ग्रामीण डाक सेवा सैलरी | ग्रामीण डाक का वेतन व जॉब प्रोफाइल

प्रत्येक वर्ष की शुरुआत में जनवरी और जुलाई में पोस्ट ऑफिस के द्वारा विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली जाती हैं और नोटिफिकेशन भी जारी किए जाते हैं। दसवीं पास छात्र इस सुनहरे मौके का लाभ उठाने में सक्षम हो सकते हैं।  BPM, ABPM और डाक सेवक पदों आदि पर GDS के अंतर्गत भर्ती किए जाते हैंl हम यहां आपको BPM ,ABPM एवं डाक सेवक को मिलने वाली सैलरी के बारे में बताएंगे।

यदि आप लोग इसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। Gramin dak sevak salary लेख आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। बहुत से छात्र पोस्ट ऑफिस में नौकरी करने के इच्छुक होते हैं क्योंकि इसके अंतर्गत दसवीं पास करने के बाद भी लोगों का नंबर आ जाता है, परंतु आप लोगों को आवश्यक तौर पर इसकी सैलरी के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।

सातवें वेतन के अनुसार, इंडिया पोस्ट जीडीएस की सैलरी की जानकारी एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। इसीलिए हम आपको यहां Salary of Gramin dak sevak के बारे में बता रहे हैं, इसके अलावा हम आपको BPM,ABPM एवं डाक सेवा की प्रोफाइल के बारे में भी बताएंगे। यह जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें। 

Contents show

ग्रामीण डाक सेवक सैलेरी? (Salary of Gramin dak sevak?)

इंडिया पोस्ट GDS मे जो सैलरी मिलती है। TRCA के तहत ₹10,000 से 29,480 तक होती है। जिसके अंतर्गत आप सभी को BPM, ABPM और डाक सेवक की सैलरी अलग-अलग देखने को मिल सकती है। हमारे द्वारा आप सभी को नीचे एक टेबल दी है। जिसके माध्यम से आप सबको इनकी सैलरी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

ग्रामीण डाक सेवा सैलरी ग्रामीण डाक का वेतन व जॉब प्रोफाइल

सातवें वेतन के अनुसार इंडिया पोस्ट जीडीएस के अंतर्गत आने वाले पदों की सैलरी-

बहुत से लोग जीडीएस के बारे में नहीं जानते हैं, जीडीएस एक केंद्र सरकार की नौकरी होती है। जिसमें आपको समय के अनुसार काम करने के तहत सैलरी मिलती है। इसमे अलग अलग पदों पर भिन्न-भिन्न सैलरी मिलती है। आप इसके अंतर्गत कम से कम 4 घंटे व 5 घंटे काम कर सकते है। परंतु कभी-कभी आपको और अधिक समय तक कार्य करना पड़ सकता है। इससे आपका वेतन में भी बढ़ोतरी होती है। इसकी सैलरी इसके पदों के आधार पर भिन्न होती है। हमारे द्वारा नीचे आपको जॉब प्रोफाइल और वेतन के बारे में बताया गया है-

CHART

जीडीएस पद4 घंटे के लिए TRCA5 घंटे के लिए TRCA
ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM)₹12,000/- प्रति महीने₹14,500/- प्रति महीने
असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM)₹10,000/- प्रति महीने₹12,000/- प्रति महीने
डाक सेवक₹10,000/- प्रति महीने₹12,000/- प्रति महीने

जीडीएस बीपीएम का वेतन और जॉब प्रोफाइल? (Job profile and salary of GDS BPM?)

बीपीएम यानी ब्रांच पोस्ट मैनेजर इस पद पर कार्य करने वाला व्यक्ति अपनी शाखा का मुखिया कहलाता है। जिस भी शाखा में जीडीएस बीपीएम को आवंटित किया जाता है, उस शाखा के अंतर्गत होने वाले सभी प्रकार के प्रशासन कार्यों के लिए वही जिम्मेदार होता है। ब्रांच पोस्ट मैनेजर के द्वारा ही सरकार द्वारा लागू की जाने वाली योजनाओं को बढ़ावा दिया जाता है।

ब्रांच पोस्ट मैनेजर के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के गांव भी आते हैं। बीपीएम के द्वारा ग्राम पंचायत के लोगों की बैंकिंग आदतों को बढ़ाने का कार्य किया जाता है क्योंकि बैंक की संपूर्ण गतिविधियों जैसे:- मनी ऑर्डर, स्पीड पोस्ट आदि की जिम्मेदारी एक ब्रांच पोस्ट मैनेजर की ही होती है। 

सैलरी (Salary) :- 

  • इंडिया पोस्ट जीडीएस के अंतर्गत आने वाले ब्रांच पोस्ट मैनेजर का वेतन टीआरएसए स्लैब 4 घंटे/ स्तर 1 के लिए न्यूनतम ₹12000 से लेकर अधिकतम ₹29380 प्रति माह हो जाता है।
  • वही 5 घंटे/स्तर 2 के लिए ब्रांच पोस्ट मैनेजर का वेतन न्यूनतम वेतन ₹145000 से लेकर अधिकतम वेतन ₹35480 रुपए होता है।

जीडीएस एबीपीएम की सैलेरी और जॉब प्रोफाइल? (Job profile and salary of  GDS ABPM?)

एबीपीएम (असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर) के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्य जैसे पोस्ट शाखा में होने वाले कार्यों में मददगार होना, इन्वेंटरी एवं कन्वेंस की डिलीवरी पर ध्यान देना और मेल आदि इस जॉब में शामिल है। ABPM में विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण कार्य किए जाते हैं। 

इनके साथ-साथ इसमें कुछ अन्य कार्यों जैसे:- विपणन, टिकटो की बिक्री, आईपीपीबी के तहत बैंकिंग लेनदेन, व्यवसाय की खरीद आदि को भी शामिल किया गया है। असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मैनेजर के द्वारा जरूरत पड़ने पर ब्रांच पोस्ट मैनेजर के कार्य को भी करना पड़ता है।

सैलरी (Salary):- 

  • टीआरसीए स्लैब के अंतर्गत 4 घंटे/1 स्तर पर जीडीएस एबीपीएम का वेतन न्यूनतम ₹10000 प्रति माह से लेकर अधिकतम ₹24470 हो गया है।
  • टीआरसीए स्लैब के अंतर्गत 5 घंटे/स्तर पर जीडीएस एबीपीएम का वेतन न्यूनतम ₹14000 प्रति माह से लेकर अधिकतम ₹29480 हो गया है।

डाक सेवक की सैलरी एवं जॉब प्रोफाइल? (Job Profile and salary of Dak sevak?)

डाक सेवक शाखा के अंतर्गत होने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यों और गतिविधियों में मददगार होता है। डाक सेवक में आपको बहुत से कार्य जैसे:- टिकटों की बिक्री, पोस्ट की डिलीवरी या सहायक पोस्टमास्टर द्वारा सुनिश्चित अन्य गतिविधियों आदि को शामिल किया गया है। डाक सेवक के द्वारा पोस्ट ऑफिस बैंक के कार्यों को कुशलतापूर्वक करने हेतु BPM या ABPM के लिए मददगार है। 

डाक सेवक बहुत से कार्य को सुनिश्चित करता है। डाक सेवक को बहुत से महत्वपूर्ण कार्य जैसे;- व्यवसायिक खरीद एवं विपणन आदि और अन्य कार्यों को अधिकारी द्वारा सौंप जा सकते हैं। डाक सेवक के द्वारा रेलवे मेल सेवाओं को के अंतर्गत बैंक को खोलने, बंद करने और एक जगह से दूसरे जगह तक ले जाने आदि का कार्य भी किया जाता है।

  • टीआरएस स्लैब के अंतर्गत 4 घंटे/1 स्तर के तहत डाक सेवक का न्यूनतम वेतन ₹10000 रुपए से लेकर अधिकतम ₹24470 हो गया है।
  • टीआरएस स्लैब के अंतर्गत 5 घंटे/2 स्तर के तहत डाक सेवक का न्यूनतम वेतन ₹14000 प्रति माह से लेकर अधिकतम ₹29480 प्रतिमाह हो गया है।

ABPM के वेतन और डाक सेवक के वेतन में अधिक फर्क देखने को नहीं मिलता है। इनके बीच केवल मिलने वाले सरकारी भत्तों में फर्क देखा जाता है। यह सरकारी भत्ते एबीपीएम और डाक सेवक के लिए अलग-अलग होते हैं।

मेल डिलीवरर / पोस्टमैन का वेतन व जॉब प्रोफाइल? (Job profile and salary of Mail deliverer/postman?)

पोस्ट ऑफिस के अंतर्गत जिस प्रकार उच्च पदों को वेतन प्रदान किया जाता है। उसी प्रकार अन्य पदों को भी कार्य अवधि के अनुसार वेतन प्राप्त होता है। मेल डिलीवरी का वेतन हमारे द्वारा आप सभी को नीचे सूची के अनुसार बताया गया है।

काम की अवधिबेसिकइंक्रीमेंट/डीएग्रॉस सैलरी
3 घंटे266550/31115836
3 घंटे 45 मिनट330060/39637293
5 घंटे422075/50229242
  • मेल डिलीवरर का मुख्य कार्य मेल को पब्लिक में वितरण करना होता है।
  •  मेल डिलीवरर सबसे पहले बीपीएम से मेल को प्राप्त करता है और उसके बाद उन मेल को डिलीवर करता है।
  • सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं समय-समय पर लागू की जाती है। इन सभी के लिए जागरूकता पैदा करने का कार्य एक मेल डिलीवरी का ही होता है। साथ ही साथ यह इन योजनाओं में भाग लेने हेतु लोगों को प्रोत्साहित करता है।

मेल कलेक्टर / पैकर का जॉब प्रोफाइल व सैलरी? (Job profile and salary of mail collector/packer?)

हमारे द्वारा आप सभी को नीचे मेल कलेक्टर और पैकर की जॉब प्रोफाइल व सैलरी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है-

मेल कलेक्टर जॉब प्रोफाइल (Mail collector job प्रोफाइल)

मेल कलेक्टर के द्वारा कभी-कभी मेल डिलीवरर के रूप में भी कार्य किया जाता है। मेल कलेक्टर का मुख्य कार्य मेल बैग को ले जाकर पोस्ट बैंक से ब्रांच पोस्ट ऑफिस तक ले और ब्रांच पोस्ट ऑफिस से अकाउंट पोस्ट तक ले जाना है।

पैकर जॉब प्रोफाइल (Packer job profile)

पैकर के द्वारा मेल कलेक्टर और मेल डिलीवर की सहायता की जाती है। इसके अलावा पाकर के द्वारा मेल बैक को खोलने व मेल बैक को पैक करने और मेल बैग को मेल डिलीवरर को वितरित करने का कार्य किया जाता है। 

मेल कलेक्टर और पैकर की सैलरी (salary of mail collector and packer)

मेल कलेक्टर और पैकर की सैलरी के लिए हमारे द्वारा आप सभी को नीचे एक लिस्ट दी गई है। जिससे आप इसकी सैलरी की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है-

काम के घंटेबेसिकइंक्रीमेंट/डीएग्रॉस सैलरी
3 घंटे229545/27315026
3 घंटे 45 मिनट281050/34156285
5 घंटे363565/43267961

ग्रामीण डाक सेवक में मिलने वाली सुविधाएं व सरकरी भत्ते? 

जीडीएस के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पद उपस्थित होते हैं। सातवें वेतन आयोग के तहत इन पदों पर कार्य करने वाले उम्मीदवारों को विभिन्न प्रकार के भत्ते और सरकारी सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं। हमारे द्वारा आप सभी को निम्न प्रकार इसकी सुविधाएं व सरकारी भक्तों के बारे में बताया गया है-

  • ब्रांच पोस्टमास्टर के लिए संयुक्त ड्यूटी भत्ता (CDA)
  • फिक्स्ड स्टेशनरी चार्ज
  • कार्यालय रखरखाव भत्ता (OMA)
  • नाव भत्ता
  • साइकिल रखरखाव भत्ता (C.M.A)
  • नकद परिवहन भत्ता

जीडीएस के लिए मिलने वाली अन्य सुविधाएं?

जीडीएस के अंतर्गत कार्य करने वाले उम्मीदवारों को विभिन्न प्रकार की सुविधा प्राप्त होती हैं। इन सभी सुविधाओं के बारे में हमारे द्वारा आप सभी को विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-

  • जीडीएस भर्ती के तहत जो उम्मीदवार इसके अंतर्गत कार्यरत होते हैं, तो वह सालाना ₹6000 तक के बच्चों की शिक्षा भत्ता का लाभ उठाने में सक्षम हो सकते हैं।
  • जीडीएस के अंतर्गत किसी भी प्रकार की भर्ती में पुरुष कैंडिडेट के लिए एक बार और महिला कैंडिडेट के लिए दो बार स्थानांतरण की सुविधा को उपलब्ध कराया जाता है।
  • ग्रामीण डाक सेवक के अंतर्गत कार्य करने वाले उम्मीदवार न्यूनतम 10 वर्ष सेवा करने के बाद स्वैच्छिक तौर पर सेवानिवृत्ति लाभ उठाने में सक्षम हो सकते हैं।
  • इस प्रकार जो भी उम्मीदवार जीडीएस के अंतर्गत कार्यरत होता है। उसे विभिन्न प्रकार की सुविधा प्राप्त होती है।

ग्रामीण डाक सेवा सैलरी? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs):- 

Q:- 1. क्या जीडीएस एक डाकिया होता है?

Ans:- 1. जी नहीं, जीडीएस भर्ती केवल मेल कलेक्टर और पैकर के लिए नहीं होती है, बल्कि इसके अंतर्गत उच्च पद जैसे:- ब्रांच पोस्ट मैनेजर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मैनेजर आदि के पदों पर भी भर्तियां की जाती हैं। इसके अंतर्गत केंद्र सरकार के स्तर की नौकरियां होती हैं। यही कारण है कि इसके अंतर्गत उम्मीदवार को विभिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं।

Q:- 2. क्या जीडीएस का वेतन बढ़ता है?

Ans:- 2. जी हां, जीडीएस के तहत की गई भर्ती के अंतर्गत ब्रांच पोस्ट मैनेजर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मैनेजर और डाक सेवक का मासिक वेतन उनके कार्य अवधि के अनुसार बढ़ा दिया जाता है, परंतु न्यूनतम कार्य अवधि के लिए न्यूनतम वेतन भी निर्धारित किया गया है।

Q:- 3. क्या ग्रामीण डाक सेवक का प्रमोशन होता है?

Ans:- 3. हां, जीडीएस के अंतर्गत उम्मीदवारों को प्रमोशन देखने को मिलता है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एक सरकारी नौकरी है, और सरकारी नौकरी के अंतर्गत आपको अधिक समय तक, अधिक कार्य करके प्रयास करने के बाद ही प्रमोशन की उम्मीद करनी चाहिए। इसलिए आपको अपने कार्य को बेहतर तरीके से करना होता है।

Q:- 4. ब्रांच पोस्टमास्टर की सैलरी कितनी होती है?

Ans:- 4. ब्रांच पोस्टमास्टर की सैलरी टीआरएसए 4 घंटे/1 स्तर पर न्यूनतम ₹12000 प्रति माह से लेकर अधिकतम ₹29380 प्रति माह हो गया है, वही टीआरएसए 5 घंटे/2 स्तर पर न्यूनतम वेतन ₹14500 प्रति माह से लेकर अधिकतम ₹35480 प्रति माह हो गया है।

Q:- 5. एबीपीएम का फुल फॉर्म क्या होता है?

Ans:- 5. एबीपीएम का फुल फॉर्म Assistant branch post manager होता है। इसके द्वारा आवंटित शाखा के महत्वपूर्ण कार्य किए जाते हैं। असिस्टेंट बैंक पोस्ट मैनेजर को आवश्यकता पड़ने पर बैंक पोस्ट मैनेजर की संयुक्त टूटी भी करनी होती है।

Q:- 6. जीडीएस को मिलने वाली अन्य सुविधाएं कौन सी है?

Ans:- 6. जीडीएस को विभिन्न प्रकार की अन्य सुविधाएं प्राप्त होती हैं। जिसमें ₹6000 तक की बच्चों की शिक्षा का भत्ता जीडीएस के अंतर्गत पुरुषों के लिए 1 बार और महिलाओं के लिए 2 बार स्थानांतरण की सुविधा और 10 वर्ष की सेवा के बाद स्वैछिक सेवानिवृत्ति लाभ आदि शामिल होते हैं।

Q:- 7. ग्रामीण डाक सेवक में मिलने वाली सुविधाएं व सरकारी योजनाएं क्या है?

Ans:- 7. ग्रामीण डाक सेवक में मिलने वाली सुविधाएं व सरकारी योजनाओं के बारे में यदि आप लोग जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर लेख में इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। इस लेख को पढ़कर आप यह संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion):- दोस्तों, हमारे द्वारा आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवा सैलरी के बारे में जानकारी दी गई है। यदि आप लोग भी जीडीएस के तहत की की जाने वाली भर्ती पर कार्यरत होना चाहते हैं, तो आप लोगों को यह जानकारी आवश्यक तौर पर प्राप्त करनी चाहिए क्योंकि यह आपके मनोबल को बढ़ाने में सक्षम होगी।

हमारे द्वारा आप सभी को Gramin dak sevak salary? के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। हम उम्मीद करते हैं, आप सभी को हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको इससे संबंधित कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताइए। साथ ही इस संपूर्ण जानकारी को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करना ना भूले।

रिया आर्या

मैं शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूँ। शुरू से ही मुझे डायरी लिखने में रुचि रही है। इसी रुचि को अपना प्रोफेशन बनाते हुए मैं पिछले 3 साल से ब्लॉग के ज़रिए लोगों को करियर संबधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment