दोस्तों, आज के समय में हर व्यक्ति 12th क्लास पास करने के बाद ग्रेजुएशन करने के लिए एडमिशन लेता है। कोई आर्ट में एजुकेशन करता है, तो कोई साइंस और कॉमर्स से ग्रेजुएशन करता है। परंतु हर कोई ग्रेजुएशन कर लेता है। लेकिन ग्रेजुएशन करने के बाद उनके समझ में यह नहीं आता कि ग्रेजुएशन करने के बाद वह क्या करें? इसीलिए हमारे द्वारा आज आप सभी को इसलिए के अंतर्गत Graduation ke baad kya kare? Graduation ke baad top career vikalp? Graduation ke baad sarkari naukriyan? इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। यह जानकारी आप सभी के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी।
कॉलेज का समय छात्रों के लिए बहुत रोमांचक समय होता है, परंतु तीन से चार साल तक के ग्रेजुएशन को पूरा करने के बाद सभी छात्र अपने करियर को लेकर स्वतंत्र होते हैं। ग्रेजुएशन के बाद आपके पास विभिन्न प्रकार के विकल्प उपलब्ध होते हैं, परंतु आपको इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। यदि आप लोग ग्रेजुएशन करने के बाद एक अच्छा करियर प्राप्त करना चाहते हैं या फिर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को लेख में How to after Graduation? Government job after Graduation? Top career option after Graduation? के बारे में बताया गया है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।
ग्रेजुएशन के बाद क्या करें? (What to do after Graduation?)
दोस्तों, हर कोई ग्रेजुएशन करता है और हर व्यक्ति अलग-अलग स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करता है, परंतु ग्रेजुएशन करने के बाद उसके मन में अपने भविष्य को लेकर एक आशंका रहती है। इसलिए हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख में What to do after Graduation? के बारे में जानकारी दी गई है। आप ग्रेजुएशन के बाद सरकारी तथा प्राइवेट सेक्टर दोनों में अपना भविष्य बना सकते हैं।
साथ ही साथ आप डिग्री कोर्सेज, डिप्लोमा कोर्सेज, प्रोफेशनल कोर्सेज तथा सरकारी नौकरियों की भी तैयारी कर सकते हैं। हमारे द्वारा आप सभी को सभी प्रकार के कोर्सेज की जानकारी दी गई है। आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के साथ जिन लोगों ने ग्रेजुएशन किया है। उन्हें कौन-कौन से कोर्सेज करने चाहिए। इसके बारे में भी हमने आपको निम्न प्रकार विस्तार पूर्वक जानकारी दी है।
ग्रेजुएशन के बाद टॉप करियर विकल्प? (Top career option after Graduation?)
ग्रेजुएशन के बाद आपको बहुत से टॉप करियर विकल्प देखने को मिलते हैं, परंतु इसके लिए आपको जानकारी रखनी होती है। हमारे द्वारा आप सभी को नीचे लेख में Top career option after graduation? के बारे में बताया गया है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-
1. चार्टेड अकाउंटेंसी (Chartered accountancy)
कुछ लोग मजबूत गणितीय कॉमर्स छात्र होते हैं, तो हम इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं सकते है कि आप लोग चार्टेड अकाउंटेंसी के क्षेत्र में अपना कैरियर नहीं बढ़ा सकते हो। चार्टेड अकाउंटेंसी के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना सबसे प्रतिष्ठित करियर विकल्पों में से एक है। सीए के क्षेत्र में दर्जनों मॉनेटरी और व्यक्तिगत सुविधा उपस्थित होती हैं।
चार्टेड अकाउंटेंसी तो हर बिजनेस की आत्मा के बराबर होती है, प्रत्येक छोटे और बड़े बिजनेस में चार्टेड अकाउंटेंसी अपनी एक अहम भूमिका रखती है। यदि कोई व्यक्ति एक सीए बनता है, तो वह सीए के रूप में कार्य करते हुए अकाउंटेंट फाइनेंशियल, प्लानर जैसी विभिन्न भूमिकाएं और जिम्मेदारियां को निभाता हैं।
2. मास्टर का बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Master of business administration)
दोस्तों, यदि आप कॉरपोरेट जगत में अपने पैरों को जमाना चाहते हैं, तो मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन होगा क्योंकि एमबीए एक बहुत महत्वपूर्ण डिग्री के रूप में जाना जाता है। जिन छात्रों ने ग्रेजुएशन में 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। उनके लिए एमबीए बहुत प्रमुख विकल्प है। यदि छात्र एमबीए डिग्री प्राप्त करते हैं, तो वह फाइनेंस, ह्यूमंस रिसोर्स, मार्केटिंग, सेल्स, इंटरनेशनल, बिजनेस और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी आदि क्षेत्र में ग्रेजुएट होने के बाद विभिन्न प्रकार के अद्भुत करियर विकल्प देखने को मिलते हैं।
3. मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट (Mobile application development)
इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के उपयोग और आवश्यकताओं को पूरा करने वाले असंख्य अनुप्रयोग होते हैं। यह चाहे खेल, फिटनेस, व्यवसाय, भाषा, खाना पकाने और फिल्मों आदि के लिए हो सकता है। ग्रेजुएशन करने के बाद जो छात्र मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट कोर्स करते हैं। उन्हें यह कोर्स बैकएंड कंप्यूटिंग, मोबाइल यूजर इंटरफेस, डिजाइनिंग और क्रॉस प्लेटफॉर्म एप डेवलपमेंट आदि के बारे में सीखता है।
इसके साथ-साथ यह कोर्स छात्रों को तकनीकी उद्योग में प्रवेश करने के लिए भी प्रशिक्षित करने का कार्य करता है। वर्तमान क्षेत्र में यह सबसे अधिक मांग के अंतर्गत आता है। इसे करने के बाद लोग अपने भविष्य में बहुत सारे करियर विकल्प प्राप्त करते हैं। इस प्रकार यदि आप लोग चाहे तो ग्रेजुएशन के बाद मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट कोर्स कर सकते हैं।
4. बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology):-
वर्तमान के अंतर्गत बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्र में बहुत बढोतरी देखी गई है। यह दुनिया में लोगों के द्वारा सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले क्षेत्र में सबसे ऊपर आता है। छात्रों के द्वारा ग्रेजुएशन के बाद इसे सबसे अधिक पसंद किया जाता है। बायोटेक्नोलॉजी के अंतर्गत हम मशीन लर्निंग और अक्षय ऊर्जा जैसी विशेषज्ञाताओं को प्राप्त करते हैं।
एक एमएससी बायोटेक्नोलॉजी आप सभी को बहुत अच्छा वेतन प्रदान करने में सक्षम होता है। साथ ही साथ शीर्ष चिकित्सा संस्थानों, दवा कंपनियां, अनुसंधान और विकास केंद्रों के अंतर्गत काम करने हेतु कई लाभों के साथ नौकरी दिलाने में सक्षम होते हैं।
5. एजुकेशन (Education):- दुनिया में विभिन्न प्रकार के करियर विकल्पों में एजुकेशन को एक सबसे अच्छा करियर विकल्प माना जाता है। एक निश्चित विशेषज्ञ ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद आप सभी लोग शिक्षक के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं। शिक्षक बनने हेतु आप सभी को बुनियादी योग्यताओं, शिक्षा या इसके समकक्ष में बैचलर डिग्री प्राप्त करनी होती है।
आप चाहे तो शिक्षा के क्षेत्र में आप शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्स का विकल्प भी चुन सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में आप सभी को निरंतर संपन्न उपलब्धि मिलती है। ग्रेजुएशन के बाद यदि आप शिक्षक के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाते हैं, तो आपको विभिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। यह आपके लिए एक बेहतरीन करियर विकल्प हो सकता है।
6. फैशन डिजाइनिंग (Fashion designing):-
फैशन डिजाइनिंग एक ऐसा क्षेत्र है, जो कभी भी व्यवसाय से बाहर नहीं हो सकता है। ग्रेजुएशन करने के बाद यदि आप अपने भविष्य को अच्छा बनाने के लिए किसी कोर्स की तलाश कर रहे हैं, तो आप फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में जा सकते हैं। इस क्षेत्र में आपको आवश्यक कौशल प्राप्त होता है। साथ ही साथ आपको बड़ी पहचान भी मिलती है। यदि आप लोग सोच रहे हैं की फैशन डिजाइनिंग में आप सिर्फ कपड़े डिजाइन करने तक सीमित हो जाते हैं।
तो ऐसा नहीं है बल्कि यह क्षेत्र विभिन्न प्रकार की विशेषज्ञाताओं जैसे:- ज्वेलरी डिजाइनिंग, फुटवियर डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग और टेक्सटाइल डिजाइनिंग के साथ-साथ फैशन डिजाइनिंग के नए उभरते क्षेत्र से पूर्णतया संबंधित होता है। इस क्षेत्र से आपको विभिन्न प्रकार की कौशल प्राप्त होते हैं, साथ ही साथ यह करियर का एक बेहतरीन विकल्प होता है।
7. मास कम्युनिकेशन (Mass communication):-
जिन छात्रों के पास एक अच्छा संचार कौशल होता है और वह बढ़ाओ के खिलाफ हमेशा आवाज उठाने का प्रयास करते हैं, तो ग्रेजुएशन करने के बाद वह अपने भविष्य में एक अच्छे करियर विकल्प के रूप में संचार चुनना विकल्प का चुनाव एक सुरक्षित उपलब्धि हो सकती है। जब लोगों को मास्टर्स करने की बारी आती है, तो वह मास कम्युनिकेशन जैसे कोर्स का चुनाव करते हैं।
यह कोर्सेज आपको एक पत्रकार, न्यूज़ रीडर, रेडियो जॉकी, जनसंपर्क विशेषज्ञ, एंकर, स्तंभकार और लेखन आदि जैसे तलाशने के लिए करियर की विभिन्न संभावनाएं प्रदान कर सकते हैं, जो लोग कम्युनिकेशन स्किल में बेहतरीन होते हैं। वह अपने भविष्य को इस क्षेत्र में आसानी से बना लेते हैं, ग्रेजुएशन के बाद आप इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाकर काफी अच्छा वेतन प्राप्त कर लेते हैं।
ग्रेजुएशन के बाद प्रोफेशनल कोर्सेज? (Professional courses after Graduation?)
ग्रेजुएशन करने के बाद छात्र अपने भविष्य की चिंता करने लगते हैं और यह बात बहुत ही साधारण है, परंतु बहुत से छात्र ग्रेजुएशन करने के बाद प्रोफेशनल कोर्स करने की सोचते हैं। ताकि वह कोर्स करके जॉब प्राप्त कर सके और अपने जीवन में सेटल्ड हो सके, परंतु बहुत से छात्र ऐसे होते हैं। जो प्रोफेशनल कोर्सेज के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं।
प्रोफेशनल कोर्स करने के बाद छात्र किसी एक क्षेत्र में विशेषज्ञ हो जाते है। अधिकतर लोगों को ग्रेजुएशन के बाद प्रोफेशनल कोर्सेज के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को नीचे लेख में Professional courses after Graduation? के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दी जा रही है। यह जानकारी निम्न प्रकार है-
- मास्टर इन डाटा साइंस और मशीन लर्निंग (Master in data science and machine learning)
- बिजनेस अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन (Business accounting in taxation)
- पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग और बिजनेस एनालिटिक्स (PG diploma in digital marketing and Business analytics)
- प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (Project management)
- सर्टिफिकेट इन फाइनेंस एंड अकाउंटिंग (Certificate in finance and accounting)
- पीजीपीएम (PGPM)
- पीजीडी इन होटल मैनेजमेंट (PGD in hotel management)
- एमटेक (M.tech)
- मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Master in business administration)
- पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PG diploma in management)
ग्रेजुएशन के बाद डिप्लोमा कोर्सेज? (Diploma courses after Graduation?)
दोस्तों, ग्रेजुएशन के बाद केवल प्रोफेशनल कोर्सेज ही नहीं होते हैं। यदि आप चाहे तो शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्सेज भी कर सकते हैं क्योंकि डिप्लोमा कोर्सेज आप बहुत कम समय में करते हैं, परंतु इसके आपको बहुत से लाभ प्राप्त होते हैं। डिप्लोमा कोर्सेज करने के लिए आपको उन सभी कोर्सेज की जानकारी हासिल होनी चाहिए।
डिप्लोमा कोर्सेज कम से कम 6 महीने से लेकर 1 से 2 वर्ष तक का होता है। यदि आप लोग डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Diploma courses after Graduation? के बारे में जानकारी दी गई है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-
- डिप्लोमा इन बेकरी एंड कन्फेक्शनरी (Diploma in bakery and confectionary)
- डिप्लोमा इन विजुअल मर्चेंडाइजिंग (Diploma in visual merchandising)
- डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विसेज (Diploma in food and Beverage services)
- डिप्लोमा इन एयरलाइन, ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (Diploma in Airline, travel and tourism management)
- डिप्लोमा इन जिमोलॉजी (Diploma in geology)
- डिप्लोमा इन फोटोग्राफी (Diploma in photography)
- डिप्लोमा इन न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स (Diploma in nutrition and dietetics)
- डिप्लोमा इन कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट (Diploma in constructions management)
- डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी (Diploma in medical laboratory technology)
- डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट (Diploma in hotel management)
- डिप्लोमा इन रूरल हेल्थकेयर (Diploma in rural healthcare)
- डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट (Diploma in nursing care assistant)
- डिप्लोमा इन कम्युनिकेटिव (Diploma in communicative)
- डिप्लोमा इन स्क्रिप्ट राइटिंग/ क्रिएटिव राइटिंग (Diploma in script writing/creative writing)
- सर्टिफिकेट इन डिजिटल मार्केटिंग (Certificate in digital marketing)
- सर्टिफिकेट इन होम हेल्थ एड (Certificate in home health aide)
- सर्टिफिकेट इन फोटोग्राफी (Certificate in photography)
- सर्टिफिकेट इन जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (Certificate in general duty assistant)
- सर्टिफिकेट इन एक्स-राय टेक्निशियन (Certificate in X-ray technician)
आर्ट्स में ग्रेजुएशन के बाद लोकप्रिय कोर्सेज? (Popular courses after graduation in Arts?)
कुछ लोग आर्ट्स स्ट्रीम के अंतर्गत ग्रेजुएशन करते हैं, तो उन लोगों के मन में यह शंका होगी कि वह कौन से कोर्सेज कर सकते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Popular courses after graduation in arts के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है। नीचे दिए गए सभी कोर्सेज को आप तभी कर सकते हैं, जब आपने ग्रेजुएशन आर्ट्स में किया हो। यह जानकारी निम्न प्रकार है-
- मास्टर्स का बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Masters of business administration)
- मास्टर्स ऑफ़ आर्ट्स (Masters of arts)
- मास्टर्स का फाइन आर्ट्स (Masters of fine arts)
- मास्टर्स इन जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन (Masters in journalism and communication)
- बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (Bachelor of education)
- बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी साइंस (Bachelor of library science)
- मास्टर्स इन डिजिटल मार्केटिंग (Masters in digital marketing)
- एलएलबी (LLB)
- फॉरेन लैंग्वेज कोर्सेज (Foreign languages courses)
- पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PG diploma in management)
- पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिटिक्स (PG diploma in business analytics)
- पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग (PG diploma in digital marketing)
- पीजीडीईएमए (PGDEMA)
साइंस में ग्रेजुएशन के बाद लोकप्रिय कोर्सेज? (Popular courses after graduation in Science?)
यदि आपने साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। तब आपको अलग कोर्स करने की आवश्यकता होती है, परंतु इन सबकी जानकारी हर कोई नहीं रखता है। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Popular courses after graduation in science? के बारे में बताया गया है। यदि आप नीचे दिए गए संपूर्ण कोर्स के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो इसे अंत तक पढ़े। यह जानकारी निम्न प्रकार है-
- रोबोटिक्स इंजीनियरिंग कोर्सेज (Robotics engineering courses)
- मोबाइल एप डेवलपमेंट कोर्सेज (Mobile app development courses)
- फाइनेंशियल इंजीनियरिंग कोर्सेज (Financial engineering courses)
- मास्टर का बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Master of business administration)
- पीजी डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट/ होटल एडमिनिस्ट्रेशन (PG diploma in hotel management / hotel administration)
- पैरामेडिकल कोर्सेज (Paramedical courses)
- पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिटिक्स (PG Diploma in business analytics)
- मास्टर्स इन कंप्यूटर साइंस (Masters in Computer science)
- मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (master of computer application)
- मास्टर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Master of technology)
- मास्टर ऑफ़ इंजीनियरिंग (Master of engineering)
- मास्टर्स ऑफ़ साइंस (Masters of science)
कॉमर्स में ग्रेजुएशन के बाद लोकप्रिय कोर्सेज? (Popular courses after graduation in commerce?)
आज के समय में बहुत चल लोग ऐसे हैं, जो कॉमर्स के अंतर्गत ग्रेजुएशन डिग्री पूरी करते हैं। परंतु उन लोगों को आगे के भविष्य के बारे में नहीं पता होता है। यदि आप लोग कॉमर्स में ग्रेजुएशन करने के बाद कोई कोर्स करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Commerce mein graduation ke baad lokpriy courses? के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-
- सर्टिफिकेट इन अकाउंटेंसी (Certificate in accountancy)
- सर्टिफिकेट इन बैंकिंग (Certificate in banking)
- सर्टिफिकेट इन ई-कॉमर्स (Certificate in e-commerce)
- पीजीडीईएमए (PGDEMA)
- पीजीडीएम इन फाइनेंस (PGDM in finance)
- मास्टर्स इन डिजिटल मार्केटिंग (Master in digital marketing)
- टैली कोर्सेज (Tally courses)
- बिजनेस अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन (Business accounting and taxation)
- चार्टेड फाइनेंशियल एनालिस्ट (Chartered financial analyst)
- पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (post graduate diploma in computer application)
- मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (Master of computer application)
- मास्टर का बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Master of business administration)
- मास्टर ऑफ़ कॉमर्स (Master of commerce)
- चार्टेड अकाउंटेंसी (Chartered accountancy)
ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरियां? (Government jobs after graduation?)
भारत के अंतर्गत जो छात्र ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त कर लेता है, वह विभिन्न प्रकार की सरकारी नौकरियों को प्राप्त करने में सक्षम होता है। ग्रेजुएशन के अंतर्गत आपका विषय चाहे कोई भी रहा हो, आपके लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी नौकरी उपस्थित होती हैं। यदि आपको इसकी जानकारी नहीं है, तो हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Government jobs after Graduation? के बारे में जानकारी दी गई है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-
1. आईएएस, आईपीएस (IAS, IPS) :- देशभर में जो योग्य के छात्र ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त कर लेते हैं। उनको प्रत्येक वर्ष संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा भर्ती किया जाता है। उनके द्वारा यूपीएससी की परीक्षा आयोजित की जाती है। यह प्रवेश परीक्षा सबसे अधिक प्रसिद्ध प्रवेश परीक्षा में से एक है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक वर्ष लाखों संख्या में छात्र उपस्थित होते हैं। यह परीक्षा काफी मुश्किल परीक्षाओं में से एक है।
2. रक्षा सेना ऑफिसर (Defence service officer):- ग्रुप ए के अधिकारियों की बात की जाए, तो ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए इस श्रेणी के अंतर्गत तीसरा विकल्प सीड्स होता है। जिसको पास करके आप रक्षा सेना (आर्मी, एयर फोर्स, नेवी) के अंतर्गत ऑफिसर के पद पर नियुक्त होते हैं। एयर फोर्स और नेवी के लिए केवल साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएट छात्र ही पात्र माने जाते हैं। जबकि सीड्स के माध्यम से लेफ्टिनेंट बनने हेतु किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना आवश्यक होता है।
3. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central armed police forces):- ग्रेजुएशन के बाद यदि आप लोग सीआपीएफ एसी परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आप इसके माध्यम से पुलिस में असिस्टेंट कमांडो के परिवार को संभाल सकते हैं इस परीक्षा को संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा ही आयोजित किया जाता है इस परीक्षा के जरिए आप बीएसएफ एसएसबी सीआरपीएफ और सीआईएसएफ आदि मैं असिस्टेंट कमांडो के रूप में नियुक्त हो सकते हैं.
4. एसएससी परीक्षाएं (SSC exam) :- जो छात्र ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लेते हैं। उनके लिए कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित कराई जाने वाली विभिन्न प्रकार की परीक्षाएं जैसे:- एसएससी सीजीएल, सीएचएसएल, एमटीएस, एसएससी जेईई होती है। इन परीक्षाओं में से किसी भी परीक्षा को देने के लिए ग्रेजुएशन वाला व्यक्ति पात्र होता है।
5. भारतीय रेलवे विभाग (Indian railway department):- दोस्तों, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा आयोजित कराई जाती है। यह परीक्षा बहुत अधिक लोकप्रिय होती है, इस परीक्षा को पास करके छात्रों को असिस्टेंट मास्टर एवं अन्य कई पदों पर नियुक्त किया जाता है। इस परीक्षा के लिए ग्रेजुएशन पास छात्र पात्र होते है।
6. इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence bureau) :-
असिस्टेंट सेंट्रल एलिजिबिलिटी ऑफिसर के पद पर नियुक्ति आईबी एसीआईओ की परीक्षा के माध्यम से होती है। इसके लिए आपको खुद को इस परीक्षा में रजिस्टर करने की आवश्यकता होती है तथा इस परीक्षा को अच्छे से पास करने की आवश्यकता होती है। इस परीक्षा के अंतर्गत ग्रेजुएशन करने वाले छात्र पात्र होते हैं।
ग्रेजुएशन के बाद क्या करें? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs):-
Q:- 1. ग्रेजुएशन के बाद क्या करें?
Ans:- 1. ग्रेजुएशन के बाद उम्मीदवार किसी भी प्रकार का डिग्री कोर्स, डिप्लोमा कोर्स या फिर प्रोफेशनल कोर्स करने में सक्षम होते हैं। इसके साथ-साथ यदि कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहता है, तो वह ग्रेजुएशन के बाद विभिन्न प्रकार की सरकारी नौकरियों जैसे:- एसएससी, रक्षा सेवा ऑफिसर, आईएएस और पीसीएस आदि को प्राप्त करने में सक्षम हो सकता है।
Q:- 2. ग्रेजुएशन के बाद करियर विकल्प क्या होते हैं?
Ans:- 2. ग्रेजुएशन करने के बाद उम्मीदवार के पास विभिन्न प्रकार के करियर विकल्प होते हैं। उम्मीदवार विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों जैसे:- चार्टेड अकाउंटेंसी, मास्टर का बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट, एजुकेशन, बायोटेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइनिंग और मास कम्युनिकेशन में अपना भविष्य बनाने हेतु सक्षम होते हैं। इसलिए ग्रेजुएशन के बाद आपके पास विभिन्न प्रकार के करियर विकल्प होते हैं।
Q:- 3. ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी कैसे प्राप्त करें?
Ans:- 3. यदि कोई व्यक्ति ग्रेजुएशन करने के बाद सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहता है, तो इसके लिए उसे बहुत मेहनत करनी होती है। तभी जाकर वह सरकारी परीक्षाओं को पास करता है और किसी एक सरकारी नौकरी को प्राप्त करता है। इसके लिए आपको सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि आप कौन सी नौकरी करना चाहते हैं? फिर आपको उसका पेपर देना होगा।
Q:- 4. ग्रेजुएशन के बाद कौन-कौन सी सरकारी नौकरी प्राप्त हो सकती हैं?
Ans:- 4. ग्रेजुएशन पास करने के बाद उम्मीदवार विभिन्न प्रकार की सरकारी नौकरियों जैसे:-आईएएस, आईपीएस, रक्षा सेवा ऑफिसर, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, कर्मचारी चयन आयोग, भारतीय रेलवे विभाग और इंटेलिजेंस ब्यूरो की नौकरी कर सकते हैं। यह सभी परीक्षाएं प्रत्येक बोर्ड के द्वारा आयोजित कराई जाती हैं। जिन्हें पास करने के पश्चात ही उनके विशेष पदों पर उम्मीदवारों को चयनित किया जाता है।
Q:-5. ग्रेजुएशन की पढ़ाई कैसी होती है?
Ans:- 5. 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद प्रत्येक उम्मीदवार ग्रेजुएशन की पढ़ाई करता है। यह 3 वर्ष का एक डिग्री कोर्स होता है, इसके अंतर्गत बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीएसडब्ल्यू आदि आते हैं। ग्रेजुएशन को हिंदी भाषा में “स्नातक” के नाम से जानते हैं। ग्रेजुएशन में मन लगाकर पढ़ाई करने की आवश्यकता होती है। ताकि आगे किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
Q:- 6. ग्रेजुएशन करने के बाद कौन सी जॉब मिल सकती है?
Ans:- 6. ग्रेजुएशन के बाद उम्मीदवारों को विभिन्न प्रकार की अच्छी जॉब प्राप्त होती है। ग्रेजुएशन के बाद उम्मीदवार सरकारी तथा प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में नौकरी करने हेतु सक्षम हो सकते हैं। ग्रेजुएशन करने के बाद बहुत से उम्मीदवार प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने लगते हैं, परंतु आप ग्रेजुएशन के बाद सरकारी सेक्टर में भी नौकरी कर सकते हैं। जिसके लिए आपको परीक्षा निकालनी होती है।
Q:- 7. ग्रेजुएशन करने के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा होता है?
Ans:- 7. दोस्तों, हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर लेख में ग्रेजुएशन करने के बाद प्रोफेशनल कोर्स और मास्टर्स कोर्स तथा शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्स की जानकारी दी गई है। यह सभी कोर्स बहुत अच्छे हैं, यदि आप ग्रेजुएशन करने के बाद किसी अच्छे कोर्स को करने के इच्छुक हैं, तो हमारे द्वारा ऊपर लेख में दी गई इस जानकारी को अवश्य पड़े।
निष्कर्ष (Conclusion):- दोस्तों, हमारे द्वारा आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत Graduation ke baad kya kare? इसके बारे में बताया गया है। यदि आप लोग ग्रेजुएशन करने के बाद बहुत ज्यादा कंफ्यूज है कि आपको आगे क्या करना चाहिए? तथा आप कौन सी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर सकते हैं? तो आप हमारे इस लेख की सहायता से अवश्य ही अपना डिसीजन ले पाए होंगे। हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। यदि आप लोगों को हमारी यह जानकारी फायदेमंद लगी हो, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताइए। साथ ही साथ इस जानकारी को अपने सभी जरूरतमंद दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले।