मोबाइल पर ऑनलाइन आईपीएल कैसे देखें? | Best 5 Application For Watching IPL

|| IPL Online Kaise Dekhe? Best 5 Application For Watching IPL | IPL Online Kaise Dekhe | Airtel TV IPL Online Kaise Dekhe | Star Sports Par IPL Match Kaise Dekhe? | मोबाइल पर ऑनलाइन आईपीएल कैसे देखें? | आईपीएल देखने वाला ऐप ||

दोस्तों, जैसे कि आपको पता ही है। भारत में क्रिकेट को कितना ज्यादा देखा जाता है। चाहे बच्चे हो, चाहे बुजुर्ग आदमी हो, या फिर चाहे नौकरी करने वाला कोई इंसान ही, हर कोई क्रिकेट का दीवाना है। और अब तो आईपीएल भी आ रहा है। तो आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं, IPL Online Kaise Dekhe? IPL के मैच कैसे देखें?

अगर आप भी आईपीएल देखना चाहते हैं। तो इस लेख को अंततः अवश्य करें। ताकि आपको भी समझ आए कि आखिर में आप आईपीएल फ्री में या फिर अपने मोबाइल, लैपटॉप में इंटरनेट के जरिए या फिर, बिना इंटरनेट के आईपीएल मैच कैसे देख सकते है? और IPL Online Kaise Dekhe? सारी जानकारी आपको यहां मिलने वाली है।

IPL Online Kaise Dekhe? Best 5 Application For Watching IPL

आपको बस यह आर्टिकल को अंत तक और पूरे ध्यान से पढ़ना है। मैंने आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहा हूं। जिससे आप आसानी से आईपीएल के सारे के सारे मैच देख सकते हैं। कुछ ऐसे तरीके भी बता रहा हूं। जिससे आपके पास अगर इंटरनेट नहीं है हो तो भी आप आईपीएल के मैच का आनंद ले सकते हैं। तो चलिए देखते हैं कौन-कौन से तरीके है।


Online IPL Kaise Dekhe? Top 5 Best Application For IPL

Online IPL Kaisa Dekhe इन तरीकों को आप अच्छे से पढ़े, ताकि बाद में आपके मन में कोई भी शंका न रहे।

मोबाइल पर ऑनलाइन आईपीएल कैसे देखें? | Best 5 Application For Watching IPL

1) Hotstar

मेरे खयाल से यह सबसे बढ़िया आईपीएल देखने के लिए एक जरिया है। Hotstar की मदद से ऑनलाइन आईपीएल के सारे के सारे मैच आसानी से देख सकते हैं। बस आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।

अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन अच्छा नहीं है। तो आप हॉटस्टार मैं आईपीएल के मैच नहीं देख सकते। और हां आईपीएल के सारे मैच देखने के लिए आपको इसका प्रीमियम version भी खरीदना पड़ता है।

लेकिन, अगर आपकी हैसियत प्रीमियम version खरीदने की नहीं है। तो हम आपको यही बताएंगे कि आप Hotstar को अपने ब्राउज़र में ओपन करके जो 10 मिनट का फ्री में मैच दिखाते हैं। उसे देखें, जब 10 मिनट पूरे हो जाए तब आप अपने ब्राउज़र की हिस्ट्री क्लियर करके फिर से 10 मिनट ऐसे करके आप देख सकते है। वह भी बिना कोई पैसे खर्च किए।अगर आपको Hotstar एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप Play Store से कर सकते हैं।

2) JIO TV

भारत में लगभग आधे से भी ज्यादा लोग अब जियो सिम का इस्तेमाल करते हैं। और इसीलिए जिओ ने भी अपने ग्राहकों के लिए जिओटीवी की सुविधाएं चालू की है।

इसकी सबसे खास बात यह है, कि इसमें आपको कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती है। मतलब इसका कोई भी प्रीमियम version नहीं होता है। इसमें आप सारे के सारे मैच देख सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपके पास अच्छा खासा इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। अगर आपके पास जिओ का सिम नहीं भी है। तो भी अगर आप देखना चाहते हैं। तो आप अपने किसी दोस्त का अपने किसी रिश्तेदार का Jio आईडी इस्तेमाल करके भी फ्री में मैच देख सकते हैं। वह भी बिना किसी रूकावट के। अगर आप टीवी एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते हैं तो Play Store से कर सकते हैं।

3) Airtel TV

Airtel TV यह भी एक बेस्ट और बहुत ज्यादा फेमस तरीका है। एयरटेल भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। देश के बहुत सारे ग्राहक Airtel Sim Use भी करते है।

एयरटेल हर कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश करता है। और इसीलिए airtel ने अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन टीवी जारी कर दी है। जिससे आप आसानी से आईपीएल के भी मैच देख सकते हैं। इसमें भी आपको कोई भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस पहले बताए गए दो एप्लीकेशन की तरह इसमें भी आपको अच्छा खासा इंटरनेट कनेक्शन चाहिए।

आपको जिओ टीवी एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है। और उसके बाद उसमें लॉगिन हो जाना हैं। अगर आप एयरटेल नहीं चलाते तो भी आप एयरटेल टीवी का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस उसके लिए आपको अपने किसी दोस्त या फिर किसी रिश्तेदार का एयरटेल टीवी वाला आईडी लेना होगा। और उसके बाद आप पूरे के पूरे मैच देख सकते हैं।

Airtel TV की सबसे खास बात यह है कि, इसमें आपको बिना किसी रूकावट के मैच दिखाया जाता है। ना कोई advertisement होती है। और ना कोई बीच-बीच में वीडियो स्टॉप होता है। इसमें आप दूसरे भी टीवी शोज देख सकते हैं।

4) ThopTV

Thoptv Application एप्लीकेशन के बारे में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो कि नहीं जानते है। या फिर कुछ तो ऐसे लोग होंगे जिन्होंने उसका नाम पहली बार सुना है। लेकिन हां दोस्तों यह एप्लीकेशन ऊपर बताए गए चारों एप्लीकेशन से सबसे अच्छा और मेरा पसंदीदा एप्लीकेशन है।

मैं इसका इस्तेमाल पिछले लगभग 2 से 3 सालों तक उसे कर रहा हूं। और इसकी सबसे खास बात यह है कि यह फ्री तो है। ही लेकिन इसमें आपको बहुत सारी क्वालिटी के ऑप्शन मिल जाते हैं। जिससे अगर आपके पास 3G भी नेटवर्क है। तो भी आप इसमें अच्छे से टीवी और ऑनलाइन आईपीएल मैचेस आसानी से देख सकते हैं।

आपको बस एक बार इसको अपने फोन में डाउनलोड करना है। फिर उसके बाद आपको इसमें अलग कैटेगिरी के लिए आईपीएल का अलग ऑप्शन भी मिल जाता है।Thoptv आसान और बेस्ट तरीका है। आईपीएल के मैच देखने के लिए अगर आपको इसको इंस्टॉल करना है। तो आप ब्राउज़र में Thoptv का नाम सर्च करके Download कर सकते हैं।

5) HD Streamz

HD Streamz Application एक अनसुना और बहुत ही काम का एप्लीकेशन है। वैसे तो इसका नाम कई लोग पहले सुन चुके होंगे। लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग भी मिलेंगे, जिन्होंने इसका नाम से पहले कभी भी नहीं सुना होगा।

जी हां दोस्तों यह भी एकदम बेस्ट तरीका है। आईपीएल के सारे के सारे मैच देखने के लिए और वह भी फ्री में, इसमें आपको कोई भी प्रीमियम version खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है। बस आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन 4G या फिर अच्छा वाईफाई कनेक्शन होना अनिवार्य है।

अगर आपके पास लो क्वालिटी का नेटवर्क है। तो आप इसमें आईपीएल के मैच का आनंद नहीं ले सकते। क्योंकि इसमें बहुत हाई क्वालिटी के लिए स्ट्रीमिंग होती है। इसमें आपको कुछ advertisement भी देखने को मिल सकते हैं। लेकिन आप उनको skip करके आईपीएल की मैच देख सकते हैं।


Star Sports Par IPL Match Kaise Dekhe?

दोस्तों, जैसे कि सभी को लोगों को पता ही होगा आईपीएल स्टार स्पोर्ट के पास है। लेकिन उन लोगों को ब्रॉडकास्टिंग के लिए पैसे देने होते हैं। मतलब हम लोगों को उनके चैनल्स खरीदने पड़ते हैं।

मैंने आपको ऊपर कुछ ऐसे तरीके बताएं। जिसमें आप लोगों को स्टार स्पोर्ट के चैनल खरीदे हुए मिल जाते हैं। जिससे आपको फ्री में मैच देखने का आनंद मिलता है। साथ ही ध्यान रखें कुछ ऐसे एप्लीकेशन भी होंगे। जिसमें आपको कुछ Advertisement दिखाई जाएंगी। इसीलिए आप अपने खुद के विचार से ही एप्लीकेशंस को डाउनलोड करें। हमारा मकसद सिर्फ आप लोगों को जानकारी देने का है। अंत में हम इतना ही कहेंगे आप अपने टीवी पर भी मैच देख सकते हैं।

IPL Online Kaise Dekhe? Related FAQ

आईपीएल कब शुरू होगा?

आईपीएल मैच 2024 में 31 मार्च 2024 से शुरू होगा।

आईपीएल ऑनलाइन देखने के लिए सबसे अच्छा एप कौन सा है?

हॉटस्टार एप आईपीएल देखने के लिए सबसे अच्छा एप है.

आईपीएल की शुरुआत कब हुई थी ?

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी.


Conclusion –

यहां पर हमने आपको IPL Online बताया है। अगर आपको ऊपर बताई गई जानकारी कुछ भी समझ नहीं आ रही है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपके कमेंट का जवाब हम जरूर देंगे।

अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप अपने दोस्तों के साथ भी स्कोर शेयर करें। ताकि उन लोगों को भी आईपीएल के सारे मैच फ्री और ऑनलाइन देखने को मिले और आप लोग एक साथ ऑनलाइन मैच देख सके।

राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Comment