अपने मोबाइल की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाए? | Internet ki Speed Kaise Badhaye

|| इंटरनेट की स्पीड को कैसे बढ़ाए? | Internet ki Speed Kaise Badhaye | how to increase internet speed | अपने मोबाइल की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाए? | इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के तरीके? | इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए क्या करे? | मोबाइल में स्पीड बढ़ाने का तरीका? | मोबाइल की इंटरनेट स्पीड कम क्यों हो जाती है? ||

Internet ki Speed Kaise Badhaye 2024 :- जैसा कि आप जानते हैं भारत में बहुत सारी टेलीकॉम कंपनी हैं जो कि अपना इंटरनेट प्रोवाइड करते हैं लेकिन उसके बाद भी आये दिनों इंटरनेट की समस्या बनी रहती है। इसीलिए आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपने Internet ki Speed Kaise Badhaye। आज के टाइम सभी व्यक्तियों को फास्ट इंटरनेट स्पीड (fast internet speed) की जरूरत है और हर कोई हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहता है।

लेकिन भारत दूसरा सबसे बड़ी जनसंख्या वाला देश होने के कारण यहां पर इंटरनेट यूजर बहुत हैं जिसके कारण आए दिन समस्या बनी रहती है। तो आज के इस लेख में आप how to increase internet speed इसके बारे में जानेगे।

इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाए? | Internet ki Speed kaise badhaye?

क्या आप भी अपने फोन की स्लो इंटरनेट स्पीड से परेशान है और अपने इंटरनेट स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं। तो दोस्तों आज का हमारा लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होने वाला है इसीलिए आप इसे अंत तक पढ़े। इसमें हम आपको बताएंगे कि आप अपने इंटरनेट की स्पीड को किस तरह से बड़ा सकते हैं। इंटरनेट स्पीड स्लो (internet speed slow) होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं। उन सभी कारणों को जानेंगे और आप अपनी इंटरनेट स्पीड को कैसे बढ़ाएंगे? (How to increase internet speed?) इसके बारे में भी जानेंगे।

अपने मोबाइल की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाए? | Internet ki Speed Kaise Badhaye

इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए हम अपने मोबाइल में सभी तरह के ब्राउज़र जैसे कि क्रोम, फायरफॉक्स, यूसी ब्राउजर (Chrome, Firefox, UC Browser) या फिर सफारी ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कभी-कभी जब हम अपने ब्राउज़र को ओपन कर रहे होते हैं तो वह ठीक से काम नहीं करता है। इसका मुख्य कारण हो सकता है कि आपने अपनी Cache file को डिलीट नहीं किया हो। अब आप अपनी Cache फाइल को कैसे डिलीट कर सकते हैं इसके बारे में भी हम जानेंगे।

कैश फ़ाइलें साफ़ करें? (Cache FILES Clear)

अगर आप लंबे समय तक Cache को क्लियर नहीं करते हैं तो धीरे-धीरे आपके इंटरनेट की स्पीड कम होना स्टार्ट हो जाती है और आपका ब्राउज़र अच्छे से परफॉर्म नहीं करता है। इसके लिए आप अपनी cache फाइल को डिलीट कर सकते हैं। Cache FILES को डिलीट करने के लिए आपको अपने ब्राउज़र पर थोड़ी देर तक होल्ड करके रखना है इसके बाद आपको App Info के सेक्शन पर क्लिक करके क्लियर Cache पर क्लिक कर देना है। इस तरह से आपका Cache FILES डिलीट हो जाएगी।

बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें? (Close Background Apps)

बैकग्राउंड एप को Pre-load Application बोला जाता है जो आपके मोबाइल के बैकग्राउंड में चला करते हैं और यह बात आपको पता भी नहीं चलती है। जबकि इनमें से काफी सारी ऐप आपके इंटरनेट को उपयोग करती रहती हैं। जिससे कि आपको कम इंटरनेट स्पीड मिलती है। इसके अलावा आपका इंटरनेट भी काफी जल्दी खत्म होना स्टार्ट हो जाता है।

यह ऐप बैकग्राउंड में चलती है जिससे कि हमें इनके बारे में जानकारी नहीं होती है और बहुत से लोग इन्हें इग्नोर करते रहते हैं। जिससे उन्हें आए दिनों इंटरनेट की प्रॉब्लम होना स्टार्ट हो जाती है। स्लो इंटरनेट होने के बाद भी उनका इंटरनेट काफी जल्दी समाप्त हो जाता है तो आपको अपने इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए बैकग्राउंड एप्स को बंद करना होगा।

Uninstall Unused Apps & Images or videos

आपके इंटरनेट की स्पीड आपके फोन की स्पीड पर निर्भर करती है। इसीलिए आप अपने फोन की स्टोरेज को थोड़ा खाली रखें और सभी अनयूजफुल ऐप या फिर गेम को अनइनस्टॉल (Uninstall Unuseful App or Game) कर दें। इससे आपका फोन फास्ट चलने लगता है जैसा कि आप जानते हैं आपके फोन की स्पीड आपकी मेमोरी पर निर्भर करती है।

आपकी मेमोरी जितनी ज्यादा खाली होगी उतना ही आपका फोन फास्ट चलेगा। इसीलिए आपको अनयूजफुल पिक्चर, ऐप, वीडियो (Newsful picture, app, video) को डिलीट कर सकते हैं। जिससे आपकी रैम और रोम दोनों खाली रहेंगी और आपको फास्ट स्पीड मिलना स्टार्ट हो जाएगी। तो आप इस तरह से भी अपने इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

Speed Booster apps का इस्तेमाल करे?

जब आप Speed Boster app को इंस्टॉल करते हैं तो यह आपके फोन में अवेलेबल Duplicate फाइलों को डिलीट कर देते हैं। और इनकी मदद से आपके इंटरनेट की स्पीड को भी बढ़ाया जाता है। आप गूगल प्ले स्टोर से किसी भी स्पीड बूस्टर ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं जो कि वहां पर आपको फ्री में अवेलेबल मिल जाएंगे।

आप अपनी इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए क्लीन मास्टर जैसे स्पीड बूस्टर को डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी मदद से आपके फोन की स्पीड बढ़ती है। इसके अलावा आपके फोन में इंटरनेट की स्पीड भी बढ़ जाती है। यहां पर आपके फोन में अवेलेबल अनयूजफुल फाइल (available unused file) को डिलीट करने का कम किया जाता ।है जिससे आपका फोन फास्ट चलता है और इस अप्प से आपके फोन के वायरस भी डिलीट कर दिए जाते हैं।

Use Adblocker

किसी भी वेबसाइट पर दिखने वाले विज्ञापन बहुत सारे रिसोर्सेज के साथ मोबाइल का डाटा प्रयोग करते हैं। जिसकी वजह से वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन ओपन होने में टाइम लेता है और हमें आभास होता है कि हमारे इंटरनेट की स्पीड स्लो है। इसी से बचने के लिए आप किसी भी adblocker का उपयोग कर सकते हैं। आप अगर एंड्राइड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको बहुत सारे Adblocker गूगल पर फ्री में मिल जाएंगे। जिन्हें आप आसानी से अपने एंड्राइड में डाउनलोड कर सकते हैं।

Reset network settings

अगर आपका इंटरनेट आपको बहुत ज्यादा परेशान कर रहा है तो आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर के नेटवर्क सेटिंग को सर्च कर सकते हैं अब यहां पर आप Reset network setting पर क्लिक कर सकते हैं इससे आपका नेटवर्क रिसेट हो जाएगा और आपको अच्छी स्पीड मिल जाए स्टार्ट हो जाएगी यहां से आप चेक कर सकते हैं कि आपका फोन सही प्रकार से नेट पर से जुड़ा हुआ है या फिर नहीं इस समय 4जी इंटरनेट स्पीड को आपको सेलेक्ट करके रखना है आप अपनी नेटवर्क सेटिंग में पसंदीदा बदलाव कर सकते हैं लेकिन चेंज करते समय आपको पुरानी नेटवर्क सेटिंग को याद रखना है.

Change browser settings

अगर आप ऐसे एरिया में रह रहे हैं जहां पर इंटरनेट स्लो है और आप Fast browsing करना चाहते हैं। तो ऐसे में आप अपने ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर के इमेजेस को हाइड कर सकते हैं। इससे वेबसाइट पर लोड होने वाली पेज की इमेजेस लोड नहीं होंगी और वेबपेज बहुत ही फास्ट खुलेगा। दोस्तों आपको इस बात को ध्यान रखना है कि सभी Browser में अलग-अलग तरह की सेटिंग्स दी जाती है। इसीलिए आपको ठीक से चेक करना है अगर आप सही से चेक करेंगे तो आपको इमेजेस हाइड करने का ऑप्शन मिल जाएगा।

Internet ki Speed Kaise Badhaye Related FAQ

इंटरनेट स्पीड को कैसे बढ़ाया जा सकता है?

आप हमारे लेख को पढ़ कर के अपनी इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

क्या बैकग्राउंड ऐप इंटरनेट को एक्सेस करते हैं?

जी हां, काफी सारे बैकग्राउंड आपके इंटरनेट को एक्सेस करते रहते हैं जिससे आपको स्लो इंटरनेट स्पीड मिलती है।

सबसे अच्छा स्पीड बूस्टर ऐप कौन सा है?

आप अपने फोन की स्पीड को पोस्ट करने के लिए और वायरस को डिलीट करने के लिए क्लीन मास्टर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

रोम क्या है?

ROM, रीड ओनली मेमोरी होती है जो कि आपके फोन में उपस्थित डाटा को सेव रखने का काम करती है। आप किसी भी फाइल को डाउनलोड करते हैं। वह आपकी रोम में save हो जाती है। आपके फोन में जितना भी डाटा सेव है सभी रोम मेमोरी में सेव होता है। इसीलिए आप अपनी रोम मेमोरी को ज्यादा से ज्यादा खाली रखें।

क्या हम इस तरह से अपनी इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं?

जी हां, आप इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अपने इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल में अपने मोबाइल की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाए? | Internet ki Speed Kaise Badhaye इसके कुछ बेहतरीन तरीके बताएं हैं. जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से अपनी इंटरनेट स्पीड को इनक्रीस कर सकते हैं. मैं आशा करता हूं कि दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित रही होगी।

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Leave a Comment