Download video photo lock App in Hindi – आज इस इंटरनेट की दुनिया मे लगभग सभी के पास स्मार्टफोन मौजूद है। स्मार्टफोन की मदद से लगभग सारे काम किए जाते हैं और स्मार्टफोन फोन ही वह चीज है जिसमे हमारी सारी persional जानकारी जैसे- डॉक्यूमेंट, फ़ोटो, वीडियो होती है। और जैसे – जैसे समय बढ़ रहा है वैसे वैसे cyber crime बढ़ता जा रहा है ऐसे में हमे अपनी जरूरी Video अथवा photo hide करने के लिए video photo hide करने वाले एप की जरूरत पड़ती है।
जिससे कि हम अपने स्मार्टफोन की वीडियो और फोटोज को hide या lock कर पाए। लेकिन इन टेक्नोलॉजी की दुनिया मे आपको इंटरनेट पर बहुत सारे Video photos lock App आसानी से मिल जायेंगे। इनमे से बहुत सारे Apps fake होते हैं और कुछ paid यानी इन App का use करने के लिए आपको कुछ रुपये देने पड़ते हैं लेकिन हर कोई paid एप्लीकेशन को खरीद कर उनका use नहीं कर सकता।
ऐसे में हर किसी को फ्री और सबसे best video photo lock करने वाले App की तलाश रहती है। अगर आप भी सबसे best वीडियो फोटो लॉक करने वाले App की तलाश में है तो आप बिल्कुल सही जगह है क्योंकि आपकी इस post में हम आपको Top video photo lock App in Hindi के बारे में डिटेल देने जा रहे हैं उम्मीद है आपको पसंद आएगी।
वीडियो फ़ोटो लॉक एप डाउनलोड करें. Download video photo lock App in Hindi
आज के समय मे मोबाइल फ़ोन का use हर व्यक्ति कर रहा है जिसमे उसकी सभी जरूरी डॉक्यूमेंट, विडियो, फोटोज, पीडीएफ फाइल आदि होती है जिससे वह अन्य लोगो से Hide यानि छुपना चाहता है। वैसे तो आज के समय में आने वाले सभी स्मार्टफोन मोबाइल के अंदर आपको फ़िगर प्रिंट, पासवर्ड, पैटर, facelock जैसे कई सारी पिक्चर मिलते हैं। जिनसे आप अपने फोन को सिक्योर कर सकते हैं। लेकिन कभी-कभी हमें अपने फोन का पासवर्ड अपने दोस्त यह परिवार के किसी सदस्य को बताना पड़ जाता है।
जिस कारण हमारे फोन में उपस्थिति जरूरी डाटा जैसे वीडियो ऑडियो फोटो वगैरा दूसरो के हाथ लग जाते हैं यही कारण है कि हमें अपने फोन के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए उसने मौजूद वीडियो, फोटो, जरूरी पीडीएफ फाइल को हाइड करके रखना चाहिए। लेकिन वह अपने फ़ोन की जरूरी डेटा को कैसे Hide करे और वह गूगल पर वीडियो और फोटो हाइड करने वाले ऐप सर्च करते है।
लेकिन इंटरनेट पर बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद हैं जो वीडियो फोटो को लॉक और हाइड कर सकते हैं लेकिन सवाल यह है कि इन सभी ऐप में से सबसे बेहतर और अच्छा ऐप कौन सा है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। आज मैं आपको ऐसे ही Top 5 video photo hide App in Hindi की जानकारी बताने जा रहे हैं।
Top 5 video photo hide App in Hindi
अगर आप अपने फोन में मौजूद सभी जरूरी वीडियो और फोटो अधिक को Hide करके secure करना चाहते हैं जिसके लिए आप किसी अच्छे आप की तलाश में है तो आप की तलाश अब खत्म हुई क्योंकि नीचे हम आपको टॉप 5 वीडियो फोटो लॉक ऐप के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं जिनसे आप ना केवल वीडियो फोटो को hide कर सकते हैं बल्कि अपने सभी जरूरी data को जैसे pdf file, Document आदि को Hide करके lock कर सकते हैं चलिए शुरू करते हैं-
Lockmypix
यह App वीडियो फोटो hide करने वाला App है जिसमें आप अपने स्मार्टफोन में available सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स वीडियो फोटोस आदि हाइट कर सकते हैं। एप्लीकेशन को 12 जुलाई 2015 में प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए लांच किया गया था।
जिसे अभी तक 5 मिलियन से भी अधिक लोगों ने अपने वीडियो और फोटो को हाइड करने के लिए download कर चुके हैं आप जान ही गए होंगे कि यह आप कितना पॉपुलर है इस की इसी popularity के कारण लोगों ने playstore पर इसे 4.6 स्टार की रेटिंग दी है आप इसे फ्री में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप चाहें तो नीचे दिए गए Link पर क्लिक करके भी इसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
Hide somthing
यह एक दम फ्री और use करने में सबसे आसान वीडियो फोटो हाइड करने वाला App है यह आपको आसानी से प्ले स्टोर पर मिल जाएगा जिसमें आपको बहुत सारे फीचर्स फ्री में मिल जाएंगे अगर आप इस App को अपने फोन में install करते हैं तो आप अपने फोन Gallry के सभी वीडियो और फोटो को आसानी से Hide कर सकते हैं। साथ ही आप उन फोटो को दूसरों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
इसके अलावा इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि आप इस एप्लीकेशन किसी दूसरे एप्लीकेशन में चेंज कर सकते हैं या फिर hide कर सकते हैं। यानी कि जब भी कोई आपका फोन use करेगा तो यह ऐप उस व्यक्ति को तब तक दिखाई नहीं देगा, जब तक आप ना चाहे इसलिए यह एक बहुत ही Amazing वीडियो फोटो hide करने वाला ऐप है।
जिसे अभी तक 10 मिलियन से भी अधिक लोग use कर रहे हैं। एप्लीकेशन किसी खास features के चलते लोगों ने प्ले स्टोर पर इसे 4.6 की रेटिंग दी है Hide Something ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें।
Hide it pro
इस एप्लीकेशन को 9 अक्टूबर 2014 को लॉन्च किया गया था जिसमें आप अपने Whatsapp, facebook, instagram आदि अन्य सभी सोशल मीडिया पर shear किए गए फोटो वाले पूरे फोल्डर को एक साथ Hide कर सकते हैं साथ ही आप इस एप्लीकेशन के आइकन को भी चेंज कर सकते हैं।
जिससे किसी को इस एप्लीकेशन के बारे में पता ना लग सके। इसके अलावा अगर कभी आपके फोन से ही है App डिलीट हो जाता है तो आप उसे अपना डाउनलोड करके अपने सभी डिलीट वीडियो और फोटोस का बैकअप ले सकते हैं इसमें आपको कई सारे security feature जैसे Pattern lock, pin lock आदि features फ्री में मिल जाएंगे।
Hide it pro में आप जितने चाहे उतने unlimited वीडियो फोटो ऑडियो मैसेज कॉल आदि को hide करके लॉक कर सकते हैं इस App ने जिसे प्ले स्टोर पर 4.5 की रेटिंग प्राप्त है जिसे अभी तक 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने Download किया है। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
Keepsafe photo volate
यह भी एक फ्री वीडियो फ़ोटो lock और Hide करने वाला App है आप इस एप्लीकेशन में किसी भी एक लॉक तरीके को Select करके अपने सभी जरूरी वीडियो, फ़ोटो को hide कर सकते हैं। इस App की सबसे अच्छी बात यह है कि जब आप इस App के द्वारा अगर आप किसी भी व्यक्ति को कोई भी पर्सनल फ़ोटो और वीडियो shear करते हैं तो वह 20 सेकेंड के बाद Automatically डिलेट हो जाता है।
इसके इसी फीचर्स के चलते लोगो ने इससे प्लेस्टोर ने 4.4 की reating प्रदान की है। इस App को 3 जून 2011 में प्लेस्टोर पर लांच किया गया था जिसका use आज लगभग 50 मिलियन से भी अधिक लोग कर रहे हैं। अगर आप इस App डाऊनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से Download कर सकते हैं।
Vaulty
Vaulty App को 16 जुलाई 2010 में लांच किया गया था जिसके आज के समय मे 10 मिलियन से भी अधिक यूज़र्स है जिन्होंने प्लेस्टोर पर इससे 4.5 की rating दी है। अगर बात करे इसके फीचर्स की तो आप इसमे आसानी से अपने पर्सनल video, photo आदि को Hide करके लॉक कर सकते हैं।
इसके अलावा आप इसकी मदद से अन्य Apps पर भी लॉक लगा सकते हैं। इसके साथ ही इसमे Automatic फ़ोटो और वीडियो का बैकअप होता रहता है। यानि अगर कभी आपका फोन चोरी हो जाता है या गिर जाता है तो आप Google Drive का इस्तेमाल करके सभी जरूरी फ़ोटो और वीडियो का बैकुआप ले सकते हैं।
इसमें आपको एक और फीचर्स भी मिलता है कि जब कभी कोई आपका फोन use करेगा और अगर वह wrong Password डालेगा तो उसका phone के frount camare से उस व्यक्ति का फ़ोटो क्लिक हो जाएगा। इससे आप पता लगा पाएंगे कि आपका फोन कौन use कर रहा था और किसने आपके पासवर्ड के साथ छेड़छाड़ की है। इससे डाऊनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें।
निष्कर्ष
तो अब इसमें से किसी भी App को अपने फोन की वीडियो और फोटोज आदि को Hide करके लॉक कर सकते हैं। और अपनी पर्सनल चीजो से अन्य लोगो को छुपा कर रख सकते हैं। आपको हमारा आज का यह आर्टीकल कैसे सा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं।