PMGSY:- खराब सड़क की ऑनलाइन शिकायत कैसे करें?

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना ग्रामीण क्षेत्र में कम आबादी होने के कारण वहां होने वाली परेशानी का हल जल्दी नहीं मिल पाता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा गांव के लोगों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को जारी किया गया है। यदि आप अपनी खराब सड़क की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना चाहते हैं। तो आज हम आपको अपने इस लेख में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे और आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार खराब सड़क की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने में सक्षम हो सकते हैं।

आज के समय में छोटे और बड़े गांव के हालात सड़क के मामले में बहुत खराब होते हैं। जबकि गांव में यह समस्याएं कम देखने को मिलती है। क्योंकि वहां आबादी के साथ साथ साक्षरता भी अधिक होती है। इसीलिए भारत सरकार द्वारा एक कॉल अच्छा कदम उठाया गया है। जिसके तहत pradhan mantri gram sadak yojana की शुरुआत की गयी। इसके तहत आप बिना किसी नेता या ऑफिस के चक्कर लगाए घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से खराब सड़क की शिकायत दर्ज करने में सक्षम होते हैं। अधिक जानकारी के लिए हमारे इसलिए को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Contents show

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना Pradhan mantri gram sadak yojana

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में खराब सड़कों की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिए एक एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है। एप्लीकेशन का नाम Meri Sadak रखा गया है। इस एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड करने में सक्षम होते हैं। यह एप्लीकेशन एंड्राइड फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए बनाया गया है। जो घर बैठे ही अपने ग्रामीण क्षेत्र की खराब सड़क की शिकायत ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करा सकते हैं। यदि आप चाहें तो Road Complaint Number की सहायता से भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

PMGSY:- खराब सड़क की ऑनलाइन शिकायत कैसे करें?

मेरी सड़क ऐप से खराब सड़क की शिकायत कैसे करें? How to complain about bad Road conditions with the Meri Sadak App?

यदि आप जानना चाहते हैं। कि मेरी सड़क एप से खराब सड़क की शिकायत कैसे करें? तो हम आज आपको इसकी संपूर्ण जानकारी एक-एक करके देंगे। किसी भी खराब सड़क की शिकायत दर्ज करना बहुत ही आसान होता है। यदि आपके पास कुछ जरूरी साधन जैसे:-फोन या कंप्यूटर उपस्थित है। तो आप अपने बिना पैसे खर्च किए ऑनलाइन माध्यम से ही खराब सड़क की शिकायत दर्ज करने में सक्षम होते हैं। आप किसी भी सड़क को ठीक कराने में अपने पूरी भूमिका निभा सकते हैं। यदि आप अपने गांव की खराब सड़क की शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं। तो हमारे द्वारा बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके सरकार को शिकायत कर सकते हैं।

1. Download Application

सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बारे में पता होना चाहिए और उसके तत्पश्चात इसके तहत लांच किया गया एप्लीकेशन Meri Sadak की जानकारी होनी चाहिए। इन सबके बारे में हमने आपको ऊपर बताया है। फिर आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है। जिसे आप प्ले स्टोर के माध्यम से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

2. Open Application

जैसे ही आप प्लेस्टोर के माध्यम से Meri Sadak App को डाउनलोड कर लेते हैं। इसके तत्पश्चात आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना होता है। जैसे ही आप app को ओपन करते हैं। आपको भाषा चुनने के लिए ऑप्शन दिए जाएंगे। उससे भाषा का चयन करके आप आगे की ओर बढ़ जाएं।

3. Create Account

जैसे ही आप आगे की ओर बढ़ेंगे आपको लॉगिन और Sign up करने के दो ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें आपको साइन अप करना होगा और यहां मांगी गई जानकारी जैसे:-  नाम, ईमेल आईडी और फोन नंबर आदि को डालना होगा।  इस प्रकार Meri Sadak App पर अपका अकाउंट create हो जाएगा।

4. Login Account

इसके पश्चात जो ईमेल और पासवर्ड आपने Sign up करते वक्त डाला है। वही ई-मेल और पासवर्ड लॉगिन करते समय डालना होगा। ऐसा करने से आप अपने अकाउंट को अपने फोन में मेरी सड़क एप के द्वारा खोल सकते हैं और आप आगे का प्रोसेस इसी के द्वारा करने में सक्षम होंगे।

5. Click Feedback

जैसे ही आप आगे की ओर बढ़ेंगे। तो आपको एक क्लिक फीडबैक ऑप्शन दिखाई देता है। इसके बाद आपको ऐड फीडबैक पर क्लिक करना होता है। इसके तत्पश्चात आपसे कुछ जरूरी इंफॉर्मेशन मांगी जाएगी जो देना अनिवार्य है। तब जाकर आप अंत में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

6. Upload Road Photo

सर्वप्रथम आपको add feedback में अपनी खराब सड़क की एक फोटो क्लिक करके अपलोड करनी होती है। उससे संबंधित थोड़ी जानकारी जैसे कि यह रोड कब से खराब है, कैसे खराब है? इसे लिखना होगा। इसके तत्पश्चात आप आगे के प्रोसेस को करने के लिए next बटन पर क्लिक करें।

7. Feel Area Information

जब आपको feed back area का ऑप्शन दिखाई देगा। उसने आपको अपने एरिया से संबंधित सभी जानकारी सही ढंग से भरनी होगी तथा अपने गांव की स्थिति का वर्णन करना होगा। ऐसा करने के बाद आपको नीचे की साइड एक Next button दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके आपको आगे की ओर बढ़ना है।

8. Feedback Remark

जैसे ही आप Next button पर क्लिक करते हैं। आपको Feedback Remark का ऑप्शन दिखाई देता है। उसमें आपको इस बात का वर्णन करना है। कि उस खराब सड़क के कारण गांव में किस प्रकार की परेशानी हो रही है? और आने जाने वाले लोगों को कैसी कैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है? इसके बाद आपको पुनः Next button पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।

9. Fill Information

Feedmark Remark के बाद आपको fill information का एक ऑप्शन मिलता है। इसमें आपको जिले व राज्य आदि का नाम भरना होता है। इसके अंदर आपको Block, District व State का नाम लिखना होता है। फिर से हर बार की तरह Next Button पर क्लिक करें।

10. Select One Option

इसके पश्चात आपको प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY)  में तीन ऑप्शन देखने को मिलते हैं। जिनमे से कोई एक ऑप्शन आपको सेलेक्ट करना अनिवार्य होता है। यह तीनों ऑप्शन निम्न प्रकार है।

1. PMGSY YES:-  जिस खराब सड़क की शिकायत आप Meri Sadak App के माध्यम से करना चाहते हैं। यदि वह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आती है तो आपको YES पर क्लिक करना होगा।

2. PMGSY NO:- यदि वह खराब सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत नहीं आती है। तो आपको No पर क्लिक करना होगा।

3. PMGSY Don’t  know :- यदि आप यह नहीं जानते कि वह खराब सड़क प्रधानमंत्री ग्राम योजना सड़क के अंतर्गत आती है या नहीं तो आपको Don’t know ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

11. Update Feedback:-

अब आपको गांव का नाम और सड़क की सारी जानकारी डालने के बाद Update Feedback पर क्लिक करना होगा।

इसकी तत्पश्चात आपकी शिकायत सरकार तक पहुंच जाती है जो नंबर आपने इस अकाउंट को बनाते समय डाला था। उस नंबर पर किसी भी अधिकारी की किसी गांव से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करने के लिए कॉल आ सकता है। और आपको उन्हें सही जानकारी देनी होगी। ऐसा करने के बाद जल्द ही Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana जल्द ही आपकी खराब सड़क की समस्या का समाधान करेगी।

इस प्रकार आप सारे स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपने गांव की खराब सड़क की शिकायत को Meri Sadak App की सहायता के द्वारा सरकार तक पहुंचा सकते हैं। जैसे ही आप की सड़क का समाधान आप तक पहुंचेगा। तो आपको Meri Sadak App के रिव्यु पर रेटिंग अवश्य करनी होगी।

खराब सड़क की शिकायत किस प्रकार दर्ज करें? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs)

Q:- खराब सड़क की शिकायत करने के लिए किस प्रकार की योजना की शुरुआत की गई है?

Ans:- खराब सड़क की शिकायत करने के लिए सरकार द्वारा Pradhan Mantri Sadak Yojana की शुरुआत की गई है।

Q:- खराब सड़क की शिकायत किस ऐप्प के द्वारा कर सकते हैं?

Ans:- आप अपने गांव की खराब सड़क की शिकायत Meri Sadak App के द्वारा कर सकते हैं।

Q:- Meri Sadak App कहां से डाउनलोड करना होगा?

Ans:- Meri Sadak App को आप फ्री में ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड करने में सक्षम होते हैं।

Q:- खराब सड़क की शिकायत आप किस योजना के तहत कर सकते हैं?

Ans:- खराब सड़क की शिकायत आप प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत Meri Sadak App के माध्यम से कर सकते हैं।

Q:- ऑनलाइन माध्यम से खराब सड़क की शिकायत दर्ज करने के लिए कौन से संसाधन की आवश्यकता होती है?

Ans:- ऑनलाइन माध्यम से खराब सड़क की शिकायत दर्ज करने के लिए मोबाइल और कंप्यूटर जैसे संसाधनों की आवश्यकता होती है।

Q:- Meri Sadak App को डाउनलोड करने के बाद किस प्रकार शिकायत दर्ज करते हैं?

Ans:- Meri Sadak App को डाउनलोड करने के बाद ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप खराब सड़क की शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

निष्कर्ष  (Conclusion) :-

आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल में ऑनलाइन माध्यम से खराब सड़क की शिकायत कैसे करें? इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की है। साथ ही आप ऑनलाइन माध्यम से अपने गांव की खराब सड़क Meri Sadak App के द्वारा किस प्रकार करें?

इससे संबंधित सारे प्रोसेस की जानकारी भी दी है। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताइए। साथ ही हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

रिया आर्या

मैं शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूँ। शुरू से ही मुझे डायरी लिखने में रुचि रही है। इसी रुचि को अपना प्रोफेशन बनाते हुए मैं पिछले 3 साल से ब्लॉग के ज़रिए लोगों को करियर संबधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Comments (12)

  1. Green park main me ” n block or m block ke beech ka rod 5 sal se khrab hai “” na to koei shkayat sunta hai “” na koei call pic krta hai “” ek hm 5 -6 sal se dekh rahe hai ek bar bi yh rod theek nhi huaa hai “” Hm srakar se request krte hai ke please “” yha ka rod theek krva dijiye “” hmesha pani bhra rehta hai ,, thanks

    Reply
  2. पिरोखर पंचायत ।वार्ड नंबर4।ब्लॉक मधवापुर।जिला मधुबनी।काली स्थान से लेकर बिनोद ठाकुर के घर तक की सड़क की हालत आज के समय में भी ऐसी है कि पैदल चलना भी मुस्किल है। ईस पर ध्यान देने की कृपा की जाय।

    Reply
    • आप आर्टिकल में दी गयी जानकारी को फॉलो करके इसकी शिकायत कर सकते है.

      Reply
  3. Mera nam nitish kumar Mahto hai mera gaw Basu post Lamipatra ps Pandwa pin code 822123 mera gaw me road ko aasa kharb kar Diya hai key kya kare jo Pani tanki ban rha hai to painp gar ke sab road khab kar diye hai

    Reply
  4. मेरा गांव भैरु खेड़ा पंचायत जोरावरपुरा तहसील कार्यालय माण्डल है मेरे गांव में बहुत कीचड़ हो रहा है मेरे मोहल्ले में सड़क नहीं है सरपंच हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है और उल्टा रिश्ते मांगता सड़क के लिए प्लीज़ हमारी शुनाई करो साहब 311402 मेरे गांव भैरु खेड़ा का पीन कोड़ नम्बर है

    Reply
  5. सर मेरे घर के पास में मेट्रो का काम चल रहा है जिसके कारण हम बस्तियों वालों को निकलने में बहुत परेशानी हो रही है यहां पर रोड की कटिंग कर कर डाल दी गई है जिससे पानी गिरने के कारण और भी ज्यादा कीचड़ हो रही है तो आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है हम लोगों को कृपया करके हम लोगों को सड़क का निराकरण कराया जाए हमारी इस समस्या से हमको रूबरू कराया जाए धन्यवाद आपका

    Reply

Leave a Comment