एंड्राइड टीवी अपडेट: अगर आपके पास कोई स्मार्ट एंड्राइड टीवी है और आप उसको अपडेट करना चाहते है तो आप नीचे बताये स्टेप्स फॉलो करके उसको अपडेट कर सकते है।
आज कल टीवी की जगह Smart LED ने ले ली है लगभग सभी कंपनिया जैसे MI, Samsung, LG, VU और Oneplus की तरफ से आपको स्मार्ट LED मिल रही है। जिसके फीचर के बारे में बहुत सारे लोगो को पता नहीं होता है। जिसकी वजह से उनको काफी प्रॉब्लम आने लग जाती है।
इनमे से एक प्रॉब्लम led update ना करने की है अगर आप अपना एंड्राइड टीवी अपडेट नहीं करते है, तो आपको आगे चलकर मुश्किल आ सकती है। LED Features Outdated होने के कारण आपका टीवी स्लो और हैंग होने लग जाता है।
अगर आपने भी अभी नया स्मार्ट एंड्राइड टीवी लिया है, तो आप उसको हमेशा अपडेट करते रहे अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपके टीवी में दिकत आने लग जाएगी।
Android TV Software Update करने के लिए आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी है। क्युके टीवी का अपडेट लगभग 1 GB Size का होता है।
इसलिए आप ऐसा इंटरनेट प्लान ले जिसमे कम से कम आपको 1 GB डाटा मिले। तो चलिए अब हम जान लेते है टीवी सॉफ्टवेयर को अपडेट कैसे करे
एंड्राइड टीवी अपडेट कैसे करे
1. सबसे पहले आपको अपना टीवी चालू करना है।
2. अब आपको टीवी सेटिंग में जा कर टीवी को WIFI से कनेक्ट कर लेना है।
3. Setting – About – Software Update में जाये।
4. अब आपको “check for update” पर रिमोट से क्लिक करना है।
5. सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाने के बाद “Reboot Now” पर क्लिक करे।
इसके बाद आपका टीवी एक बार रीस्टार्ट होगा। रीस्टार्ट होने के बाद आपका स्मार्ट टीवी अपडेट हो जायेगा।
अगर आपको Update में आये नए बदलाव के बारे में जानना है तो आप Setting में about सेक्शन में अपडेट के बारे में जान सकते है।
नोट – टीवी अपडेट करते समय अपनी LED को बंद मत करे अगर आप ऐसा करते है तो आपकी smart led खराब हो सकती है।
दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसी लगी आप नीचे कमेंट में जरूर बताये और इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूले।
Agar belek hoi Jaye to Kiya karna padega