वीडियो बनाने वाले एप डाउनलोड करें. Download Video making App in Hindi

Top Video Making App :– अगर आप youtube पर अपने चैंनल के लिए वीडियो बनाना चाहते हैं या फिर आप अपने whatsapp status या इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए video बनाना चाहते हैं लेकिन आपको यह जानकारी नही है। आप किस प्रकार से एक अच्छी video बना सकते हैं। और आप एक अच्छी वीडियो बनाने के लिए किसी ऐसे एप्लिकेशन की खोज कर रहे है।

जिसकी मदद से आप एक अच्छी वीडियो बनाकर उपलोड कर सके लेकिन जब भी आपने Google पर Top video बनाने वाले App को सर्च किया होगा तो आपको वहाँ बहुत सारे एप्लिकेशन मिले होंगे। जिनमे से कुछ paid है और कुछ फ्री और आपको समझ नही आया होगा कि सबसे अच्छा फ्री Video बनाने वाला App कौन सा है।

आपकी इसी दुविधा को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में सबसे best video making App के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल में दिए जाने वाले सभी App इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है और आप इन्हें फ्री में डाऊनलोड कर सकते हैं यानि इन एप्पलीकेशन के लिए आपको कोई रुपया खर्च नही करना होगा। तो शुरू करते हैं-

वीडियो बनाने वाले एप डाउनलोड करें | Download Video making App in Hindi

वीडियो बनाने वाले एप डाउनलोड करें. Download Video making App in Hindi

हमारे बीच ऐसे कई लोग है जिन्हें वीडियो बनाने में बहुत दिलचस्प होती है जिसके लिए उन्हें एक अच्छे वीडियो एडिटिंग एप की जरूरत होती है। आज इंटरनेट पर बहुत सारे video editing App है।

जिनका इस्तेमाल आप अपने स्मार्टफोन में करके बहुत भी अच्छी वीडियो बना सकते हैं। जिनमे से बहुत सारे App fake और बहुत सारे ऐसे होते है। जिन्हें use करना बहुत ही कठिन होता है। इसलिए उन्हें हमेशा ऐसे Video editing Apps की तलाश रहती है। जो use करने में आसान हो और जिसकी मदद से वह एक अच्छी Attractive, beautiful video बना सके।

अगर आप अपनी विडियो को attractive बनाने के लिए किसी अच्छे video editing android App को सर्च कर रहे हैं। तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही important होने वाली है। आपकी इस पोस्ट में हम आपको वीडियो बनाने वाले ऐप की जानकारी देने वाले हैं।

टॉप वीडियो बनाने वाले एप | Top video making App in Hindi

यदि आपको अपने Youtube चैनल या whatsapp के लिए एक बेहतरीन वीडियो बनाना चाहते हैं और उसके लिए आप किसी ऐसे ऐप की तलाश कर रहे हैं। जिसका use करके आप आसानी से एक बेहतरीन अट्रैक्टिव वीडियो बना सके तो हमने आपके लिए नीचे ऐसे ही कुछ App के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। साथ ही हम आपको उसके नीचे उन सभी App का डाउनलोड लिंक भी दे देंगे जिसकी जिस पर क्लिक करके आप सभी एप्स को अपने फोन में डाउनलोड कर पाएंगे।

Kine Master: video editing App

वीडियो बनाने वाले एप डाउनलोड करें. Download Video making App in Hindi

काइन मास्टर वीडियो बनाने का सबसे बेहतरीन Application है आप इसमे वीडियो बनाकर उससे एडिट भी कर सकते हैं। इससे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इससे आप प्ले स्टोर से आसानी से फ्री में Download कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप इसके और अधिक फीचर्स का use करना चाहते हैं तो आप इसका subscription भी नहीं ले सकते हैं।

इससे प्लेस्टोर पर 4.4 Star rating मिली हुई है और अभी तक इससे 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है वीडियो बनाने के लिए ही नहीं बल्कि फोटो बनाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Filmorago: free video editing App

वीडियो बनाने वाले एप डाउनलोड करें. Download Video making App in Hindi

यह एक फ्री वीडियो बनाने वाला ऐप है जिसे आप आसानी से playstore से App stor से डाउनलोड कर सकते हैं यह सभी डिवाइस के लिए available है ऐप का use करके आप अपनी video को बहुत ही creative बना सकते हैं जैसे प्ले स्टोर में 4.6 की रेटिंग दी है और अभी तक इसे प्ले स्टोर से 50 मिलियन से भी अधिक यूजर्स के द्वारा download किया जा चुका है।

इससे आपको पता चल गया होगा कि यह ऐप कितना पॉपुलर है इस ऐप का use करना बहुत ही आसान है इसमें आपको बहुत सारे free feature मिलेंगे जब आप इस्तेमाल करेंगे तो आप इसके सभी फीचर्स के बारे में धीरे-धीरे जान जाएंगे ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।

Viva video editing App

वीडियो बनाने वाले एप डाउनलोड करें. Download Video making App in Hindi

Viva वीडियो एडिटिंग एप video बनाने वाला एक फ्री सॉफ्टवेयर है जिससे 12 नम्बर 2024 को लांच किया गया था, जो आपको आसानी से playstore पर मिल जायेगा जहाँ से आप इससे डाउनलोड कर सकते हैं। इस App में आप वीडियो बनाने के साथ साथ वीडियो एडिटिंग फोटो एडिटिंग तथा मूवी एडिटिंग कर सकते हैं साथ ही आप इसमें वीडियो को slow और fast motion में भी Record कर सकते हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल 5 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स के द्वारा किया जा रहा है इसी कारण viva video editing App को प्लेस्टोर ने 4.6 स्टार रेटिंग मिली हुई है। अगर आप इस तरह इस्तेमाल करके एक अच्छी वीडियो बनाना चाहते हैं और इस सॉफ्टवेयर को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप से आसानी से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

Magisto: video editor

वीडियो बनाने वाले एप डाउनलोड करें. Download Video making App in Hindi

इस ऐप को 13 अगस्त 2012 में प्लेस्टोर पर लांच किया गया था। जिसे अभी तक 50 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसकी इसी लोकप्रियता के कारण लोगों ने इसे प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की रेटिंग दी है।अगर आप खुद की video बनाना चाहते हैं।

तो यह App आपके लिए सबसे बेहतर है इस application के माध्यम से आप खुद की वीडियो बनाकर उसे अपने हिसाब से एडिट करके creative बना सकते हैं। अगर आप इस एप्लीकेशन को Download करना चाहते हैं तो आप आसानी से playstore पर जाकर से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए link पर क्लिक करके भी Download कर सकते हैं।

Adobe Premiere clip

वीडियो बनाने वाले एप डाउनलोड करें. Download Video making App in Hindi

यह वीडियो बनाने वाला एक फ्री एप्लीकेशन है। Adobe premiere clip वीडियो बनाने और उसे एडिटिंग करने का सबसे बेहतरीन ऐप है जिसकी मदद से आप प्रोफेशनल तरीके से वीडियो को अपने हिसाब से edit कर सकते हैं। इस ऐप में आप वीडियो अपने According उसे slow or fast कर सकते हैं है।

साथ ही आप उसमे अपनी मर्जी के हिसाब से कोई भी effect डाल सकते हैं  आप इसे फ्री में प्ले स्टोर से और चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर clik करके आसानी से Download कर सकते हैं इसे प्ले स्टोर पर अभी तक 5 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है आप इस ऐप को डाउनलोड करके अपनी वीडियो को एक प्रोफेशनल लुक देख सकते हैं।

निष्कर्ष

तो जैसा की आप सभी जान ही चुके होंगे की वीडियो एडिटिंग या वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है। आप App की help से वीडियो बनाने के साथ-साथ उसे एडिट करके उसमें background भी बदल सकते हैं।

साथ ही आप अपनी वीडियो में music भी add कर सकते हैं अगर आपके लिए हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Leave a Comment