इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024-Instagram se paise kaise kamaye

यदि आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए सवाल के सारे जवाब मिल जाएंगे|

ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके आज उपलब्ध हैं और उनमें से ज्यादातर तरीके कारगर और बेहतर Income देने वाले भी इन्हीं तरीकों में इंस्टाग्राम से पैसे कमाना भी शामिल है भारत और अन्य बहुत से देशों के लोग इंस्टाग्राम से लाख रुपए से भी ज्यादा हर महीने कमा रहे हैं|

आप भी हमारे द्वारा इस आर्टिकल में बताई गई स्टेप्स को फॉलो करके लाखों रुपए या उससे अधिक हर महीने कमा सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं-

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

इंस्टाग्राम एप खुद आपको पैसे नहीं देता है पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी एक विषय या Category या Niche से जुड़े लोगो के Followers बनाने होते हैं जिसके बाद आपको उस विषय से जुड़े Brand अपने प्रोडक्ट को आपके इंस्टाग्राम ID पर प्रमोट करने के लिए देते हैं और उस प्रमोशन के आपको पैसे देते है|

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ जरुरी Points के साथ शुरुआत करनी होगी तभी आप एक बेहतर Income Instagram से बना पाएंगे|

1. Topic/Niche/Subject का चयन करना

सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर एक अच्छी Following बनाने पर ध्यान केंद्रित करना होगा जिसके लिए शुरुआत में आपको एक ऐसा Topic/Niche/Subject ढूंढना होगा जिसकी जरूरत Instagram चला रहे लोगों को है इन टॉपिक्स में आप Tech info, Poetry, Fact, Entertainment जैसे बहुत से टॉपिक है जिनके बारे में लोग जानकारी लेना पसंद करते हैं|

टॉपिक चयन करने के बाद आपको इंस्टाग्राम पेज या आईडी बनाना है और अपने टॉपिक से जुड़ा ही उसका नाम रखना है उदाहरण के लिए यदि में भारतीय महिलाओं के फैशन की जानकारी देना चाहता हूं तो मैं अपने पेज का नाम @Indianwomanfashion रख सकता हूं इसी प्रकार आप भी अपने विषय के अनुसार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम रख सकते हैं|

2. Instagram Post

आपके द्वारा चुने गए टॉपिक पर आपको हर दिन नए पोस्ट डालने का प्रयास करते रहना है और अपने पोस्ट में दी जाने वाली जानकारी को Interesting और Genuine भी बनाना है जिससे वह जानकारी लोगों को पसंद आए और वह आपके पेज को फॉलो करें|

पोस्ट डालने पर उसके Description में उस पोस्ट से जुड़े Source और व्यक्तियों को टैग जरुर करें जिससे वह पोस्ट और भी लोगों तक पहुंच सके साथ ही पोस्ट Image में अपने पेज का नाम जरूर रखें जिससे किसी अन्य द्वारा आपकी पोस्ट शेयर करने पर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम साथ हो|

3. Instagram Story

Followers बढ़ने पर आपको पोस्ट के साथ-साथ अपनी Instagram Story पर भी ध्यान देना होगा इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी आपको अपनी पोस्ट को अपलोड करना है जिससे आपकी पोस्ट आपके फॉलोअर से छूट न पाए साथ ही यदि आप Affiliate Marketing या Product promotion करते हैं तो अपने स्टोरी पर Product sale और Festival Deals के बारे में भी बताते रहे|

4. Instagram Reels

Reels Feature इंस्टाग्राम का सबसे बेस्ट फीचर माना जाता है आप अपने टॉपिक्स से जुड़ी जानकारी के वीडियो बनाकर उन्हें Reels पर अपलोड कर सकते हैं और साथ में #Tag और Alt text जैसी Information को Reels में जोड़कर उसे और भी लोगों तक पहुंचा सकते हैं|

5. Communication

आपके Followers की संख्या बढ़ती जाएगी लेकिन आपने पुराने Followers का भी ध्यान रखना होगा यदि कोई Follower आपसे आपके विषय से जुड़ी जानकारी के लिए सवाल करता है तो आपको उन सवालों के जवाब बेहतर तरीके से देना है साथ ही आप की पोस्ट पर आने वाले कमेंट को भी लाइक करना है और उनके Reply भी करना है|

6. Post Promotion

जिस प्रकार हम आगे पोस्ट प्रमोशन से पैसे कमाने के बारे में जानेंगे उसी प्रकार से आपको भी अपनी पोस्ट को और अधिक अपने Niche से जुड़े लोगो तक पहुंचाने के लिए अपनी पोस्ट को उन लोगों को प्रमोशन के लिए देना होगा जिन्होंने आपकी Niche में पहले से ही अच्छी मात्रा में Followers बना रखे हैं वह आपकी Post, Reels या Story को अपने अकाउंट पर लगाएगे जिसके आपको कुछ पैसे देने होंगे और इससे आपके Followers की सख्या भी बढ़ती जाएगी|

इन 6 Points से आप समझ गए होंगे कि किस तरह सबसे पहले आपको एक बेहतर फॉलोइंग बनानी होगी जिसके बाद ही आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना शुरू कर पाएंगे अब इस आर्टिकल के दूसरे पार्ट की बात करे तो यदि आपकी Following अच्छी मात्रा में बढ़ने लगे और 10 हजार से 15 हजार हो जाये तो अब आप नीचे बताए गए तरीकों से पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं|

Instagram se paise kaise kamaye

Reselling से पैसे कमाना

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए मैं सबसे बेहतरीन तरीका Reselling भी माना जाता है, Reselling भी एक तरह की selling ही है इसमें आपको किसी एक मौजूदा कीमत पर कम्पनी द्वारा सामान दिया जाता है और आपको उस सामान को अपने Followers या अन्य किसी को भी अपना Margin या Profit जोड़कर बेच देना है|

Meesho और Glowroad जैसे बहुत से ऐप्स है जो Reselling करने के लिए प्रोडक्ट देते हैं Reselling में आपको किसी प्रकार की फिजिकल मेहनत नहीं करनी होती है केवल इन एप्स से मिलने वाले Product Images को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करना होता है जिसके बाद किसी के द्वारा इन्हे खरीदने पर आपका प्रॉफिट आपको दे दिया जाता है|

Affiliate Marketing से पैसे कमाना

Affiliate marketing भी Instagram se paise kaise kamaye का एक बेहतर उदाहरण हो सकता है Affiliate Marketing मैं आपको Amazon और Flipkart जैसी बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Reels, post और Story में शेयर करना होता है और उस प्रोडक्ट की लिंग के देनी होती है यदि कोई Follower उस प्रोडक्ट को आप के द्वारा दी गई लिंक से खरीदा है तो आपको उस प्रोडक्ट की असल कीमत में से कमीशन मिलता है|

Affiliate Marketing को शुरू करने के लिए आपको Amazon और Flipkart जैसी कम्पनी मैं Affiliate Account बनाना होगा जिसके बाद ही आप इंस्टाग्राम पर Affiliate marketing शुरू कर पाएंगे|

Brand Promote करना

हर दिन नए Business और Product launch होते रहते हैं ऐसे में उन प्रोडक्ट को बेचने के लिए कंपनी उनका प्रचार-प्रसार करती है जिसके लिए वह Instagram पर उस प्रोडक्ट की केटेगरी से जुड़ा ज्यादा Followers वाला अकाउंट ढूंढते हैं और उसे उस प्रोडक्ट की जानकारी अपने Account पर Post, Story और Reel में शेयर करने के पैसे देते हैं|

इस तरह आपके account पर बेहतर Following होने पर आप इन कंपनी के प्रोडक्ट को Paid Promote कर सकते हैं Promote करने के लिए आप अपनी ओर से भी कंपनी को मेल कर सकते हैं और अपने Account की जानकारी दे सकते हैं|

Account Promotion करना

जिस तरह इंस्टाग्राम पर एक प्रोडक्ट को प्रमोट किया जाता है उसी तरह Post, Story और Reel के जरिये किसी अन्य इंस्टाग्राम अकाउंट को भी प्रमोट किया जा सकता है आपके फॉलोवर्स की ज्यादा संख्या होने पर बहुत से छोटे इंस्टाग्राम अकाउंट अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए उनके अकाउंट को प्रमोट करने के लिए पैसे देते हैं आप उन सभी अकाउंट्स को अपनी पोस्ट और स्टोरी में सेयर करके और उनकी जानकारी देकर पैसे कमा सकते हैं|

Instagram Account बेचना

बहुत से लोग ज्यादा मेहनत ना करके ज्यादा फॉलोअर्स चाहते हैं ऐसे में वह उन Accounts को ढूंढ़ते है जिनके फॉलोअर्स ज्यादा होते हैं और उन्हें खरीदते हैं इस तरह आप भी एक बेहतर फॉलोइंग बनाने के बाद अपने अकाउंट को किसी अन्य को बेच सकते हैं यदि आपकी फॉलोइंग बहुत ज्यादा हो तो आप लाख से भी अधिक रुपए में अपने अकाउंट को बेच सकते हैं|

Instagram Account Handle करना

बहुत से बड़े और ज्यादा Followers वाले इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत ज्यादा कमेंट और मैसेज आते हैं जिससे सभी का जवाब देना कठिन हो जाता है ऐसे में जो ज्यादा फॉलोअर्स वाले अकाउंट होते हैं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करने के लिए वह एक अच्छी जानकारी वाले व्यक्ति की तलाश करते हैं जो उनके अकाउंट को सही तरीके से मैनेज कर सके|

यदि आप इंस्टाग्राम की एक बेहतर Knowledge रखते हैं या अपने ऑनलाइन इंस्टाग्राम मैनेजमेंट का कोर्स किया है तो आप बड़े Instagram Account को ढूंढ कर उन्हें ईमेल कर सकते हैं और एक जॉब की तरह उनके अकाउंट को मैनेज करके अच्छी Income Generate कर सकते है|

Online Instagram Store

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए में यह तरीका भी बहुत बेहतर साबित हो सकता है यदि आपकी कोई दुकान है या आपके किसी परिजन के इलेक्ट्रॉनिक, फोन और हाथ से बनी हुई चीज़ों की दुकान है तो आप उन सब चीजों की Images को Price और Description के साथ अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर अपलोड कर सकते हैं साथ ही इंस्टाग्राम के लोकेशन ऑप्शन में दुकान का एड्रेस भी डाल सकते हैं जिससे आप अपने करीबी लोगो तथा ऑनलाइन दोनों माध्यम में अपनी दुकान का प्रचार कर सकते है इससे आपकी ऑफलाइन और ऑनलाइन के माध्यम से पैसे कमा सकते है|

आज आपने क्या सीखा

इंस्टाग्राम बहुत ही बेहतरीन Platform हो सकता है अच्छे पैसे कमाने का बहुत से लोग लाख रूपये तक महीना कमा रहे हैं इंस्टाग्राम से पैसे कमाने में सबसे जरूरी है आपका धैर्य क्योंकि इंस्टाग्राम पर अचानक से Followers नहीं बढ़ते आपको लगातार मेहनत करनी होती है फॉलोअर्स बढ़ने के साथ-साथ आपको पैसे आना भी शुरू हो जाते है|

Instagram se paise kaise kamaye इसको और बेहतर तरीके से जानने के लिए आप Udemy और Coursera जैसे platform से सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं जिससे आपके इंस्टाग्राम से पैसे कमाने की यात्रा और भी आसान हो सके|

हमे आसा है की आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए से जुड़ा यह आर्टिकल पसंद आया होगा, हमारा हमेशा से प्रयास रहता है हमारी वेबसाइट पर उपस्थित जानकारी को हम और भी बेहतर बनाने का प्रयास करते रहे, आपके पास इस आर्टिकल से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी हो या आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है तो हमे कमेंट मैं जरूर बताये|

अंकित कुमार

लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने की रूचि रखने वाले अंकित कुमार लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। ये वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करतें हैं।

Leave a Comment