IIT full form in Hindi-आई आई टी क्या है इसमें एडमिशन कैसे लेते है

IIT full form in Hindi ?भारत देश में पड़ रहे गणित विषय वाले विद्यार्थी के मन में यह इच्छा अवस्य होती है कि वह अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री IIT जैसे बड़े कॉलेज से पूर्ण करे और एक अच्छा business या एक अच्छी नौकरी करे, आज के समय मैं IIT मैं पड़ना कई छात्रों का सपना सा बन चूका जिसको पूरा करने के लिए छात्र अपने दो से तीन साल  IIT की तैयारी मैं लगा देते है|

IIT के कारण ही आज कोटा राजस्थान जैसे सहर का नाम भारत जैसे बड़े देश मे प्रसिद्ध है, IIT सब्द तो विद्यार्थी ओर उनके अभिभावकों ने सुना ही होगा लेकिन  IIT की आपके पास पूरी जानकारी नही होगी, हम आपको आज इस आर्टिकल में आई आई टी के बारे मैं जानकारी आपको देंगे जिसमे IIT full form in Hindi के साथ आई आई टी क्या है, आई आई टी करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए|

आई आई टी फूल फॉर्म IIT full form in Hindi

IIT full form in Hindi – इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी

आईआईटी का फुल फॉर्म – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान

IIT full form in English – Indian Institutes of Technology

आई आई टी क्या है – What is the IIT in Hindi

IIT भारत सरकार द्वारा स्थापित एक एजुकेशन संस्थान या समूह है जहाँ भारत या किसी अन्य देश से आने वाले छात्र IIT की परीक्षा मैं पास होकर यहां से अपनी आगे की इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करे|

IIT कॉलेज भारत के सर्वोच्च कॉलेज की रैंक में आते है या यूं कहें कि रैंक यही से सुरु होती है, IIT की परीक्षा एक भारत की सबसे कठिन परीक्षाओ में आती है ,IIT की परीक्षा को सभी का पास कर पाना बहुत मुश्किल होता है।

IIT कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी को जीनियस, इंटेलीजेंट, जैसे सब्दो से पुकारा जाता है, आपने सुंदर पिचाई, चेतन भगत, सचिन बंसल, मनोहर पर्रिकर जैसे बड़े business मैन ओर अमीर लोगो का नाम तो सुना ही होगा यह सभी IIT कॉलेज से ही पड़े है, आप इन सभी बड़े लोगो को देख कर अंदाजा लगा सकते है कि IIT की गुणवत्ता क्या है।

आई आई टी के कॉलेज भारत के सभी कॉलेज के मुकाबले अव्वल रहते है यहां पर सरकार द्वारा एक छात्र को सुविधाओं का  भंडार दिया जाता है जिसके जरिये वह अपने तरीके से अपने फील्ड मैं आगे बड़े और कुछ बेहतर अपनी जिंदगी मैं पाये|

आई आई टी करने के लिए योग्यता

IIT में admission लेने के लिए आपको 12वी कक्षा को गणित विषय से पास करना होगा साथ ही आप यदि OBC ओर General से है तो आपको 75% criteria के अनुसार 12वी में 75% लाना होगा, ST और SC वालो के लिए इस प्रकार का कोई प्रावधान नही है।

12वी पास करने के बाद आपको 2 परीक्षाएं JEE Main ओर JEE Advanced देनी होगी, इन दोनों परीक्षाओ में पास होने के लिए आपको इनके प्रतिवर्ष निर्धारित किये जाने वाले cut off को clear करना होगा।

JEE Main और JEE Advanced दोनों परीक्षाओ का पाढयक्रम(syllabus) 11वी ओर 12वी में पड़े गए तीन विषय गणित(mathematics), रसायन विज्ञान(chemistry), भौतिक विज्ञान(physics) होता है,

इन दोनों परीक्षाओ में प्रश्नों का लेवल 11वी व 12वी के प्रश्नों से उच्च होता है जिन्हें हल करने के लिए आपको 11वी ओर 12 वी के तीनो विषयो का बहुत गहराई से अध्ययन करना होगा।

हम आपको इन दोनों परीक्षाओ के बारे में विस्तार से बताते है

JEE Main क्या है

JEE main full form in Hindi – Joint Entrance Examination

जेईई मैन फुल फॉर्म – आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा

JEE Main यह परीक्षा IIT में admission लेने का पहला पड़ाव होती है, लेकिन इस परीक्षा को देकर आप NIT(National Institute of Technology) ओर GFTI (Government Funded Technical Institutes) जेसे बड़े कॉलेज भी पा सकते है जो कि JEE Mains की rank के आधार पर एडमिशन देते है।

JEE Main परीक्षा के पेपर 2024 से 2 बार करवाये जाते है जिसमे पहला पेपर जनवरी ओर दूसरा अप्रैल माह में करवाया जाता है, इस परीक्षा में 11वी 12वी के तीन विसय गणित, भौतिक, रसायन होते है।

JEE Main के पेपर को National Testing Agency(NTA) द्वारा करवाया जाता है ओर यह पेपर केवल ऑनलाइन या कंप्यूटर के जरिये ही होते है, इस पेपर में negative मार्किंग भी होती है जिसमे आपके दिए प्रसन का उत्तर सही है तो आपको +4 दिए जाते है तथा गलत होने पर -1 दिया जाता है। इन परीक्षाओ के प्रश्न पत्र के अंक कोरोना के कारण प्रतिवर्स बदलते जा रहे है, प्रस्न पत्र से जुड़ी जानकारी के लिए आप JEE Main की official वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/पर checkकर सकते है।

JEE Advanced क्या है

JEE Advanced full form in Hindi – Joint Entrance Examination – Advanced

जेईई एडवांस्ड फुल फॉर्म – संयुक्त प्रवेश परीक्षा – उन्नत

JEE Main के cut off को क्लियर करने के बाद ही आप JEE Advanced की परीक्षा के लिए योग्य माने जाते है JEE Main के बाद JEE Advanced दूसरा ओर आखरी पड़ाव होता है IIT में जाने के लिए , JEE Advanced का पेपर JEE Main के पेपर के 30 से 45 दिनों के बाद होता है , इसे प्रतिवर्स किसी एक IIT कॉलेज द्वारा करवाया जाता है।

JEE Advanced का पेपर एक ही दिन में 2 बार होता है और यह कुछ समय के अंतराल में होता है, इन पेपर में भी तीन विसय गणित, रसायन, भौतिक ही होते है लेकिन JEE Main के मुकाबले JEE Advanced के पेपर कठिन होते है और इनके प्रश्नों का लेवल ओर भी उच्च होता है।

कोरोना के समय से इन पेपर के भी प्रश्न पत्रों में बदलाव किए जा चुके है इसलिए आप इनकी official website http://jeeadv.ac.in/ को देख सकते है।

आई आई टी की तैयारी कब सुरु करनी चाहिए

आज के समय में तो अभिभावक अपने बच्चो को 6th class से ही IIT की तैयारी में लगा देते है लेकिन IIT की तैयारी सुरु करने के लिए 10th class को पास करने के बाद उचित समय माना जा सकता है, यदि आप IIT जैसी कठिन परीक्षा को आसानी से पास करना चाहते है तो आपको किसी अच्छे कोचिंग institute को चुनकर वहां पर अपनी 11वी, 12वी परीक्षा की तैयारी के साथ JEE Main ओर JEE Advanced परीक्षा की तैयारी भी कर सकते है।

आप self study भी कर सकते है लेकिन IIT के प्रश्नों का लेवल 11वी, 12वी के प्रश्नों से ज्यादा उच्च ओर कठिन होता है जिन्हें हल करने के लिए आपको विषय की गहराई ओर उसे बेहतर तरीके से समझना पड़ता है जिसके लिए कोचिंग सही ऑप्शन हो सकता है।

भारत मैं कितने आई आई टी कॉलेज है

IIT खड़कपुर – वेस्ट बंगाल
IIT बॉम्बे – महाराष्ट्र
IIT मद्रास – तमिलनाडु
IIT कानपूर – उत्तर प्रदेश
IIT दिल्ली – दिल्ली
IIT गुवाहाटी – असम
IIT रूरकी – उत्तराखंड
IIT रोपर – पंजाब
IIT भुभनेश्वर – ओडिशा
IIT गांधीनगर – गुजरात
IIT हैदराबाद – तेलंगाना
IIT जोधपुर – राजस्थान
IIT पटना – बिहार
IIT इंदौर – मध्य प्रदेश
IIT मंडी – हिमाचल प्रदेश
IIT वाराणसी – उत्तर प्रदेश
IIT पलक्कड़ – केरला
IIT तिरुपति – आंध्र प्रदेश
IIT धनबाद – झारखण्ड
IIT भिलाई – छत्तीसगढ़
IIT  जम्मू – जम्मू एंड कश्मीर
IIT गोवा – गोवा
IIT धारवाड़ – कर्नाटक

यह भी पड़े – नासा क्या है और यह कैसे काम करता है|

IIT खड़कपुर भारत का पहला IIT कॉलेज है जिसे 1951 मैं स्थापित किया गया था यह भारत वेस्ट बंगाल मैं है|

आई आई टी की डिग्री भी दूसरे कॉलेजो की डिग्री के समान ही होती है इसमें इंजीनिरिंग की बैचलर(Bachelor of Technology) डिग्री 4 साल की होती है तथा बैचलर डिग्री के साथ आप मास्टर डिग्री (Master of Technology) करना चाहे तो इसमें आपको 5 साल लगते है, यदि केवल आप MTech करना चाहते है तो आपको बेचलर डिग्री के बाद 2 साल लगते है|

आई आई टी किसी भी age मैं की जा सकती है बस आपको 12th mathematics विषय से पास करनी होती है और jee main और jee advanced की परीक्षा को पास करना होता है|

हम आसा करते है की आपको हमारी आई आई टी के बारे मैं जानकारी पसंद आयी होगी और आई आई टी क्या है और IIT full form in Hindi जैसे सवालो के जवाब आपको मिल गए होंगे, आपके पास आई आई टी से जुडा किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट मैं पूछ सकटे है साथ इसे सेयर जरूर करे|

अंकित कुमार

लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने की रूचि रखने वाले अंकित कुमार लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। ये वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करतें हैं।

Leave a Comment