क्या आप भी फ्री फायर गेम डाउनलोड करने का सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है आज के इस आर्टिकल में आपको फ्री फायर गेम डाउनलोड कैसे करें और फिर फायर गेम क्या होता है साथ ही फ्री फायर गेम से जुड़ी और भी बहुत सी जानकारी इस लेख में आपको जानने को मिलेगी तो इसे पूरा जरूर पढियेगा|
आजकल गेम खेलना किसे पसंद नहीं है बच्चे तो गेम खेलना पसंद ही करते है लेकिन अब युवक भी गेम मैं अपना समय दे रहे है, हर दिन गेमिंग दुनिया मैं बहुत से गेम आते है लेकिन कुछ ही ऐसे गेम होते है जो सभी का मन जितकर गेमिंग की दुनिया मैं अच्छा नाम कमा लेते है, उन्ही गेम मैं फ्री फायर भी है जिसने गेमिंग की दुनिया मैं एक बेहतर पहचान बना ली है|
भारत के ज्यादातर लोग इस गेम के बारे मैं जानते है और बहुत से लोगो ने इस गेम को खेला भी है, यदि आपने इसे अभी तक नहीं खेला है तो चिंता की कोई बात नहीं आजका यह आर्टिकल आपके ही लिए है इस आर्टिकल मैं आपको फ्री फायर गेम कैसे डाउनलोड करे साथ फ्री फायर गेम को कैसे खेलते है उसकी भी जानकारी मिलेगी, सबसे पहले हम जान लेते है की यह फ्री फायर क्या है?
फ्री फायर क्या है-What is Free Fire In Hindi
फ्री फायर गेम को गरेना फ्री फायर गेम भी कहते है, यह एक Battle royal गेम है जिसका मतलब की इसमें दो से ज्यादा लोग भी हिस्सा ले सकते है, सभी हिस्सा लेने वालो के बिच मैं लड़ाई या मुकाबला कराया है जाता है और जो आखिर मैं बचता है वहीं विजेता(Winner) माना जाता है|
फ्री फायर गेम Android और IOS दोनों वर्शन मैं उपलब्ध है 2019 में यह गेम दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला मोबाइल गेम बन गया था और इसे Google Play store की और से “Best Popular vote game” का आवार्ड भी मिला है, 2017 मैं इस गेम के लांच होने के बाद 2024 मैं 5 अरब से भी ज्यादा लोग इसे खेलने लगे थे|
फ्री फायर डाउनलोड कैसे करे-Free Fire Apk Download
फ्री फायर गेम डाउनलोड करना बहुत ही आसान है आपको निचे बताये इन स्टेप्स को फॉलो करना है और गेम डाउनलोड कर लेना है-
- सबसे पहले यदि आप Android phone का इस्तेमाल करते है तो आपको अपने मोबाइल के Play Store मैं जाकर Free fire सर्च करना है और यदि आप IOS का इस्तेमाल करते है तो आपको अपने मोबाइल के app Store में जाकर Free Fire search करना है|
- सर्च के करने के बाद आपको सबसे पहला ऑप्शन “Garena Free Fire-Booyah Day” दिखेगा और उसके करीब आपको Install का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके उसे Install होने कर लेना है|
- फ्री फायर गेम डाउनलोड होने के बाद उसे चालू करके उसमे अपनी प्रोफाइल बनाने के बाद अपनी Team बनाकर आप खेलना सुरु कर सकते है|
फ्री फायर गेम कैसे खेलते है-How to play Free Fire in Hindi
फ्री फायर गेम डाउनलोड करने के बाद उसमे फेसबुक या जीमेल से प्रोफाइल बना लेना हैं जिसके बाद इस गेम को आप अकेले भी खेल सकते है या 4 लोगो की टीम बनाकर भी खेल सकते हो, गेम Start करने पर आपको कुछ सेकंड तक सभी 50 प्लेयर के जमा होने तक का इंतज़ार करना होता है जिसके बाद आपको एक Aeroplane मैं बिठाया जाता है|
Aeroplane मैं बैठने पर आपके सामने Map Show होता है जिसमे से आपको अपने अनुसार जगह पर उतरना होता है, उतरने पर सबसे पहले हतियार ढूढ़ना है जिससे आप सभी से लड़ सके और साथ मैं आपने आसपास ध्यान रखना है की आप पर कोई हमला न कर दे|
गेम का सारा कंट्रोल अपने मोबाइल की screen पर मिल जाता है सबसे पहले ऐसे हतियार ढूंढ़ने है जो बढ़िया Shoot करते हो जैसे Sniper, SMG और Shotgun, हतियारो के साथ आपको उनकी गोलिया भी ढूंढ़ना है इसी बिच यदि आपके ऊपर Blue या Red Zone आजाता है तो आपको आगे बढ़ते रहना है और उससे बचते रहना है|
इस पुरे गेम के दौरान आपको अपनी Health का भी ध्यान रखना है, गेम की स्क्रीन पर एक लाल रंग की लाइन होगी जिसपर आपकी हेल्थ Show होती रहेगी यदि कोई आप पर हमला करता है या आप किसी ऊँची जगह से छलांग लगाते है तो यह हेल्थ कम होती जाती है, साथ ही हेल्थ को बढ़ाने के लिए गेम मैं मेडिकल किट और एनर्जी ड्रिंक भी मिलती रहेगी|
इस तरह लड़ते लड़ते अगर आप आखिर मैं बच जाते है तो इसका मतलब है आपने गेम जित लिया, जितने पर आपकी स्क्रीन पर Booyah दिखेगा|
फ्री फायर मैक्स क्या है-What is Free Fire Max in Hindi
फ्री फायर मैक्स फ्री फायर का Upgraded और Premium वर्शन है जिसमे फ्री फायर गेम को और बेहतर तरीके से बनाया गया है, इसमें फ्री फायर गेम से ज्यादा नए फीचर्स जोड़े गए है, जिसमे Firelink Technology, Ultra HD Resolution जैसे फीचर्स है|
गरेना कम्पनी ने भारत और पूरी दुनिया मैं फ्री फायर मैक्स को Google Play Store और Apple Store पर 28 सितम्बर 2021 को लांच किया था|
FAQ
फ्री फायर गेम किसने बनाया-Who made Free Fire game
फ्री फायर गेम Gang ye और Forrest Li दोनों ने बनाया था लेकिन इसमें ज्यादतर हिस्सा Forrest Li का माना जाता है|
फ्री फायर पहले आया या पब्जी
फ्री फायर और पब्जी दोनों एक ही साल मैं लॉच हुए थे लेकिन फ्री फायर 23 अगस्त 2017 को लांच हुआ था और पब्जी 20 दिसंबर 2017 को लॉच हुआ था इसलिए फ्री फायर पहले आया या पब्जी मैं से फ्री फायर पहले आया और पब्जी उसके कुछ महीने बाद आया|
फ्री फायर 1 दिन मैं कितना कमाता है
2021 की रिपोर्ट के अनुसार फ्री फायर एक दिन मैं 14 करोड़ से भी ज्यादा रुपये कमाता है|
फ्री फायर कब लांच हुआ था
फ्री फायर को 23 अगस्त 2017 को बनाया गया था जिसके बाद 30 सितम्बर 2017 को इसे पूरी दुनिया मैं लांच किया गया था|
पब्जी अच्छा है या फ्री फायर
रिपोर्ट के अनुसार फ्री फायर की तुलना में पबजी मोबाइल का ग्राफिक्स क्लीनर, तेज और प्रभावशाली हैं|
फ्री फायर कोनसे देश का है
फ्री फायर सिंगापुर देश का है Forrest Li इसके founder और फ़िलहाल CEO है|
सबसे अच्छा फ्री फायर कोन खेलता है
सबसे अच्छा फ्री फायर कोन खेलता है इसका जवाब देना थोड़ा मुश्किल है लेकिन माना जाता है की SULTAN PROSLO फ्री फायर के सबसे बेहतर खिलाडी है|
फ्री फायर गेम आजकल बहुत से लोग खेलने लग गए हैं और यह बहुत अच्छा तरीका हो सकता है अपन मनोरंजन करने का लेकिन इसके कुछ दुष्प्रभाव भी होते हैं यदि आप इसे बच्चों को देते हैं तो उन्हें इसकी आदत लग सकती है और किसी भी चीज की आदत लगना अच्छी बात नहीं है इसलिए सावधानी से खेलें और ध्यान रखें|
मैं उम्मीद करता हूं की आपको यह फ्री फायर गेम डाउनलोड से जुड़ा आर्टिकल पसंद आया होगा मेरा हमेशा से यह प्रयास रहता है मैं ऐसे ही अनोखे गेम के बारे में आपके साथ जानकारी शेयर करता रहूं|
यदि आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है या इस अर्टिकल मैं किसी प्रकार की गलती है तो हमें जरूर बताएं हम उसे सुधारने का प्रयास करेंगे|