फोटो जोड़ने वाले एप डाउनलोड करें. (Five Best Double Set Imege App)

आज सोशल मीडिया का जमाना है और हर व्यक्ति Facebook, Instagram जैसे सोशल मीडिया Hendil का उपयोग करता है तथा वह अपनी Memories को वहां Shear करता है लेकिन हम बहुत सी बार अपने दो या दो से अधिक फोटो को एक ही Picture में जोड़कर शेयर करना चाहते हैं।

पर ऐसा कोई भी फीचर Insta, Fecebook या Twiter में उपलब्ध नहीं है। जिसका Use करके आप दो या दो से अधिक फोटो को एक साथ शेयर कर सके। इसके लिए हमें किसी फोटो जोड़ने वाले ऐप की सहायता लेना पड़ती है लेकिन लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है।

कि फोटो को जोड़ने के लिए कौन से ऐप का इस्तेमाल करना उनके लिए बेहतर रहेगा। इसलिए वह Google पर सर्च करते है Photo Jodane Wale App In Hindi और यदि आप भी इस आर्टिकल को Read कर रहे है तो बेशक आप भी दो या दो से अधिक फोटो जोड़ने वाले ऐप के बारे में जानना चाहते होंगे अगर हां! तो नीचे दी गई इनफॉरमेशन में आखिर तक हमारे साथ बने रहें।

फोटो जोड़ने वाले एप डाउनलोड करें. (Five Best Double Set Image App)

फोटो जोड़ने वाले एप डाउनलोड करें. (Five Best Double Set Imege App)

दो या दो से अधिक फोटो को एक साथ जोड़ना बहुत आसान हो चुका है। क्योंकि प्ले स्टोर पर बहुत ऐसी एप्लीकेशन उपलब्ध है जिनका Use करके आप Photo ko Jod सकते है लेकिन इसमें कुछ Application Paid होती है।

यानि जिनका उपयोग करने के लिए कुछ शुल्क का भुगतान करना होता है और कुछ Free App होते भी है तो उनमें Future सही नहीं होते है। जिस कारण एक सही एप को ढूढ़ने में हमे समय लग जाता है और बहुत – सा Internet Data का भी Misuse हो जाता है।

इसलिए हमारी टीम द्वारा आपकी सुविधा के लिए बहुत सर्च के बाद कुछ Application की List को तैयार की गयी है। जिनका Use Photo Jodane Me करने के लिए बहुत बेहतर रहेगा।

Five Best Double Set Image App

हमने आपकी सुविधा के लिए नीचे Top Five Applications के बारे में नीचे बताया है। जिनका Use करना बहुत ही आसान है और अधिकतर लोगों द्वारा फ़ोटो जोड़ने के लिए उपयोग में लाया जाता है। ये कुछ निम्न प्रकार है –

1. Photo Editor Pro

फोटो जोड़ने वाले एप डाउनलोड करें. (Five Best Double Set Imege App)

PHOTO EDITOR PRO फ़ोटो की Edting के लिए Use में लाया जाने वाले में TOP Applications में एक है जिसका उपयोग करने के लिए आपको किसी शुल्क के का भुगतान नहीं करना होगा। क्योंकि Androide Users के लिए ये App Dovlopers द्वारा Totaly Free है।

इसके अलावा लोगों के बीच इसकी प्रसिद्धि की बात करें? तो 50 Millone Pluse लोग इसे Google Play Store से Download कर चुके है और 1 M+ Users ने इसके Review Box में Review दिए है तथा अधिकतर Review इसके पक्ष में है इससे सिद्ध होता है कि फ़ोटो जोड़ने के लिए एक Perfect Application है। जिसे आप चाहे तो नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक कर सकते है।

2. Ultimate Photo Blender / Mixer

फोटो जोड़ने वाले एप डाउनलोड करें. (Five Best Double Set Imege App)

हमारी Best Double Set Imege App की लिस्ट में दूसरे Number पर Ultimate Photo Blender / Mixer को शामिल किया गया है। जो कि मात्र 21 MB की App जिसे आप बहुत आसानी से Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है तथा इसका use करके दो या दो से अधिक फ़ोटो को जोड़ सकते है और बात करें इसकी Released Date की एप के निर्माताओं द्वारा इसे Play Store पर 10 Sept 2015 को Upload किया गया था और अब तक इसे यहां से 10M + Androide Users द्वारा डाउनलोड इसका Use किया जा जा रहा है।

इस फोटो जोड़ने वाली एप्लीकेशन को 5 Star में से 4.8 Star की रेटिंग मिली है। जिससे पता चलता है कि User के लिए इसका उपयोग करना useful साबित हो रहा है। और अगर आप भी Ultimate Photo Blender / Mixer App को Download करना चाहते है तो बहुत आसानी से नीचे दिए गए Blue Color के Download बटन पर क्लिक करके Download कर सकते है।

3. Pics Art Photo Editor Pic, Video & Collage Maker

फोटो जोड़ने वाले एप डाउनलोड करें. (Five Best Double Set Imege App)

यदि आप Photo Edit करने का जरा भी शौक रखते है तो अपने Pics Art का Use अवश्य करा होगा। क्योंकि नॉर्मली Androide Users द्वारा Photo Edit करने के लिए सबसे ज्यादा Use में लाया जाने वाला Application है और बड़े – बड़े Editor द्वारा Photo करने के लिए इसे रिकमेन्ट किया जाता है और अगर आप चाहे तो इसका Use फ़ोटो जोड़ने में भी कर सकते है क्योंकि Photo Edit से जुड़े अधिकतर Future इसमें Available है।

इसके अलावा इसके Downloads की बात करें तो इसे अब तक प्ले स्टोर से 500 Millones Androide Use Download कर चुके है और यहां इसे 4.2 Star की Rateing मिली है। तो अगर आप भी Photo Edit या फ़ोटो जोड़ने के लिए इसका Use करना चाहते है तो नीचे Download बटन पर क्लिक करके बहुत आसानी से Download कर सकते है।

4. COLLEGE MAKER PHOTO EDITOR

फोटो जोड़ने वाले एप डाउनलोड करें. (Five Best Double Set Imege App)

GOLLEGE MAKER PHOTO EDITOR भी एक या एक से अधिक Photo को जोड़ने के लिये Best Option हो सकता है। लेकिन इसमें आपको Photo Edit करने से संबधित Extra Future नहीं है क्योंकि ये मात्र 10MB की Application है। लेकिन आप इसके माध्यम से फ़ोटो जो जोड़कर बहुत एट्रेक्टिव डिजाइन दे सकते है.

और बात करें इसकी Popularity की तो बहुत कम समय इसे 50 Millones से अधिक लोगों द्वारा इसे Download किया जा चुका हैं। और यदि आप भी इसे Download करना चाहते है तो नीचे दिये गये Download Link पर क्लिक करके बहुत आसानी से Download कर सकते है।

5. B612 – Free Selfie Camera

फोटो जोड़ने वाले एप डाउनलोड करें. (Five Best Double Set Imege App)

वैसे तो B612 का Use एक Selfie Camera Application के तौर पर किया जाता है। क्योंकि यहाँ आपको Photo Click करने के लिए बहुत से फ़िल्टर मिलते है जो आपके Photo को एट्रेक्टिव बनाते है और Clearty प्रदान करते है।

लेकिन आप चाहे है तो इसका उपयोग फ़ोटो को Customized या जोड़ने में भी कर सकते है। और नीचे दिए गए Download Link पर क्लिक करके इसे Download कर सकते है।

निष्कर्ष –

तो दोस्तों आज हमारे द्वारा Article में बतायी गयी Five Best Double Set Imege App In Hindi से संबंधित जानकारी आपको कैसी लगी Comment Box में Comment करके बताये। और अगर अच्छी लगी तो अपने Social Media हैंडिल्स पर शेयर करें। जिससे अन्य लोग भी इसके बारे में जाने।

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Leave a Comment