ट्रेन देखने वाले एप डाऊनलोड करें? | Best train track Apps | ट्रेन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें?

|| Best train track Apps, ट्रेन देखने वाले एप डाऊनलोड करें?,ट्रेन की लोकेशन जानने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें? ट्रेन को देखने वाला एप्स कौन सा है? मोबाइल पर ट्रेन कैसे देखते हैं? ट्रेन को कैसे पता करें कहां है? ||

आप ट्रेन में सफर तो जरूर करते होंगे। ट्रेन में सफर करने से पहले हमें कुछ जानकारी प्राप्त करनी पड़ती है जैसे- ट्रेन कहा है, ट्रेन किस समय स्टेशन पर आएगी, और साथ ही कौन सी ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है। कभी-कभी ट्रेन लेट होने पर काफी समस्या का सामना करना पड़ता है । इसके साथ ही ट्रेन की लाइव लोकेशन पता यदि हो जाती है तो रास्ते में लगने वाले समय या फिर वेटिंग रूम में खर्च करने वाले समय का सही से उपयोग कर सकते हैं ।

शायद आप जानते होंगे कि हमारे देश में रेलवे का सबसे बड़ा नेटवर्क है और लाखो लोगो रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं। जिन्हें ट्रेन से सम्बंधित कोई भी जानकारी नही होती है। कि ट्रेन किस टाइम आएगी किस टाइम रावना होगी। इससे कभी कभी लोगो की ट्रेन मिस हो जाती है जिस कारण उन्हें काफी परेशानी होती है।

इसलिए आज हम आप सभी के लिए इस पोस्ट में Top best train dekhne wale Apps की जानकारी लेकर हाजिर हुए हैं। इन Apps की मदद से आप आसानी से ट्रेन सम्बंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल फ़ोन पर प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि तो चलिए जानते हैं कुछ बेहतरीन ऑनलाइन ट्रेन स्टेटस देखने वाले apps के बारे में जो इस प्रकार है-

ट्रेन देखने वाले एप डाऊनलोड करें? | Best train track Apps | ट्रेन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें?

ट्रेन देखने वाले एप डाऊनलोड करें? | Best train track Apps | ट्रेन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें?

एक समय था जब हमें ट्रेन से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए रेलवे स्टेशन जाना पड़ता था लेकिन आज के इस आधुनिक युग में सब कुछ डिजिटल और ऑनलाइन हो चुका है आज आप ज्यादातर कार्य अपने मोबाइल के द्वारा ही कर सकते हैं।

आज इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी websites और App मौजूद है जिसकी मदद से आप आसानी से ट्रेन से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन प्रश्न यह आता है कि इन सभी Apps में से कौन सा App सबसे अच्छी है जिससे डाउनलोड करके Train Status, Train PNR, Train Schedule का पता लगाया जा सके।

अगर आपको भी सबसे अच्छे Train Schedule की जानकारी देने वाले App की तलाश है तो नीचे हमने आपके लिए कुछ Apps की जानकारी दी है। जिन्हें डाऊनलोड करके आप आसानी से ट्रेन सम्बंधित जानकारी को कुछ ही मिनटों में देख पाएंगे।

बेस्ट ट्रेन की लोकेशन चेक करने वाले एप्स – Best train track Apps

जब भी आप मे से किसी ने भी playstor पर जा कर ट्रेन देखने वाले Apps को सर्च किया होगा तो वहाँ आपको बहुत सारे Apps दिखाई दिए होंगे। इसके बाद आप भी सोच में पढ़ जाते हैं कि Best train ststus देखने वाला App कौन सा है लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नही क्योंकि हम आपके लिए नीचे Top train track Apps की लिस्ट नीचे बताने जा रहे है।

Where is My train- Indian railway train status

ट्रेन देखने वाले एप डाऊनलोड करें? | Best train track Apps | ट्रेन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें?

यह train Schedule की जानकारी के लिए सबसे बेस्ट और लोगप्रिय App है। इससे आप आसानी से प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस App को प्लेस्टोर ने 4.6 की शानदार रेटिंग दी है आज तक इससे 5 करोड़ बार डाऊनलोड किया जा चुका है।

यदि बात करे Where is My train के features के बारे में तो इसमें आप live ट्रेन की लोकेशन का पता लगा सकते हैं। और साथ ही इससे आप हिंदी , इंग्लिश के साथ साथ 8 अन्य भाषाओं में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस App की सबसे अच्छी बात यह है कि यदि आपके फोन में इंटरनेट नही है फिर भी यह App ट्रेन के Schedule को दिखाता रहता है। इसमे और भी बहुत सारे फीचर है जिन्हें आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। यही कारण है की यह train status check करने का सबसे बेहतरीन App है।

NTES

ट्रेन देखने वाले एप डाऊनलोड करें? | Best train track Apps | ट्रेन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें?

यह भारत सरकार के द्वारा लांच किया गया एक आधिकारिक App है। जो आपके लिए आसानी से प्लेस्टोर पर मिल जाएगा। प्लेस्टोर पर इस App को 4.3 की काफी अच्छी रेटिंग मिली हुई है। जिससे आप पता लगा सकते हैं कि यह App कितना अच्छा है।

इस App की मदद से आप ट्रेन की live लोकेशन देखने के साथ साथ कौन सी ट्रेन कौन सी ट्रेन कैंसिल हुई है और कौन सी ट्रेन डायवर्ड की गई है यह सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस App की मदद से ट्रेन की टाइम के बारे में भी पता कर सकते हैं कि कौन सी ट्रेन कौन से स्टेशन से कब छूटेगी।

My Train-live status, IRCTC PNR status & enquiry

ट्रेन देखने वाले एप डाऊनलोड करें? | Best train track Apps | ट्रेन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें?

इस App को railyatri. in वेबसाइट ने लांच किया है। इस App का में आप ट्रेन की live location, time देख सकते हैं और आप इस App की मदद से ऑफलाइन यानि इंटरनेट के बिना भी ट्रेन का टाइम टेबल देख सकते हैं।

इस App का सबसे अच्छा फीचर यह है कि आप इससे खाना भी आर्डर कर सकते हैं। इससे प्लेस्टोर ने 4.4 की रेटिंग दी है और 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस एप का use कर रहे हैं।

PNR Status, Train Ruining Status & Ticket Booking

ट्रेन देखने वाले एप डाऊनलोड करें? | Best train track Apps | ट्रेन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें?

यह एप्लिकेशन बहुत ही बेहतरीन है। यह app 8 भाषओं में उपलब्ध है जिसे आप इसे अपनी भाषा मे इस्तेमाल कर सकते हैं। और इससे अच्छे से समझ सकते हैं। इस App के द्वारा आप ट्रेन से जुड़ी डिटेल जैसे ट्रेन का टाइमिंग, Status और ticket book और book की हुई seat की जानकारी भी पता कर सकते हैं। साथ ही आप यह भी जान पाएंगे कि ट्रेन कौन से प्लेटफॉर्म पर आएगी और कितनी देर में आएगी। इन App में यह सुविधा भी उपलब्ध है कि आप जब चाहे ट्रेन में खाना मंगवा सकते हैं।

Indian Railway Timetable

ट्रेन देखने वाले एप डाऊनलोड करें? | Best train track Apps | ट्रेन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें?

यदि आप इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करते हैं तो आप इस ऐप की मदद से किसी भी ट्रेन और स्टेशन का टाइम टेबल आसानी से पता कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इंडिया रेलवे टाइम टेबल एप्लीकेशन के द्वारा यह भी जान सकते हैं कि कौन सी ट्रेन कैंसिल की गई है। साथ ही आप यह भी जान सकते कि ट्रेन दो स्टेशन के बीच मे कहाँ आ चुकी है। इसके अलावा आप ट्रेन का रूट और ट्रेन का टाइम टेबल भी देख सकते हैं।

LIVE Train IRCTC Inquiry

ट्रेन देखने वाले एप डाऊनलोड करें? | Best train track Apps | ट्रेन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें?

इस App का इस्तेमाल आप 8 अलग अलग भाषओं में कर सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप इससे ऑफलाइन बिना इंटरनेट के बिना ट्रेन की live location से लेकर ticket बुकिंग और ट्रेन के टाइम टेबल को जान सकते हैं। इसी कारण यह बहुत ही बेहतरीन और इस्तेमाल करने में आसान App है।

ट्रेन को देखने वाला एप्स कौन सा है?

ट्रेन देखने वाला भारतीय रेलवे का ऑफिशियल ऐप एनटीईएस है । इसे आप डाउनलोड करके किसी भी ट्रेन की लाइव लोकेशन कभी भी देख सकते हैं ।

ट्रेन को कैसे पता करें कहां है?

ट्रेन की लाइव लोकेशन पता करने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट या फिर एनटीईएस ऐप को डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं ।

मोबाइल पर ट्रेन कैसे देखते हैं?

मोबाइल पर ट्रेन की लाइव लोकेशन देखने के लिए आपको एनटीईएस ऐप डाउनलोड करना होगा । यह भारतीय रेलवे का ऑफिशियल ऐप है ।

ट्रेन की लोकेशन जानने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

ट्रेन की लाइव लोकेशन देखने के लिए आप एनटीईएस ऐप डाउनलोड कीजिए । यह भारतीय रेलवे का ऑफिशियल ऐप है ।

Train का पता करने वाला Apps डाउनलोड कैसे करें?

ट्रेन का पता करने वाला ऐप भारतीय रेलवे का ऑफिशियल एनटीईएस ऐप है । जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं ।

निष्कर्ष

अब आप पता चल ही गया होगा कि ट्रेन देखने वाले सबसे अच्छे App कौन से है अब आप इनमें से किसी भी App को डाऊनलोड करके ट्रेन से संबंधित सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही नई नई जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहे।

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Leave a Comment