आईएफएससी कोड क्या हैं? | IFCS Full Form in hindi

IFCS Full Form in hindi :- आप सभी का किसी न किसी बैंक में बैंक अकाउंट जरूर होगा और आप उसमें पैसों का लेनदेन की जगह करते होंगे आपने कभी ध्यान दिया हो तो आपने बैंक खाते की पासबुक पर IFSC कोड लिखा जरूर देखा होगा। और अगर आप ऑनलाइन तरीके से पैसों का ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको पता ही होगा कि online पैसों का लेनदेन करने के लिए भी हमें IFSC कोड की आवश्यकता होती है।

और आपको यह भी पता होगा कि प्रत्येक बैंक की Bank Branch का IFSC Code अलग अलग होता है। लेकिन क्या आपको आईएफएससी कोड का पूरा नाम पता है? हमारे बीच ऐसे बहुत से लोग है जिन्होंने आईएफएससी कोड का नाम तो जरूर सुना होगा। लेकिन उन्हें यह पता ही नहीं है कि IFSC Full Form in Hindi में क्या होता है।

अगर आपको भी आईएफएससी कोड का पूरा नाम नहीं पता है तो आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज आप यहां इस आर्टिकल के माध्यम से एसएससी का पूरा नाम हिंदी में जानने वाले हैं इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।

आईएफएससी कोड क्या है?| What is IFSC code in Hindi

IFSC Code सभी बैंकों के लिए बहुत ही जरूरी कोड होता है। एक समय पहले की बात है जब हमे किसी को पैसे ट्रांफर करने के लिए बैंक में घण्टो लाइनों में लगना पड़ता था जिस कारण हमें काफी परेशनी का सामना करना पड़ता ही था। साथ ही हमारे समय की भी काफी बर्बादी होती थी। जिससे देखते हुए और अपने ग्रहको को बेहतर सुविधाएं देने के लिए बैंको ने कई ऐसी service निकली जैसे RTGS, NEFT, CMFS आदि जिससे कोई भी किसी भी बैंक में आसानी से पैसे ट्रांफर कर सके।

इन सर्विस का लाभ लेने के लिए हमे एक कोड की आवश्यकता होती है, जिससे IFSC code कहा जाता है। यह 11 अंको का code होता है। जिसमे पहले 4 अंक बैंक का नाम होता है और 5वा सदैव 0 होता है। और अंत के 6 अंक बैंक ब्रांच कोड यानि उसकी location को show करते हैं। जो प्रत्येक बैंक की बैंक ब्रांच का अपना एक Unique IFSC code होता है। आपको IFSC Code आपकी पासबुक, चेकबुक आदि पर आसानी से देखने को मिल जाएगा। जिससे यह पता चलता है कि आपका एकाउंट बैंक की किस शाखा में है।

आईएफएससी कोड का पूरा नाम | IFSC code Full Form in Hindi

यदि आप IFSC का पूरा नाम जाना चाहते हैं तो आपके लिए हमने नीचे IFSC Full form हिंदी और इंग्लिश दोनो में बताई है।

IFSC Full Form in Hindi

भारतीय वित्तीय प्रणाली सहिंता

IFSC Full form in English

Indian finance system code

आईएफएससी कोड आवश्यक क्यो है?

अगर आप अपने बैंक खाते में किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक खाते में से ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको इस code की जरूरी अवश्य पड़ेगी। और अगर आपको अपने खाते में से किसी भी दूसरे बैंक एकाउंट में पैसे भेजना है तो आपको उस व्यक्ति के बैंक के IFSC code की जरूरत होगी।

इसके बिना आप पैसो का लेन देन नही कर सकते हैं। इसलिए आपको अपना IFSC Code जरूर पता होना चाहिए। क्योंकि किसी भी तरह की Online bank to bank payment करने के लिए IFSC code का पता होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

आईएफएससी कोड कहाँ से प्राप्त करें?

अगर आप अपने बैंक का IFSC code जाना चाहते हैं तो आप कई तरीकों से अपने बैंक का IFSC code आसानी से जान सकते हैं। जैसे

बैंक पासबुक से

आपके पास बैंक पासबुक तो जरूर होगी अगर आपके पास पास बुक है तो आप आपको आसानी से IFSC Code मिल जाएगा। यह आपको आपकी बैंक की पासबुक के पहले पेज पर बहुत सारी डिटेल्स जैसे- खाताधारक का नाम, एकाउंट नंबर , जन्मतिथि, ब्रांच कोड के साथ ही Right side में नीचे की ओर IFSC Code भी मिल जाएगा।

चेक बुक से

प्रत्येक बैंक की चेकबुक अलग अलग होती है और उनमें अलग अलग जगह IFSC code दिया होता है किसी चेकबुक में ऊपर, किसी मे नीचे इसलिए IFSC Code पता करने के लिए आपको अपनी चेकबुक को ध्यान दे देखना है आपको कही न कही red box में IFSC Code अवश्य मिल जाएगा।

IFSC code Related FAQ

आईएफएससी कोड क्या है?

यह एक 11 अंको का बहुत ही जरूरी Code होता है जो हर बैंक के द्वारा जारी किया जाता है। इसकी मदद से ही बैंक ग्रहकों के बैंक की location का पता लगाया जा सकता है।

आईएफएससी कोड कैसे पता करें?

अगर आपको अपने बैंक का आईएफएससी कोड पता करना है तो आप पासबुक, चेकबुक आदि से अपने बैंक का IFSC code आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

आईएफएससी कोड का पूरा नाम हिंदी में क्या होता है?

आईएफएससी कोड का पूरा नाम हिंदी में भारतीय वित्तीय प्रणाली सहिंता होता है।

क्या प्रत्येक बैंक का आईएफएससी कोड अलग होता है?

जी हाँ प्रत्येक भारत मे मौजूद सभी बैंक की बैंक ब्रांच का अपना एक Unique IFSC code होता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि भारत मे बहुत सारे बैंक है और उनकी बहुत सारी ब्रांच है इसलिए पैसे ट्रांसक्शन करने के लिए IFSC कोड की आवश्यकता होती है ताकि ग्रहक के खाते की पहचान करके उसके एकाउंट में पैसे भेजे जा सके।

क्या आईएफएससी कोड के बिना ऑनलाइन पैसो को लेन देन कर सकते हैं?

जी हां अगर आपको अपना या अन्य दूसरे व्यक्ति के बैंक का IFSC Code पता है तो आप आसानी से एक बैंक से दूसरे बैंक में आसानी से ऑनलाइन घर बैठे लेन देन कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से IFSC Full Form in Hindi की जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी आज की जानकारी अच्छी लगी हो तो इससे अपने दोस्तों परिजनों के साथ अवश्य शेयर करें और ऐसी ही रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट पर निरन्तर बने रहे।

राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Comment