Haryana Meri Fasal Mera Byora Portal Apply In Hindi | किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हिंदी में जानकारी

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल रजिस्ट्रेशन हिंदी में पूरी जानकारी :- नमस्कार आज आपको इस आर्टिकल में हरियाणा मेरी फसल के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने जा रहे है जैसे मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल योजना क्या है इसका लाभ आप कैसे ले सकते और इसका लाभ लेने के लिए आपको इसका Registration कैसे करना है। इसके बारे में पूरी जानकारी Step by Step बताएँगे। बैसे अगर आप हरियाणा में रहते है तो अपने इस योजना के बारे में ज़रूर सुना होगा लेकिन शायद आपको इसकी पूरी जानकारी नही जिस कारण आप इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। लेकिन अब आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नही है। अगर आप हरियाणा के निवासी है और कही ना कही खेती से जुड़े है तो यह पोस्ट आपके लिए बेहद उपयोगी है पोस्ट को अंत तक पूरा ज़रूर पड़े-

सभी जानते है कि आज इंटरनेट का जमाना है आज Online Shopping से लेकर बिजली का बिल जमा करना जैसे सभी काम ऑनलाइन ही किये जा रहे है। और जब से भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया की शुरुआत की है तब से Online काम और भी आसान हो गया है। इसलिए अब हरियाणा सरकार ने डिजिटल इंडिया और किसानों की राहत के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा नाम का एक पोर्टल तैयार किया है। जिसके माध्यम से हरियाणा किसान अपने फसल का ब्योरा ऑनलाइन ही इसपर पंजीकरण करा सकते है। इस पॉर्टल को लांच करके हरियाणा सरकार ने अपने किसानों के लिए बड़ी राहत दी है। जो किसानों के लिये बड़ी खुशख़बरी की बात है। लेकिन अब बात आती की आप इसमे आवेदन कैसे कर सकते है। या फिर मेरी फसल मेरा ब्योरा से आपको किस तरह फायदा मिलेगा तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जान लेते है

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल

हरियाणा में किसान अपनी किस फसल की उपज कर रहे अभी इसकी जानकारी सरकार को नहीं हो पाती थी इसलिए हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल को लांच किया है। इस पोर्टल पर हरियाणा किसान को अपनी खेत मे उगाई जा रही फसल का ब्योरा देना होगा । इस पोर्टल पर किसान अपना ब्योरा सामान्य किसी भी सेवा केंद्र VLE ( Village Level Enterproyar) के जरिये कर सकते है।

इसे हम अपने दूसरे शब्दों मे यह भी कहे सकते है कि अगर हरियाणा का कोई भी किसान अपनी फसल की उपज को बेचना चाहता है तो वह मेरी फसल मेरा ब्योरा पर पंजीकरण करना होगा आप जो भी फसल सरकार को बचेंगे उसका पैसा सीधे आपके बैंक Account में आएगा वही पंजीकरण करने के लिए ग्राम स्तरीय उद्यमियों (VLE) हरियाणा पर कर सकते इसके लिए हरियाणा सरकार प्रत्येक VLE पर 5 रुपये भी देगी जो सीधे उनके बैंक खाते में जायेगा। अगर किसान खुद इस पर Registration करना चाहते तो वह खुद सीधे मेरी फसल मेरा ब्योरा पर अपनी फसल का ब्योरा दे सकते है। इसके लिए आगे जानते है-

मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल के लिए Registration कैसे करे

मेरी फसल मेरा ब्योरा पर अपनी फसल की जानकारी का ब्योरा देना काफी आसान है इसके लिए हरियाणा सरकार ने इसके लिए साइट भी लांच की जिस पर आप आसानी अपनी फसल का ब्योरा से सकते है। कैसे कर सकते है इसकी Step By step हमने नीचे जानकारी शेयर की है जिसे Follow करके तो आसानी Registration कर सकते है- Registration करने से पहले यह भी जान लेते ही कि आपको इसके लिए क्या क्या दस्तावेज़ होना चाहिए-

मेरी फसल मेरा ब्योरा में registration करने के शर्त

  • आप हरियाणा के निवासी हो
  • आपके नाम मे ज़मीन होना अनिवार्य है।
  • बैंक खाता
  • खेवट नंबर या खसरा नंबर होना अनिवार्य है।
  • मोबाइल number, आधार कार्ड

मेरी फसल मेरा ब्योरा Registration यहां करे

  • सबसे पहले आपको www.fasalhry.in पर जाना है।
  • जैसे ही तो इस साइट पर विजिट करते है बैसे ही आपके सामने एक पेज आ जायेगा जहां आपको पंजीकरण लिखा मिलेगा आपको  क्लिक कर देना है जैसा कि आप स्क्रीन शार्ट देख सकते है।

https://www.fasalhry.in/farmerRegistrations

  • Next यहां आपको Mobile Number,Adhar card आदि से Registration का Option मिलेगा जहां किसी से भी Registration कर सकते है। लेकिन हम आपको Mobile number से Registration करने को Suggest करेंगे

https://www.fasalhry.in/farmerRegistrations

  • तो यहां आपको अपना Mobile नंबर Enter कर देना है जो आपको पास वही नंबर एंटर करे।
  • Now यहां आपको आपके नंबर पर गए OTP को यहां Enter करना है।
  • Next यहां आपको अपनी फसल के ब्योरा को भरना है। ध्यान फसल को ब्योरा एक दम सही भरे। जानकारी के लिए बता दे कि
  • आपको फसल के ब्योरा में आपके खेत मे कौन सी फसल है उसका नाम और कितने बीघे में है उसकी सभी जानकारी को भरना है।
    Now आपको अपने बैंक Account की Detail को भरना है। ध्यान रखे बैंक Account की डिटेल सही सही भरे क्योंकि आपकी फसल बिकने के बाद सरकार उसी Account में आपका पैसा देगी। एक चीज और एकाउंट उसी को होना चाहिए जिसके नाम ज़मीन है।
  • Next आपको अपनी मंडी की की detail को भरना है।
  • मंडी detail भरने के बाद फाइनल आपको इसे सबमिट कर देना है.

मेरी फसल मेरा ब्यौरा में आपका रजिस्ट्रेशन हो चुका है.

मेरी फसल मेरा ब्यौरा के मुख्य उद्देश्य और फायदे –

  • हरियाणा किसान की फसल का ब्यौरा Online Portal पर उपलब्ध कराना
  • किसानों के लिए सभी सरकारी सुविधाओं को एक ही जगह उपलब्ध कराना
  • खेती से जुड़ी जानकारी सही समय पर मिल सके।
  • किसानों को ऋण, खाद्, बीज की सब्सिडी समय पर मिल सके।
  • अगर किसान की फसल किसी आपदा की वजह से नुकसान होता है तो सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जा सके।

नोट :- यह सेवा सिर्फ हरियाणा राज्य के किसानों के लिए है. जिसमे सभी किसानों को अपनी फसल 5 अगस्त से 5 सितम्बर तक रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश है.

तो ये थी हमारी आज की पोस्ट जिसमे  मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा पोर्टल के बारे में जाना आशा करता हूँ की आपको पोस्ट में दी गयी जानकारी उपयोगी साबित हुई होगी। अगर पोस्ट में आपको कुछ समझ नहीं आया हो या फिर आपको रजिस्ट्रेशन  करने कोई प्रॉब्लम हो तो हमसे कमेंट करके ज़रूर पूछे हम जल्द आपसे जुड़कर आपकी मदद करेंगे।

राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Comments (3)

Leave a Comment