आज खाली समय मे ज्यादातर युवाओं को अपने Android Mobile में game खेलना पसंद होता है। इसलिए नए – नए Game Download करने के लिए युवाओं को गेम डाउनलोड करने वाली वेबसाइट और Game Download करने वाला ऐप की हमेसा तलास रहती है।
गेम खेलने के शौकीन अपने एंड्रॉयड फोन में नए-नए ऐप गेम को डाउनलोड कर सके, इसलिए हम अपनी पिछली पोस्ट में हमने आपके लिए टॉप गेम डाउनलोड करने वाले ऐप के बारे बता चुके है। और आज हम आपको इंटरनेट पर उपलब्ध टॉप बेस्ट गेम डाउनलोड करने वाली वेबसाइट के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं। यदि आप गेम खेलने के शौकीन हैं और आप इंटरनेट पर गेम डाउनलोड करने वाली वेबसाइट को ढूंढ रहे हैं तो नीचे दी जाने वाली जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाली है इसलिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Free Gaming Download Website
इंटरनेट के इस युग में हर दिन काफी लांच होते है। जिन्हें हर गेमर खेलना चाहता है। लेकिन आखिर लांच होने वाले इन नए गेम को कहां से डाउनलोड करें? यह हर किसी के लिए समस्या बन जाती है। लेकिन अब इसे समस्या को दूर करते हुए आज हम इंटरनेट पर मौजूद Free Gaming Download Website के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से यहां पर नए – नए गेम को अपने फोन में फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
Apk mirror
अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपने इस गेम डाउनलोड करने वाली वेबसाइट का नाम जरूर सुना होगा। यह एक बहुत ही पुरानी और सबसे बड़ी ऐप डाउनलोड करने वाली वेबसाइट में से एक है। जहां आप अपनी पसंद के किसी भी गेम को फ्री में बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यहां आप जितने चाहे उतने गेम डाउनलोड करके खेल सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको सिर्फ ओरिजिनल गेम ही मिलेंगे। इसलिए इस वेबसाइट को अधिक सुरक्षित माना जाता है।
Softonic
यह इंटरनेट पर पॉपुलर Game Download वेबसाइट में से एक है यदि आप इस वेबसाइट पर किसी भी गेम को Download करने के लिए विजिट करेंगे तो आपको यहां हजारों की तादाद में कई सारे Android Game मिल जाएंगे जिन्हें आप एकदम फ्री में अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके खेल सकते हैं।
इस वेबसाइट के माध्यम से आप केवल एंड्राइड गेम ही नहीं बल्कि एंड्राइड एप्स को भी एकदम फ्री में Download करके उपयोग कर सकते हैं अगर आप इस website पर जाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। और अपनी पसंद के गेम डाउनलोड करके उस का आनंद लें।
Android Apks Free
Android Apks Free website भी एक बहुत ही Famous Game Download website है। इस वेबसाइट का इंटरफेज काफी सरल और आसान है जिस कारण इससे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। अगर आपको गेम Download वेबसाइट की तलाश है तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत ही useful होने वाली है।
क्योंकि आप इस वेबसाइट के माध्यम से Android phone के लिए किसी भी कैटेगरी like -Adventure, Puzzle, Sports, Action, Cards, Casino, Casual, Fight, Racing, और Educational apps मिल जाएंगे जिन्हें आप बिलकुल फ्री में download कर सकते है।
Uptodown
Uptodown भी एक बहुत बड़ी एप स्टोर वेबसाइट है जहां पर आप को लगभग सभी प्रकार के एंड्राइड ऐप और गेम फ्री में मिल जाएंगे। यहां आपको वह गेम और एप्लीकेशन भी मिल जाएंगे जो आपको गूगल Playstore पर नहीं मिलेंगे। इस वेबसाइट पर जाकर आप किसी भी कैटेगरी के गेम को आसनी से डाउनलोड कर पाएंगे।
इसके अलावा आप इससे English के साथ साथ हिंदी भाषा मे भी use कर पाएंगे। इसके अलावा इस वेबसाइट का अपना App भी available है जिसे आप अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करके अपनी पसंद के गेम को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Mob.org
अगर किसी भरोसेमंद वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद का game download करना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं। Mob. org एक बहुत ही पुरानी Game download करने वाली वेबसाइट है। जिसपर जाकर आप कोई भी Game आसानी से Free में download करके खेल सकते हैं। इसका इंटरफेज भी बहुत सरल है इसलिए इसका उपयोग करना भी बहुत आसान है।
Cent
Cent भी एक बहुत ही अच्छी Game download करने वाली वेबसाइट में से एक है। जहाँ पर आपको सभी तरह के Game जैसे- Racing Game, Card game, Action Game आदि फ्री में डाउनलोड करने के लिए मिल जायेंगे। यानि इस वेबसाइट पर आपको आपकी पसंद का हर गेम मिल जाएगा।
Getjar
वैसे तो इंटरनेट पर आपको बहुत सारी गेम डाउनलोड करने वाली website मिल जाएगी जिनका उपयोग करके आप अपने मोबाइल फोन में किसी भी Games या Apps को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन अगर आप किसी ऐसी वेबसाइट की तलाश कर रहे हैं जिसके माध्यम से किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना आसान हो तो आप Getjar वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
यह वक ऐसी वेबसाइट है जहाँ आप किसी भी app या Game का moded version free में download कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर बिजित करना खतरनाक हो सकता है लेकिन अगर आपको mod game डाउनलोड करना है तो इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Apkpure. com
Apkpure एक बहुत ही पॉपुलर और बड़ी वेबसाइट है। यहाँ आपके लिए अपनी पसंद के सभी Android Game मिल जायेंगे जिनका आप mod version भी Download कर सकते हैं। जो इससे दूसरी वेबसाइट से काफी अलग बनाता है। अगर आप इस वेबसाइट के द्वारा किसी भी App को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको App Download करने में किसी भी समस्या का सामना करना नही पड़ेगा।
निष्कर्ष
हमारे द्वारा आज के इस आर्टिकल में दी गई गेम डाउनलोड करने वाली वेबसाइट. Free Gaming Download Website पर विजिट करके आप नए – नए गेम्स की जानकारी ले सकते हैं और इन्हें यहां से डायरेक्ट अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड भी कर सकते हैं।