स्वागत किया जाता है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल मे और आज हम आपको HTML Full Form, HTML क्या है, HTML कैसे सीखे, HTML का क्या उपयोग है आदि सभी चीज़ों के बारे में आज आपको बताने वाला हू की यह क्या है?
HTML Full Form क्या है?
H – Hyper
T – Text
M – Markup
L – Language
जो HTML Full Form है वह HyperText Markup Language होगी और अगर HTML का हिन्दी मे मतलब देखे तो हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज ही हिंदी में भी इसका मतलब है। अब उम्मीद है कि आप इसकी Full Form को समझ गए होगे तो अब हम इसके बारे में पूरे विस्तार से जान लेते हैं।
HTML क्या है?
जैसा कि इसके अन्दर आपने देखा होगा कि L का जो मतलब है वह Language है और इस से यह साफ होता है कि यह कोई भाषा है। HTML एक तरह की कोडिंग भाषा है यानी कि एक तरह की यह ऐसी भाषा है जिसकी मदद से बड़ी-बड़ी वेबसाइट, एप्लिकेशन, गेम आदि को बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।
HTML का उपयोग कैसे होता है?
ऊपर आपको मे बता ही चुका हू की इसका इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ वेबसाइट, गेम, एप्लिकेशन आदि सभी डिजिटल प्रोग्राम बनाने के लिए किया जाता है। यह किसी भी प्रोग्राम को बनाने के लिए उसका ढांचा तैयार करती है और दूसरी भाषाओं से अलग काम होते हैं।
आज – कल जब डिजिटल जमाना चल चुका है तो यह भाषा का भी चलन बढ़ गया है क्योकि लोग इस फील्ड में कुछ अलग करने मे लगे रहते हैं। अगर आप भी यह भाषा को सीखना चाहते हैं तो फिर हम आपको भी इसका तरीका बता देते हैं।
HTML कैसे सीखे?
HTML को सीखने के लिए आप किसी कोचिंग सेन्टर को जॉइन कर सकते हैं और आपको वह इसमे पूरी तरह से माहिर भी कर देगे लेकिन अगर आप इसे ऑनलाइन ही बिना पैसे खर्च करके सीखना चाहते हैं तो फिर आप YouTube की मदद से इसे सीख सकते हैं। लेकिन अगर आप पैसे ही खर्च करना चाहते हैं तो फिर आप दुनिया की सबसे बढ़िया वेबसाइट Udemy से भी यह कोर्स कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।
Ham kese bnaye ge hyperlink