बहुत से छात्र अपना कैरियर टीचिंग लाइन में बनाने के इच्छुक होते हैं। टीचिंग लाइन में अपना करियर बनाने के लिए छात्रों को डिग्री, सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स जैसे:- बीटीसी, बीएड, डीएलएड, M.Ed, एमफिल और एचडी आदि कोर्स करने होते हैं। जो लोग डिग्री कोर्स B.Ed को करना चाहते हैं। उनके लिए यह लेख बेहद फायदेमंद साबित होने वाला है क्योंकि बहुत सारे लोग इग्नू से B.Ed करने के इच्छुक हैं। इसलिए हम आपको यहां How to do B.Ed from IGNOU? Qualification for B.Ed from IGNOU? आदि के बारे में बताया गया है।
इग्नू से B.Ed करने के इच्छुक छात्रों को सबसे पहले यह जानकारी रखनी चाहिए कि वह इग्नू से B.Ed कैसे कर सकते हैं? क्योंकि जब तक आप सब को इस बात की जानकारी नहीं होगी। वह आगे की पढ़ाई के लिए प्रिपेयर नहीं कर पाएंगे। इसीलिए हमने आपको इस लेख में IGNOU se B.ed kaise kare? IGNOU se B.ed karne ke liye qualification? IGNOU se B.ed karne ki fees? आदि के बारे में बताया है। इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप सभी को यह लेख अंत तक आवयशक तौर पर पढ़ना होगा।
इग्नू से B.Ed करने के लिए क्वालिफिकेशन? (Qualification for B.Ed from IGNOU?)
दोस्तों, यदि आप लोग इग्नू से B.Ed करना चाहते हैं, तो आप लोगों को आवश्यक तौर पर यह जानकारी होनी चाहिए कि उसका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है? हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि इग्नू से बीएड करने के लिए क्या आपके अंदर क्या योग्यताएं होनी चाहिए। हमारे द्वारा आप सभी को निम्न प्रकार यह जानकारी दी गई है-
- यदि आप इग्नू से B.Ed करने के इच्छुक है तो आप लोगों को किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन, अंडरग्रैजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट पास करना आवश्यक होता है।
- ग्रेजुएट डिग्री कोर्स में आप बीए, बीएससी और बीकॉम में से कुछ भी कर सकते हैं या फिर आपके पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- आप किसी भी स्ट्रीम जैसे:- आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करके इग्नू में B.Ed करने हेतु योग्य होते हैं।
- यदि आप इग्नू से B.Ed करना चाहते हैं, तो यूजी कोर्स या पीजी कोर्स में काम से कम 50% मार्क्स होने अनिवार्य है।
- जबकि ओबीसी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों के लिए अंक में लगभग 5% की छूट प्रदान की जाती है।
- यदि आपने पोस्ट ग्रेजुएट या ग्रेजुएट इंजीनियरिंग से करते है, तो भी आप इग्नू से B.Ed करने के योग्य है।
- यदि आप इंजीनियरिंग से यूजी या पीजी कोर्स करते हैं, तो उसमें आपके कम से कम 55% मार्क्स होने चाहिए।
- यदि आप लोग किसी भी कॉलेज में टीजीटी टीचर के रूप में बच्चों को पढ़ाने का कार्य कर रहे हैं, तो भी आप इग्नू कॉलेज से B.Ed करने हेतु सक्षम हो सकते हैं।
- यदि आपने एनसीटीई प्रमाणित कोर्सों को रेगुलर बेसिस पर किया है, तो आप इग्नू से B.Ed करने में सक्षम हो सकते हैं।
- यदि आप लोग इग्नू से B.Ed करना चाहते हैं, तो आप लोगों को ऊपर दी गई योग्यताएं आवश्यक तौर पर पूरी करनी होगी।
एनसीटीई मान्यता प्राप्त कोर्स? (NCTE approved courses?)
जैसा कि हमने आपको बताया है की आपको एनसीटीई प्राप्त रेगुलर कोर्सेज करने होते हैं। हमारे द्वारा आप सभी को कुछ एनसीटी के द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्सेज के बारे में बताया गया है। जो कि निम्न प्रकार है-
- डिप्लोमा इन आर्ट्स (विजुअल आर्ट्स)
- डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन(D.EI.Ed)
- बैचलर ऑफ़ एलिमेंट्री एजुकेशन(B.EI.Ed)
- बैचलर इन आर्टस एजुकेशन( परफॉर्मिंग आर्ट्स)
- मास्टर ऑफ़ एजुकेशन( M.ed)
- डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन(D.P.ED)
- बैचलर ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन(B.P.ED)
- मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन प्रोग्राम(M.P.ED)
- डिप्लोमा इन प्रीस्कूल एजुकेशन (D.P.D.E)
- बैचलर ऑफ़ एजुकेशन(B.ed)
- 4 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स जैसे कि बीए बीएड या बीएससी बीएड आदि।
इग्नू से B.Ed कैसे करें? (How to do B.Ed from IGNOU?)
अब आप लोगों के मन में यह सवाल आया होगा कि इग्नू से B.Ed कैसे करें? तो हम आपको बता दे। सबसे पहले आपको ऊपर दी गई सभी योग्यताएं पूरी करनी होगी। उसके बाद ही आप इग्नू से B.Ed करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा करना होगा। हमारे द्वारा आप सभी को निम्न प्रकार How to do B.Ed from IGNOU? के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-
- आप इग्नू के अंतर्गत B.Ed करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरने में सक्षम हो सकते हैं।
- यदि आप लोग इग्नू के एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह सारी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
- एप्लीकेशन फॉर्म को आप सभी लोग ध्यान पूर्वक भरें। साथ ही साथ इसको एक बार दोबारा चेक करें। साथ ही जरूरी दस्तावेजों को भी अपलोड करें।
- इग्नू की प्रवेश परीक्षा का शुल्क ₹1000 होता है, जिसको आप ऑनलाइन माध्यम जैसे:- यूपीआई, नेट बैंकिंग और पेटीएम आदि से भुगतान कर सकते है।
- इस प्रकार आप इग्नू से B.Ed करने के योग्य हो सकेंगे।
इग्नू से B.Ed करना सही है या नहीं? (Is it right to do B.Ed From IGNOU or not?)
सर्वप्रथम आप लोगों को यह बता दे, की IGNOU का फुल फॉर्म Indira gandhi national open university (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) बहुत से स्टूडेंट्स यह सोचते हैं कि यह एक प्रकार की ओपन यूनिवर्सिटी है। जिसकी अधिक डिमांड नहीं है, परंतु ऐसा नहीं है। इग्नू एक प्रकार की गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी है। जिसके विभिन्न सेंटर देश के कोने-कोने में स्थित है।
इग्नू से वही लोग B.Ed करते हैं, जो लॉन्ग डिस्टेंस पढ़ाई करना चाहते हैं तथा जो रेगुलर बेसिस पर कॉलेज नहीं आ सकते क्योंकि इग्नू में रेगुलर बेसिस पर क्लास नहीं चलती है। यहां छात्र केवल एग्जाम देने आते हैं, अन्य यूनिवर्सिटिययों की भांति इग्नू यूनिवर्सिटी का भी महत्व उतना ही होता है। इसलिए आप बिना किसी चिंता के इग्नू से आसानी से B.Ed कर सकते हैं।
जब आप लोग इग्नू से B.Ed करते हैं, तो आप इसकी डिग्री किसी भी सरकारी नौकरी के आवेदन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इग्नू से B.Ed करने का फायदा यह है कि आप लोग अपनी जॉब या अन्य कामों को समय दे सकते हैं। साथ ही साथ अपनी बीएड डिग्री भी पूरी कर सकते हैं। इग्नू यूनिवर्सिटी उन लोगों के लिए बेहद लाभकारी है। जो जॉब करने के साथ-साथ अपनी आगे की पढ़ाई को भी कंटीन्यू रखना चाहते हैं।
इग्नू में B.Ed कोर्स पाठ्यक्रम की जानकारी? (Information about B.Ed course syllabus in IGNOU?)
यदि आप लोग इग्नू से B.Ed करने के इच्छुक है, तो आप लोगों को आवश्यक तौर पर इसके पाठ्यक्रम की जानकारी होनी चाहिए। यदि आपको इसके पाठ्यक्रम की जानकारी नहीं है, तो हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Syllabus of IGNOU के बारे में बताया जा रहा है-
- यदि आप इग्नू से B.Ed करते हैं तो यह दो वर्ष में समाप्त हो जाता है। जबकि B.ed पूरा करने के लिए अधिकतम सीमा 5 वर्ष निर्धारित की गई है।
- यदि आप इग्नू से बीएड कोर्स करते हैं, तो आपकी टोटल फीस ₹55 हज़ार रुपए होती है।
- इग्नू में B.Ed कोर्स आप हिंदी मीडियम या इंग्लिश मीडियम किसी से भी करने में सक्षम हो सकते हैं।
- हम उम्मीद करते हैं कि आपको पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी प्राप्त हो गई होगी।
इग्नू से B.Ed करने पर कितना पैसा लगता है? (How much does it cost to do B.Ed from IGNOU)
जब आप लोग B.Ed करने का सोचते हैं, तो आप लोगों के मन में ₹1 लाख तक का खर्चा आवश्यक तौर पर आता होगा। परंतु हम आपको बता दें, गवर्नमेंट कॉलेज में बहुत कम रुपए में बीएड होता है।
लेकिन जो व्यक्ति लॉन्ग डिस्टेंस से कम पैसों में B.Ed करना चाहता है, तो वह इग्नू यूनिवर्सिटी से कर सकता है। इग्नू में बीएड कोर्स करने हेतु आपकी टोटल फीस ₹55 हज़ार रुपए होगी। इग्नू के अंतर्गत आने वाले अन्य प्रोग्राम एवं एक्टिविटी के लिए छात्रों से अलग से भी पैसे लिए जा सकते हैं। आप लोग टोटल ₹60000 में इग्नू से b.ed कोर्स को पूरा कर सकते हैं।
इग्नू से B.Ed करने की क्वालिफिकेशन क्या है? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs):-
Q:- 1. इग्नू से B.Ed कैसे करें?
Ans:- 1. यदि आप लोग इग्नू से B.Ed करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ योग्यताएं पूरी करनी होती हैं। साथ ही साथ एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है। इसके बाद आप सभी को प्रवेश परीक्षा की फीस ऑनलाइन माध्यम से भरनी होती है। जिसके बाद आप लोग इग्नू से B.Ed करने में सक्षम हो सकते हैं।
Q:- 2. इग्नू से B.Ed करने का टोटल खर्चा कितना आता है?
Ans:- 2. इग्नू से B.Ed करने पर आपका खर्चा अन्य प्राइवेट यूनिवर्सिटी की तुलना में बहुत कम होता है। अन्य प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एक लाख से डेढ़ लाख रुपए तक का बीएड डिग्री का खर्चा आता है, परंतु इग्नू यूनिवर्सिटी से यदि आप B.ed करते हैं, तो आपका खर्चा ₹55000 से लेकर ₹60000 तक आता है।
Q:- 3. इग्नू में B.Ed का पाठ्यक्रम कितने वर्ष का होता है?
Ans:- 3. इग्नू से यदि आप B.ed करते हैं, तो आप आपका बीएड पाठ्यक्रम 2 वर्ष का होता है। वैसे तो बीएड पाठ्यक्रम की अधिकतम सीमा 5 वर्ष तक निर्धारित की गई है। लेकिन इग्नू के अंतर्गत आप इस कोर्स को 2 वर्ष में ही पूरा कर लेते हैं।
Q:- 4. इग्नू में कौन से मीडियम से B.Ed कर सकते हैं?
Ans:-4. यदि आप लोग इग्नू यूनिवर्सिटी से B.Ed करते हैं, तो आप लोगों को मीडियम की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि इग्नू यूनिवर्सिटी से आप इंग्लिश मीडियम और हिंदी मीडियम दोनों में से किसी भी माध्यम से B.Ed कर सकते हैं।
Q:- 5. इग्नू यूनिवर्सिटी की मान्यता कितनी होती है?
Ans:- 5. बहुत से छात्र ऐसा सोचते हैं कि इग्नू यूनिवर्सिटी की मान्यता अन्य यूनिवर्सिटी से कम है, परंतु ऐसा सोचना गलत है क्योंकि इग्नू यूनिवर्सिटी भी अन्य यूनिवर्सिटी जैसे:- दिल्ली यूनिवर्सिटी, सीसीई यूनिवर्सिटी आदि की भांति ही योग्य है। इसलिए आप इग्नू यूनिवर्सिटी से B.Ed करके किसी भी परेशानी का सामना नहीं करेंगे।
Q:- 6. इग्नू से B.Ed करते हुए जॉब कर सकते हैं क्या?
Ans:- 6. यदि आप लोग इग्नू यूनिवर्सिटी से B.Ed करते हैं, तो आप लोग अपनी जॉब या अन्य कार्य भी कर सकते हैं क्योंकि इग्नू यूनिवर्सिटी में रेगुलर बेसिस पर क्लास नहीं होती है। इस यूनिवर्सिटी में आप सभी को केवल एग्जाम देने जाना होता है। इसलिए कई लोग इग्नू से B.Ed करने को लॉन्ग डिस्टेंस डिग्री भी कहते हैं।
Q:- 7. इग्नू से B.Ed करने की क्वालिफिकेशन क्या है?
Ans:- 7. यदि आप लोग इग्नू से B.Ed करने की क्वालिफिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर लेख में Qualification of Bed from IGNOU? के बारे में बताया गया है। यदि आप लोग इसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप सभी को हमारा यह लेख आवश्यक तौर पर पढ़ना होगा।
निष्कर्ष (Conclusion):- आज हमारे द्वारा आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत इग्नू से संबंधित जानकारी दी गई है। हमने आपको बताया है कि Ignou se B.ed kese kre? Ignou se B.ed karne ke liye kya Qualification honi chahiye? इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। हमारा यह लेख आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को हमारा यह लेख अवश्य पसंद आया होगा। यदि आपको इससे संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न होती है, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर अवश्य बताएं। साथ ही हमारे इस लेख को अधिक से अधिक लोगो के साथ शेयर करना ना भूले।