डीपी का क्या मतलब होता है?

आज के इस दौर में इंटरनेट का बहुत ही उपयोग हो रहा है जैसा कि आप जानते हैं कि आपको जिस भी चीज की जानकारी लेनी होती है। चाहे वह कितनी भी छोटी हो और चाहे वह कितनी भी बड़ी हो आप इंटरनेट के माध्यम से उसे प्राप्त करने में सक्षम होते हैं। इंटरनेट ने आपको कई सारे फायदे उपलब्ध कराए हैं। इसीलिए हम आपको डीपी के बारे में जानकारी देंगे। यदि आपको इससे संबंधित जानकारी नहीं है, तो हम आपको यहां Dp kya hota hai? DP ki full form kya hoti hain? इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी देंगे।

आज के समय मे इंटरनेट के सस्ते होने के कारण हम इसे बड़ी तेजी से चला रहे हैं। सोशल मीडिया के इस्तेमाल इस वक्त सबसे ज्यादा हो रहा है। सोशल मीडिया के जरिए ही लोग चैटिंग करते हैं, फोटोज शेयर करते हैं और अन्य नई-नई चीजों के बारे में जानते हैं। तो हम आपको यहां पर और नई चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जैसे कि What is a DP? What is meaning of DP? What is full form of DP? आदि इससे संबंधित अधिक जानकारी को प्राप्त करने के लिए इसलिए को अंत तक जरूर पढ़ें।

डीपी क्या होती है? (What is a DP?)

जैसा कि आपको पता ही है कि आज के इस युग में सोशल मीडिया का काफी तेजी से इस्तेमाल किया जा रहा है। आप सोशल मीडिया के माध्यम से ही नई चीजों को जान पाने में सक्षम होते हैं। डीपी का मतलब Display pictures हैं। यदि हम साधारण भाषा में कह तो यह वह फोटो होती है जिसे हम लोगों को दिखाने हेतु अपनी प्रोफाइल के रूप में सोशल मीडिया पर डालते हैं। इसी को हम डीपी के नाम से जानते हैं।

डीपी का क्या मतलब होता है

आज के समय में सोशल मीडिया पर सभी लोग अपना अकाउंट बनाते है, तो जब आप सोशल मीडिया अपना अकाउंट बनाते हैं। तो उसके बाद आप अपने बारे में भी लोगों को बताते हैं। जिससे वे लोग आपको अच्छे से जान सके। लेकिन जब आप अपनी प्रोफाइल में अपने नाम के साथ डीपी लगाते हैं, तो लोग आपको जानने के साथ-साथ देख भी सकते हैं। इससे आपकी पहचान लोगों के बीच बढ़ती है।

यही कारण है की जो लोग famous होना चाहते हैं, वह अपनी डीपी पर नए-नए फोटोज लगते हैं। आप अपनी प्रोफाइल पर जो भी फोटो लगा रहे हैं। उसे हम Display picture कहते हैं और यदि बात करे की इसे शॉर्ट में क्या कहते हैं, तो short में इसे DP के नाम से जाना जाता है। वर्तमान समय में डीपी लगाना हर कोई पसंद करता है। DP का इस्तेमाल अधिक से अधिक लोग कर रहे हैं। जिससे कि वह अपनी प्रोफाइल पर अपनी बेस्ट पिक्चर का इस्तेमाल कर सके।

डीपी का फुल फॉर्म? (Full form of a DP?)

हमने आपको डीपी का मतलब बता दिया है। लेकिन अभी भी कुछ लोग डीपी की फुल फॉर्म के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। इसीलिए यदि डीपी की फुल फॉर्म के बारे में बताया जाए। तो हम आपको बता दें, इसे “डिस्प्ले पिक्चर” के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि डीपी का मतलब ही होता है डिस्प्ले पिक्चर।

यदि हम साधारण भाषा में कहें, तो डिस्प्ले का मतलब दिखाना होता है; तो आप अपनी प्रोफाइल पर डीपी लोगों को दिखाने के लिए लगाते हैं। डीपी इसलिए लगाई जाती है ताकि लोग लोकप्रिय हो सके और आपकी डीपी हर कोई देख सके। इस पूरे संसार में डीपी लगाने का कार्य हर कोई कर रहा है, आज के समय मे हर कोई अपनी डीपी लगाना चाहता है, जिससे कि लोग उसे पसंद करें।

  • D = Display
  • P = Picture

दोस्तों आज के समय मे हर कोई सोशल मीडिया चलाना अच्छे से जानता है। ऐसे भी लोग हैं, जो हर दिन सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। तो आपने ऐसा तो देखा ही होगा कि आप अपनी प्रोफाइल पर कोई भी फोटो डालते हैं, तो आपके जो दोस्त होते हैं। वह उस फोटो पर कमेंट अवश्य करते हैं Example; nice d.p, cute dp, awesome dp.

इसका मतलब तो आप बेहद अच्छी तरीके से जानते होंगे। इसका मतलब यही होता है कि लोग आपकी डीपी को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं और आपकी डीपी लगाने के बाद उस पर कोई प्रतिक्रिया कर रहे हैं साथ ही साथ आपको भी कमेंट देखकर बेहद अच्छा महसूस होता है। जिससे कि आप अपने अच्छे-अच्छे फोटोस को डीपी पर लगाते हैं। ताकि लोग और भी ज्यादा पसंद करें। 

हमने आपको यहां पर डीपी की फुल फॉर्म अलग-अलग क्षेत्र के जरिए बताया है। जो निम्नलिखित है:

  • DP- data processing
  • DP- Dua processor
  • DP- digital photography
  • DP- Director of photography
  • DP- dynamic programming
  • DP- degree of polymerization
  • DP-  different pressure
  • DP- democratic party

डीपी क्यों जरूरी होती है? (Why use DP in Profile?)

यदि आप लोग जानना चाहते हैं की डीपी क्यों जरूरी होती है? तो हमारे द्वारा आप सभी को यहां Why use DP in Profile? के बारे में बता रहे हैं। आज के समय में डीपी शब्द का उपयोग बहुत ज्यादा किया जा रहा है। आप यह भी जानते होंगे की डीपी एक प्रकार का शॉर्ट टर्म है, जिसका फुल फॉर्म डिस्प्ले पिक्चर होता है। जिसका इस्तेमाल हम अपनी प्रोफाइल आईडी के लिए करने में सक्षम होते हैं।

 यदि आप सोशल मीडिया चलाते हैं, तो मेरे सुझाव से आपने यह शब्द जरूर सुने होंगे जैसे:- whatsapp, facebook, instagram etc. इन स्थानों पर डीपी का बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है। व्हाट्सएप पर हम अपनी डीपी जरूर लगते हैं, बहुत कम ही इंसान होंगे। जो व्हाट्सएप पर अपनी डीपी ना लगाते हो। इंस्टाग्राम पर भी हम अपनी डीपी आवश्यक लगते हैं और लोगों को अपनी डीपी show कराते हैं। जब आप अपनी प्रोफाइल में अपनी डीपी लगाते हैं। 

तो आपको आपके दोस्त या आपके रिलेटिव्स कमेंट करते हैं कि आपकी डीपी अच्छी लग रही है यानी वह लोग आपकी डीपी को पसंद कर रहे हैं। वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर शब्द का उपयोग न करके डीपी शब्द का उपयोग किया जा रहा है क्योंकि यह छोटा शब्द है और काफी आसान भी है। जिसे हर कोई बोल सकता है और आज के समय में यह शब्द काफी ज्यादा famous है। यहां तक की डीपी की फुल फॉर्म तक लोगों को नही पता होता है। 

डीपी के फायदे? (Benefits of DP?)

दोस्तों, डीपी के भी बहुत फायदे होते है। जिनके बारे में आप सभी को पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी होता है। यदि आपको इसके बारे में कोई जानकारी नही है, तो हमारी दी हुई जानकारी को अवश्य पढ़े। हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Benefits of a DP? के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-

  • सबसे पहला फायदा यह है कि यदि आप कोई अच्छी नौकरी करना चाहते है और उसके लिए किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे Linkedin पे अकाउंट बनाते है, तो आपको मजबूरन एक प्रोफेशनल डीपी प्रोफाइल आईडी लगाने की आवश्यकता होती है। 
  • क्योंकि यदि आप किसी अच्छी कंपनी में जॉब करना चाहते हैं, तो कंपनी के द्वारा आपकी डीपी देखी जाती हैं। यदि आपका डीपी अच्छा होता है HR को इम्प्रेस करने में आप सक्षम हो पाते हैं।
  • इसके बाद आपका सिलेक्शन आवश्यक हो जाता है और आप अपना मौका नहीं गवाते हैं। 
  • इसके साथ-साथ यदि आप सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाते हैं, तो आपको डीपी लगाने की जरूरत पड़ती है। जिससे कि आपको सभी लोग जान पाए और पहचान पाए।
  • यदि आपकी डीपी अच्छी होती है, तो वह आपके पास अच्छे कमेंट करते हैं और आपको पसंद आता है और आप नए-नए फोटोस को लगाते हैं। 
  • आज के समय में डीपी की काफी ज्यादा इंपोर्टेंस हो गयी है। डीपी को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है और डीपी लगाने से सभी लोग बहुत ज्यादा खुश लगते हैं। 
  • इस प्रकार हम सभी को डीपी से कई फायदे प्राप्त होते हैं।

डीपी कैसे बदलते हैं? (How to change DP?)

डीपी लगाना तो सबको पसंद है। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें डीपी बदलना नहीं आता है। डीपी लगा तो सभी लेते हैं। लेकिन डीपी बदलना सबकी नहीं आता है, तो हमने आपको यहां पर डीपी बदलने प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाया है। हमारे द्वारा दी गई जानकारी को आप अवश्य पढ़ें। हमारे द्वारा नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें। यह जानकारी निम्न प्रकार है- 

1. Open your whatsapp and click 3 dot 

सबसे पहले तो आपको यह करना है कि आप अपने व्हाट्सएप को ओपन करें। उसके बाद व्हाट्सएप पर आपको three dots दिखाई देंगे। आपको कुछ भी नहीं सोचना है और उस पर क्लिक कर देना है।

2. click on settings

Three dots पर क्लिक करने के तुरंत बाद आपको उसके अंदर बहुत सारे ऑप्शंस देखने को मिलते हैं। इन सभी ऑप्शंस में आपको एक विकल्प setting नाम का भी दिखाई देता है। उसमें आपको सेटिंग पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल आईडी दिखने लगती है और साथ ही आपने जो फोटो लगाया है, वह भी देखने लगता है।

3. Click on profile ID photo

जब आपको प्रोफाइल आईडी का डीपी दिखने लगता है, तो आपको उस पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको एक बड़ी सी फोटो यानी आपकी डीपी दिखने लगेगी। इस पर क्लिक करने के बाद ही आप अपनी डिस्प्ले पिक्चर को बदलने में सक्षम हो सकेंगे।

4. Click on camera icon and upload dp

जैसे ही आप अपनी डीपी पर क्लिक करेंगे आपको कई सारे विकल्प देखने को मिलते हैं जिसमें एक कैमरा आईकॉन गैलरी आइकॉन होता है इसमें से आपको गैलरी आइकॉन को सेलेक्ट करना है। अपनी गैलरी को सेलेक्ट करने के बाद आपको काफी सारे फोटो दिखने लगेंगे। जिस भी फोटो को आप डीपी पर लगाना चाहते है। उस पर क्लिक करें।

5. Your dp is successfully uploaded

उसके बाद आप जैसे ही डीपी को अपलोड कर देते हैं। आपकी डीपी लग जाएगी। फिर आपका काम खत्म हो जाता है। इस प्रकार आप अपनी डीपी लगा लेते है। यह बहुत ही आसान प्रक्रिया है जिससे आपको कोई भी दिक्कत नहीं होती है।

व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर आपकी डीपी कौन देखता है? (Who sees your DP on Whatsapp and Instagram?)

अब आपको यह भी पता होना बहुत जरूरी है कि व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर अगर आप डीपी लगाते हैं,तो आपकी डीपी कौन-कौन देखता है? जैसे सोशल मीडिया पर आपकी डीपी हर कोई देख सकता है। यानी जो भी सोशल मीडिया चला रहा है। वह सब आपकी डीपी देख सकते हैं। अगर हम कहें, तो शायद पूरी दुनिया आपकी डीपी देख सकती है।

लेकिन व्हाट्सएप के अंदर एक ऐसा ऑप्शन होता है। जिससे आप अपनी डीपी को Hide करने में भी सक्षम हो सकते हैं। यदि आप अपनी डीपी को Hide कर देते हैं, तो आप जिस भी इंसान को अपनी डीपी नही दिखाना चाहते हैं, वह इंसान आपकी डीपी नहीं देख पाएगा। बाकी आपके व्हाट्सएप पर आपको खुद ब खुद पता चल जाएगा कि आपकी डीपी कौन-कौन देख सकता है। 

डीपी को हाइड कैसे करें? (How to hide a DP?)

यदि आप इन ऑप्शंस को अपने व्हाट्सएप पर देखना चाहते हैं, तो हम आपको नीचे इसकी प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं। जो कि निम्न प्रकार है-

  •  सबसे पहले आपको उसमें three dots पर क्लिक करना है और Setting नाम के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यह सब करने के बाद आपको Account का ऑप्शन देखने को मिलेगा। तो आपको उस पर क्लिक कर देना है। 
  • इसके बाद आपको Privacy का विकल्प भी दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको तीन तरह के ऑप्शन जैसे:- Everyone, my contact, nobody दिखाई देंगे। 
  • आप जिस व्यक्ति को अपनी डीपी नहीं दिखाना चाहते हैं। उसे आप हाइड कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी सुविधा के अनुसार इन तीनों बटन में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यदि आप एवरीवन का क्लिक करते हैं, तो आपकी डीपी हर कोई देख पाएगा और यदि आप My Contact पर क्लिक करते हैं, तो आपकी डीपी जो आपकी कांटेक्ट में लोग हैं, वही देख पाएंगे।
  •  लेकिन यदि आप Nobody का क्लिक करते हैं, तो आपकी डीपी कोई नहीं देख सकता है। तो आपको जो सही लगे आप उस पर क्लिक कर सकते है।

डीपी का मतलब क्या होता है? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs):- 

Q:- 1. डीपी क्या होती है?

Ans:- 1.  डीपी को पहले समय में प्रोफाइल पिक्चर के नाम से जाना जाता था। परंतु आज के समय में हर चीज को एक स्पेशल नाम दे दिया गया है। इसीलिए हम इस डीपी के नाम से जानते हैं। डीपी का साधारण अर्थ हमारी फोटो से ही होता है। आज के समय में सोशल मीडिया का बहुत अधिक चालान हो गया है। जिस कारण लोग डीपी का इस्तेमाल बहुत अधिक करते हैं।

Q:- 2. डीपी की फुल फॉर्म क्या होती है?

Ans:- 2. जिस प्रकार पहले हम डीपी के स्थान पर प्रोफाइल पिक्चर शब्द का इस्तेमाल करते थे। इसी प्रकार ही डीपी की भी फुल फॉर्म है। हम आपको बता दें, की डीपी की फुल फॉर्म Display Picture होती है। परंतु इसे बोलचाल की भाषा में आसान बनाने के लिए शार्ट में डीपी कहते हैं।

Q:- 3. डीपी को क्यों लगाते हैं?

Ans:- 3. आज के समय में डीपी को लगाना एक बहुत ही साधारण बात हो गई है। लोग डीपी पर अपनी फोटो को लगाना बहुत अधिक पसंद करते हैं। ताकि सब उन्हें पसंद करें। कई ऐसे भी लोग होते हैं, जो डीपी पर अलग-अलग तरह की फोटो भी लगते हैं। परंतु जो लोग फेमस होना चाहते हैं। वह अपनी फोटो डीपी पर लगाते हैं, ताकि लोग उन्हें फॉलो करें।

Q:- 4. जॉब प्राप्त करने में डीपी का क्या महत्व होता है?

Ans:- 4. जो लोग एक अच्छी कंपनी में जब प्राप्त करना चाहते हैं, वह कई बार बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जैसे:- लिंकडइन अपना अकाउंट बनाते हैं। साथ ही साथ उसे पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर भी लगते हैं। जब प्राप्त करने के लिए आप लोगों को एक प्रोफेशनल टाइप की फोटो लगानी होती है ताकि हर आपसे इंप्रेस हो सके।

Q:- 5. डीपी चेंज कैसे करें?

Ans:- 5. बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जो सोशल मीडिया अकाउंट पर डीपी लगाना तो बहुत अच्छे से जानते हैं। परंतु उन्हें अपनी डीपी चेंज करने की प्रक्रिया के बारे में कोई भी जानकारी नहीं होती है। यदि आप इस बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर लेख में How to change a DP? के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है।

Q:- 6. डीपी के क्या फायदे होते हैं?

Ans:- 6. डीपी लगाने के कई फायदे होते हैं। आप प्रोफेशनल डीपी लगाकर किसी जॉब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ आप डीपी की सहायता से फेमस भी हो सकते हैं और इसके अलावा आपको लोग डीपी देखकर बहुत अधिक पसंद भी करते हैं साथ ही उन पर प्राप्त कमेंट से आप लोग खुश भी रहते हैं।

Q:- 7. डीपी को हाइड कैसे करें?

Ans:- 7. यदि आप चाहते हैं कि कुछ ही लोग आपकी डीपी देखें और कुछ लोगों से आप अपनी डीपी को छुपाना चाहते हैं, तो व्हाट्सएप पर आपको यह फीचर देखने को मिलता है कि आप लोगों से अपनी डीपी को हाइड कर सके। इसकी प्रक्रिया के बारे में भी हमने आपको ऊपर लेख में संपूर्ण जानकारी दी है। जहां से आप इसको प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष (Conclusion):-  दोस्तों, आज हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख में Dp kya hota hai? इसके अतिरिक्त DP ki full form kya hoti hain? इसके बारे में विस्तार पूर्वक संपूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है। जिन भी लोगों को डीपी लगाना नहीं आता है और वह डीपी के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो वह हमारे इस लेख को अवश्य पड़े क्योंकि हमारे इस लेख में डीपी से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। जो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अवश्य पसंद आई होगी। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई है, तो कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं। साथ ही हमारे इस लेख को अधिक लोगों के साथ शेयर करना ना भूले।

रिया आर्या

मैं शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूँ। शुरू से ही मुझे डायरी लिखने में रुचि रही है। इसी रुचि को अपना प्रोफेशन बनाते हुए मैं पिछले 3 साल से ब्लॉग के ज़रिए लोगों को करियर संबधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment