डुप्लीकेट राशन कार्ड क्या है? | Duplicate Ration Card कैसे बनवाएँ?

आज देश में स्थायी रूप में निवास करने वाले परिवारों के पास राशन कार्ड उपलब्ध है।क्योंकि ये एक बहुत अहम दस्तावेज बन चुका है और भिन्न – भिन्न सरकारी और गैर – सरकारी लाभों को प्राप्त करने में इसकी आवश्यकता होती है। इसलिए अगर आप भी एक राशन कार्ड उपभोक्ता है तो आपको डुप्लीकेट राशन कार्ड (Duplicate Ration Card) के बारे में भी पता होना आवश्यक है।

क्योंकि बहुत सी परिस्थितियों जैसे – राशन खो जाने पर, फट जाने पर या अन्य किसी परिस्थिति में जब आपके पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं होता है या होने के बाबजूद उसमें सभी जानकारी सही प्रकार दिख नहीं है। तो ऐसी स्थिती में। आप Duplicate Ration Card को बनवा सकते है और राशन कार्ड के स्थान पर इसका उपयोग करके लाभ को प्राप्त कर सकते है।

Duplicate Ration Card को कैसे ऑनलाइन और ऑफ़लाइन माध्यम से आवेदन करके बनवा सकते है और भी Duplicate Ration Card से जुड़ी जरूरी जानकारीयों को हमारे द्वारा नीचे साझा किया गया है। इसलिए आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहें। तो चलिए शुरू करते है।

राशन कार्ड क्या है? | What Is Ration Card

डुप्लीकेट राशन कार्ड क्या है Duplicate Ration Card कैसे बनवाएँ

राशन कार्ड खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला आधिकारिक दस्तावेज है। जो कि विशेष तौर पर प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिएजारी किया जाता है। जिससे वे इसकाउपयोग करके अपने नज़दीकी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से बाज़ार के अपेक्षा बहुत ही सस्ते दामों में खाद्य पदार्थों जैसे कि गेंहू, चावल, चना आदि की खरीदारी कर सके।

क्योंकि देश में बहुत ऐसे परिवार निवास करते है। जो आर्थिक रूप से ज्यादा संपन्न नहीं है। जिस कारण भोजन हेतु मासिक अनाज की खरीदारी करने उनकी आय का बहुत बड़ाहिस्सा खत्म हो जाता है। जिससे उन्हें अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत सी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। लेकिन ऐसा ना हो इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा राशन कार्ड को जारी किया जाता है।

डुप्लीकेट राशन कार्ड क्या है? | What Is Duplicate ration card

हम आपको बता चुके है कि राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज है। जिसका उपयोग सस्ते दामों में राशन प्राप्त करने के अलावा अन्य बहुत सी जगह प्रूफ के तौर पर किया जाता है। लेकिन अगर किसी कारण राशन कार्ड गुम हो जाता है, धुंधला पड़ जाता है तो ऐसी स्थिती में हम राशन का उपयोग करके प्राप्त होने वाले बहुत से लाभ को प्राप्त करने में असमर्थ हो जाते है।

लेकिन स्थिति में अगर आप चाहे तो डुप्लीकेट राशन का उपयोग करके राशन कार्ड पर मिलने वाले सभी लाभ ले सकते है। तो अगर आपका किसी कारण राशन कार्ड खो गया है या फिर खराब हो गया है। तो आपको अपना डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवा लेना चाहिए। नीचे हमने इस कार्ड बनवाने की पूरी जानकारी दी है

डुप्लीकेट राशन कार्ड की आवश्यकता कब होती है

डुप्लीकेट राशन कार्ड की जरूरत कब होती है। उसके लिए कुछ बिंदु नीचे दिए गए है –

  • किसी कारण मूल राशन कार्ड चोरी हो जाता है।
  • अगर मूल राशन कार्ड पूर्णतया खराब हो जाता है और उसमें लिखत जानकारी साफ – साफ नहीं दिखायी दे रही है।
  • किसी कारण राशन कार्ड गुम हो जाता है या किसी अन्य गलत व्यक्ति के हांथ लग जाता है।

डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

डुप्लीकेट राशन कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। जो निम्न है

  • मूल राशन कार्ड अगर चोरी हुआ है तो उसकी FIR की छायाप्रति।
  • अगर मूल राशन कार्ड उपलब्ध है। तो उसकी फोटो कॉपी
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार के मुखिया द्वारा लिखित पत्र जिसमें उसने डुप्लीकेट राशन कार्ड को बनवाने का जिक्र किया हो।
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो

डुप्लीकेट राशन कार्ड ऑफ़लाइन कैसे बनवाएँ?

अगर आपका ओरिजिनल राशन कार्ड खो चुका है तो आप रूपी कर राशन कार्ड बनवाकर राशन कार्ड पर मिलने वाले लाभ ले सकते हैं। नीचे हमने इस कार्ड बनवाने की प्रक्रिया दी है।

  • सर्वप्रथम नज़दीकी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से संबंधित कार्यलय में जाना है।
  • जाने के बाद वहां उपस्थित अधिकारी से डुप्लीकेट राशन कार्ड जारी करवाने से सम्बंधित आवेदन पत्र को प्राप्त कर लेना है?
  • जिसके बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवाकर उसमें पूछी गयी सभी महत्वपूर्णजानकारीयों को भर लेना है।
  • फिर आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति को अटैच करके, आवेदन शुल्क के साथ इसे विभाग में जमा कर देना है।
  • इस प्रकार आप सफ़लतापूर्वक आवेदन कर पाएंगे।

डुप्लीकेट राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएँ?

अगर आप चाहे तो डुप्लीकेट राशन कार्ड ऑनलाइन ही बनवा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अपनी राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। नीचे हमने सभी राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट दी है। आप अपने राज्य के अनुसार वेबसाइट पर जाकर डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

राज्य वेबसाइट
उत्तर प्रदेशयहां क्लिक करे
उत्तरखण्ड यहां क्लिक करे
आंध्र प्रदेशयहां क्लिक करे
हिमाचल प्रदेशयहां क्लिक करे
दिल्लीयहां क्लिक करे
गुजरातयहां क्लिक करे
बिहारयहाँ क्लिक करे
पंजाबयहां क्लिक करे
मध्य प्रदेशयहां क्लिक करे
बेस्ट बंगालयहां क्लिक करे
तेलांगनायहां क्लिक करे
तमिलनाडुयहां क्लिक करे
अंडमान निकोबारयहां क्लिक करे
हरियाणायहां क्लिक करे
जम्मू कश्मीरयहां क्लिक करे
केरलयहां क्लिक करे
राजस्थानयहां क्लिक करे
चंडीगढ़यहां क्लिक करे
असमयहां क्लिक करे
छत्तीसगढ़यहां क्लिक करे
सिक्किमयहां क्लिक करे
चंडीगढ़यहां क्लिक करे
झारखंडयहां क्लिक करे
ओडिसायहां क्लिक करे
गोवायहां क्लिक करे
त्रिपुरायहां क्लिक करे
मेघालययहां क्लिक करे
मध्य प्रदेशयहां क्लिक करे

FAQ

डुप्लीकेट राशन कार्ड क्या है?

डुप्लीकेट राशन कार्ड साधरणतया एक राशन कार्ड है। जिसका उपयोग उन सभी जगह पर किया जा सकता है। जहां राशन कार्ड उपयोग में लाया जाता है।

डुप्लीकेट राशन कार्ड को बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप Duplicate Ration Card को बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो बहुत आसानी से Online और Offline माध्यम से कर सकते है।जिसके बारे में ऊपर लेख में जानकारी साझा की गई है

क्या कोई भी राशन कार्ड धारक डुप्लीकेट राशन कार्ड को बनवा सकता है?

जी हां! कोई भी राशन कार्ड धारक डुप्लीकेट राशन कार्ड को बनवा सकता है। जिसका राशन कार्ड खराब या गुम हो गया है।

डुप्लीकेट राशन कार्ड को जारी करवाने के लिए हमे किसी शुल्क का भुगतान करना होगा?

जी हां! इसके लिए आपको कुछ शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसकी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर या विभाग में जाकर पता करें।

निष्कर्ष –

यदि आप एक राशन कार्डउपभोक्ता है तो आपको Duplicate Ration Card In Hindi के बारे में जानकर काफी अच्छा लगा होगा। क्योंकि इसकी आवश्यकता किसी भी राशन कार्ड धारक को पड़ सकती है। इसके अलावा अगर आप लेख में कोई सुधार या बदलाब चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।

वैशाली

वैशाली लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके काफी लेख इन्टरनेट पर प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Comment