डीटीओ ऑफिसर कैसे बने? योग्यता, पात्रता, कार्य और सैलरी

दोस्तों, आज के समय में प्रत्येक युवा अपना भविष्य अलग-अलग क्षेत्र में बनाने की कोशिश करता है। बहुत से लोग डॉक्टर बनना चाहते हैं, तो बहुत से इंजीनियर। परंतु हर कोई एक सरकारी नौकरी की इच्छा रखता है।इन्हीं कुछ क्षेत्रों में से एक परिवहन क्षेत्र है, जिसमें लोग एक अच्छे पद पर कार्यरत होना चाहते हैं। यही कारण है कि जो लोग परिवहन क्षेत्र के अंतर्गत अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। आज हमारे द्वारा आप सभी को DTO officer kon hota hai? DTO officer kaise bane? इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दे रहे हैं।

किसी भी क्षेत्र में किसी अच्छे पद पर कार्यरत होने के लिए आप लोगों को उससे संबंधित परीक्षा को पास करना होता है, परंतु कोई भी युवा किसी भी परीक्षा को तभी पास करता है। जब उसे उससे संबंधित जानकारी होती है। इसीलिए किसी भी पद पर कार्यरत होने से पहले संपूर्ण जानकारी का होना बेहद जरूरी है। यही कारण है कि हमारे द्वारा आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत Who is a DTO officer? How to become a DTO officer? के बारे में बताया जा रहा है। यदि आप इससे संबंधित अधिक जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Contents show

डीटीओ ऑफिसर कौन होता है? (Who is a DTO officer?)

जिन उम्मीदवारों को डीटीओ ऑफीसर से संबंधित जानकारी नहीं है। हमारे द्वारा आप सभी को यहां सबसे पहले इसके बारे में बताया जा रहा है। दोस्तों, डीटीओ ऑफिसर को जिला स्तरीय परिवहन संगठन के रूप में कार्यरत होना पड़ता है। इनके द्वारा जिले के अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय के आधार पर अलग-अलग कार्यभार को संभाला जाता है। मोटर वाहनों के नियमों के अनुसार डीटीओ ऑफिसर के द्वारा जिलों के अंतर्गत चल रहे सभी वाहनों लाइसेंस पंजीकरण से संबंधित कार्य करना होता है।

डीटीओ ऑफीसर जिले के सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन में मुख्य भूमिका निभाता है। इसके साथ-साथ ही डीटीओ ऑफीसर के द्वारा नवीकरण पंजीकरण, मोटर वाहन डीलरों, ड्राइविंग लाइसेंस और मोटर वाहन अधिनियम के तहत विभिन्न प्रकार के करो और शुल्क के संग्रह के लिए पूरी तरह से तैयार रहते हैं। इसके अलावा डीटीओ ऑफीसर के द्वारा परिवहन प्राधिकरण का सचिव के रूप में कार्य किया जाता है।

डीटीओ का फुल फॉर्म? (Full form of DTO?)

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि डीटीओ ऑफिसर परिवहन क्षेत्र के अंतर्गत कार्य करता है। इसके द्वारा जिले के अंतर्गत आने वाले सभी परिवारों से संबंधित कार्यों को देखा जाता है, परंतु आपके मन में अवश्य ही यह सवाल आया होगा की डीटीओ की फुल फॉर्म क्या होती है? इसलिए हमारे द्वारा आप सभी को यहां डीटीओ की फुल फॉर्म के बारे में जानकारी दी जा रही है। DTO की फुल फॉर्म District transport officer होती है, जिसे हिंदी भाषा में “जिला परिवहन अधिकारी’ के नाम से जाना जाता है।

%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%93-%e0%a4%91%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%87-9014736

डीटीओ ऑफिसर कैसे बने? (How to become a DTO officer?)

यदि कोई युवा डीटीओ ऑफिसर बनना चाहता है, तो उसे बहुत मेहनत करनी होती है क्योंकि यह परीक्षा राज्य लोकसभा आयोग के द्वारा आयोजित कराई जाती है। आप सभी लोग जानते होंगे कि पीछे की परीक्षा कठिन होती है। जिसको पास करने के लिए आप सभी को बहुत मेहनत करनी होती है।

यदि आप लोग परिवहन कार्यालय के अंतर्गत नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह भर्तियां लगभग हर साल ही निकाली  जाते हैं। जिसकी सूचना आपको न्यूजपेपर, न्यूज, ऑनलाइन जॉब अपडेट, एप्लीकेशन, सोशल मीडिया आदि पर प्राप्त हो जाती है। जिसके लिए आपको आवेदन करना होता है। कुछ जानकारी निम्न प्रकार है-

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं कक्षा पास करनी होती है।
  • इसके साथ-साथ उसे स्नातक स्तर की मार्कशीट की आवश्यकता होती है।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए परिवहन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • डीटीओ परीक्षा की तैयारी करें।
  • परीक्षा को पास करने के बाद डीटीओ पद पर कार्यरत हो सकता है।

डीटीओ ऑफिसर पद के लिए योग्यता? (Qualification for DTO Officer Post?)

जो युवा डीटीओ ऑफीसर पद पर कार्यरत होना चाहता है। उसे इस पद पद पर कार्यरत होने के लिए कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा। हर पद के लिए कुछ ना कुछ मापदंड सुनिश्चित किए जाते हैं। यदि उम्मीदवार इन मापदंडों को पूरा कर लेता है, तो वह डीटीओ ऑफीसर के पद पर आवेदन करने के लिए सक्षम होता है। हमारे द्वारा इसकी जानकारी निम्न प्रकार दी गई है-

  • उम्मीदवार को किस मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पास करनी होगी।
  • इसके बाद उम्मीदवार को स्नातक डिग्री प्राप्त करनी होगी।
  • डीटीओ ऑफीसर बनने हेतु उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • इसके साथ-साथ अधिकतम आयु को 28 वर्ष सुनिश्चित किया गया है।
  • लेकिन आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारो को आयु वर्ग के अंतर्गत छूट प्रदान की गई है।
  • ओबीसी वर्ग के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है।
  • वही जो उम्मीदवार एससी और एसटी वर्ग के अंतर्गत आते हैं, उन्हें उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाती है।

डीटीओ ऑफिसर पद की चयन प्रक्रिया? (Selection Process for DTO Officer Post?)

जो उम्मीदवारों ऊपर दी गई योग्यताओं को पूरा करने में सक्षम होता है। उसे चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है। इस चयन प्रक्रिया के अंतर्गत तीन चरण उपस्थित होते हैं। यदि आप इन तीनों चरणों को पास कर लेते हैं, तो आप डीटीओ ऑफीसर बनने हेतु सक्षम हो सकते हैं। हमारे द्वारा निम्न प्रकार आपको चयन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी के बारे में बताया है-

1. लिखित परीक्षा (Written Exam) 

डीटीओ ऑफीसर बनने हेतु प्रथम चरण लिखित परीक्षा का होता है। जब उम्मीदवार आवेदन फार्म भरता है, तो उसके कुछ समय पश्चात लिखित परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाता है। इसके पश्चात उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देनी होती है। लिखित परीक्षा के अंतर्गत बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। 

इस परीक्षा में उम्मीदवार से राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, पर्यावरण, आर्थिक, सामाजिक विकास, अंग्रेजी और भाषा आदि विषय के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए उम्मीदवार को प्रथम चरण को पास करने हेतु बहुत मेहनत करनी होती है।

2. मेडिकल जांच (Medical test)

लिखित परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया के दूसरे चरण यानी मेडिकल जांच के लिए बुलाया जाता है। जिसके अंतर्गत आंख कान इसके अलावा अन्य अंगों की भी जांच की जाती है। इसमें पता लगाया जाता है कि उम्मीदवार के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, आंखों के कलर का अंधापन या कलर ब्लाइंडनेस, आंखों की नजर साथ ही साथ बीमारी का भी पता लगाया जाता है।

प्रत्येक अंग की जांच के मानव डॉक्टर के पास जांच का समय निश्चित होता है, जिसके अंतर्गत वह उम्मीदवार को योग्य या अयोग्य निश्चित करने में सक्षम होते हैं। इसीलिए आपको शारीरिक व मानसिक तौर पर फिट रहना चाहिए। जिसके लिए आप रोज एक्सरसाइज कर सकते हैं और पौष्टिक आहार वाले भोजन का सेवन कर सकते हैं ताकि आगे चलकर आपको समस्या का सामना न करना पड़े।

3. इंटरव्यू (Interview)

जब उम्मीदवार डीटीओ पद हेतु लिखित परीक्षा और मेडिकल जांच को पास कर लेते हैं। तब उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। यह चयन प्रक्रिया का आखिरी तथा तीसरा चरण होता है। इसमें आपकी तार्किक शक्ति, किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करने की शक्ति तथा निर्णय लेने की शक्ति का पता लगाया जाता है। 

इन सब का पता लगाने के लिए आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं। जिनका जवाब आपको अपनी तर्कशक्ति के अनुसार देना होता है। इस प्रकार जो व्यक्ति इन तीनों चरणों को पूरा कर लेता है, वह डीटीओ ऑफिसर बनने में सक्षम हो जाता है।

डीटीओ ऑफिसर बनने के लिए तैयारी कैसे करें? (How to prepare for becoming a DTO Officer?)

आज के समय में प्रत्येक सरकारी परीक्षाओं को पास करना बेहद कठिन हो गया है। इसके लिए आपको अच्छी तैयारी करनी की आवश्यकता होती है। तभी आप इन प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर पाते हैं।

परंतु डीटीओ ऑफीसर बनने के लिए अच्छी तैयारी करने के बारे में बहुत कम उम्मीदवारों को पता होता है। इसलिए हमारे द्वारा आप सभी को निम्न प्रकार डीटीओ ऑफीसर बनने के लिए तैयारी कैसे करें? इसके बारे में बताया गया है-

  • जो उम्मीदवार डीटीओ ऑफिसर बनने की तैयारी कर रहा है। उसे सबसे पहले 8 से 10 घंटे रोजाना पढ़ने की आदत बनानी होगी।
  • आज के समय में प्रत्येक परीक्षाओं को पास करने के लिए एनसीईआरटी पैटर्न की किताबों को बहुत अच्छा माना जाता है। इसीलिए डीटीओ ऑफिसर की तैयारी करने हेतु एनसीईआरटी किताबों का इस्तेमाल करें।
  • तैयारी करनी हेतु उम्मीदवार को एक टाइम टेबल बनाना चाहिए और उसे नियमित रूप से फॉलो करना चाहिए।
  • इस परीक्षा के अंतर्गत करंट अफेयर से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए उम्मीदवार को करंट अफेयर से संबंधित प्रश्नों की तैयारी भी करनी चाहिए।
  • यह परीक्षा एक कठिन परीक्षा में से एक है। इसीलिए आप अपने विक प्वाइंट्स को पहचाने और उन्हें सुधार करने की कोशिश करें।
  • इसके साथ-साथ आप ऑनलाइन मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं जिसकी सहायता से आपको पता चलेगा कि आप की तैयारी कितने अच्छे से हो रही है।
  • वैसे तो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी सेल्फ स्टडी की सहायता से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं, परंतु जो सेल्फ स्टडी से अपनी पढ़ाई नहीं करना चाहते थे। ऑनलाइन कोर्स या फिर यूट्यूब की सहायता से भी पढ़ाई करने में सक्षम हो सकते हैं।
  • अच्छी तैयारी करने हेतु आप पिछले 5 वर्षों में आए प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को जरूर लगाए, इससे आपको अंदाजा हो जाएगा की परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • ऊपर दिए गए टिप्स को अपना कर आप अपनी तैयारी बहुत बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं और डीटीओ ऑफीसर बनने में सक्षम हो सकते हैं।

डीटीओ ऑफिसर के कार्य? (Duties of DTO Officer?)

जो उम्मीदवार डीटीओ ऑफीसर के पद पर कार्यरत होना चाहता है, उसे हम बता दें की डीटीओ ऑफिसर को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारी पूरी करनी होती है। उनका मुख्य काम जिला स्तर पर जहां उनकी नियुक्ति होती है, वहां पर शांति बनाए रखने का होता है। हमारे द्वारा आप सभी को निम्न प्रकार डीटीओ ऑफिसर के कार्यों की जानकारी दी जा रही है-

  • डीटीओ ऑफीसर का कार्य जिला के वाहनों का पंजीकरण करना होता है।
  • इसके अलावा डीटीओ ऑफीसर गाड़ियों के पॉल्यूशन स्टार की जांच करते हैं साथ ही साथ अधिक पॉल्यूशन वाले वाहनों के लाइसेंस को रद्द भी करते हैं।
  • इसके अलावा डीटीओ ऑफीसर के द्वारा विभिन्न प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस, मोटर वाहन डीलरों, नवीकरण पंजीकरण और मोटर वाहन अधिनियम के तहत विभिन्न प्रकार के करों व शुल्क का संग्रह किया जाता है।
  • परिवहन विभाग के अंतर्गत वीडियो ऑफिसर के द्वारा ही सभी वाहनों का ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने का कार्य होता है।
  • जो व्यक्ति व्हीकल इंश्योरेंस कराना जाता है, उसे अपने जिले के डीटीओ ऑफीसर के पास जाना होता है।
  • इस प्रकार डीटीओ ऑफीसर के द्वारा विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण कार्य किए जाते है।

डीटीओ ऑफिसर की सैलरी? (DTO Officer Salary?)

आप में से बहुत से लोगों के मन में डीटीओ ऑफीसर की सैलरी के बारे में जानकारी प्राप्त करने की इच्छा हुई होगी। तो हम आपके यहां दी थी ऑफिसर की सैलरी के बारे में बता रहे हैं? दोस्तों, डीटीओ ऑफीसर को काफी अच्छा वेतन प्राप्त होता है फिर भी औसतन यह वेतन लगभग 16000 रुपए से लेकर 32000 रुपए प्रतिमाह होता है। इसके साथ-साथ सरकार के द्वारा इन्हें विभिन्न प्रकार के सरकारी भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं। एक डीटीओ ऑफीसर बहुत ही सम्मानजनक पद है। आगे अनुभव और पदोन्नति के साथ-साथ इनका वेतन बढ़ता जाता है।

डीटीओ ऑफीसर क्या होता है? कैसे बने? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs):- 

u003cstrongu003eQ:- 1. u003c/strongu003eडीटीओ ऑफिसर कौन होता है?

u003cstrongu003eAns:- 1. u003c/strongu003eडीटीओ ऑफिसर वह अधिकारी होता है, जो जिला स्तरीय परिवहन संगठन के रूप में कार्यरत होता है। यह जिला परिवहन के अंतर्गत जिले के अलग-अलग कार्यभार को संभालने का कार्य करता है।

u003cstrongu003eQ:- 2. u003c/strongu003eडीटीओ की फुल फॉर्म क्या होती है?

u003cstrongu003eAns:- 2. u003c/strongu003eआप सबके मन में यह सवाल अवश्य आया होगा की डीटीओ की फुल फॉर्म क्या होती है? इसीलिए हमारे द्वारा आपको यहां डीटीओ की फुल फॉर्म के बारे में बताया है। DTO की फुल फॉर्म District transport officer होती है। जिसे हिंदी भाषा में “जिला परिवहन अधिकारी” के नाम से जाना जाता है।

u003cstrongu003eQ:- 3. u003c/strongu003eडीटीओ ऑफिसर कैसे बने?

u003cstrongu003eAns:- 3.u003c/strongu003e डीटीओ ऑफिसर बनने हेतु उम्मीदवार को 12वीं कक्षा अच्छे नंबरों से पास करना होता है साथ ही साथ इस स्नातक की डिग्री भी प्राप्त करनी होती है। इसके पश्चात उसे पीसीएस की परीक्षा देनी होती है, इसके पश्चात ही वह डीटीओ ऑफीसर बनने में सक्षम हो जाता है।

u003cstrongu003eQ:- 4.u003c/strongu003e डीटीओ ऑफिसर की तैयारी कैसे करें?

u003cstrongu003eAns:- 4.u003c/strongu003e जो उम्मीदवार डीटीओ ऑफीसर की अच्छे से तैयारी करना चाहता है, उसे हमारे द्वारा लेख में वीडियो ऑफिसर की तैयारी कैसे करें? इससे संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। जो इस तैयारी में उसकी मदद करेगी।

u003cstrongu003eQ:- 5. u003c/strongu003eडीटीओ ऑफिसर की चयन प्रक्रिया क्या है?

u003cstrongu003eAns:- 5. u003c/strongu003eयदि कोई व्यक्ति वीडियो ऑफिसर बनना चाहता है, तो उसे चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत तीन मुख्य चरण उपस्थित होते हैं। लिखित परीक्षा, मेडिकल जांच तथा इंटरव्यू। इन्हें पास करने के बाद उम्मीदवार डीटीओ ऑफीसर बन जाता है।

u003cstrongu003eQ:- 6. u003c/strongu003eडीटीओ ऑफिसर के कार्य क्या होते हैं?

u003cstrongu003eAns:- 6. u003c/strongu003eडीटीओ ऑफिसर के द्वारा मुख्य तौर पर जिले के अंतर्गत वाहनों का पंजीकरण कराया जाता है। इसके अलावा यदि आप व्हीकल इंश्योरेंस करना चाहते हैं, तो आपको अपने जिले के डीटीओ ऑफिसर के पास जाना होगा। इसके साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस को जारी करने का काम भी डीटीओ ऑफिसर के द्वारा किया जाता है।

u003cstrongu003eQ:- 7.u003c/strongu003e डीटीओ ऑफिसर की सैलरी क्या होती है?

u003cstrongu003eAns:- 7. u003c/strongu003eडीटीओ ऑफिसर की सैलरी की बात करें, तो इनका वेतन काफी अच्छा होता है। जो की औसतन ₹16000 रुपए से ₹32000 तक हो सकता है साथ ही साथ इन्हें काफी सरकारी भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं तथा अनुभव और पदोन्नति के आधार पर इनका वेतन बढ़ता जाता है।

निष्कर्ष (Conclusion):- दोस्तों, आज हमारे द्वारा आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत परिवहन विभाग से संबंधित जानकारी दी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति परिवहन क्षेत्र के अंतर्गत किसी अच्छे पद पर कार्यरत होना चाहता है और डीटीओ ऑफीसर बनने का इच्छुक है, तो उसे हम इस आर्टिकल के अंतर्गत Who is DTO officer? How to become a DTO officer? के बारे में जानकारी दे रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आती है, तो आप कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताइए साथ ही इस लेख को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करना ना भूले।

रिया आर्या

मैं शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूँ। शुरू से ही मुझे डायरी लिखने में रुचि रही है। इसी रुचि को अपना प्रोफेशन बनाते हुए मैं पिछले 3 साल से ब्लॉग के ज़रिए लोगों को करियर संबधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment