आप सभी ने हैकिंग के बारे में तो सुना होगा क्योंकि हैकिंग की खबर तो आए दिन न्यूज़ में चलती रहती है। परंतु जो लोग हैकिंग के बारे में पहली बार सुन रहे है। तो उनके मन में अवश्य ही यह सवाल आता है कि हैकिंग क्या है? इसीलिए हम आप सभी को इस लेख में हैकिंग के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन लोगों को हैकिंग से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं है। वह हमारे इस लेख की सहायता से Hacker kya hota hai? Hacker kaise bane? Hacking kya hoti hai? इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हमारे देश ने टेक्नोलॉजी में बहुत ही वृद्धि की है। हैकिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के बाद लोग अच्छे कामों में हैकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं, परंतु टेक्नोलॉजी वरदान के साथ-साथ अभिशाप भी है। यही कारण है कि आए दिन आपको न्यूज़ में हैकिंग के केस सुनने को मिलते हैं। यदि आप लोग हैकिंग के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तथा अपने देश के भले के लिए हैकर बनना चाहते हैं, तो आप सभी को हमारे द्वारा इस लेख में What is a Hecker? How to become a Hacker? के बारे में बताया जा रहा है। इससे संबंधित अधिक जानकारी को प्राप्त करने के लिए यह लेख अंत तक पढ़े।
हैकर क्या होता है (What is the Hacker?)
जिन लोगों ने हैकर के बारे में पहली बार सुना है तथा जो हैकर के बारे में कोई भी जानकारी नहीं रखते हैं। हमारे द्वारा उन सभी को सबसे पहले यहां Hacker kya hota hai? इसके बारे में बताया जा रहा है। हैकर उस व्यक्ति को कहते हैं, जो किसी भी व्यक्ति और कंपनी के पर्सनल डाटा तथा प्राइवेट डाटा को अपने कंट्रोल में ले सकता है तथा उस डाटा के साथ कुछ भी करने का अधिकार रखता हो।
दोस्तों, आपने कई बार न्यूज़ में हैकर के बारे में गलत गलत बातें सुनी होगी। तो हम कह सकते हैं कि हैकर दो प्रकार के हो सकते हैं, अच्छे और बुरे। दोस्तों, एथिकल हैकर के द्वारा किसी भी कंपनी के प्राइवेट और पर्सनल डाटा को बुरे हैकर से बचने के लिए सिक्योरिटी के तौर पर कार्य किया जाता है। इस प्रकार के हैकर को आप एक प्रकार से कंप्यूटर एक्सपर्ट भी कह सकते हैं क्योंकि यह कंपनी के डाटा की सिक्योरिटी को बढ़ाने का कार्य करते हैं।
हैकर के द्वारा यह कार्य पूर्ण रूप से सीखा जाता है। जब किसी व्यक्ति के द्वारा किसी के कंप्यूटर सिस्टम अथवा नेटवर्क तथा किसी के पर्सनल डाटा को अपने कंट्रोल में जिस प्रक्रिया के द्वारा लिया जाता है। उस प्रक्रिया को हैकिंग कहते हैं। हैकर के द्वारा बड़े से बड़ा नुकसान किया जा सकता है, साथ हो साथ हैकर अपने किसी पर्सनल डाटा के ऊपर सिक्योरिटी को बढ़ा भी सकता है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हैकर से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी।
हैकर के प्रकार? (Types of Hacker?)
दोस्तों, ऊपर आपको हैकर के बारे में जानकारी प्रदान कर दी गई है। परंतु हैकर के कुछ प्रकार होते हैं। इसके बारे में हमारे द्वारा आपको यहां बताया जा रहा है। हैकर मुख्यतः तीन प्रकार के हो सकते हैं। जो कि निम्न प्रकार है-
- ब्लैक हैट हैकर (Black hat hacker)
- व्हाइट हैट हैकर (White hat hacker)
- ग्रे हैट हैकर (Grey hat hacker)
1. ब्लैक हैट हैकर (Black hat hacker)
वे व्यक्ति जो किसी दूसरे व्यक्ति के कंप्यूटर तथा किसी कंपनी के कंप्यूटर अथवा वेबसाइट के पर्सनल और प्राइवेट डाटा को बिना उस कंपनी तथा व्यक्ति की अनुमति के ज्ञान का गैर कानूनी तरीके से हैक कर लेते हैं अथवा चोरी कर लेते हैं। ब्लैक हैट हैकर कहलाते हैं। इस प्रकार से जो हैकर डाटा को चोरी करता है, उसकी चोरी को ब्लैक साइबर क्राइम के अंतर्गत रखा जाता है। इस चोरी के पकड़े जाने पर बहुत जुर्माना और सजा का प्रावधान रखा गया है।
2. व्हाइट हैट हैकर (White Hat hacker)
जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि ब्लैक हैट हैकर के द्वारा गलत काम किए जाते हैं। जबकि वाइट हैट हैकर के द्वारा किसी भी कंपनी तथा व्यक्ति के पर्सनल डाटा को किसी बुरे हैकर अथवा ब्लैक हट हैकर से बचने के लिए कंपनी की सिक्योरिटी को मजबूत करने हेतु बढ़ा दिया जाता है। ताकि कोई भी पर्सनल डाटा चोरी ना हो सके। जो व्यक्ति इस कार्य को करता है, उसे व्हाइट हैट हैकर के नाम से जाना जाता है।
3. ग्रे हैट हैकर (Grey hat hacker)
दोस्तों, ब्लैक एंड व्हाइट हैट हैकर का अपना एक निश्चित कार्य होता है, परंतु ग्रे हैट हैकर बहुत ही खतरनाक होते हैं क्योंकि यह वे व्यक्ति होते हैं, जो अपने शौक के तौर पर हैकिंग करने का कार्य करते हैं। यह व्यक्ति अच्छे भी हो सकते हैं और बुरे भी हो सकते हैं। यह ब्लैक हैट हैकर बनकर किसी व्यक्ति तथा कंपनी के पर्सनल डाटा को चोरी भी कर सकते हैं। जबकि यह व्हाइट हैट हैकर बनकर किसी कंपनी के डाटा को सुरक्षित करने के लिए सिक्योरिटी को बढ़ा भी सकते हैं।
हैकर कैसे बने? (How to become a Hacker?)
दोस्तों, आप सभी को कानूनी तौर यदि हैकर बनना है, तो आपको एथिकल हैकर बना होगा। एथिकल हैकर बनने हेतु आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा। जो कि निम्न प्रकार है-
1. लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज़ करें (Use of Linux Operating system)
लिनक्स एक प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम होता है। जिसे आप फ्री में ही अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर सकते हैं। यदि आप लोग एक एथिकल हैकर बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करना आवश्यक तौर पर आना चाहिए क्योंकि अधिकतर हैकर्स के द्वारा किसी भी डाटा को हैक करने के लिए लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है।
2. प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखें (learn Programing language)
एक प्रोफेशनल एथिकल हैकर बनने हेतु आप लोगों को अच्छे से अच्छी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे C, C++, Java, SQL, Mysql सीखनी होगी। प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हैकिंग के लिए एक आवश्यक लैंग्वेज है।
3. एचटीएमएल कोडिंग जरूर सीखे (Learn HTML Coding)
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने में थोड़ा कठिन होती है, परंतु जो व्यक्ति प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नहीं सीख पाते हैं। उन्हें एचटीएमएल कोडिंग आवश्यक तौर पर सीख लेनी चाहिए क्योंकि एचटीएमएल कोडिंग अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तुलना में आसान होती है।
4. कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में सीखें (Learn about Computer network)
एक अच्छा हैकर बनने के लिए आपको कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करनी होगी। कंप्यूटर नेटवर्क के अंतर्गत LAN, WAN, MAN, Protocols, OSI, TCP/IP, Switches, models, DNA आदि आते हैं। इन सभी के बारे में एक हैकर को बहुत अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। साथ ही आप सभी को पता होना चाहिए।
कंप्यूटर इंटरनेट से कैसे कनेक्ट होता है, साथ ही साथ इंटरनेट की सहायता से हम कैसे कम्युनिकेट करते हैं, कंप्यूटर में किस प्रकार की सिक्योरिटी होती है, हम कैसे कंप्यूटर की सिक्योरिटी को ढूंढ कर उसे कंट्रोल कर सकते हैं। इन सब के बारे में आप तभी सीख सकते हैं, जब आपको कंप्यूटर नेटवर्किंग के बारे में जानकारी हो।
5. क्रिप्टोग्राफी के बारे में सीखें (Learn about cryptography)
क्रिप्टोग्राफी को हैकिंग का एक अहम हिस्सा कह सकते हैं। इसके अंतर्गत आपको इंक्रिप्शन एवं डिस्क्रिप्शन के बारे में सिखाया जाता है। एंक्रिप्शन के जरिए आप किसी भी कंप्यूटर अथवा नेटवर्क को सिक्योरिटी देने के लिए पासवर्ड सेट करने में सक्षम हो सकते हैं। वहीं दूसरी ओर डिस्क्रिप्शन के अंतर्गत आप एक कोड के जरिए इंक्रिप्टेड पासवर्ड को तोड़ भी सकते हैं।
6. एक्सपेरिमेंट करें (Do Experiment)
यदि आप सभी चीजों को अच्छे से सीख लेते हैं, तो आपको अपना टेस्ट लेना होगा अर्थात आपको प्रैक्टिस करनी होगी। जब तक आप प्रेक्टिस नहीं करेंगे, तब तक आप अपने कौशल में निपुण नहीं हो सकेंगे। साथ ही आपको ध्यान रखना होगा कि आप बिना किसी की अनुमति के किसी के भी प्राइवेट डाटा को चुराने की कोशिश नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह साइबर क्राइम के अंतर्गत आता है। आप लीगल परमिशन के साथ ही एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।
हैकर बनने के लिए उपलब्ध कोर्सेज? (Available courses for becoming Hacker?)
दोस्तों, जो युवा हैकर बनना चाहते हैं। उनके मन में यह सवाल अवश्य आता होगा कि वह कौन सा हैकिंग कोर्स करें? तो हम आपको बता दें कि आप ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों माध्यम से हैकिंग कोर्स करने में सक्षम हो सकते हैं। हमारे द्वारा नीचे आपको कुछ अच्छे हैकिंग कोर्स के बारे में जानकारी दी गई है। जो कि निम्न प्रकार है-
- पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ (PG diploma in cyber law)
- सीसीएनए सर्टिफिकेशन (CCNA Certification)
- सर्टिफाइड एथिकल हैकर (Certified ethical hacker)
- पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल एंड साइबर फॉरेंसिक (PG Diploma in digital and cyber forensic)
- एसएससी साइबर फॉरेंसिक और इनफॉरमेशन सिक्योरिटी (SSC Cyber forensic and Information security)
- सर्टिफाइड इनफॉरमेशन सिस्टम सिक्योरिटी प्रोफेशन (Certified information system security)
- एडवांस्ड डिप्लोमा इन एथिकल हैकिंग (Advanced Diploma in ethical hacking)
- सर्टिफाइड कोर्स इन साइबर लॉ (Certified course in cyber law)
हैकर बनने के लिए योग्यता? (Eligibility for becoming Hacker?)
दोस्तों, यदि आप हैकर बनना चाहते है, तो उसके लिए आपके अंदर कुछ योग्यताओं का होना बेहद आवश्यक होता है। हमारे द्वारा आप सभी को हैकर बनने के लिए योग्यताओं की जानकारी के बारे में नीचे बताया है। जो कि निम्न प्रकार है-
- हैकर बनने के लिए आपको कंप्यूटर बहुत अच्छे से चलाना आना चाहिए।
- साथ ही साथ आपको कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे:- C, C++, JAVA आदि आवश्यक तौर पर आनी चाहिए।
- हैकर बनने के लिए आपको आवश्यक तौर पर कंप्यूटर साइंस एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी या फिर कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री आवश्यक तौर पर प्राप्त करनी होगी।
- इसके साथ-साथ आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
- एक हैकर बनने के लिए आवश्यक है कि आपको कंप्यूटर में प्रयुक्त होने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे:- विंडोस या लिनक्स का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
- हमारे द्वारा आपके ऊपर बता दिया गया है कि एक हैकर बनने के लिए आपके अंदर कौन सी योग्यताओं का होना आवश्यक है। यदि आप ही नहीं योग्यताओं को पूरा करते हैं, तभी आप एक अच्छे हैकर बन सकते हैं।
हैकिंग कोर्सेज की फीस? (Fees of Hacking courses?)
दोस्तों, हैकिंग कोर्स करने के लिए आपको अपनी सुविधा के अनुसार संस्थान का चुनाव करना चाहिए। सर्वप्रथम आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि आप जिस संस्थान से यह कोर्स करने जा रहे हैं। वह मान्यता प्राप्त कॉलेज है या नहीं। इसके अलावा आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्थान से इस कोर्स को करने में सक्षम होते हैं। अलग-अलग संस्थान के अनुसार इसकी फीस भी अलग-अलग हो जाती है, परंतु भारत में हैकिंग कोर्स को करने के लिए फीस लगभग ₹9 हज़ार रुपए से लेकर ₹18 हज़ार रुपए प्रति माह तक हो सकती है।
भारत में हैकिंग कोर्सेज के लिए सबसे अच्छे संस्थान? (Best institutions for Hacking courses in india?)
यदि आप लोग हैकिंग कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको भारत के अच्छे हैकिंग कोर्स करने वाले संस्थानों की जानकारी आवश्यक तौर पर होनी चाहिए। परंतु युवाओं को इसकी जानकारी नहीं होती है। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को नीचे भारत में हैकिंग कोर्सेज के लिए सबसे अच्छे संस्थानों के बारे में जानकारी दी है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-
- सीईआरटी (CERT)
- इंडियन स्कूल ऑफ एथिकल हैकिंग (Indian school of ethical hacking)
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफॉरमेशन सिक्योरिटी (Indian institute of information security)
- एन आई ई एल आई टी (NIELIT)
- तिलक महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी (Tilak maharashtra university)
- इन्नोब्ज़ नॉलेज सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड (Innobuzz knowledge solution private limited)
हैकिंग कोर्सेज के बाद करियर ऑप्शन? (Career option after Hacking courses?)
अब आप सभी के मन में जरूर यह सवाल आया होगा कि हैकिंग कोर्स करने के बाद आपके पास क्या-क्या करियर ऑप्शन होते हैं, तो हम आपके यहां हैकिंग कोर्स के बात करें और ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। हैकिंग कोर्स करते समय आप कंप्यूटर से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेते हैं और अपने कौशल में दक्ष हो जाते हैं।इसलिए आपको इस क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा नौकरी के अवसर प्राप्त होते हैं।
हैकिंग का कोर्स करने के बाद आपको कई मल्टीनेशनल कंपनी, छोटी कंपनियों के द्वारा सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटर या फिर नेटवर्क सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट और फोरेंसिक ऑर्गेनाइजेशन के पद पर ही हैकर का चयन किया जा सकता है। इसके अलावा भी आपको हैकिंग कोर्स करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त करने के अवसर मिलते है। यदि आप शाखिए सेवा क्षेत्र में कार्यरत होना चाहते हैं, तब भी आपको इन्हीं पदों पर नौकरी प्राप्त होती है।
हैकर क्या होता है कैसे बने? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs)
Q:- 1. हैकर क्या होता है?
Ans:- 1. हैकर उस व्यक्ति को कहते हैं, जो टेक्नोलॉजी के द्वारा किसी भी व्यक्ति तथा कंपनी के पर्सनल तथा प्राइवेट डाटा को अपने कंट्रोल में कर सकता है तथा अपनी इच्छा अनुसार उस डाटा के साथ कुछ भी करने में सक्षम होता है। हैकर के द्वारा जिस प्रक्रिया के माध्यम से किसी डाटा को हैक किया जाता है, उसे हैकिंग कहते हैं।
Q:- 2. हैकर कितने प्रकार के होते हैं?
Ans:- 2. दोस्तों, हैकर के भी प्रकार होते हैं क्योंकि हैकर किसी एक प्रकार का नहीं होता है। हैकर मुख्य तौर पर तीन प्रकार के होते हैं। जिन्हें ब्लैक हैट हैकर, व्हाइट हैट हैकर तथा ग्रे हैट हैकर के नाम से जाना जाता है।
Q:- 3. हैकर कैसे बने?
Ans:- 3. हैकर बनने के लिए आपको हैकिंग का कोर्स करना होता है और निम्न चरणों का पालन करना होता है सबसे पहले आपको लिनक्स ओएस का यूज़ करना होगा, फिर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखनी होगी, कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में जानना होगा तथा क्रिप्टोग्राफी विशेष रूप से सीखनी होगी। इसके बाद ही आप इसका एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं और एक हैकर बन सकते हैं।
Q:- 4. ब्लैक हैट हैकर के द्वारा क्या कार्य किया जाता है?
And:- 4. दोस्तों, ब्लैक हट हैकर के नाम से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह वे व्यक्ति होते हैं, जो किसी व्यक्ति तथा कंपनी के पर्सनल और प्राइवेट डाटा को चोरी कर लेते हैं, ब्लैक हट हैकर कहलाते हैं। इस प्रकार किसी के डाटा को चोरी करना साइबर क्राइम के अंतर्गत आता है।
Q:- 5. ग्रे हैट हैकर किसे कहते हैं?
Ans:- 5. दोस्तों ग्रे हैट हैकर का कोई निश्चित कार्य नहीं होता है। यह अपनी इच्छा अनुसार हैकिंग करते हैं। यह अच्छे भी हो सकते हैं तथा बुरे भी हो सकते हैं। उनके द्वारा किसी कंपनी के डाटा की चोरी भी की जा सकती है तथा किसी कंपनी के डाटा की सिक्योरिटी को भी बढ़ाया जा सकता है।
Q:- 6. हैकिंग कोर्स की फीस कितनी होती है?
Ans:- 6. हैकिंग कोर्स की फीस अलग-अलग संस्थानों में अलग-अलग होती है। यदि भारत में देखा जाए, तो भारत के अंतर्गत हैकिंग कोर्स करने के लिए आपको कम से कम ₹9000 से लेकर ₹18000 रुपए तक प्रति माह फीस का भुगतान करना पड़ सकता है।
Q:- 7. हैकिंग कोर्स के बाद करियर ऑप्शन क्या होते हैं?
Ans:- 7. यदि आप हैकिंग कोर्स के बाद करियर ऑप्शन के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आपको ऊपर लेख में इसके बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है। आप यह जानकारी लेख की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion):- आज हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख की सहायता से What is Hacker? How to become a Hacker? आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। दोस्तों, हैकिंग टेक्नोलॉजी वाला कार्य है, जिसमें आपको फायदे के साथ-साथ नुकसान भी देखने को मिलते हैं।
परंतु यदि आप हैकर बनना चाहते हैं, तो आपको आवश्यक तौर पर इसका इस्तेमाल अच्छे के लिए करना चाहिए। जो लोग हैकर बनना चाहते हैं। उनके लिए हमारा यह लेख आवश्यक फायदेमंद होगा। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताइए। साथ ही इस जानकारी को अन्य लोगों के साथ अवश्य शेयर करें।
Haking course