आज के समय में लगभग हर व्यक्ति के पास मोबाइल है और इनमे से ज्यादातर लोग Smartphone यूजर हैं। अगर आप नही जानते तो आपको बता दू कि आज के समय में Smartphone में सबसे ज्यादा दो ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ किये जाते है पहला एंड्राइडव जो गूगल का है और दूसरा iOS एप्पल कंपनी का है। एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम में वैसे तो कई Feature होते है। लेकिन अगर आप अपने एंड्राइड Smartphone को Root कर लेते है तो आप इस ऑपरेटिंग सिस्टम के सभी Feature को अनलॉक कर सकते है।
अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर्स हैं तो यह आर्टिकल आपके काफी काम आ सकता है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ ऐसे Apps के बारे में बतायेगे जिससे आप अपने Smartphone को कस्टमाइज कर सकते है और वो काम कर सकते है जो एक नार्मल एंड्राइड Smartphone नही कर सकता है।
जब आप कोई नया एंड्रॉयड Smartphone खरीदते हैं तब वह Smartphone नार्मल मोड में होता है जो सामान्य यूजर के लिए होता है इस समय इस Smartphone में बहुत से Feature लॉक होते है और in Feature को आप तभी इस्तेमाल कर सकते है।जब आपका Smartphone Root होता है।
Root smartphone क्या होता है?
अगर आप टेक्नोलॉजी के बारे में जानते है और Smartphone में आने वाले नये नये Feature को यूज़ करना चाहते है। तब आप अपने Smartphone को Root करके उस Smartphone के सभी Feature को अनलॉक कर सकते है और उनका यूज़ कर सकते है।
अगर आप अपने Smartphone को Root करना चाहते है तो आप Google से “King Root” app को डाउनलोड कर सकते है और इसके बाद आप इस app को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके अपने फ़ोन को Root कर सकते है।
अगर आप अपने किसी नये Smartphone को Root करना चाहते है। तो आपको बता दू कि कुछ मोबाइल कंपनी अपने यूजर को Smartphone Root करने की अनुमति नही देती है। और अगर यूज़र अपने Smartphone को Root करता है तो उसके फ़ोन की वारंटी ख़त्म हो जाती है।
इसलिए आप सोच समझ कर ही अपने Smartphone को Root करें। अगर आपने अपना फ़ोन Root कर लिया है तो आप इस आर्टिकल को अतं तक पढ़े, इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे मोबाइल Apps बतायेगे जिनको डाउनलोड करके आप अपने Smartphone को कस्टमाइज कर सकते है और उनका फायदा उठा सकते है।
Root SmartPhone के लिए सबसे अच्छे Apps
जब कोई यूजर अपने Smartphone को कस्टमाइज करना चाहता होता है तब वह अपने Smartphone को Root करता है और इसके बाद वह उन Apps को भी अपने Smartphone में यूज़ कर सकता है जो पहले उसके फ़ोन में इनस्टॉल नही होते है। इस आर्टिकल में आपको दस सबसे अच्छे Apps के बारे में बताया जा रहा है जिन Apps को डाउनलोड करने के बाद आप अपने फ़ोन को और भी बेहतर बना सकते है।
Super SU
किसी भी Root हुए Smartphone के लिए यह सबसे ज्यादा जरुरी app होता है। Super SU app एक ऐसा एप्लीकेशन है जो आप के Rooted फ़ोन की पूरी हेल्थ हो बताता है और साथ ही यह सिर्फ एक क्लिक में आपके rooted Smartphone को unroot कर सकता है। इसलिए अगर आप अपने Smartphone को Root करते है तो यह Super SU app आपको जरुर इस्तेमाल करना चाहिए।
System App Remover
आज के समय में जब आप कोई नया Smartphone खरीदने जाते है तब आपको उस Smartphone में बहुत से फालतू Apps पहले से ही इनस्टॉल किये हुए मिलते है और जब आप इन इन्सटाल्ड Apps कोremove करना चाहते है तो यह Apps uninstall भी नही होते है, जिसके कारण आपका Smartphone काफी स्लो हो जाता है और उसका बैटरी बैकअप भी काफी कम हो जाता है।
लेकिन आप अपने Root किये हुए फ़ोन में System App Remover को इनस्टॉल करके किसी भी app को uninstall कर सकते है और इसके लिए आपको किसी तरह का कोई अन्य app डाउनलोड करने की जरूरत नहो होती है। इससे आपका फ़ोन पहले के मुकाबले ज्यादा बैटरी बैकअप देता है और साथ ही आपको Smartphone का परफॉरमेंस भी बढ़ जाता है।
Nandroid Manager
ऐसा कई बार होता है कि कभी कभी हम से कई बार अपने बहुत ही जरुरी फोटो और वीडियो डिलीट हो जाते हैं और उनको रिकवर करने में हमें काफी परेशानी होती है। वैसे तो कुछ Apps है जो आपके डाटा को रिकवर कर देते है लेकिन वह सभी Apps आपसे पैसे मागते है। अगर आप फ्री में अपने डिलीट हुए फोटो और videos को रिकवर करना चाहते है।
तो आप Nandroid Manager को डाउनलोड करके अपनी सभी जरुरी डाटा को रिकवर कर सकते है और इसके लिए आपको किसी तरह का कोई चार्ज नही देना होता है।
Root Browser App
यह Root Browser App एक ऐसा एंड्राइड एप्लीकेशन है जिसका उपयोग Smartphone में डाटा को दुसरे लोगो से छिपाने के लिए प्रयोग किया जाता है। इस app की मदद से आप अपने डाटा को Hide भी कर सकते है और जरूरत पढने पर show भी कर सकते है।
किसी भी यूजर के लिए अपने पर्सनल फोटो और videos को मैनेज करने के लिए Root Browser App काफी जरुरी app है। अगर आप इस Root Browser App को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गये डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके इस app को डाउनलोड कर सकते है।
XBooster
अगर आप एक गेमर हैं और अपने Smartphone में गेम खेलना पसंद करते हैं तो यह XBooster app आपकी काफी मदद कर सकता है। यह XBooster आपके फ़ोन को बेहतर गेम खेलने में मदद करता है। जब आप इस app को अपने फोन पर इनस्टॉल करते है तो यह XBooster आपके फ़ोन के परफॉरमेंस को बढ़ा देता है जिसके कारण आप अपने Smartphone पर अच्छे से गेम खेल पाते है।
IMEI Changer
अगर आप अपने Smartphone के IMEI Changer नंबर को बदलना चाहते है तो आप इस IMEI Changer app की मदद से इस अपने Smartphone के IMEI Number को बदल सकते है। यह IMEI Changer app किसी भी यूजर के लिए पूरी तरह फ्री है और कोई भी यूजर इस app को डाउनलोड कर सकता है।
Wi-Fi Kill App
इस Wi-Fi Kill App ऐप का इस्तेमाल अपने फोन की Wi-Fi स्पीड को बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा आप इस app पर यह भी देख सकते हैं कि आपके वाईफाई को कौन-कौन इस्तेमाल कर रहा है और अगर कोई ऐसा यूजर आपकी Wi-Fi से कनेक्ट है जिसे आप इन्टरनेट एक्सेस नही देना चाहते तो आप उस यूजर को ब्लाक कर सकते है और साथ ही आप अपने वाईफाई नेटवर्क को कई तरह से मैनेज भी कर सकते हैं।
X-Privacy App
X-Privacy App अपने यूजर के Smartphone के उन सभी Apps पर नजर रखता है जिनको यूजर ने परमिशन दी हुई है। इसके साथ ही यह X-Privacy App app Smartphone में इनस्टॉल सभी Apps को मॉनिटर भी करता है जिससे यूजर को किसी तरह का कोई प्राइवेसी इशू ना हो। अगर आप अपने फोन की प्राइवेसी को चिंतित है तो आप इस X-Privacy App को डाउनलोड कर सकते है। अगर आप इस X-Privacy App को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Viper4android FX
अगर आप एक youtuber है या फिर किसी तरह की कोई वीडियो बनाते हैं या ऑडियो रिकॉर्ड करते हैं तो यह Viper4android FX app आपके लिए काफी जरुरी हो सकता है। यह app रिकॉर्ड की गई वीडियो में ऑडियो को बेहतर बनाने के लिये प्रयोग किया जाता है। अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके इस Viper4android FX app को डाउनलोड कर सकते हैं।
Ad Blocker Plus
इस Ad Blocker Plus ऐप का इस्तेमाल मुख्य रूप से Smartphone पर ब्राउजिंग करते समय आने वाले Ads को रोकने के लिए किया जाता है। जब आप अपने फोन पर किसी वेबसाइट को ओपन करते हैं तो आप को उस वेबसाइट पर कई तरह के Ads दिखाये जाते है, तो अगर आप इन Ads को रोकना चाहते है तो आप इस Ad Blocker Plus का इस्तेमाल कर सकते है।
Greenify
अगर आपके फोन की बैटरी बहुत कम चलती है तो यह Greenify app आपके काफी काम आ सकता है। Greenify app एक बैटरी सेवर ऐप है जो आपके फ़ोन के बैकग्राउंड में चल रहे Apps को स्टॉप कर देता है जिसके कारण आपके Smartphone द्वारा की जाने वाली प्रोसेस रुक जाती है जिससे आपके फ़ोन का बैटरी बैकअप बढ़ जाता है।
ROM Toolbox Lite App
जब कोई यूजर अपने Smartphone में चल रहे ऑपरेटिंग सिस्टम को बदल कर कोई और Custom ROM इनस्टॉल करना चाहता है तब ROM Toolbox Lite App का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपका Smartphone Root है केवल तभी आप अपने Smartphone पर किसी Custom ROM को इनस्टॉल कर सकते है। इसके अलावा Smartphone में Custom ROM को इनस्टॉल करते समय आप इस ROM Toolbox Lite App की मदद से अपने फोन की सभी डाटा का बैकअप भी ले सकते है।
निष्कर्ष
मोबाइल फोन को समय-समय पर वोट करना काफी जरूरी होता है इसलिए आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल में मोबाइल रुट करने वाले एप डाउनलोड करें. Root Mobile के लिए सबसे अच्छे Apps list 2024 को आपके साथ शेयर किया है।
I Hope की आप हमारे इस आर्टिकल में दिए गए लिंक से अपने मोबाइल को रूट करने के लिए किसी अच्छे ऐप को डाउनलोड कर चुके होंगे।