हथकरधा बुनकर मुद्रा योजना 2024 | लाभ, पात्रता नियम, शर्ते, व लोन राशि | Hathkargha Bunkar Mudra Yojana 2024

|| हथकरधा बुनकर मुद्रा योजना 2024 | Hathkargha Bunkar Mudra Yojana 2024 in Hindi | हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2024 के उद्देश्य | हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2024 के लाभ | Benefits Of Hathkargha Bunkar Mudra Yojana 2024 in Hindi | हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2024 की शर्तें | हथकरधा बुनकर मुद्रा योजना 2024 में अप्लाई कैसे करें? | How to apply in Handloom Weaver Mudra Yojana 2024? ||

उत्तर प्रदेश सरकार का प्रयास शुरू से ही राज्य में हथकरघा और वस्त्रों को उत्साहित करने का रहा है। दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में हथकरघा और वस्त्र क्षेत्र के लिए सरकार ने लगभग 268 करोड रुपए आवृत्ति किए थे। इसी बजट में सरकार ने बुनकर सौर योजना की भी घोषणा की थी। जिससे कि बुनकर सौर ऊर्जा का लाभ उठा सकें। इस योजना के तहत हथकरघा और बुनकरों को उचित दर पर ब्याज प्रदान किया गया।  बुनकरों की अनेक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ही इस योजना का निर्माण किया गया है। 

आज के इस आर्टिकल में हम यह जानेंगे कि हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2024 क्या है? ( Hathkargha Bunkar Mudra Yojana 2024) हथकरधा बुनकर मुद्रा योजना के उद्देश्य? इस योजना से  हथकरधा बुनकर को क्या लाभ है। इस योजना के लिए क्या कुछ शर्तें रहेंगी? और अंत में इस योजना से जुड़े कुछ प्रश्नों पर भी चर्चा करेंगे।

कृपया हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। क्योंकि आज का हमारा यह लेख आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है तो चलिए सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2024 क्या है? 

हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2024 क्या है? | What is Handloom Weavers Mudra Yojana 2024?

हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2024 को वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा देश के सभी बुनकरों की जरूरतों को ध्यान में रखकर निर्माण किया गया है। इस योजना की सम्मिलित केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय Banks के माध्यम से बुनकरों को कम से कम 10 लाख रुपए तक का कर्ज बेहद कम रियायती दरों में प्राप्त करवा रहा है।

Hathkargha Bunkar Mudra Yojana 2024

यह कर्ज 6% के ब्याज (Interest) दर पर दिया जाएगा। इस योजना के तहत स्वीकार किया हुआ मुद्रा कर्ज का मुद्रा कार्ड भी जारी करवाया जाएगा। ताकि लाभार्थी अपने कर्ज का पैसा किसी भी एटीएम मशीन से निकाल पाए। आपको मैं यह भी बता दूं कि इस बुनकर मुद्रा कर्ज की शर्तें बेहद सरल बनाई गई है, ताकि इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति बेहद सरल तरीके से आवेदन कर पाए।

योजना का नाम हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना
किसने शुरू की केंद्रीय कपडा मंत्रालय द्वारा
साल 2024
लाभार्थी देशभर के बुनकर
उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम वर्ग के बुनकरों को वित्त
वेबसाइट http://handlooms.nic.in/hi.php

हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2024 के उद्देश्य (Scope Of Hathkargha Bunkar Mudra Yojana 2024 in Hindi)

देश में बुनकरों की परेशानियां को देखते हुए भारत सरकार ने इस योजना का आरंभ किया हैं। इस योजना के माध्यम से भारत सरकार बुनकरों को उचित दर पर उधार देगी। इसकी सहायता से यह बुनकर अपने जीवन को सरल बना पाएंगे।

यह योजना वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार ने बुनकरों की परेशानियों को देखते हुए बनाई है।  इस योजना के तहत बुनकरों को 10 लाख रुपए तक का Loan दिया जाएगा। इस योजना में ब्याज को वापस लौटआने के नियम एकदम सरल रखे गए हैं। जिससे कि बुनकर को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो अतः गया अपने ब्याज को उचित समय पर चुका पाए। 

यह योजना बुनकरों की आर्थिक स्थिति को सुधारने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस Loan की मदद से मिलकर अपनी कार्यशाला को सुधार पाएगा। इस Loan की सहायता से बुनकर आधुनिक मशीनों का प्रयोग कर सकेगा जिससे कि उसके मुनाफे में  वृद्धि होगी। वह अपनी खराब हालत को सुधार पाएगा और साथ ही साथ आधुनिक मशीनों का प्रयोग भी अच्छे से सीख जाएगा। भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य केवल इन बुनकरों की सहायता करना है। 

हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2024 के लाभ (Benefits Of Hathkargha Bunkar Mudra Yojana 2024 in Hindi)

तो चलिए अब हम हथकरधा बुनकर मुद्रा योजना के लाभ भी जान लेते हैं जो कि निम्नलिखित हैं:-

1. इसी योजना के माध्यम से भारत सरकार बुनकरों को एक उज्जवल भविष्य देने का प्रयास कर रही है। यह योजना सभी बुनकरों के लिए समान रूप से होगी।

2. इस योजना की मदद से बुनकरों को एक कार्यशाला बनाने का सुनहरा मौका मिल जाएगा। वह अपने काम को  विस्तृत कर पाएंगे।

3. इस योजना से बेरोजगारी दूर होगी क्योंकि जब बुनकर अपनी कार्यशाला बोलेंगे तो उसमें काम करने के लिए लोगों की आवश्यकता पड़ेगी। जिससे की बढ़ती हुई बेरोजगारी पर भी नियंत्रण किया जा सकता है।

4. इस योजना के अंतर्गत सभी बुनकरों को बहुत ही कम ब्याज पर loan मिल जाएगा। जिसकी शर्तें सरल होने के कारण इसका भुगतान भी आसानी से किया जा पाएगा।

5. सरकार ने इस योजना के लिए अलग से एक वेबसाइट का निर्माण किया है। जिसके अंदर जाकर हम इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस वेबसाइट की सहायता से हमें हर प्रकार के धोखे से बचे रहें जो हमारे साथ इस योजना के नाम पर किए जा सकते हैं।

हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2024 की शर्तें (Conditions For Hathkargha Bunkar Mudra Yojana 2024 in Hindi)

हथकरघा बुनकर योजना मैं आवेदन करने से पहले हमें सरकार द्वारा बनाई गई कुछ शर्तों का विशेष ध्यान रखना होगा। यदि हम इन शर्तों को नजरअंदाज करते हैं तो हम हथकरघा बुनकर योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। हमें विशेष रूप से इन योजनाओं का ध्यान रखना होगा। तो आइए अब हम इन शर्तों के ऊपर चर्चा करते हैं यह शर्तें कुछ इस प्रकार रहेंगी। 

  • योजना के लिए केवल बुनकर या हथकरघा का काम करने वाला व्यक्ति ही आवेदन कर सकता है अन्य किसी के लिए यह योजना नही रहेगी।
  • इस योजना के लिए Online आवेदन भी किया जा सकता है।
  • यदि कोई बुनकर समय समय पर अपने प्याज का भुगतान कर रहा है तो सरकार द्वारा Loan की राशि बढ़ा दी जाएगी। जिससे कि उसे और भी सहायता मिल सके।
  • इस योजना के तहत बुनकरों को Loan 2 तरीकों से दिया जाएगा। पहला टर्म लोन और दूसरा कैश क्रेडिट।
  • कार्यशाला पूंजी के लिए किए जाने वाले ब्याज की रकम 50,000 से लेकर 1,00,000 तक रहेगी। और इस रकम को सरकार ₹500000 तक बढ़ा सकती है। 
  • लाभार्थी को मिलने वाली राशि किसी भी बैंक द्वारा नहीं दी जाएगी। यह संपूर्ण राशि केंद्र सरकार के प्रधान की जाएगी।

Hathkargha Bunkar Mudra Yojana 2024 in Hindi Related FAQs

अगर किसी भी प्रकार के स्वाल आपके मन में है कि हथकरघा बुनकर मुद्रायोजना 2024 क्या है? तो आप इन सभी सवालों के उत्तर से सब कुछ समझ जाएंगे और आपको हर प्रकार की जानकारी अवश्य प्राप्त हो जाएगी।

हमने यह सोचा और समझा कि हर एक व्यक्ति के मन में Hathkargha Bunkar Mudra Loan Yojana 2024 से रिलेटेड यह प्रश्न जरूर आ सकता है, तो हमने इनका उत्तर भी आपको दे दिया है, आशा करता हु आपको कोई परेशानी नहीं होगी अब आप निचे अच्छे से पढ़े और समझे।

प्रश्न1  हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना का उद्देश्य क्या है?

उत्तर- हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना का मुख्य उद्देश्य बुनकरों की आर्थिक स्थिति को ठीक करना है साथ ही साथ उनके दयनीय जीवन को सरल बनाना है। इस योजना में किए गए सभी प्रयास  बुनकरों के उज्जवल भविष्य के लिए हैं।

प्रश्न2  हमारे देश में हथकरघा दिवस कब बनाया जाता है?

उत्तर- भारत में सबसे पहला हथकरघा बुनकर दिवस 7 अगस्त 2015  में बनाया गया था। इसके बाद यह दिवस हर साल इसी तारीख को बनाया जाता है।

प्रश्न3  हथकरघा बुनकर योजना किसके द्वारा शुरू की गई?

उत्तर हथकरघा बुनकर योजना केंद्र कपड़ा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई। इसका मतलब है कि इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया है।

प्रश्न 4  हथकरघा बुनकर योजना से किन किन व्यक्तियों को लाभ प्राप्त होगा?

उत्तर- हथकरघा बुनकर योजना उन सभी बुनकरों के लिए लाभदायक है जो अपने जीवन को बहुत ही कठिनाइयों के साथ जी रहे हैं। इसका लाभ सभी बुनकर भाइयों को मिलेगा।

प्रश्न 5  कार्यशाला पूंजी क्या है?

उत्तर- जब हम अपने व्यवसाय को चलाने के लिए Daily Use पर पैसों का प्रयोग करते हैं। इस पैसे को हम भिन्न-भिन्न रूपों में रखते हैं। इसी को ही कार्यशाला पूंजी कहा जाता है।

Conclusion

हमने आपको हमारी तरफ से Hathkargha Bunkar Mudra Loan Yojana 2024 और  हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना के उद्देश्य,  हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2024 के लाभ तथा  हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2024 की शर्तें  के बारे में बेहद सरल शब्दों में जानकारी देने की कोशिश की है। 

आशा करते हैं, कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी समझ आ गई होगी। और भविष्य में अगर आप Hathkargha Bunkar Mudra Loan Yojana 2024 का इस्तेमाल करते हैं, तो उन सभी बुनकरों को उचित दर पर उधार मिल पाएगा।

इस लेख को उन लोगों तक जरूर शेयर करें या अपने उन दोस्तों और रिश्तेदारों तक जरूर पहुंचाएं जो   हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना2023 के बारे में जानने की रुचि रखते हैं।

यदि आपको इस आर्टिकल में किसी भी तरह की परेशानी आ रही है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके सवाल का जवाब जल्दी से जल्दी करेंगे।  धन्यवाद….!

अंकित कुमार

लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने की रूचि रखने वाले अंकित कुमार लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। ये वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करतें हैं।

Comment (1)

  1. मेरी उम्र 40 वर्ष है मैं हथकरघा कोर्स करना चाहता हूं क्या इसके लिए मैं पात्र ही या नहीं कृप्या करके जानकारी प्रदान करें।

    Reply

Leave a Comment