संत रविदास नगर राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े

संत रविदास नगर राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े – हमारे देश भारत मे शायद हि कोई नागरिक होगा जिसे राशनकार्ड कि जानकरी न हो य इसके फायदे के बार मे ना जानता हो | भारत के शहरी इलाक़ो के साथ ग्रामीण इलाको में भी इसका प्रचलन है और साथ ही जब भी हमारे घर में कोई नया सदस्य जुड़ता है तो हमें उसका नाम भी राशन कार्ड में जोड़ना अनिवार्य होता है क्योंकि राशन कार्ड को पहचान पत्र के रूप में भी प्रयोग किया जाता है और इसके साथ ही साथ राशन कार्ड से ये भी पता चलता है की परिवार के सदस्यों का एक दुसरे से क्या सम्बन्ध है |

ऐसी ही कई बातो को ध्यान में रखते हुए हम आज इस पेज पर आपको बताने जा रहे हैं की आप राशन कार्ड संत रविदास नगर में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ सकते हैं | Ration Card me Naye Sadasya Naam Jodne के लिए आपको किन दस्तावेजो की जरुरत होगी और किन स्तिथियों में आप नए सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं वो आज के इस लेख में आपको बताऊंगा |

(राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने की स्थिति) Condition to Add New Member Name in Ration Card

नया सदस्य परिवार में केवल ३ ही स्तिथियों में आता है जो की इस प्रकार है:

  1. शिशु के जन्म पर (Child Birth)
  2. शादी होने पर आई दुल्हन (In Case of Marriage)
  3. गोद लिया बच्चा (Adopt Child)

अब सवाल ये उठता है की आप इनका नाम कैसे जोड़ सकते हैं तो इसका जवाब है की आप २ प्रकार से Naye Sadasya Ka Naam Ration Card Me Jod Sakte Hain.

  • Online Medium
  • Offline Medium

ऑनलाइन माध्यम से संत रविदास नगर राशन कार्ड में नये सदस्य का नाम जोड़े

44-3621427-5099739

हमने youtube पर online माध्यम से नए सदस्य का नाम जोड़ने की कई विडियो देखि और खुद कोशिश करी पर नाकाम रहे online माध्याम से केवल govt. द्वारा रजिस्टर्ड लोग ही ration card me naye sadasya ka naam jod sakte hain |

तो आप मान के चलिए की online माध्यम से आप नए सदस्य का नाम नहीं जोड़ सकते हैं |

ऑफलाइन माध्यम से संत रविदास नगर राशन कार्ड में नये सदस्य का नाम जोडे

चाहे आप ग्रामीण क्षेत्र से हो या शहरी क्षेत्र से हो इस माध्यम द्वारा आप अपने नए सदस्य का नाम आसानी से जोड़ सकते हैं और इसकी पूरी प्रक्रिया निचे विस्तार पूर्वक समझाई गयी है तो निचे दिए गए चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े और उसके अनुसार ही कार्य करे |

चरण १: नजदीकी खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग या राशन कार्ड कार्यालय पर जाए

चरण २: और आप राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए फॉर्म ले जो बिलकुल मुफ्त मिलेगा अब इस फॉर्म को भली भांति भरे  

चरण ३: फॉर्म भरने के बाद अपने दस्तावेज़ संलगन करे और हाँ अपने ओरिजिनल documents ज़रुर ले जाए

चरण ४: राशन कार्ड अधिकारी आपका फॉर्म जमा कर लेगा और आपको एक पर्ची देगा आप इसे संभल के रखे |

चरण ५: अब जब भी नया राशन कार्ड आपके पास आएगा उसमे आपको नए सदस्य का नाम जुदा हुआ मिलेगा | जब तक आपको नया राशन कार्ड नहीं मिल जाता आप इस पर्ची द्वारा राशन प्राप्त कर सकते हैं |

चरण ६: कृपया इस पर्ची को फेंके नहीं क्योंकि बिना इसके आपको नया राशन कार्ड जारी नहीं किया जाएगा |

CSC सेंटर जाकर भी आप राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं

चरण 1: निकटतम सीएससी केंद्र पर जाएं

चरण 2: मोजूद CSC स्टाफ से बात करे और उन्हें बताये की आप राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुडवाने आये है

चरण 3: CSC कर्मचारी आपका फॉर्म FSC.UP.NIC.IN पर online भर देगा

चरण 4: कृपया निचे बताये गए documents ओरिजिनल में ले जाना न भूले क्यूंकि बिना documents के आपका राशन कार्ड अप्लाई नहीं होगा |

चरण 5: CSC कर्मचारी जब फॉर्म भरे तो परिवार के सभी सदस्यों के नाम तथा उम्र अवस्य चेक कर ले और यदि कोई त्रुटी (error) हो तो तुरंत बताये और साथ ही साथ नए सदस्य का नाम भी चढ़वाय |

चरण 6: कर्मचारी आपके documents scan करके फॉर्म submit कर देगा तथा आपको एक online पर्ची देगा जिसके द्वारा आप राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं की यह बना है या नहीं |

नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए जरुरी Documents

जन्मे शिशु का नाम जोड़ने के लिए

⇒ आवेदक बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की प्रतियां
⇒ मूल राशन कार्ड
⇒ अभिभावक आईडी प्रमाण

शादी के मामले में / पत्नी का नाम जोड़ने के लिए Documents

⇒ शादी का प्रमाण पत्र / शादी का कार्ड
⇒ दुल्हन का नामकरण प्रमाण पत्र (माता-पिता राशन कार्ड से)
⇒ पति का मूल राशन कार्ड
⇒ पति का आईडी प्रमाण

गोद लेने के मामले में

⇒ संबंधित प्राधिकरण द्वारा सत्यापित और हस्ताक्षरित गोद लेने के दस्तावेज।
⇒ मूल राशन कार्ड
⇒ आईडी प्रमाण

उम्मीद करता हूँ की आज का ये लेख आपको पसंद आया होगा और ये जानकारी से आपका कुछ लाभ होगा अगर आपके मन में Sant Ravidas Nagar Ration Card Me Naye Sadsya Kaa Naam Jodne को लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरुर बताये या आपको कोई और जानकारी चाहिए तो निचे दिए गए box के द्वारा आप हमसे पूछ सकते हैं |

वैशाली

वैशाली लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके काफी लेख इन्टरनेट पर प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Comment