Contents
show
Inspiration stories in hindi for success with moral-ek office ki kahani
लाइफ मे हर किसी को लगता है कि कोई है जिसके वजह से मेरी ग्रोथ रुकी हुई है, कोई है जो मुझे खुश नहीं देखना चाहता।कोई है जो मुझसे बहुत ज्यादा नफरत करता है।
आज की कहानी आपको बताएगी कि वो कौन है जिसके वजह से आपकी ग्रोथ रुकी हुई है, ऐसा ही हर इंसान को लगता है, हर ऑफिस मे होता है हर फ़ैमिली मे होता है।
एक बार एक कंपनी के बॉस को लगा कि ऑफिस मे रिज़ल्ट क्यु नहीं मिल रहा है मेरे ऑफिस के लोग काम क्यु नहीं कर रहे हैं। उसके दिमाग मे एक तरकीब आया।
ise nahi padha to kuch nahi padha
ise nahi padha to kuch nahi padha
उसने अपने ऑफिस के नोटिस बोर्ड पर एक पेपर चिपका दिया जिसपर लिखा था कल शाम जो आपसे बहुत नफरत करता था जिसके वजह से आपकी ग्रोथ रुकी हुई थी उनका निधन हो गया। हम आपको बुलाते है ताकि आखिरी बार आप उन्हे देख सके।
gautam budh ki kahani
जैसे जैसे लोग ये पढते जा रहे थे समझ नहीं पा रहे थे कि हुआ क्या है।
वो सोच रहे थे कि अच्छा हुआ वो चला गया अब मेरी ग्रोथ को कोई नही रोक सकता। अब मेरी लाइफ मे कुछ अच्छा होगा।
वो सोच रहे थे कि अच्छा हुआ वो चला गया अब मेरी ग्रोथ को कोई नही रोक सकता। अब मेरी लाइफ मे कुछ अच्छा होगा।
लेकिन अभी भी वो सोच रहे थे कि वो कौन है जिसके वजह से मै पीछे रह गया,
करमचारी आते गए एक दूसरे से बाते करते गए,
उस हॉल के बाहर जहा मृत शरीर रखा हुई थी भीड़ बढ़ गयी,
और इतनी भीड़ बढ़ गयी कि लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़ने लगे।
उस हॉल के बाहर जहा मृत शरीर रखा हुई थी भीड़ बढ़ गयी,
और इतनी भीड़ बढ़ गयी कि लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़ने लगे।
बाद मे एक एक करके सभी करमचारी को अंदर बुलाया गया
जहा पर मृत शरीर रखा हुआ था वहा सब इकट्ठा हुए
और सब उस मृत शरीर को देखके झटके मे पड़ गए,
सब एक दूसरे का चेहरा देखने लगे।
जहा पर मृत शरीर रखा हुआ था वहा सब इकट्ठा हुए
और सब उस मृत शरीर को देखके झटके मे पड़ गए,
सब एक दूसरे का चेहरा देखने लगे।
सबको ऐसा लगा जैसे कि उनकी आत्मा को किसी ने छु लिया हो।
ye story aapke jiwan ko badal kar rakh degi
ye story aapke jiwan ko badal kar rakh degi
कुकी उस मृत शरीर के रूप मे एक शीशा था और पास मे एक कागज था जिसपर लिखा था आप ही है जिसके वजह से आपकी ग्रोथ रुकी हुई है, आप ही है जो आपकी खुशीयो को रोक रहे हैं।
ye story aapke life ko badal kar rakh degi
nishkarsh:-
एक बात जिंदगी मे हमेशा याद रखना जिन्दगी मे आपके बॉस बदलते है आपके दोस्त बदलते है आपकी परिवार मे लोग चले जाते हैं छोरके,
लेकिन आपकी जिन्दगी तभी बदलती है जब आप बदलते है।
लेकिन आपकी जिन्दगी तभी बदलती है जब आप बदलते है।
ये दुनिया एक शीशा है जैसा आप सोचते है वैसा होगा।
आप खुद जबतक नहीं बदलेंगे आपकी लाइफ मे कुछ हो नहीं सकता।
अपने आप को बदलने की कोशिश कीजिये दुनिया अपने आप बदल जाएगी।
ये लाइन यदि आप अपनी जिन्दगी मे उतार लेते है तो आपकी जिन्दगी बहुत आगे तक जाएगी।
bhut dhyaan se padhe
ये लाइन यदि आप अपनी जिन्दगी मे उतार लेते है तो आपकी जिन्दगी बहुत आगे तक जाएगी।
bhut dhyaan se padhe