आज के समय विभिन्न प्रकार के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए छात्र मेहनत करते हैं लेकिन बहुत से ऐसे विद्यार्थी होते हैं, जो NCB ऑफिसर बनने के इच्छुक है, परंतु उन्हें एनसीबी से संबंधित जानकारी नहीं पता होती है। जिस कारण वह एनसीबी के क्षेत्र में अपना भविष्य नहीं बना पाते हैं। इसलिए हमने यहां How to become NCB? What is NCB? इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी आप सभी को इस लेख के अंतर्गत दी है। जो आप लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।
जो भी व्यक्ति एमसी ऑफिसर बना जाता है उसको सबसे पहले इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि What is NCB? What is The Full Form Of NCB? Eligibility of NCB? Salary Of NCB? इन सब बातों के बारे में हमने आपको इस लेख के अंतर्गत डिटेल में बताया है। इस नौकरी के अंतर्गत आपको काफी सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप लोग विस्तार पूर्वक इसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
NCB क्या होता है? (What is a NCB?)
दोस्तों, यदि आप लोग एनसीबी के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो आप लोगों को NCB kya hota hai? इसके बारे में आवश्यक तौर पर जानकारी होनी चाहिए। यदि आप लोगों को इससे संबंधित जानकारी नहीं है, तो हमने आप सभी को इसके बारे में अच्छे से जानकारी दी है। जो कि आपको अवश्य ही पढ़नी चाहिए। यह जानकारी निम्न प्रकार से है:-
NCB की फुल फॉर्म की बात की जाए, तो एनसीबी की फुल फॉर्म Narcotics Control Bureau होती है। हम आपको बता दें कि यह भारतीय केंद्रीय कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसी होती है। जो कि गृह मंत्रालय के ठीक नीचे काम करती है। NCB के अंतर्गत जितने भी अधिकारी ऑफिसर्स रैंक पर कार्य करते हैं। उन्हें ही हम सामान्य भाषा में NCB ऑफिसर्स कहते हैं।
NCB ऑफिर के टाइप्स? (Types of NCB officers?)
एनसीबी के अंतर्गत कई प्रकार के ऑफिसर्स कार्य करते हैं, जिन सब का कार्य अलग-अलग होता है। परंतु हमने आप सभी को यहां पर दो तरह के ऑफिसर्स के बारे में जानकारी दी है। जो कि आप सभी को अवश्य ही पता होनी चाहिए। यह जानकारी निम्न प्रकार से बताया है:-
- नारकोटिक्स इंस्पेक्टर (Narcotics Inspector)
- जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर (Junior intelligence officer)
1. नारकोटिक्स इंस्पेक्टर (Narcotics Inspector)
हम आपको बता दें कि नशीले पदार्थ की तस्करी और अवैध इस्तेमाल करने वाले अपराधियों को पकड़ने का काम एक Narcotics Inspector का ही होता है। यह एक खुफिया एजेंट की तरह कार्य करते हैं। यदि साधारण भाषा में कहा जाए तो यह सामान्य पुलिस ऑफिसर के जैसे ही कार्य करते हैं।
2. जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर (Junior intelligence officer)
नशीली औषधीय का कारोबार करने वाले या नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने का कार्य इंटेलिजेंस ऑफिसर का ही होता है। इंटेलिजेंस ऑफीसर अपनी बुद्धि और सूझबूझ से ठोस सबूत इकट्ठे करते हैं। इंटेलिजेंस ऑफीसर गुप्त रूप से अपनी पहचान को छिपा लेते हैं और एक खुफिया एजेंट के रूप में कार्य करते है।
NCB ऑफिसर्स को किस तरह के माहौल में काम करना पड़ता है? (What Kind of Environment do NCB Officers have to Work in?)
हम आपको बता दे की एक एनसीबी ऑफिसर को उसके रैंक के अनुसार ऑफिशियल फील्ड में कार्य करने को दिया जाता है। यदि फील्ड ड्यूटी की बात की जाए, तो अपराधियों को रंगे हाथों पकड़ना, साथ ही साथ छोटे-मोटे अपराधियों को अपने साथ करके उनसे सारी जानकारी निकलवाना आदि जोखिम भरे कार्य जो होते हैं। वह एनसीबी ऑफिसर्स को अवश्य ही करने होते हैं।
वहीं यदि ऑफिस वर्क की बात की जाए, तो NCB ऑफिसर्स मुजरिम के ऊपर रिसर्च करते हैं। रिसर्च करने पर अपराधियों के खिलाफ जो भी सबूत मिलते हैं। उन्हें क्रमबद्ध तरीके से रखना NCB ऑफिसर्स का ही कार्य होता है। अपराधियों को ट्रैक करने का कार्य भी NCB ऑफिसर ही करते हैं साथ ही साथ एनसीबी ऑफिसर्स कागजी कार्यवाही भी पूरी करते हैं।
एनसीबी ऑफिसर कैसे बने? (How to become a NCB Officer?)
यदि आप एनसीबी ऑफिसर बनने के इच्छुक है, आप एनसीबी के क्षेत्र में अपना भविष्य बेहतरीन बनाना चाहते हैं, तो आपको इसकी योग्यताओं के बारे में अवश्य ही पता होना चाहिए क्योंकि यदि आपको इसकी योग्यताओं के बारे में पता होगा। तभी आप जान पाएंगे कि आप एनसीबी ऑफिसर बनने हेतु सक्षम हो सकते हैं कि नहीं, एनसीबी ऑफिसर की योग्यताओं के बारे में हमने आप सभी को कुछ निम्न प्रकार से बताया है:-
NCB ऑफिसर्स एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया? (Eligibility Criteria For NCB Officer?)
- सर्वप्रथम यदि कोई उम्मीदवार एनबीसी ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो उम्मीदवार भारत का नागरिक होना बहुत जरूरी है।
- इसके साथ-साथ एमसीबी बनने के लिए उम्मीदवार को ऑफिसर बनने के लिए 12th कम से कम 50% मार्क्स के साथ पास करी होनी चाहिए।
- इसके उपरांत एनसीबी ऑफिसर बनने के लिए आवेदक का ग्रेजुएट होना भी जरूरी है। कोई भी उम्मीदवार ग्रेजुएशन अपनी मनपसंद stream से कर सकता है।
- यदि आप एनसीबी ऑफिसर बनना चाहते हैं और आपने ग्रेजुएशन criminology, criminal justice से किया है, तो आप NCB ऑफिसर आसानी से बन सकते हैं।
- NCB ऑफिसर के लिए आवेदन करने से पूर्व आवेदक की आयु कम से कम 20 साल होनी अनिवार्य है।
- इसके अतिरिक्त आवेदक को मानसिक व शारीरिक रूप से बिल्कुल फिट होना अनिवार्य होता है।
- यदि ऊपर दी गई सारी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को उम्मीदवार पूरा करता है, तो वह आसानी से एमसी ऑफिसर बनने में सक्षम हो सकता है।
NCB ऑफिसर्स बनने के लिए जरूरी स्किल्स? (Important skills for becoming NCB Officers?)
यदि आप एक अच्छे एनसीबी ऑफिसर्स बनना चाहते हैं, तो हमने आप सभी को कुछ स्किल के बारे में बताया है। यदि आपके पास यह जरूरी स्किल है, तो आप एनसीबी ऑफिसर्स बनने हेतु सक्षम हो जाएंगे। हमने आप सभी को एनसीबी ऑफिसर बनने के लिए कुछ स्किल निम्न प्रकार से बताई है:-
1. मेंटली स्ट्रांग (Mentally Strong)
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि एक एनसीबी ऑफिसर का काम चुनौतियों से भरा हुआ होता है और ऐसा कार्य करने से NCB ऑफिसर मानसिक तनाव में भी रहते हैं। इस स्थिति में एनसीबी ऑफिसर बनने के लिए मेंटली स्ट्रांग होने बहुत जरूरी है। यदि आप मेंटली स्ट्रांग रहेंगे। तभी आप अच्छे NCB ऑफिसर बन पाएंगे। इस क्षेत्र में मेंटल स्ट्रांग होना बहुत ही आवश्यक होता है ताकि आप किसी भी बात से बुरी तरह प्रभावित न हो।
2. गुड कम्युनिकेशन स्किल्स (Good Communication Skills)
हम आपको बता दें की एनसीबी ऑफिसर्स अपराधियों को पकड़ने के लिए बाहर के लोगों से अच्छे से बात करते हैं और उनसे तालमेल बनाते हैं, उनसे घुल मिल जाते हैं। इस प्रकार एक एनसीबी ऑफिसर बनने के लिए आपको गुड कम्युनिकेशन स्किल्स की आवश्यकता पड़ सकती है। जिससे आप अपराधियों को पकड़ ले और उन्हें पता भी ना चले।
3. फीयरलेस (Fearless)
जैसा कि हमने आपको बताया है कि एक एनसीबी ऑफिसर का कार्य जोखिम से भरा हुआ होता है, तो आपको बिल्कुल ही डरना नहीं है। यदि आप एनसीबी ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो आपको बहुत ही बहादुर होना होगा यानी की Fearless होना होगा। तभी आप अपराधियों को पकड़ पाएंगे।
4. डेडीकेटेड टू वर्क (Dedicated to work)
हम आपको बता दे की एक एनसीबी ऑफिसर की ड्यूटी फुल टाइम होती है। इस स्थिति में वह व्यक्ति जो अपने कार्य के लिए समर्पित हो। वह 24 घंटे कार्य कर सकता है और वही एक अच्छा NCB ऑफिसर बनने में हेतु सक्षम हो सकता है। इसके अलावा अधिक काम होने पर सभी एनसीबी ऑफिसर्स को 24 घंटे काम करना पड़ सकता है।
5. NCB ऑफीसर एक्जाम एंड टेस्ट (Exam and Test For NCB Officer?)
आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि एनसीबी ऑफिसर बनने के लिए कौन से एग्जाम देना पड़ता है? तो हम आपको बता दें कि एनसीबी ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी का एग्जाम देना होता है।
ऐसे अभ्यर्थी जो कि पहले से Law enforcement से जुड़े हुए राज्य सेवा के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं। उन्हें 5 साल या उससे अधिक कार्य करने का एक्सपीरियंस हो तो वे Narcotics Control Bureau रिक्वायरमेंट एग्जाम के माध्यम से आसानी से एनसीबी ऑफिसर बनने हेतु सक्षम हो सकते हैं। हम आपको बता दें कि यूपीएससी या एसएससी सीजीएल या एनसीडी रिक्वायरमेंट एग्जाम क्वालीफाई करने के उपरांत अभ्यर्थी को अन्य टेस्ट भी देने होते हैं। जिसे पास करना आवश्यक तौर पर जरूरी होता है। हमने टेस्ट निम्न प्रकार से बताएं हैं:-
- पॉलीग्राफ़ टेस्ट (polygraph test)
- ड्रग टेस्ट (Drug test)
- शारीरिक और साइकोलॉजी टेस्ट (मानसिक टेस्ट) (physical and psychology test)
NCB ऑफिसर की ट्रेनिंग? (Training of Narcotics Control Bureau Officers?)
सभी एग्जाम में सारे टेस्ट क्वालीफाई करने के बाद आपको एनसीबी ऑफिसर के रूप में सिलेक्शन दे दिया जाता है और आप एक एनसीबी ऑफिसर बन जाते हैं। उसके बाद आपकी ट्रेनिंग होती है, ट्रेनिंग के दौरान योग्यताओं के बारे में पता होना चाहिए। जो निम्न प्रकार से है:-
- एनसीबी की ट्रेनिंग करते समय अभ्यर्थी को यूनिफॉर्म पहनना अनिवार्य होता है।
- एनसीबी ट्रेनिंग के अंतर्गत अभ्यर्थी को केस स्टडी, प्रैक्टिकल नॉलेज आदि करने हेतु प्रदान किया जाता है।
- एनसीबी की ट्रेनिंग पुलिस ऑफिसर की ट्रेनिंग से काफी ज्यादा विशेष होती है।
- जैसे ही उम्मीदवार की ट्रेनिंग पूरी हो जाती है। उम्मीदवार पूरी तरीके से एक एनसीबी ऑफिसर बन जाता है।
NCB ऑफिसर का कार्य कितने घंटे का होता है? (How many hours do NCB Officers work?)
दोस्तों, एनसीबी ऑफिसर का कार्य कितने घंटे का होता है, आपको अवश्य ही पता होना चाहिए क्योंकि यदि आपको यह ही नहीं पता होगा। तो आप एनसीबी ऑफिसर बनने के बाद कार्य कैसे करेंगे। इसीलिए हमने आप सभी को एनसीबी ऑफिसर का कार्य कितने घंटे का होता है, इसके बारे में जानकारी प्रदान की है। जोकि निम्न प्रकार से है।
तो हम आपको बता दे की एनसीबी ऑफिसर की ड्यूटी फुल टाइम की होती है यानी कि पूरे 24 घंटे की होती है। एनसीबी ऑफिसर को पुरे दिन अपना कार्य करने के लिए बुलाया जाता है साथ ही साथ आपको यह भी पता होना चाहिए कि यदि रात 2:00 बज रहे हैं और एनसीबी ऑफिसर को किसी मुजरिम के बारे में रात के 2:00 बजे पता चलता है, तो वह तुरंत ही उसे पकड़ने के लिए जाता है।
NCB ऑफिसर रैंक? (Rank Of NCB Officer?)
दोस्तों, हम आपको बता दे की Narcotics Control Bureau के अंतर्गत कई प्रकार के विभाग होते हैं। जिसके अंदर कार्य करने वालों की विभिन्न प्रकार की रैंक होती है। परंतु इन रैंक के बारे में अधिकतर लोगों को कोई जानकारी नहीं होती है यही कारण है कि आज हमारे द्वारा आप सभी को Narcotics Control Bureau की विभिन्न रैंक के बारे में जानकारी दी जा रही है। जो कि निम्न प्रकार है:-
- क्लर्क (Clerk)
- सुपरवाइजर (Supervisor)
- नारकोटिक्स कमिश्नर (Narcotics commissioner)
- सब इंस्पेक्टर(Sub – Inspector)
- इंस्पेक्ट (Inspector)
- एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (,Administration Officer)
- स्टेनोग्राफर (Stenographer)
- ऑफिस सुपरेंडेंट Officer superintendent)
- असिस्टेंट नारकोटिक्स (Assistant Narcotics)
- डिप्टी डायरेक्टर जनरल (Deputy director General)
NCB ऑफिसर बनने के फायदे (Benefits of becoming NCB Officer?)
दोस्तों, अब आपके मन में यह सवाल अवश्य ही आया होगा कि एनसीबी ऑफिसर बनने के क्या फायदे होते हैं? तो हम आपको बता दें की एनसीबी ऑफिसर बनने के कई सारे फायदे होते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि Benefits of becoming NCB Officer के फायदे क्या होते हैं? तो हम आप सभी को एनसीबी ऑफिसर से संबंधित सारे फायदे के बारे में बता रहे है। यह जानकारी आप लोगों के लिए काफी फायदेमंद होने वाली है।
जैसा कि आप जानते ही होंगे कि Narcotics Control Bureau ऑफिसर्स लोगों की सुरक्षा का दायित्व लेते हैं। जिस कारण उन्हें सम्मान की नजरों से देखा जाता है। उन्हें काफी ज्यादा सम्मान दिया जाता है। सरकारी नौकरी होने के कारण एक बार NCB ज्वाइन करने के बाद आपकी नौकरी पूरे 60 साल की तक सुरक्षित रहती है।
ऐसे छात्र जो एनसीडी ऑफिसर बनना चाहते हैं और उनमें चुनौतियों का सामना करना बेहद पसंद होता है वह चुनौतियों के साथ खेलना चाहते हैं, तो उन्हे एनसीबी ऑफिसर अवश्य ही बनना चाहिए उन्हें NCB ऑफिसर बनने के बाद काफी ज्यादा अच्छा लगेगा। इसके अंतर्गत आपको अच्छी सैलरी तो मिलेगी। उसके साथ-साथ सरकार की तरफ से बहुत से सुविधा भी उपलब्ध होगी।
NCB ऑफिर का काम? (Work of NCB officer?)
दोस्तों, यदि आप NCB ऑफिसर्स बनना चाहते हैं, तो आपको यह तो अवश्य ही पता होना चाहिए कि NCB ऑफिसर्स का काम क्या होता है? क्योंकि यदि आपको यह ही नहीं पता होगा कि Narcotics Control Bureau ऑफिसर्स का काम क्या होता है, तो आप NCB ऑफिसर्स बन कैसे पाएंगे। हमने आप सभी को इसकी जानकारी नीचे दी है। जो आप लोगो के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।
- हम आपको बता दें कि एनसीबी का मुख्य कार्य नशीले पदार्थों का अवैध इस्तेमाल और साथ ही साथ तस्करी को रोकने का कार्य होता है।
- एनसीबी ऑफिसर्स खुफिया एजेंट की तरह काम करते हैं। यही अपने खुफिया काम को करते हुए नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालों जो मास्टरमाइंड होते है, उन्हें NCB ऑफिसर्स पकड़ते हैं
- हालांकि सभी एनसीबी ऑफिसर्स का काम जोखिम भरा नहीं होता है। कुछ ऑफिसर्स Narcotics Control Bureau में काम करते हैं, परंतु वह साधारण ऑफिसर्स होते हैं। जो कि सिर्फ आफिस वर्क करते हैं।
- इस प्रकार एनसीबी ऑफिसर्स के द्वारा कार्य किए जाते हैं।
NCB ऑफिसर की सैलरी? (Salary of a NCB Officer?)
आप लोगों के मन में अब यह सवाल आया होगा कि Narcotics Control Bureau ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है, तो हम आपको बता दे की एक जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर की शुरुआत में सैलरी 45000 रूपए per month हो सकती है। कुछ सालों के बाद की बात की जाए, तो कुछ सालों के बाद एक्सपीरियंस के अनुसार सैलरी बढ़ जाती है। उसके बाद सैलरी 75000 रुपए per month तक की हो जाती है।
अब हम आपको बता दे की एक Narcotics inspector की शुरुआत में सैलरी ₹30000 per month हो सकती है और यदि कुछ सालों के बाद की बात की जाए, तो आगे चलकर एक्सपीरियंस व प्रमोशन के अनुसार सैलरी बढ़ भी जाती है। उसके बाद सैलरी 45 हजार रुपए per month तक की हो सकती है। इसके साथ-साथ इसके अंतर्गत काम करने में आपको बहुत सारे फायदे भी मिलते हैं। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि आप लोगों को इस क्षेत्र में के अंतर्गत काफी अच्छी सैलरी प्राप्त होती है।
NCB ऑफिर कैसे बने? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs):-
Q:- 1. NCB ऑफिसर्स का क्या कार्य होत है ?
Ans:- 1. Narcotics Control Bureau ऑफिसर का मुख्य कार्य नशीले पदार्थों का अवैध इस्तेमाल और साथ ही साथ तस्करी को रोकने का कार्य होता है। एनसीबी ऑफिसर्स खुफिया एजेंट की तरह काम करते हैं। जो अपने खुफिया काम को करते हुए नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालों जो मास्टरमाइंड होते हैं। उन्हें NCB ऑफिसर्स गिरफ्तार करते हैं।
Q:- 2. NCB क्या होता है?
Ans:- 2. NCB की फुल फॉर्म Narcotics Control Bureau होती है। हम आपको बता दें कि यह भारतीय केंद्रीय कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसी होती है। जो कि गृह मंत्रालय के ठीक नीचे काम करती है। NCB के अंतर्गत जितने भी अधिकारी ऑफिसर्स रैंक पर कार्य करते हैं। उन्हें ही हम सामान्य भाषा में NCB ऑफिसर्स कहते हैं।
Q:- 3. Junior Intelligence officer का क्या कार्य होता है?
Ans:- 3. नशीली औषधी का कारोबार करने वाले या नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने का कार्य इंटेलिजेंस ऑफिसर का ही होता है। इंटेलिजेंस ऑफीसर अपनी बुद्धि और सूझबूझ से ठोस सबूत इकट्ठे करते हैं। इंटेलिजेंस ऑफीसर गुप्त रूप से अपनी पहचान को छिपा लेते हैं और एक खुफिया एजेंट के रूप में कार्य करते।
Q:- 4. एनसीबी ऑफिसर्स ऑफिस वर्क क्या करते हैं?
Ans:- 4. NCB ऑफिसर्स मुजरिम के ऊपर रिसर्च करते हैं। रिसर्च करने पर अपराधियों के खिलाफ जो भी सबूत मिलते हैं उन्हें क्रमबद्ध तरीके से रखना NCB ऑफिसर्स का ही कार्य होता है अपराधियों को ट्रैक करने का कार्य भी NCB ऑफिसर ही करते हैं। साथ ही साथ एनसीबी ऑफिसर्स कागजी कार्यवाही भी पूरी करते हैं।
Q:- 5. NCB ऑफिसर बनने के फायदे क्या होते हैं
Ans:- 5. NCB ऑफिसर्स लोगों की सुरक्षा का दायित्व लेते हैं। जिस कारण उन्हें सम्मान की नजरों से देखा जाता है। उन्हें काफी ज्यादा सम्मान दिया जाता है। सरकारी नौकरी होने के कारण एक बार एनसीबी ज्वाइन करने के बाद आपकी नौकरी पूरे 60 साल की तक सुरक्षित रहती है। इसके अंतर्गत आपको अच्छी सैलरी तो मिलेगी। उसके साथ-साथ सरकार की तरफ से बहुत से सुविधा भी उपलब्ध होगी।
Q:- 6. NCB ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है
Ans:- 6.जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर की शुरुआत में सैलरी 45000 रूपए per month हो सकती है। उसके बाद एक्सपीरियंस के अनुसार सैलरी 75000 रुपए per month तक की हो जाती है। Narcotics inspector इंस्पेक्टर की शुरुआत में सैलरी ₹30000 per month हो सकती है। एक्सपीरियंस व प्रमोशन के अनुसार सैलरी 45 हजार रुपए per month तक की हो सकती है।
Q:- 7. NCB ऑफिसर्स कैसे बने
Ans:- 7. यदि आप एनसीबी ऑफिसर बनने के इच्छुक हैं, तो आप लोगों को इससे संबंधित जानकारी के बारे में अवश्य ही पता होना चाहिए। यदि आप इससे जुड़ी हुई जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमने ऊपर इसके बारे में सारी जानकारी विस्तार पूर्वक दी है। जोकि आपको अवश्य पढ़नी चाहिए।
निष्कर्ष (Conclusion):- दोस्तों, आज आप सभी को हमारे द्वारा इस लेख के अंतर्गत NCB kya hota hai? NCB Officer Kaise Bane? इससे संबंधित जानकारी प्रदान की जा रही है। जो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। बहुत से स्टूडेंट्स एनसीबी ऑफिसर बनने के इच्छुक होते हैं, परंतु उन्हें इसकी जानकारी नहीं पता। है इसीलिए हमने यहां How to become NCB? What is NCB? से जुड़ी हुई सारी बातों का उल्लेख इस लेख के अंतर्गत किया गया है। उम्मीद है कि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई जानकारी अवश्य ही पसंद आई होगी। यदि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है, तो कमेंट सेक्शन में लिखकर अवश्य बताएं साथ ही साथ इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करना ना भूले।