बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर कैसे बने?

इस बात की जानकारी शायद ही बहुत कम लोगों को होगी कि बिजली विभाग के अंतर्गत भी ग्रुप सी की एक पोस्ट होती है। जो की एक सरकारी नौकरी है। इंजीनियरिंग के अंतर्गत भी अलग-अलग क्षेत्र में इंजीनियर के पद होते हैं। यदि आप बिजली विभाग के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो आपको इससे रिलेटेड कोर्स करना होगा जैसे कि ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल, कंप्यूटर, सिविल आदि. अब यदि आप बिजली विभाग में इंजीनियर इंजीनियर के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा इस लेख में आपको JE kon hai? JE kaise bane? इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है।

बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर बनने हेतु आपको इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी के बारे में पता होना चाहिए। बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो आगे के करियर के बारे में कोई जानकारी नहीं जानते हैं। इसीलिए उन्हें इस जानकारी के बारे में पता होना चाहिए ताकि आगे उन्हें समस्या का सामना न करना पड़े। हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख के अंतर्गत Who is a junior engineer in the electricity department? How to become a Junior engineer? आदि के बारे में बताया है। इससे संबंधित अधिक जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारा यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें।

Contents show

बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर क्या है? (What is a junior engineer in the electricity department?)

यदि आप लोग बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर के बारे में जानकारी नहीं रखते है, तो हमारे द्वारा आप सभी को यहां सबसे पहले इसके बारे में बताया गया है। दोस्तों, अलग-अलग विभाग जैसे:-  रेलवे, पी. डब्ल्यू. डी. बिजली विभाग आदि में जूनियर इंजीनियर होते हैं। हम आपको यहां बिजली विभाग जूनियर इंजीनियर के महत्वपूर्ण पद के बारे में बता रहे हैं। 

%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a5%82%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%b0-%e0%a4%87%e0%a4%82

जूनियर इंजीनियर के द्वारा अपने नियुक्ति क्षेत्र के अंतर्गत बिजली विभाग से संबंधित कार्य को देखता है। बिजली विभाग के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत संचालित होने वाली बिजली और उसकी मेंटेनेंस को संभाला जाता है। जूनियर इंजीनियर के द्वारा एसडीओ के निरीक्षण में कार्य किया जाता है।

जेई का फुल फॉर्म क्या है? (What is the full form of JE?)

सरकारी क्षेत्र के अलावा कई प्राइवेट कंपनियों में भी जेई की जरूरत पड़ती है, जैसे GAIL, BHEL, indian oil आदि के अंतर्गत। इसके साथ-साथ रिलायंस और टाटा मोटर्स भी जेई को नियुक्त करती है। संक्षेप में बात की जाए, तो जेई अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले काम और परियोजना को देखा है। 

बहुत से उम्मीदवार ऐसे होंगे जिन्हें यही की फुल फॉर्म की जानकारी नहीं होगी तो हमारे द्वारा आपको यहां जेई की फुल फॉर्म के बारे में बताया जा रहा है। JE की फुल फॉर्म Junior engineer होती है, जिसे हिंदी भाषा में “कनिष्ठ अभियंता या जूनियर इंजीनियर” के नाम से जाना जाता है।

बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर कैसे बने? (How to become a junior engineer in the electricity department?)

आज के समय में बहुत से उम्मीदवार जूनियर इंजीनियर बनने के इच्छुक होते हैं। यदि आप लोग इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आपको इसकी जानकारी यहां पर विस्तार पूर्वक दी गई है। जूनियर इंजीनियर एक बहुत ही महत्वपूर्ण सरकारी पद है। आज के समय में इसे काफी अच्छा माना जाता है। यदि आप जूनियर इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो आप किसी भी पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स को कर सकते हैं.

परंतु यदि आप बिजली विभाग के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो आपको इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड या इलेक्ट्रिकल से यह डिप्लोमा करना होता है। इस प्रकार आप बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर बनने हेतु सक्षम हो सकते हैं। आपको इस पद पर आवेदन करने हेतु इसकी कुछ योग्यताओं को भी पूरा करना होता है। यह डिप्लोमा कोर्स 2 से 3 साल का होता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद ही व्यक्ति बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर हेतु आवेदन करने में सक्षम होता है।

बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर बनने हेतु योग्यताएं? (Eligibility to become a Junior Engineer in the Electricity Department?)

बिजली विभाग के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर बनने हेतु आपको इस पद हेतु कुछ पात्रता मापदंड पूरा करना होगा। यदि आपको योग्यताओं के बारे में जानकारी नहीं है, तो हमारे द्वारा आप सभी को निम्न प्रकार बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर बनने हेतु योग्यताओं की जानकारी दी जा रही है-

  • उम्मीदवार को दसवीं कक्षा पास करनी होगी।
  • इसके बाद उम्मीदवार को 12वीं कक्षा भी पास करनी होगी।
  • दसवीं कक्षा और 12वीं कक्षा दोनों के बाद पॉलिटेक्निक कोर्स करने में उम्मीदवार सक्षम हो सकते हैं।
  • किसी भी उम्मीदवार की उम्र सीमा जूनियर इंजीनियर हेतु 18 से 32 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आरक्षित श्रेणी के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है।
  • जो उम्मीदवार ओबीसी वर्ग के अंतर्गत आते हैं, उनको 3 साल की उम्र सीमा की छूट प्रदान की जाती है।
  • वही जो उम्मीदवार एससी और एसटी कैटिगरी के अंतर्गत आते हैं। उनको उम्र सीमा के अंतर्गत 5 वर्ष का छूट प्रदान की जाती है।
  • इस प्रकार कोई भी व्यक्ति बिजली विभाग के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर हेतु आवेदन करने में सक्षम होते हैं।

बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर बनने हेतु चयन प्रक्रिया? (Selection process for becoming a Junior Engineer in the Electricity Department?)

बिजली विभाग के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर की बात की जाए, तो इसकी भर्ती एसएससी के द्वारा कराई जाती है, परंतु कई सरकारी कंपनियां अपनी तरफ से पद की भर्ती हेतु परीक्षा ली जाती है। इसके पास उम्मीदवारों को दोनों परीक्षाएं पास करनी होती है, 

परंतु प्राइवेट कंपनी की बात की जाए, तो प्राइवेट कंपनी के अंतर्गत आपको कैंपस और इंटरव्यू के आधार पर ही नौकरी प्राप्त हो जाती है। परंतु कुछ कंपनियां टेक्निकल स्किल्स की परीक्षा लेने की है। हमारे द्वारा निम्न प्रकार चयन प्रक्रिया के बारे में बताया है-

  • समय-समय पर अलग-अलग विभागों के द्वारा जूनियर इंजीनियर की वैकेंसी निकाली जाती है।
  • इन वैकेंसी के लिए उम्मीदवार को जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होता है।
  • जिन उम्मीदवारों ने आवेदन फार्म भरे होते हैं। उन्हें परीक्षा के लिए केंद्र और एडमिट कार्ड प्रदान किया जाता है।
  • इसके पश्चात उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के अंतर्गत बैठना होता है।
  • जो उम्मीद वाले की परीक्षा को पास कर लेता है, उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
  • इंटरव्यू समाप्त होने के बाद उम्मीदवार के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाता है।
  • इसके बाद एक मेरिट लिस्ट तैयार होता है। जिन उम्मीदवारों के जितने अधिक मार्क्स होते हैं। उन्हें जूनियर इंजीनियर के पद पर नौकरी प्रदान कर दी जाती है।

बिजली विभाग के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर बनने हेतु आवेदन कैसे करें? (How to apply to become a Junior Engineer under the Electricity Department?)

जो उम्मीदवार बिजली विभाग के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत होना जाता है। उसे जूनियर इंजीनियर की भर्तियों पर ध्यान रखना होगा। जूनियर इंजीनियर की वैकेंसी हेतु समय-समय पर अलग-अलग विभागों के पदों हेतु भर्तियां निकाली जाती है। भर्तियों के आने के बाद उम्मीदवार को आवेदन करने हेतु इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 

जो की एसएससी की वेबसाइट होगी क्योंकि यह परीक्षा एसएससी के द्वारा ही आयोजित कराई जाती है। एसएससी की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यह फॉर्म भरना होगा और अपने आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और फीस के साथ आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

जूनियर इंजीनियर बनने हेतु परीक्षा पैटर्न? (Exam Pattern for Junior Engineer?)

बिजली विभाग के अंतर्गत आवेदन करने हेतु एसएससी जेई का एग्जाम पास करना होता है। यदि आप इसके एग्जाम पैटर्न के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारा आप सभी को इसकी संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार दी है-

  • एसएससी जेई एग्जाम के दो चरण होते हैं
  • जिसके अंतर्गत पेपर 1 बहुविकल्पीय तरीका होता है, जिसके अंदर कुल 200 प्रश्न होते हैं और प्रत्येक प्रश्न का एक नंबर निर्धारित किया जाता है।
  • जब उम्मीदवार पेपर वन को पास कर लेता है। तभी वह पेपर 2 को देने योग्य होता है। जिसमें उम्मीदवार को अपने विषय के साथ-साथ रीजनिंग, इंग्लिश, गणित और जनरल अवेयरनेस आदि विषयों को भी पढ़ना होता है।
  • इसके बाद एसएससी का पेपर 2 होता है। जो की एक सब्जेक्टिव पेपर है। यह 300 नंबर का होता है, इसके अंतर्गत इंजीनियरिंग स्ट्रीम से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इन दोनों पेपर के लिए आपको दो-दो घंटे का अलग-अलग समय प्रदान किया जाता है।
  • इन परीक्षाओं को पास करने के बाद ही आप बिजली विभाग के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हो सकते हैं।

बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर बनने हेतु परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (How to prepare to become a junior engineer in the electricity department?)

बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर बनने हेतु आपको एक परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है। यदि आप उसकी तैयारी अच्छे से नहीं करेंगे, तो जूनियर इंजीनियर बनने हेतु सक्षम नहीं हो सकेंगे। यह एक एसएससी रैंक की परीक्षा है। जिसके लिए आपको मेहनत करनी होती है। इसलिए हमारे द्वारा आप सभी को बताया गया है कि बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर बनने हेतु परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

  • इस परीक्षा के अंतर्गत सामान्य ज्ञान से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए सामान्य ज्ञान पर अधिक से अधिक ध्यान देना चाहिए।
  • जो व्यक्ति जूनियर इंजीनियर हेतु एसएससी की तैयारी करता है, उसे दिन में काम से कम 8 से 10 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए।
  • इसके अलावा उम्मीदवारों को पिछले 5 से 6 सालों के प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर आवश्यक तौर पर सॉल्व करने चाहिए ताकि उन्हें इस बात का अंदाजा हो जाए, की परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इसके बाद आपको सभी विषयों के अनुसार एक टाइम टेबल बनाना चाहिए और उसे रोज नियमित तौर पर पूरा भी करना चाहिए।
  • इसके अंतर्गत गणित और विज्ञान विषय से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए आपको गणित और विज्ञान विषय पर ज्यादा ध्यान देना होगा।
  • इसके पश्चात अपनी वीक्स पॉइंट्स और मिस्टेक्स का भी ध्यान रखें। जिनमें सुधार करके आप अपने स्कोर में सुधार कर सकते हैं।
  • एसएससी के अंतर्गत उम्मीदवारों को कम समय में ज्यादा क्वेश्चन करने होते हैं इसलिए आप लोग मॉक टेस्ट लगा सकते हैं। जो की ऑनलाइन विभिन्न प्रकार के प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।
  • आप चाहे तो किसी कोचिंग सेंटर के माध्यम से भी अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।
  • परंतु ध्यान रहे तैयारी करते समय नेगेटिविटी को दूर रखें।
  • इस प्रकार ऊपर दिए गए पॉइंट को ध्यान में रखते हुए यदि आप अपनी तैयारी करते हैं, तो आवश्यक तौर पर जूनियर इंजीनियर बनी हेतु सक्षम हो जाते हैं।

बिजली विभाग के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर का कार्य? (Job of Junior Engineer under Electricity Department?)

बिजली विभाग के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर के द्वारा विभिन्न प्रकार के काम किए जाते हैं तथा उनके विभिन्न प्रकार के जिम्मेदारियां होती हैं, परंतु यदि आपके बारे में नहीं पता है, तो हमारे द्वारा आप सभी को निम्न प्रकार बिजली विभाग के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर के कार्यों के बारे में बताया गया है।

  • जूनियर इंजीनियर अपने क्षेत्र के अंतर्गत तकनीकी से संबंधित संपूर्ण कार्य को देखते हैं, यह उनका मुख्य कार्य होता है।
  • जूनियर इंजीनियर के द्वारा ही बिजली विभाग से संबंधित डॉक्यूमेंट आदि को सीनियर इंजीनियर तक पहुंचाया जाता है।
  • तैनाती क्षेत्र के अंतर्गत बिजली से संबंधित किसी प्रकार की बाधा न आएं। इस बात की सुनिश्चितता भी जूनियर इंजीनियर पर निर्भर करती है।
  • जूनियर इंजीनियर अपने बिजली क्षेत्र की संपूर्ण निगरानी रखता है।
  • इस प्रकार जूनियर इंजीनियर का कार्य बिजली विभाग के अंतर्गत महत्वपूर्ण हो जाता है।

बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर का वेतन? (Salary of Junior Engineer in Electricity Department?)

जूनियर इंजीनियर की सैलरी की बात की जाए, तो अलग-अलग विभागों में यह भिन्न-भिन्न हो सकती है। यदि रेलवे, सिविल और इलेक्ट्रिक श्रेणी के अंतर्गत सैलरी की बात की जाए, तो इसमें शुरुआती सैलरी ₹30000 से लेकर ₹50000 तक होगी। परंतु जो उम्मीदवार बिजली विभाग के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत होता है। उसे प्रति महा 29500 से लेकर 33800 सैलरी प्रदान की जाती है। 

सैलरी के अलावा सरकारी कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं जैसे:- घर, महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, इलाज और पेंशन आदि बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को प्रदान की जाती है। इसके साथ-साथ जूनियर इंजीनियर की जिस प्रकार पदोन्नति होती है और अनुभव बढ़ता है। उसकी सैलरी भी बढ़ती जाती है।

बिजली विभाग के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर कैसे बने? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs):- 

u003cstrongu003eQ:- 1. u003c/strongu003eबिजली विभाग के अंतर्गत के जेई कौन होता है?

u003cstrongu003eAns:- 1. u003c/strongu003eबिजली विभाग के अंतर्गत जेई को नियुक्त किया जाता है। वह वो व्यक्ति होता है, जो अपने क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे कार्य और परियोजनाओं का ध्यान रखना है। विभिन्न प्रकार की सरकारी तथा गैर सरकारी कंपनियों के द्वारा के को नियुक्त किया जाता है।

u003cstrongu003eQ:- 2. u003c/strongu003eजेई की फुल फॉर्म क्या होती है?

u003cstrongu003eAns:- 2. u003c/strongu003eबहुत से उम्मीदवारों को जेई की फुल फॉर्म के बारे में नहीं पता होता है। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को यहां जेई की फुल फॉर्म के बारे में बताया गया है। JE की फुल फॉर्म Junior Engineer होती है, जिसे हिंदी भाषा में “कनिष्ठ अभियंता या जूनियर इंजीनियर” के नाम से जाना जाता है।

u003cstrongu003eQ:- 3. u003c/strongu003eबिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर कैसे बने?

u003cstrongu003eAns:- 3. u003c/strongu003eबिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर बनने हेतु उम्मीदवार को 10वीं और 12वीं कक्षा पास करनी होती है। इसके पश्चात उम्मीदवार को पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करना होता है। इस कोर्स को करने के बाद ही उम्मीदवार बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर हो सकता है।

u003cstrongu003eQ:- 4. u003c/strongu003eबिजली विभाग के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर की चयन प्रक्रिया क्या है?

u003cstrongu003eAnd:- 4. u003c/strongu003eबिजली विभाग के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत होने के लिए उम्मीदवार को एसएससी जेई की परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है। जिसके अंतर्गत दो परीक्षा होती हैं, pre और mains। उसके बाद उम्मीदवार का इंटरव्यू लिया जाता है और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है। इस प्रकार जूनियर इंजीनियर को चयनित किया जाता है।

u003cstrongu003eQ:- 5. u003c/strongu003eबिजली विभाग के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर के कार्य क्या है?

u003cstrongu003eAnd:- 5. u003c/strongu003eबिजली विभाग के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर का मुख्य कार्य अपने क्षेत्र की तकनीकी संबंधी समस्या को देखना होता है। इसके द्वारा विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां को निभाया जाता है। यदि आप इसकी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

u003cstrongu003eQ:- 6. u003c/strongu003eबिजली विभाग के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर की सैलरी कितनी है?

u003cstrongu003eAnd:- 6. u003c/strongu003eजूनियर इंजीनियर के अलग-अलग विभागों की सैलरी विभिन्न होती है। जो व्यक्ति रेलवे, इलेक्ट्रिकल और सिविल के क्षेत्र में कार्य करते हैं। उन्हें प्रतिमाह ₹30000 से लेकर 50000 तक सैलरी प्रदान की जाती है। वहीं बिजली विभाग के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर को 29500 से लेकर 33800 सैलरी प्रदान की जाती है।

u003cstrongu003eQ:- 7. u003c/strongu003eबिजली विभाग के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर बनने हेतु तैयारी कैसे करें?

u003cstrongu003eAnd:- 7. u003c/strongu003eयदि कोई व्यक्ति बिजली विभाग के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर बनने हेतु तैयारी करता है, तो उसे एक अच्छी तैयारी की जरूरत होती है। यदि आप इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आपके ऊपर लेख में इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है।

निष्कर्ष (Conclusion):-  दोस्तों, हमारे द्वारा आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर के बारे में जानकारी दी है। यदि कोई व्यक्ति बिजली विभाग के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर बनना चाहता है, तो हमारे द्वारा इस लेख What is a junior engineer in the electricity department? How to become a junior engineer in the electricity department? आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है कि हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको यह संपूर्ण जानकारी पसंद आती है, तो कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताइए साथ ही इस लेख को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करना ना भूले।

रिया आर्या

मैं शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूँ। शुरू से ही मुझे डायरी लिखने में रुचि रही है। इसी रुचि को अपना प्रोफेशन बनाते हुए मैं पिछले 3 साल से ब्लॉग के ज़रिए लोगों को करियर संबधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment