लिए यह काफी अच्छा ऐप है जिसे आप हमारी वेबसाइट के नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
निष्कर्ष
वर्तमान समय में शिक्षा को इंटरनेट के साथ तेजी से जोड़ा जा रहा है ताकि स्टूडेंट सिर्फ क्लास रूम में ही नहीं बल्कि हर जगह अपनी पढ़ाई आसानी से कर सकें इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हमने अपने इस आर्टिकल में पढ़ने वाले एप्प डाउनलोड करें? | Download Best Study App For Student आपके साथ साझा किए हैं मैं उम्मीद करता हूं कि आपकी पढ़ाई के लिए ऊपर दिए गए ऐप की लिस्ट उपयोगी साबित रही होगी।