ग अक्षर से लड़कों के नाम और उनके अर्थ | Boys names with the letter C and their meanings

आज के समय में हर एक  माता-पिता अपने बच्चे का नाम का पहला अक्षर ऐसा अच्छा रखना चाहते है  क्योकि किसी भी बच्चे के भविष्य के बारे में जानने के लिए  सबसे पहले उनसे नाम का पहला अक्षर पूछते हैं।  जिसे भविष्यविद उसके भविष्य को देखकर कुछ अनुमान लगा सके कि बह बच्चा का व्यक्तित्व कैसा होगा l किसी भी बच्चे का नाम का पहला अक्षर यह भी बताता है कि आपको  अपने भविष्य में कौन-कौन से अवसर प्राप्त होंगे l

इसीलिए यदि आपके घर में भी आपके लाड़ले बेटे का जन्म हुआ है और आप उसके लिए ‘ग’ अक्षर से शुरू होने वाले किसी अच्छे नाम की तलाश कर रहे हैं  तो हम इस article मे  ग अक्षर से  लड़को के कुछ नाम के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको देने जा रहे हैं यदि आप अपनी नन्हे राजकुमार का नाम ग अक्षर  से रखना चाहते हैं। तो  आपके लिए हमारा यह लेख बहुत लाभकारी (Useful) होगा।

इसीलिए आज हम आपको अपने इस लेख  में ग अक्षर से शुरू होने वाले नामों की लिस्ट प्रदान कर रहे हैं यदि आप इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें l 

ग अक्षर से लड़कों के नाम boy names with letter c

ग अक्षर से लड़कों के नाम और उनके अर्थ | Boys names with the letter C and their meanings

प्रत्येक माता पिता आजकल अपने लाड़ले  का नाम रखने के लिए बहुत सोचा बिचार करते है क्योंकि वे जानते हैं कि उनका बच्चा सबसे अलग हो जैसे कि उसका नाम है वह भी अपने नाम की तरह इन सबसे अलग अपनी पहचान बनाए, जिससे उसकी अपने घर ,परिवार ,समाज ,धर्म ,समुदाय आदि में एक अलग पहचान बन सकें l

आज के समय में कोई भी  माता पिता अपने बच्चे के नामकरण पर बहुत  सोचा बिचारी करते हैं आप भी अपनी बेटे का नाम ग अक्षर से रखने के बारे में सोच रहे हैं  तो हमारे द्वारा कुछ यूनिक (Unique) और अर्थ पूर्ण (Meaning full) नाम की लिस्ट (List) नीचे दी गई है जिसमें से आप अपने  के लिए एक अच्छा सा नाम चुन सकते हैं l

नीचे दी गई list में ‘ग’ अक्षर से शुरू होने वाले लड़को के  नामों का एक अच्छा सा संकलन (Collection) है। जिनमें से आप अपने बेटे के लिए कोई भी एक नाम सोच कर सकते हैं सभी ना एक से बढ़कर एक हैं और सभी का एक बहुत ही प्यारा सा अर्थ भी निकलता है.

नाम नाम का अर्थ
गुरविंदरगुरु
गुर्मांशुमहानतम शिक्षक
गौरांशगुरु में शरण
गतिकप्रगतिशील, उन्नतशील
 ग्रंथपवित्र
गंधर्वस्वर्ग के संगीत कलाकार
गौतमभगवान बुद्ध का एक नाम
गिरजेशभगवान कृष्ण का एक नाम
गीतमगीता का उपदेश देने वाले श्रीकृष्ण
गुणमयधार्मिक, उत्कृष्ट, योग्य
गृहितज्ञान, प्रतिभा, बुद्धि
गौरांगशुभ्र और उज्जवल शरीर वाला
गालवपूजा करने के लिए, एक ऋषि
गार्विकगर्व, होशियारी, लालित्य
गौरिकभगवान गणेश, पहाड़ों में जन्मा
गीतांशगीता का अंश
गगनआकाश
गंभीरबहादुर, विनम्र
गगनजीवआकाश में रहने वाला
गगनिंदरआकाश का स्वामि
गजकर्णभगवान शिव के कई नामों में से एक
गार्गेयऋषि गर्ग का वंशज
गामिलसुंदर, अच्छा दिखने वाला, तेजस्वी
गार्गेयऋषि गर्ग का वंशज
गौशिकभगवान बुद्ध को संबोधित किए गए दुर्लभ नामों में से एक
गालवऋषि, आबनूस, मजबूत, कमल की छाल
गजबाहुजिसके पास हाथी जैसी ताकत हो
गजकर्णभगवान शिव के कई नामों में से एक
गजनध्वनि, बड़ी आवाज
गजबाहुजिसके पास हाथी जैसी ताकत हो
गुरुशिक्षक, स्वामी, वह जो राह दिखाता है।
गुरुशिक्षक, स्वामी, वह जो राह दिखाता है।
गुर्मांशुसब कुछ जानने वाला
गविशाब्दिक अर्थ है “भगवान मेरी शक्ति है“।
ज्ञान बुद्धि, परामर्श, बुद्धिमत्ता
गडभगवान विष्णु का एक नाम
गरेनरक्षक
गर्वगौरव का प्रतीक, अभिमान
गार्ग्यगंगा से संबंधित
गिरीकर्णीपहाड़ों का स्वामी, शिव
गीतिकआकर्षक और अद्भुत आवाज 
गीतेशगीता का स्वामी, कृष्ण
गुरुदत्तगुरु का दिया प्रसाद या उपहार
गामिलसुंदर, अच्छा दिखने वाला, तेजस्वी
गवरीलईश्वर में विश्वास रखने वाला
गर्वीअभिमान
गविरंगाभगवान विष्णु 
गंधारअच्छी महक, खुशबू
गुहनभगवान मुरुगन के कई नामों में से एक
गर्विणयुद्ध में साथी

ग नाम वाली लड़को की राशि क्या होती है

हमारे नाम का पहला अक्षर ही हमारी जिंदगी होने वाले सभी अच्छे और बुरे कर्मों की कहानी बयां कर देता है  पहले अक्षर से पता चलता है जो की राशि को संबंधित करता है l ग अक्षर से शुरू होने वाले नाम की राशि ‘ कुंभ राशि’ होती है lइस राशि के लोगों में आत्मविश्वास भरपूर मात्रा में होता है l जिससे यह अधिक चिंतनशील और आत्म केंद्रित होते हैं।

यह बहुत ही परिश्रमी भी होते हैं एक बार जिस लक्ष्य उठा लेते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं l कुंभ राशि के जातक अनुसंधानकर्ता, वैज्ञानिक, गणितज्ञ, तंत्र शास्त्र के जानकार, संन्यासी, सेवक, ठेकेदार, खनन, पेट्रोलियम पदार्थों के व्यवसाय, खेती, आदि क्षेत्रों में अधिक सफल होते हैं।

ग नाम वाले लड़के कैसे स्वभाव के  होते है

इस अक्षर के नाम वाले लोग बहुत ही एकांकी जीवन जीना पसंद करते हैं कोई भी इनकी लाइफ में इनकी अनुमति के बिना हस्तक्षेप करता है तो उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं आता है क्योंकि यह स्वयं में ही इतने कौशलों से युक्त होते हैं कि  ये हमेशा कुछ नया करने की इच्छा रखते हैं। इस नाम के लोग कभी-कभी अपने स्वभाव में कठोरता भी व्यक्त करते हैं।

लेकिन यह मन से से बहुत ही दयालु होते हैं इनका दांपत्य जीवन बहुत ही सामान्य होता है यह अपने जीवन साथी से बहुत ही प्रेम व्यक्त करते हैं लेकिन अपने प्रेम को यह बेवजह और बहुत ही बढ़ा चढ़ाकर व्यक्त करना बिल्कुल ही पसंद नहीं करते हैं जिस कारण इनकी जीवन में मतभेद होते रहते हैं l चरित्र में बहुत ही गहराई छुपी होती है यह किसी भी बात को बढ़ा चढ़ाकर करना पसंद नहीं करते l यह अपने ग्रुप के बहुत ही अच्छे लीडर बनकर उभरते हैं अपनी भावनाओं को हर एक से व्यक्त नहीं करते है l

ग अक्षर के नाम वाले लड़कों के अंदर क्या खूबियां होती हैं

ग नाम के लड़की बहुत ही शर्मीले उदास के होते हैं यदि आप  इससे related और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ते जाएं  :

ग नाम के लड़के बहुत ही आकर्षक होते हैं :

ग नाम के लड़के बहुत ही खुशनुमा होते हैं यहां पर भी रहते हैं वहां पर माहौल को एकदम हल्का बना कर रखते हैं अगर किसी स्थान पर गंभीर बात चल रही है तो यह वहां पर खुशियों का माहौल पैदा कर देते हैं इनका जीवन बहुत ही आदर्शवादी होता है लेकिन उसके साथ ही यह बहुत ही रोमांटिक स्वभाव के होते हैं यह दूसरों की इच्छा एवं भावनाओं का सम्मान करते हैं जिस कारण लड़कियां इन्हें बहुत पसंद करती हैं और यह आकर्षक का केंद्र बने रहते हैं l

ग अक्षर नाम वाले लड़के बहुत ही बुद्धिमान होते हैं :

यह लोग आगे चलकर समाज की मिसाल(Example) बनते हैं l इन लोगों को किसी भी भेड़ चाल में  चलना पसंद नहीं होता हैं इसीलिए इनमें नेतृत्व की कला कूट-कूट कर भरी होती है इस नाम के लोग का नकारात्मक पक्ष यह है कि इन्हें गुस्सा बहुत जल्दी आ जाता है यह बहुत ही कुशल वक्ता नीता अध्यापक और किसी ग्रुप के मुख्य व्यक्ति बनकर उभरते हैं l

ग अक्षर वाले लड़कों की लव लाइफ कैसी होती है :

इस अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लड़के बहुत ही रहस्यमई स्वभाव के होते हैं यह अपनी भावनाओं को किसी के सामने व्यक्त नहीं करते इसीलिए यह लोग अपने प्यार का इजहार (Propose) नहीं करवाते हैं लेकिन यह जिसे भी चाहते हैं उसे दिल की गहराई (Deeply Love) से प्यार करते हैं l एस अक्षर के नाम वाले लोग बहुत ही अच्छे पति साबित होते हैं क्योंकि यह बहुत ही अंडरस्टैंडिंग होते हैं जिससे यह अपनी जीवनसाथी की भावनाओं को बहुत अच्छी तरह से समझने का कोशिश करते हैं और उसका बहुत ध्यान भी रखते हैं l

ग अक्षर के लड़के बहुत जिम्मेदार होते हैं :

एस अक्षर के नाम वाले लड़के बहुत ही खुले विचारों के होते हैं स्वतंत्र सोच रखने वाले लोग इनकी पहली पसंद होते हैं l यह लोग बहुत ही यथार्थवादी होते हैं l अपने जीवन में किए हुए किसी भी वादे को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं l यह अपने पार्टनर की खुशी के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत करते हैं और उसकी प्रत्येक छोटी सी छोटी बात का भी ध्यान रखते हैं l माता पिता की सेवा करना इनका सबसे बड़ा धर्म होता है और परिवार की हर जरूरत को आगे बढ़कर पूरा करते हैं l

संबंधित प्रश्न व उत्तर-

ग नाम के लड़कों की खासियत क्या होती है?

यह लड़के बहुत ही रहस्यमई  होती हैं इन्हें समझ पाना बहुत मुश्किल होता है लेकिन यह दिल से अच्छी और सच्ची होती हैं l

ग अक्षर के नाम वाले लड़के दिखने में कैसे होते हैं ?

यह बहुत ही अच्छी कद काठी के होते हैं जिससे यह शारीरिक और मानसिक तौर पर बहुत मजबूत होते हैं lजिससे इनका मानसिक स्तर और ऊंचा होता है l

ग नाम वाले लड़को का व्यक्तित्व कैसा होता है?

आप इन पर आंखें मूंदकर विश्वास कर सकते हैं l इनके नेचर में आपको हमेशा मित्रता महसूस होगी l अपनी पर्सनल स्पेस को लेकर बहुत ही सहज होते हैं देर तक सोना गेम खेलना मौज मस्ती करना अकेले बैठकर अपने आप से बातें करना उनके लिए बहुत ही जरूरी होता है l

ग नाम वाली लड़को की राशि क्या होती है?

इस नाम के लड़को कुंभ राशि होती है यह लड़के ज्यादा चिंता करने की जगह मौज मस्ती से जीवन व्यतीत करना पसंद करती हैं और अपने जीवन पर कार्य में किसी की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करते हैं

ग नाम वाली लड़को का दिमाग कैसा होता है?

शनि ग्रह के प्रभाव से इस राशि की लड़के बहुमुखी प्रतिभा की धनी, होते हैं। ये बहुत ही रोमांटिक और केयरिंग नेचर की होते हैं।ये लड़के खुशमिजाज होने के साथ दिमाग से भी बेहद तेज होती है। इनमें leadership की गुण जन्मजात होता है l

निष्कर्ष:-

हमने आज अपने इस आर्टिकल में ग अक्षर से शुरू होने वाले लड़को के कुछ नाम के बारे में जानकारी दे रहे हैं l  उनके व्यवहार से लेकर उनकी लवलाइफ (Love life) , किस्मत (Destiny) आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी (information) आप तक पहुचा रहे है। यदि आपको भी अपने बेटे का नाम भी ग अक्षर से रखना चाहते हैं। तो  हमारे द्वारा एक दम एक अर्थपूर्ण (Meaning full) और यूनिक (Unique) नामों की की लिस्ट (List)ऊपर दी गई है। यदि आपको इस लिस्ट में से कोई भी नाम पसंद आए तो हमें कमेंट बॉक्स (Comment Box) में लिखकर जरूर बताइए l हम उम्मीद (Hope) करते हैं है हमारे द्वारा दी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी। तो आप इस लेख (Article)को अपने दोस्तों (Friends) के साथ शेयर करना ना भूले।

रिया आर्या

मैं शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूँ। शुरू से ही मुझे डायरी लिखने में रुचि रही है। इसी रुचि को अपना प्रोफेशन बनाते हुए मैं पिछले 3 साल से ब्लॉग के ज़रिए लोगों को करियर संबधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment