आज के समय में YouTube एक ऐसा Video Streaming apk हो गया है, जिसे प्रत्येक स्मार्टफोन यूजर इस्तेमाल कर रहा है। YouTube पर आप पूरी दुनिया की किसी भी जानकारी को देख सकते हैं। YouTube पर आपको Health, Tech, Education, Entertainment और कई तरह की वीडियो मिल जाती हैं तथा अब यूट्यूब पर Live Streaming भी देख सकते हैं। और लाइव अपडेट हो रही जानकारी का भी जान सकते हैं।
लेकिन कभी-कभी YouTube पर वीडियो स्क्रॉल करते वक्त आपको WhatsApp Status, Short Video या फिर कोई ओर Video पसंद आ जाती है और आप उसे अपने फोन में सेव करना चाहते हैं या फिर डाउनलोड करना चाहते हैं। तो ऐसे में YouTube से डायरेक्ट वीडियो आपकी गैलरी में सेव नहीं हो पाती है। तो आज हम आपको इसी से संबंधित कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे। जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से किसी भी Video को गैलरी में सेव कर सकते हैं।
YouTube ने हाल ही में Update किया है अगर आपको कोई वीडियो हाई क्वालिटी में डाउनलोड करनी है तो उसके लिए आपको सबसे पहले सब्सक्रिप्शन लेना होगा। लेकिन जो तरीके में आज आपको बताने जा रहा हूं उन तरीकों में आप बिना सब्सक्रिप्शन के High Quality 270p, 360p, 420p, 720p, 1080p, 4K में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं बड़ी आसानी से ।
यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करें?? | How to Download YouTube Video
आज की Date में लोग YouTube से कुछ सीखने के लिए या फिर अपनी पढ़ाई करने के लिए इस्तेमाल करते हैं ऐसे में वीडियो को रिपीट करके देखना पड़ता हैं ऐसी में वीडियो डाउनलोड करना सब की जरूरत बन जाती है।
यदि आप लोग अपने मोबाइल में वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको थर्ड पार्टी ऐप यूज करना पड़ेगा लेकिन अगर आप अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको कुछ वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं तो वह कौन से ऐप और वेबसाइट है। चलिए जानते हैं-
यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करें? | आसान तरीके
आज के समय में समय में जैसे – जैसे इंटरनेट आगे बढ़ रहा है, बैसे – बैसे इंटरनेट पर से जुडी चीजों के लिए Prime किया जा रहा है, जैसे की पहले आसानी से फ्री में YouTube Video को Download किया जा सकता था। लेकिन अब अगर आप YouTubeसे किसी भी वीडियो को डाउनलोड करने जाते है तो आपको पैसे का भुगतान करना पड़ता है। जो की हर कज्सी के लिये आसान नहीं होता है। इसलिये आज हमने नीचे कुछ आसान तरीके बताएं है जिन्हे फॉलो करके आप बड़ी YouTube Video को एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं –
पहला तरीका – Website से YouTube वीडियो डाउनलोड करें।
- सबसे पहले आपको अपने फोन में या फिर अपने कंप्यूटर में कोई ब्राउज़र ओपन करके https://en.savefrom.net/ वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके आप वेबसाइट के होमपेज पर आ जायेंगे। यहां पर आपको Video Download करने का box मिलेगा। जैसा कि आप फ़ोटो में देख सकते हैं।
- इस Box में आपको उस You tube वीडियो की लिंक पेस्ट कर देनी है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
- लिंक पेस्ट करते ही आपके सामने Download ऑप्शन बटन का ऑप्शन आ जाएगा और आपको उस पर टच करना है और टच करते ही आपकी Video Download होकर आप की गैलरी में सेव हो जाएगी।
- इस तरह से आप वेबसाइट की मदद से किसी भी You Tube Video को डाउनलोड कर सकते हैं।
YouTube Video की Link कैसे निकाले?
- सबसे पहले आपको अपना YouTube Apk खोलना है।
- YouTube Apk खुलने के बाद आपको अपनी मनपसंद इता वीडियो ढूंढनी है जो आपको अपनी गैलरी सेव में करनी है।
- video आने के बाद आपको शेयर वाले आइकन पर क्लिक करना है जो कि आपको नीचे दिए गए Image में दिख रहा होगा।
- अब आपको वहां पर कॉपी लिंक का ऑप्शन दिख जाएगा वहां पर आपको टच करना है और टच करते ही आप की लिंक कॉपी हो जाएगी।
- इस तरह से आप आसानी से किसी भी यूट्यूब वीडियो लिंक को कॉपी कर सकते है
दूसरा तरीका – APK से Video Download करें?
यह जो तरीका मैं आपको बताने जा रहा हूं यह YouTube Video को Download करने का सबसे आसान तरीका है। इस तरीके से आपको ज्यादा वक्त नहीं लगता है वीडियो को अपनी गैलरी में save करने में और साथ ही साथ आप अपने वीडियो Quality के हिसाब से अपनी वीडियो Download कर सकते हैं, इस Apk में आपको कई तरह के क्वालिटी देखने को मिल जाती है जैसे 360p, 420p, 720p, 1080, 4k. आप किसी भी Quality में video बड़ी ही आसानी से Download कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने फोन में ब्राउज़र खोलना होगा और गूगल पर सर्च करना होगा Vidmate Apk
- सर्च करने के बाद आपको इस Apk की official Website दिख जाएगी। वहां से आपको इस Apk को अपने फोन में Download करके इंस्टॉल कर लेना है। अगर आप कंप्यूटर में डाउनलोड करना चाहते यहां क्लिक करके इसे डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैंम
- Vidmate Apk को खोलकर आप को कुछ इस प्रकार का इंटरफेस देखने को मिलेगा।
- अब आपको यूट्यूब वीडियो के उस लिंक को ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में पेस्ट कर दे जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं।
- सर्च यूट्यूब वीडियो को के लिंक को सर्च करते वीडियो निकलकर आ जायेगी। और यहाँ पर आपको Download का आइकन दिखाई देगा। उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना हैं।
- अब आपके सामने वीडियो डाउनलोड करने के format जैसे 360p, 420p, 720p, 1080, 4k दिखाई देंगे। यहाँ आप उसे सेलेक्ट कर ले जिस फॉर्मेट में आप वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं। और नीचे दिए गए download बटन पर क्लिक कर दें।
- Download बटन पर क्लिक करते ही आपकी Video आपकी Gallery में सेव हो जाएगी।
निष्कर्ष –
इस पूरे आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि आप कैसे अपनी मनपसंद YouTube Video और YouTube Reels को कैसे आसानी से अपने फोन में save कर सकते हैं और अपना data बचा सकते हैं और अपने Status लगा सकते हैं इन 2 आसान तरीकों को फॉलो करके। I hope कि आप लोगों को दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण रही होगी ।और आप बहुत सारी वीडियो डाउनलोड कर चुके होंगे।