अब आपका बच्चा एक नई क्लास में प्रवेश कर रहा है अब यहां पर मौसम के साथ-साथ पुरानी कक्षा भी बदल रही है इसीलिए ऐसे में आप की पूरी जिम्मेदारी बनती है कि आप अपने बच्चे का कमरा पूरी तरीके से साफ करें और पुराने कपड़ों के साथ-साथ पिछले सीजन में प्रयोग होने वाली कॉपियां ,रंग ,किताबें में आदि को बाहर कर देना चाहिएl
जिससे बच्चों में भी अपनी नई किताब रंग कमरे की सजावट और नई सत्र को लेकर नई-नई ऊर्जा और उमंग जागृत होl इसके लिए आपको अपने बच्चे को कमरे को बहुत अच्छे से तैयार करना होगा तो चलिए हम जानते हैं कि कैसे आप अपने बच्चे को लिए अगले सत्र के लिए तैयार कर सकते हैं इसके लिए आपको हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि हमने इस लेख में हमने How to decorate your child’s room के बारे मे संपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैंl
कैसे करें बच्चों के कमरे को व्यवस्थित 1- पुरानी कॉपियों का सही से करें इस्तेमाल
यह जरूरी तो नहीं है कि आपके बच्चों ने जो कॉपियों का प्रयोग कर रहे हैं वह एकदम से पूरी भरी हूं इसीलिए उसमें से जो जो पेट खाली रह गए हैं उनको निकाल कर अलग कर ले क्योंकि आप इन पुरानी कॉपियों के खाली पन्नों से इकट्ठा करके एक नई रफ कॉपी बना सकते हैं जिसका प्रयोग आप अपने रफ कार्य को करने के लिए कर सकते हैंl
2- अपनी पुरानी किताबों को अपने जरूरतमंद जूनियर साथियों को दें
आपके जो बच्चों ने किताबें अपने इस सत्र में प्रयोग की गई है अब आपके पास उनका प्रयोग खत्म हो चुका है लेकिन हां आपके जान पहचान में बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्हें उनकी जरूरत होगी तो आप अपने स्कूल में उन्हें दे दें और पता करें कि किन-किन पुरानी किताबों की जरूरत है जिससे यह आपकी पुरानी किताबें रद्दी मेला जाकर किसी ऐसे छात्र के काम आ सकती हैं जिन्हें इन की बहुत जरूरत है और वह इन किताबों को खरीदने में असमर्थ हैl
3- school uniform को सही से जांच लें
आप अपनी बच्चों की स्कूल स्कूल यूनिफॉर्म को नए सत्र में विद्यालय जाने से पहले स्कूल यूनिफॉर्म को अच्छे से जांच लें क्योंकि बच्चे हर साल बड़े हो जाते हैं जिस वजह से उनकी यूनिफॉर्म लगभग हर साल छोटी हो जाती है इसीलिए उसमें अतिरिक्त मार्जिन का बहुत ही ध्यान रखें और ध्यान रहे की अब तक यह यूनिफॉर्म बच्चों को सर्दियों में पहनी थी लेकिन अब गर्मी का मौसम आ गया है.
इसीलिए साफ करके धूप में सुखा लें और ज्यादा छोटी भी ना हो जिससे कि बच्चे अनकंफरटेबल महसूस करें और यदि छोटी हो गई है तो स्कूल में आपने किसी जान पहचान में जरूरतमंद बच्चे को इस यूनिफार्म को दे दें जो कि उसके काम आ जाएl
क्योंकि आपकी अलमारी में पहले से ही बहुत सी चीज भारी हैं इसीलिए आप अपने बच्चों के नए सत्र में प्रयोग होने वाली ड्रेस काफी किताबें और जरूरतमंद अन्य चीजों को किस प्रकार से रख पाएंगे इसीलिए यह जरूरी है कि जो भी अनावश्यक चीज उसमें रखी है और अलमारी को अच्छे से साफ करके नई चीजों के साथ उसे व्यवस्थित कर देंl
5- बच्चों को दें एक ऑर्गेनाइजर
आप अपने बच्चों को एक ऑर्गेनाइजर जरूर दें क्योंकि इससे आप अपने बच्चों की मंथली रिपोर्ट कार्ड एक्टिविटी शीट्स और विभिन्न प्रकार के कलर्स पर चला दे को बहुत संभाल कर रख सकते हैं साथ ही ध्यान दे कि बच्चों के खूबसूरत रंगो और प्रिंट के लिए बाल ऑर्गेनाइजर का ही प्रयोग करेंl
6- स्कूल स्टेशनरी का जायजा जरूर लें लेें
आपके बच्चों की जब भी नया शत्रु शुरू होता है तो हर साल स्कूल की स्टेशनरी आती है इसीलिए ध्यान पूर्वक स्कूल स्टेशनरी से जुड़ा सामान बच्चों की अलमारी और कमरे में व्यवस्थित तरीके से रख दें क्योंकि इससे आप सारी स्टेशनरी को एक बार में खरीद लेते हैं और साथ ही साथ पुरानी स्टेशनरी जिनका प्रयोग हो सकता है उन्हें बच्चों के पास संभाल कर रख देते हैं जैसे कि आप उनके लिए पेंसिल बॉक्स से लेकर कलर ब्रश आदि को देख लेते हैं कि कौन-कौन सी चीजों की उन्हें जरूरत है यदि उनके पास पहले से ही है तो आपको न्यू खरीदने की कोई जरूरत नहीं पड़ने वाली है l
8- बच्चों के कमरे में लगाए नए सत्र का कैलेंडर
जब नए सत्र की शुरुआत भी नहीं कई चीजों के साथ करना चाहिए इसीलिए यदि बच्चों के कमरे में पूर्ण सत्र का कैलेंडर लगा है तो उसे तुरंत हटा दें उसकी जगह पर आपको नए वार्षिक क्षेत्र का कैलेंडर लगाना चाहिए यदि आप मासिक कैलेंडर लगाएंगे तो उसे हर महीने बदलते रहे क्योंकि इससे बच्चे जागरुक रहता है और होने वाली विभिन्न मासिक गतिविधियों से भी परिचित होता है जो कि उसने एक अच्छी आदत को जन्म देती हैंl
9- बच्चों को अपनी चीजों को weekly timetable के हिसाब से रखना सिखाएं
आप अपने बच्चों को साप्ताहिक टाइम टेबल के हिसाब से अपनी चीजों को स्वत ही व्यवस्थित करना धीरे-धीरे सिखाएं चाहे वह बच्चों की यूनिफॉर्म हो या कॉपी किताब में हो या घर में पहनने वाले कपड़े हो इससे बच्चे अपने आप ही 7 दिनों के हिसाब से स्कूल की यूनिफॉर्म जूते टाइम टेबल के हिसाब से कॉपी किताब में आदि के बारे में सीख जाते हैं.
और साथ ही साथ वह अपने आपको व्यवस्थित कर पाते हैं और आपको इतना तंग भी नहीं करते क्योंकि सुबह-सुबह में आपको भी बहुत सारा काम होता है जैसे बच्चों के लिए नाश्ता आदि तैयार करना इस समय में यदि बच्चे यूनिफॉर्म से जुड़ी अन्य चीजों को जैसे आई कार्ड ताई स्कूल की बेल्ट हेयर बैंड रिबन आदि को मांगेंगे तो आपका बच्चा स्कूल के लिए लेट हो सकता हैl
10- सामान के अनुसार जगह बनाएं
जैसे-जैसे आपका बच्चा बड़ा होता जाता है वह अपनी क्लास के हिसाब से उसका सामान भी बढ़ता जाता है इसीलिए सामान की जरूरत के हिसाब से आप छोटी क्लास के जैसे ही सब कुछ एक जगह पर नहीं लगा सकते हैं इसके लिए आपको या तो बड़ी अलमारी खरीदनी होगी या फिर किसी अन्य जगहों पर शिफ्ट करना होगा जैसे आप छोटे-छोटे समाज को अलमारी में रख दें और बड़े समाज को बुक्शेल्फ या स्टडी टेबल आदि पर रखने का इंतजाम कर देंl
नए सत्र के लिए रूम को व्यवस्थित करने से संबंधित प्रश्न उत्तर
Ques: बच्चों के लिए नए सत्र में रूम प्रस्तुत करना चाहिए क्यों?
Ans: बच्चों के लिए नए सत्र में रूम को व्यवस्थित करना बहुत आवश्यक होता है क्योंकि उसमें आप पुरानी चीजों को बाहर निकाल कर उनके नए सत्र की नई चीजों को रखना पड़ता हैl
Ques: रूम को व्यवस्थित करते समय कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए?
Ans: बच्चों के रूम को नए सत्र में व्यवस्थित करते समय बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता है इसके लिए आपको हमारे ऊपर लेकर आर्टिकल को पढ़ना होगा जिसमें हमने आपको समझाया है कि आप किस प्रकार से अपने बच्चों के लिए रूम में व्यवस्थित कर सकते हैंl
Ques: नए सत्र के साथ-साथ बच्चों ने कौन सी आदतों का विकास करना चाहिए?
Ans: नए सत्र के साथ-साथ बच्चों को अपना सामान पहले से व्यवस्थित स्थान पर रखना सिखाएं साथ ही साथ में यह भी सिखाए कि वह अपना टाइम टेबल के हिसाब से अपनी चीजों को जैसे स्कूल यूनिफार्म कॉपी किताब में स्पोर्ट आदि का ध्यान स्वयं रखना शुरू करेंl
निष्कर्ष
तो आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बच्चों के रूम को नहीं सत्र में किस प्रकार से व्यवस्थित करना चाहिए साथ ही साथ आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आदि के बारे में सबको जानकारी दे रहे यदि आपको हमारे द्वारा दी गई सुव्यवस्थित जानकारी पसंद आई हो तो हमारे आर्टिकल को जरूरतमंद लोगों के साथ शेयर जरूर कर दें. धन्यवाद!