गेट एग्जाम क्या है, गेट एग्जाम की तैयारी कैसे करते हैं-पूरी जानकारी

क्या आप जानते है गेट एग्जाम क्या है? आप अपनी Engineering की Bachelor Degree पूरी कर चुके हैं या पूरी करने वाले है और विचार कर रहे हैं आगे कुछ बेहतर करने का तो GATE Exam आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है,अपनी बैचलर डिग्री भले ही आपने किसी छोटे इंस्टीट्यूट और कॉलेज से की हुई है लेकिन GATE Exam की मदद से आप M.tech और M.E जैसी  मास्टर डिग्री IIT और NIT जैसे Top College से कर सकते हैं|

यदि आप अपनी Bachelor Degree के बाद और भी अच्छी जॉब चाहते हैं तब भी आप गेट एग्जाम पास करके एक अच्छी जॉब पा सकते है, GATE एग्जाम की सम्पूर्ण जानकारी जैसे गेट एग्जाम क्या है, गेट एग्जाम के लिए योग्यता, गेट एग्जाम करने के फायदे, साथ ही GATE एग्जाम की तैयारी कैसे करें यह सभी जानकारी आज आपको हम इस आर्टिकल मैं देने का प्रयास करेंगे तो चलिए सुरु करते है|

गेट एग्जाम क्या है GATE meaning in Hindi

GATE full form– Graduate Aptitude Test in Engineering

GATE full form in Hindi– इंजीनियरी में स्नातक अभिरुचि परीक्षा

गेट एक Computer Based Online National Level एग्जाम है जिसे प्रतिवर्ष जनवरी-फरवरी के माह में करवाया जाता है, यह परीक्षा उन सभी स्टूडेंट के लिए होती है जिन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की Bachelor Degree पूरी कर ली है या अपनी Bachelor Degree के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर में है|

गेट परीक्षा प्रतिवर्ष IIT और IISc द्वारा Conduct कराई जाती है, इस परीक्षा को पास करने के बाद आप M.E, M.Tech, Doctor OF Philosophy(PHDs) जैसे Post Graduate प्रोग्राम देश के बड़े Institute IIT, NIT से कर सकते हैं साथ ही Gate को की मदद से आप विदेश की कुछ कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं|

प्रतिवर्ष गेट परीक्षा को 10 लाख के करीब छात्र देते हैं जिनमें से केवल 17% से 18% छात्र इस परीक्षा को पास कर पाते हैं, पहले यह एग्जाम केवल इंडियन स्टूडेंट होता था लेकिन पिछले कई सालों से श्रीलंका, नेपाल, एथोपिआ, बैंगलोर  और United Arab Emirates देशों के स्टूडेंट्स भी इस परीक्षा दे रहे हैं|

यदि आप इस परीक्षा में बेहतर Rank से पास हो जाते हैं और M.Tech और M.E जैसे PG प्रोग्राम में एडमिशन लेते हैं तो आपको University Grant Commission और MHRD की ओर से प्रतिमाह ₹12400 की स्कॉलरशिप भी दी जाती है|

गेट एग्जाम के फायदे Benefits of GATE Exam

Public Sector Unit –  गेट एग्जाम पास करके उसमे एक बेहतर Rank लाने के बाद आप Public Sector में केवल Interview के जरिए एक बेहतर JOB पा सकते हैं, IOCL(Indian Oil Corporation Limited), HPGCL, HPCL, BSNL, GAIL, BPCL जैसे कुल 50 से 60 PSUs है, यहां की JOBs को Highest Paying Jobs कहा जाता है|

M.Tech/M.E/P.H.Dगेट एग्जाम को पास करने के बाद आप अपनी फील्ड में Master डिग्री भी कर सकते हैं, गेट के स्कोर कार्ड के आधार पर आप भारत के टॉप इंस्टिट्यूट IIT, NIT, DU Masters करने के लिए एडमिशन मिल जाता है साथ ही मास्टर करने के लिए आपको सरकार द्वारा प्रतिमाह ₹12400 की स्कॉलरशिप भी दी जाती है|(यदि आपकी रैंक गेट में ज्यादा अच्छी नहीं आती है तो आप किसी बड़े कॉलेज से Master Degree कर सकते हैं जिससे PSUs में जॉब पाने का आपको फिर से मौका मिलता है|

Research Institute – यदि आपका Interest Research Field में है और आप P.H.D करना चाहते हैं तो IIM और IIT जैसे बड़े इंस्टिट्यूट है जो गेट स्कोर के अनुसार आपको जूनियर रिसर्च फैलोशिप या सीनियर रिसर्च फैलोशिप Programs के लिए हायर करते हैं|

Multinational Companies– गेट एग्जाम क्लियर करने के बाद यदि आप Multinational Companies जैसे Microsoft, Google आदि में JOB का सोच रहे हैं तो किसी बड़े कॉलेज से मास्टर करने के बाद आप इन कंपनी में जॉब ले सकते हैं|

Foreign Institute– यदि आप विदेश से अपनी Master Degree करना चाहते हैं तो गेट स्कोर की मदद से सिंगापुर और जर्मनी जैसे देशों में आप अच्छी यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री कर सकते हैं|

Resume– यदि आप गेट के स्कोर कार्ड या रैंक आदि को अपने Resume में मेंशन करते हैं तो यह भी आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है, जॉब के इंटरव्यू के समय आपके रिज्यूमे का अच्छा इंप्रेशन पड़ता है|

Coachingगेट एग्जाम में एक बेहतर स्कोर लाने पर आप आसानी से किसी भी GATE और IIT की कोचिंग मैं पढ़ा सकते हैं, साथी आप अपना एक YouTube Channel भी बना सकते हैं और लोगों की मदद भी कर सकते हैं, Unacademy, Vedantu और BYjus जैसे बड़े ऑनलाइन स्टडी प्लेटफॉर्म भी आप ज्वाइन कर सकते हैं|

गेट के लिए योग्यता GATE Exam Eligibility 

  • आपकी बैचलर डिग्री Science and Technology Stream से होनी चाहिए जिसमें B.Tech, B.E, B.Pharm, B.Arch मैं से आपके पास कोई एक डिग्री होनी चाहिए|
  • यदि आप अपनी Bachelor Degree के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर में है तब भी आप इस एग्जाम को दे सकते हैं|
  • इस परीक्षा में उम्र की कोई सीमा नहीं होती(gate age limit) आप इसे किसी भी उम्र तक दे सकते हैं|
  • गेट एग्जाम को आप कितने भी बार दे सकते हैं|

यह भी पड़े- आई आई टी(IIT) क्या है| 

गेट परीक्षा पेपरGATE Exam Pattern

  1. गेट एग्जाम पूरी तरह से CBT(Computer Based Test) Mode में होती है|
  2. गेट के पेपर में आपको 65 प्रश्न दिए जाते हैं जिनमें से 35 प्रश्ननो मैं से प्रत्येक प्रश्न 2अंक का होता है तथा 30 प्रश्ननो मैं से प्रत्येक प्रश्न 1अंक के होता हैं|
  3. 65 प्रश्नों में आपको दो प्रकार के प्रश्न दिए जाते हैं 1.Objective और 2.Numeric साथ इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी होती है जिसमें एक नंबर वाले प्रश्ननो में 1/3 की तथा दो नंबर वाले प्रश्ननो में 2/3 की नेगेटिव मार्किंग होती है|
  4. संपूर्ण पेपर 100 मार्क्स का होता है और इसमें आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है|
  5. यह पेपर इंजीनियरिंग की कुल 27 Branch के स्टूडेंट दे सकते हैं जिनमे से सभी branch का अलग-अलग Syllabus होता है|
  6. गेट क्लियर करने के बाद गेट के Score Card की Validity 3 साल तक होती है 3 साल से पूर्व आपको M.tech इत्यादि मैं एडमिशन या PSUs आदि मैं JOB लेना होता है|

गेट पाठ्यक्रम GATE Exam Syllabus

Core subject/Engineering Mathematics – आपकी Bachelor Degree की Branch ही आपका Core Subject है तथा Engineering Mathematics Bachelor Degree में पढ़ाई गई संपूर्ण Mathematics है इन दोनों सब्जेक्ट से कुल 55 प्रश्न आते हैं जो 85 मार्क्स के होते हैं,

General Aptitude-General English – इन दोनों से आपको 15 प्रश्न आते हैं जो 15 Marks के होते हैं, इनका सिलेबस जानने के लिए Click Here.

क्योकि प्रत्येक Branch का Syllabus अलग-अलग होता है इसलिए आपकी Branch का syllabus Download करने के लिए Click Here.

बिना कोचिंग से गेट की तैयारी कैसे करें How to Clear GATE Exam Without Coaching

आप अपनी Bachelor Degree के किसी भी वर्ष में पढ़ रहे हो गेट की तैयारी के लिए आपको निम्न बिंदुओं का ध्यान रखना है-

  1. Information – सर्वप्रथम आपको गेट परीक्षा से जुड़ी संपूर्ण जानकारी ले लेनी है जिसमें गेट परीक्षा का Question Paper कैसा होता है तथा गेट का सिलेबस कितना है,CUT Off कितना है है आदि सभी चीजें आपको पता करना है|
  2. Syllabus – प्रत्येक ब्रांच का सिलेबस अलग-अलग होता है इसलिए आप अपनी ब्रांच का सिलेबस अच्छे से जान लें तथा आप बैचलर डिग्री के जिस भी Year में पढ़ रहे हैं उस Year के गेट एग्जाम में पूछे जाने वाले सिलेबस को अच्छे से कंप्लीट करें तथा गेट परीक्षा पेपर के अनुसार ही टॉपिक्स को समझें और साथ ही गेट के अलग नोट्स भी बनाते रहे|
  3. Previous Year Paper – गेट में किस प्रकार के Question आते हैं और कौन से टॉपिक से अधिक आते हैं यह समझने में पिछले वर्षों के पेपर आपकी अधिक सहायता कर सकते हैं इसलिए कम से कम पिछले 20 वर्षों के पेपर को समझे और उन्हें Preparation के साथ हल करते रहे|
  4. Deep Study– कॉलेज में केवल सेमेस्टर एग्जाम पास करने के अनुसार ही पढ़ाया जाता है जिससे किसी भी टॉपिक का गहराई से अध्ययन नहीं हो पाता है इसलिए आपको प्रत्येक वह टॉपिक जो गेट परीक्षा में आने वाला है उसका गहराई से अध्ययन करना है तथा समय अनुसार उसका रिवीजन भी करते रहना है|
  5. Online Study – गेट एग्जाम की तैयारी में ऑनलाइन कोचिंग आपकी अधिक सहायता कर सकती है क्योंकि ऑनलाइन कोचिंग से आप कहीं भी और कभी भी पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन कोचिंग में आपको mock test, previous year के question आदि भी दिए जाते हैं जिनसे आप अपनी पढ़ाई को और भी तेज कर सकते हैं|
  6. Books – सही Author की Books का चयन करें जिसमें आपको Topics का Explanation अच्छे तरीके से दिया हो तथा उसके द्वारा आपके सभी डाउट क्लियर हो|

मुझे उम्मीद है कि आपको यह गेट एग्जाम क्या है और गेट तैयारी कैसे करते हैं से जुड़ा Article पसंद आया होगा मेरी हमेशा से कोशिश रहती है कि मैं अपने Website पर आये Readers को मैं संपूर्ण जानकारी दे पाउ जिससे उसे कहीं और जाने की आवश्यकता ना पड़े|

गेट एग्जाम क्या है लेख अच्छा लगा हो इसे Facebook, Insta, Twitter जैसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद|

यह भी पड़े- नीट क्या है कैसे करे-पूरी जानकारी|

अंकित कुमार

लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने की रूचि रखने वाले अंकित कुमार लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। ये वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करतें हैं।

Leave a Comment