Google Samachar के बारे में शायद आप बार – बार सोचते होगे कि यह क्या होता है और कैसे काम किया करता है? लेकिन हम में से बहुत सारे लोगो को इसके बारे में पता भी होगा कि यह क्या है और क्यों आज इतना Famous है पूरी दुनिया के अंदर।
इस ही वजह से आज हम बात करने वाले है Google Samachar यानी कि (Google News) की और अब मुझे उम्मीद है कि इसका नाम ही सुन कर आप समझ गए होगे कि यह क्या चीज़ है?
लेकिन अगर आप अभी तक इसके बारे में नहीं समझे है तो कोई बात नहीं है हम आपको इसके बारे में पूरी तरह से समझा देते हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं और अब हम Google Samachar के बारे में पूरे विस्तार के साथ जानते हैं।
Google Samachar क्या है?
Samachar का इंग्लिश में मतलब होता है News और हमे इस की मदद से बिल्कुल ताज़ी खबरें मिलती है।
Google Samachar एक वेबसाइट है जिस पर आपको ताज़ी खबरे मिला करती है और यह एक बहुत बड़ा पोर्टल भी है।
आज यह लगभग पूरी दुनिया में चलती है और हर जगह पर ताज़ी आर्टिकल को दिखाती है।
यह वेबसाइट पूरी की पूरी Google के द्वारा चलती है और इसे पूरी को ही Google की टीम संभालती है।
जब यह आपको समाचार देती है तो यह आपसे कोई पैसे नहीं लेती है बल्कि यह सभी सेवाएं बिल्कुल मुफ्त होती है।
सबसे पहले Google Samachar का Beta version सन 2002 में लांच किया गया था।
लेकिन यह एक beta version था तो फिर 4 साल बाद यानी कि पूरे 2006 में Google Samachar को officially launched कर दिया गया था।
इसको बनाने वाले कोई और नहीं बल्कि Krishna Bharat जी थे और फिर बाद मे यह Google के अंडर मे आ गया इसके बाद से ही यह बहुत ज़्यादा प्रसिध्द हो गया।
2013 मे इसकी popularity इतनी ज़्यादा बढ़ चुकी थी कि इस पर एक दिन में 50,000 से ज़्यादा आदमी आने लगे थे और यह पूरी दुनिया में समाचार देने वाली वेबसाइट बन चुकी थी।
इसके बाद सन 2014 में Google ने इसे और बढ़ाने की कोशिश की और फिर यह 60 regions और 35 भाषा में आने लगा था।
फिलहाल Google के पास 25,000 से ज़्यादा पब्लिशर है जो कि सिर्फ English भाषा मे लिखते हैं और उन वेबसाइट की गिनती अब 5000+ हो गयी है।
तो चलिए अब कुछ सवालो के जवाब जान लेते हैं।
क्या Google Samachar पर Google की टीम लिख कर आर्टिकल डालती है?
आपके दिमाग मे यह सवाल भी ज़रूर आया होगा कि क्या इस पर जो लिखने वाले रायटर ख़ुद Google के लेखक है या कोई और इस पर लिखता है?
तो आपको बता देना चाहता हूं कि Google के खुद के कोई रायटर नहीं है बल्कि वह तो दूसरी बड़ी – बड़ी वेबसाइट की समाचार इस पर दिखाती है। जैसे ही Hindustan Times, NDTV आदि
सबसे पहले अगर किसी वेबसाइट को अपनी समाचार की खबरे Google Samachar मे दिखानी है तो पहले उन्हे Google से contact करना होगा या फिर अगर गूगल को किसी वेबसाइट की समाचार अपने यहा पर दिखानी हो तो उन्हे मालिक से पूछना होगा।
बिना किसी की इज़ाज़त में इसमे कोई आर्टिकल नहीं दिखाया जाता है बल्कि गूगल और साइट के मालिक दोनों की सहमति पर इसमे पोस्ट दिखाते हैं।
इसकी मदद से वेबसाइट के मालिक को यह फायदा होता है कि उनका आर्टिकल बहुत सारी जगह पर दिखाया जाता है और इसके साथ उनकी Popularity भी बढ़ती है और ट्रेफिक भी मिलता है।
अच्छी आर्टिकल होने की वजह से यहा पर गूगल को भी बहुत फायदा होता है क्योकि उनकी Popularity यहा पर बढ़ती है।
एक बार Google Samachar ने बिना वेबसाइट के मालिक की इज़ाज़त लिए उस पर उनके आर्टिकल को पब्लिश कर दिया गया और इसकी वजह से Google पर केस भी हो गया था।
यह बात है सन 2007 की Belgian की वहा पर Copyright के आरोप लगे थे और यह मामला कोर्ट तक चला गया था।
इस ही वजह से अब गूगल और वेबसाइट के मालिक दोनों की मर्ज़ी होनी चाहिए तब इसके अन्दर उस वेबसाइट की समाचार दिखाई जाएगी।
तो अब जान लेते हैं कि इसमे कोन सी भाषा और कहा पर यह दिखाया जाता है।
Google Samachar की भाषा
- Arabic
- Bengali
- Bulgarian
- Cantonese
- Chinese
- Czech
- Dutch
- English
- French
- German
- Greek
- Hebrew
- Hindi
- Hungarian
- Italian
- Indonesian
- Japanese
- Korean
- Latvian
- Lithuanian
- Malayalam
- Norwegian
- Polish
- Portuguese
- Romanian
- Russian
- Serbian
- Spanish
- Swedish
- Tamil
- Telugu
- Thai
- Turkish
- Ukrainian और Vietnamese.
यह ऊपर दि गयी सभी भाषा Google Samachar में दिखायी जाती है।
आज Google Samachar में इतनी सारी भाषा और इतनी सारी कंट्री में इसे दिखाए जाने की वजह से यह आज के समय का सबसे नंबर 1 News पोर्टल है।
अब Google Samachar के अन्दर कोन सी Category को दिखाया जाता है उसके बारे में बताते हैं।
Google Samachar Categories
- विज्ञान (Science)
- स्वास्थ्य (Health)
- मनोरंजन (Entertainment)
- खेल – कुद (Sports)
- व्यापार (Business)
- प्रौद्योगिकी (Technology)
- रुझान (Trending)
- कुछ खास
- वायरल
यह सभी कैटेगरी Google Samachar पर है और अगर आप इनमे से किसी कैटेगरी के शोकिन हो तो यहा पर आपको सबसे बढ़िया समाचार मिलने वाली है।
वैसे तो Google Samachar आज के समय का सबसे ज्यादा चलने वाली समाचार वेबसाइट है लेकिन आज इसको टक्कर देने के लिए Alibaba वेबसाइट के मालिक Jack Ma ने अपना खुद का News Portal भी निकाला है।
जिसे हम आज UC News के नाम से जानते हैं और आपको बता देना चाहता हू की UC Browser भी इनका ही है।
UC Browser बहुत ज़्यादा famous ब्राउज़र है और इस ही के चलते इन्होने UC Browser मे यह News की फैसिलिटी दे दी।
जिसकी वजह से इन्हें बहुत कम समय में बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी और आपको बता देना चाहता हूं कि UC Browser के 500 मिलियन से भी ज़्यादा यूजर्स है।
इस वजह से यह UC News बहुत ही ज़्यादा Famous हो चुका है।
अब हमे उम्मीद है कि आप Google Samachar क्या है और कैसे काम करता है आदि के बारे में जान चुके होगे।
अगर आपको इसके अलावा कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमारे साथ ईमेल पर अभी जुड़ जाए और अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करे।