Home Loan Kya Hai? Home Loan कैसे लें? Home Loan Information in Hindi

Bank से Home Loan कैसे ले, Home Loan Information In Hindi तो दोस्तों आज मे आप को Home Loans के बारे में बताउंगा। मै यकीन के साथ कहे सकता हूं कि आज भी बहुत से लोग है। जो Home Loan के बारे में नहीं जानते हैं। ओर Bank की इस Services का लाभ नहीं ले पाते हैं।

जिंदगी मे हर किसी का एक सपना होता है। कि अपना खुद का अपनी मेंहनत से बनाया हुवा घर हो।

दोस्तो ये सपना पूरा करने के लिए Bank आप को Loan भी दे रहा है। आप Bank से पैसे ले कर अपना घर बनाने मे Invest कर सकते है कुछ चाल के बाद Interest के साथ बैंक को Return कर सकते हैं।

India मे आज भी Popular cheapest Home Loan Bank है। जहा से हमे असानी से Home Loan मिल जाएंगे। ओर वो भी Cheapest Loan Interest Rate के साथ ओर इस Topics पर आज हम बात करने वाले है।

Home Loan Kya Hai? Home Loan कैसे लें? Home Loan Information in Hindi

आप सभी से कहेंना चाहूंगा कि दोस्तो इस पोस्ट को पूरा होने तक पढे। क्यू की यहा पर मैंने बहुत से Topics को cover किया है। जिन मे आप सीख सकते हैं home loan information in hindi, home loan ke liye document, Home loans kaise lete hai, Home Loan Interest Rate, ऐसे बहुत से Topics को Cover किया है।


What Is A Home Loan? Home Loan क्या है, Home Loan Information In Hind

Home loan की मेरी ये पोस्ट पढने वाले नए लोगो के लिए सबसे पहला सवाल ये होगा कि What Is A Home Loan? Home Loans क्या है जब हमे घर खरीदने के लिए बैंक से लो आप Loan कैसे ले सकते हैं।

Home loan 5 types के होते हैं। जिन मे लोगो की जरूरत के मुताबित लोन मिलता है। जब हम घर बनाते हैं तब हम बैंक से पैसे उधार लेते है। ओर बैंक हमारे documents देख कर हमे loan के लिए Approval देता है।

तो ऐसे मे ये पैसे हम को बैंक मे Intrest के साथ वापस करने होते हैं जिन की Validity 5 years से ले कर 20 years तक होता है।

मे उम्मीद करता हू की आप समझ गए होंगे कि Home loan क्या है। अगर Home loans से ले कर कोई सवाल है। तो Comments कर के पूछ सकते हैं, आप को सुझाव दिया जाएगा।


Home Loan Interest Rate In Hindi

सभी bank की Home Loan Interest Rate अलग अलग होता है, तो मैंने Internet पर search कर के सभी Bank का Interest rate देखा है ओर ये list आप के साथ शेयर कर रहा हू।

Bank Name

Interest Rate

Axis Bank

8.35% – 10.50%

ICIC Bank

8.35% – 9.50%

SBI Bank

8.35% – 11.90%

Bank Of India

8.65% – 8.70%

IDBI Bank

8.35% – 8.70%

HDFC Bank

8.35% – 11.35%

Dena Bank

8.55% – 8.80%

Kotak Mahindra

8.60% – 8.60%

samajikyojana.ina Bank

9.35% – 10.50%

Canara Bank

8.65% – 8.75%

Bank Of Baroda

8.35% – 9.60%

PNB

8.35% – 8.45%

Alhabad Bank

8.50% – 9.00%

Union Bank Of India

8.30% – 8.35%

आप देख सकते हैं मैंने ऊपर अलग अलग बैंक का Home Loan Interest Rate Shear किया है, अगर आप Home Loans के लिए Apply करने वाले हैं तो पहले Bank मे पता करे हमारे bank मे क्या Interest Rate चल रहा है।


Home Loan Ke Liye Document कौन कौन से देने होगे

  • Age Proof

PAN Card, Passport, Aadhar Card, Any other Certificate from Statutory Authority

  • Residence Proof

Driving License, Telephone Bill, Ration Card, Election Card,

  • Bank Proof

Any Bank Account, Last 6 months Bank Statements

  • Education Proof

जब आप Home Loan के लिए Apply करते हैं तो ऊपर बताए गए सभी Document की जरूरत होगी। अगर आप के पास ये Document है तो Loan Easy से मिलेगा।


Types Of Home Loan? Home Loan Kitne प्रकार के होते हैं ?

1) Home Extension Loan

ये loan घर को ओर भी बड़ा करने के लिए लोन देते हैं, मानो आप के घर मे दो कमरे है ओर आप चार कमरे बनाना चाहते हैं तो bank Extension loan देता है जिन को हम Home Extension Loan कहे सकते हैं।

 

2) NRI Home Loans

NRI loan उन लोगो को दिया जाता है जो विदेश के लोग है ओर India मे रहना चाहते हैं ओर अपना घर बनाना चाहते हैं, इस के लिए Bank loan देता है जिन मे कुछ ज्यादा ही documents submit करने होते हैं, India से बाहर के लोगो को भी Bank Loan देता है।

 

3) Home Conversion Loan

मानो आप ने पहले से ही Home loan ले रखा है ओर अब आप को ये घर पसंद नहीं है। या किसी कारण से घर को छोड़ना पड़ रहा है। ओर दूसरा घर लेने की जरूरत हो रही है तो आप की लोन Conversion हो जाएगा जिन को हम Home Conversion loan कहे सकते हैं।

4 ) Home Improvement Loan

ये loan जो है ये घर के maintenance के लिए लिया जाता है, अपने घर को Repair करने के लिए Home Improvement loan ले सकते हैं जिन में पेंटिंग, बोर वेल, वाटर प्रूफिंग और इलेक्ट्रिकल वायरिंग, जैसे काम के लिए लोन दिया जाता है।

 

5) Property Loan

घर बनाने के लिए आप कोई property खरीदना चाहते हैं तो Bank आप को property Loan देता है, जिन मे कुछ ज्यादा ही documents bank से submit करने होते हैं।

property की 80% Commission Bank देता है। ओर बाकी पैसे Property खरीदने वाले मालिक को देने होते हैं। बड़े बड़े Businessman ये लोन ज्यादा लेते हैं।

पांच प्रकार के होम लोन होते हैं, आप कोई भी लोन ले सकते हैं। Bank ने Home loan का बहुत अच्छा Systems तैयार किया है। ओर ज्यादा जानकारी के लिए आप Bank से सम्पर्क कर सकते हैं। आप के सवालो को सुलझाया जाएगा।


Home Loans Kaise Lete Hai, Home Loan Information In Hindi

दोस्तो Home loan apply करने के यहा पर बताना possible नहीं है क्यू की Home loans की process बहुत लंबी है। इस लिए मैं यहा पर आप को basic चीज़ बता रहा हू।

Home Loan लेने के लिए अपनी bank मे जाए अपने सारे Document को ले कर ओर एक बात का ध्यान रहे कि अपनी History clear रखे।

bank के Last 6 month data Clear रखे, Credit card है तो बिल भर दे।

Bank मे जा कर Home loan apply के लिए फ़ॉर्म भरे ओर, bank manager से इस के बारे मे बात करे ताकि, सभी सवाल clear हो जाए। ओर अब आप के सारे Document scan किया जाएगा, अगर आप loan देने के काबिल होंगे तो आप को कुछ दिन मे लोन मिल जाएगा, जिन का उपयोग आप घर बनाने में कर सकते हैं।


Conclusion –

Bank से Home Loan कैसे ले, Home Loan Information In Hindi की हमारी ये पोस्ट आप को कैसी लगी ये बात हमारे साथ शेयर करे। ओर किसी भी तरह की प्रॉब्लम के लिए Comments कर के हमारे साथ बात कर रहे सकते हैं।

Bank से Home Loan कैसे ले, Home Loan Information In Hindi की हमारी ये पोस्ट यहा पर दिए गए Facebook, Google + की Icon से अपने Friends के साथ social media पर Shear जरूर करे।

राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Comment