Game Khelna Hai: अपने मोबाइल मे सबसे बढ़िया गेम कैसे खेले।

Game Khelna Hai (गेम खेलना है) यानी कि आप मे से बहुत सारे लोग जो इंटरनैट चलाते हैं वह चाहते हैं कि वह भी गेम खेले ऐसे मे वह ऑनलाइन ही खेलना ज़्यादा पसंद करते हैं।

इस वजह से आज का हम आर्टिकल आपके लिए लेकर आए हैं और इसके अंदर हम आपको सबसे बढ़िया गेम की लिस्ट के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जो कि आज कल काफी चर्चा में है और आपको उन्हे खेलने मे भी बहुत ज़्यादा मज़ा आएगा क्योकि वह एक से बढ़िया एक गेम है।

game-khelna-hai-9963110
Game Khelna Hai

Game Khelna Hai: दुनिया के सबसे बढ़िया गेम की पूरी लिस्ट

वैसे तो आज कल बहुत सारे गेम आते है जो कि पूरी दुनिया के अंदर चलते हैं लेकिन मे आपको आज कुछ खास ही गेम के बारे में बताने वाला हू।

1. PUBG (Play Unknown Battle Ground)

pubg-mobile-2363898

यह फिलहाल के समय का सबसे बढ़िया गेम है क्योकि इसके अन्दर एक ज़बरदस्त एक्शन आपको मिलता है और इसके अलावा Adventure भी।

PUBG के अंदर आप एक दूसरे के साथ लड़ते हैं मतलब कि आपको एक जगह दी जाती है और उसके अंदर 100 खिलाड़ी उतारे जाते हैं और जो खिलाड़ी सबसे अंत तक नहीं मरता है वह इसका विजेता कहलाता है।

इसके अन्दर आप अपने दोस्तो को भी जोड़ सकते हो और फिर उनके साथ मिलकर दुश्मनों का सामना करते हो। इसके अन्दर आपको एक से बढ़कर एक हथियार, गार्ड, Cap आदि चीज़े भी मिलती है। अगर आप को एक्शन और Adventure गेम खेलना पसंद है तो यह आपके लिए सबसे बढ़िया गेम होगा।

2. 8 Ball Pool

8-ball-pool-8763497
8 Ball Pool

यह भी एक और बढ़िया गेम है इसके अन्दर आपको Pool खेलने की सुविधा मिलती है और यह गेम को आप ऑनलाइन सर्वर पर दूसरो के साथ खेलते हो।

इसके अन्दर आप अलग – अलग जगह पर जाकर खेल सकते है यानी कि अलग लोकेशन पर जैसे कि Jakarta आदि। इसके अन्दर एक से बढ़िया एक Cue मिलती है जिससे shot मारा जाता है।

आप Coins की बाजी लगा सकते हैं अगर आप जीते तो वह डबल हो जायेगे और अगर हारे तो सारे दूसरे को मिल जायेगे।

3. Clash Of Clans

clash-of-clans-5409283
Clash Of Clans

यह भी एक बहुत ही उम्दा गेम है क्योकि यह एक बैटल वाला गेम है जिसके अंदर हमे अपनी टीम बनानी होती है और अपने गांव की रक्षा करनी होती है और इसके साथ दूसरो के गाव पर हमला कर के उनका सारा सामान लूट लेना होता है।

इसके अन्दर जो आदमी या उसकी टीम सबसे ज़्यादा ऊपर रहती है उसकी गेम के अंदर रैंक भी ज़्यादा रहती है।

लूटे हुए सिक्कों और पैसो की मदद से ही आप अपनी सेना को बढ़ा सकते हैं, गेम की level बढ़ा सकते हैं और इसके अलावा भी बहुत से काम कर सकते हैं।

यह ऊपर दि हुई लिस्ट सबसे बढ़िया गेम की है और हम आपको कहना चाहते हैं कि आप इन तीनो गेम को ज़रूर खेले जिससे कि आपको दोबारा इंटरनेट पर “Game Khelna Hai” सर्च न करना पड़े।

ऊपर दिए हुए यह तीनो गेम दुनिया के अंदर सबसे ज्यादा चलने वाले गेम है और इन्हें करोड़ों बार डाउनलोड किया जा चुका है।

राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Comment