आईटीआई फुल फॉर्म? 10वीं और 12वीं पास करने के बाद सभी स्टूडेंट जीवन के अगले पड़ाव के बारे में सोचते हैं ऐसे में कोई NEET की तैयारी कर डॉक्टर बनने का सोचता है और कोई IIT की तैयारी कर इंजीनियर बनने का लेकिन कुछ ऐसे भी स्टूडेंट होते हैं जो समय से पहले जॉब करना चाहते हैं या किसी Industry में जॉब करने का सोचते है|
यदि आप भी मैकेनिक या टेक्नीशियन बनकर किसी इंडस्ट्री में जल्दी जॉब करने का सोच रहे हैं तो आईटीआई कोर्स आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है, आईटीआई एक प्रकार का Short Term कोर्स है जिसे पूरा कर आप किसी टेक्नीशियन या मैकेनिक जैसी फील्ड में Specialization कर सकते हैं और एक बेहतर सैलरी वाली जॉब पा सकते है|
आईटीआई की संपूर्ण जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें आईटीआई फुल फॉर्म, आईटीआई क्या है और आईटीआई करने से कौन से फायदे होते हैं आईटीआई में कौन से अलग-अलग ट्रेड इस प्रकार की आईटीआई कोर्स की पूरी जानकारी आपको आज मिलेगी, तो चलिए सुरु करते है-
आईटीआई फुल फॉर्म–ITI full form in Hindi
आईटीआई क्या है यह जानने से पहले हमें आईटीआई फुल फॉर्म के बारे में जानना जरूरी है-
ITI full form in Hindi – Industrial Training Institutes
आईटीआई फुल फॉर्म – औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
आईटीआई क्या है–ITI meaning in Hindi
आईटीआई या औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एक संस्था है या ट्रेनिंग सेंटर है जो विद्यार्थियों के लिए वह कोर्स करवाता है जिन्हें वह स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद कर सके और किसी एक काम में माहिर हो सके और आसानी से उस काम मैं जॉब पा सके|
यदि आप कम समय में टेक्निकल कोर्स करना चाहते हैं तो आपके लिए आईटीआई एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है 10वीं या 12वीं के बाद आईटीआई में अलग-अलग ट्रेनिंग के लिए बहुत से अलग-अलग Trades है जिनमें से आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार चुन सकते है और उसकी Practical और Theoretical नॉलेज ले सकते है|
आईटीआई कोर्स अधिकतर उन्हीं लोगों के लिए बनाया गया है जो कम समय में Technical और Non-Technical फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, आईटीआई करने के बाद आप Electrical, Mechanical, Manufacturing जैसे बहुत से बड़े सेक्टर में आसानी से जॉब कर सकते हैं साथ ही आईटीआई कोर्स करने के बाद Private और Government दोनों सेक्टर में भी जॉब पा सकते हैं और अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं|
आईटीआई या Industrial training center को Directorate General of Employment and training और Ministry of skill development and entrepreneurship द्वारा Industrial sector में जॉब करने के लिए ही बनाया गया है|
आईटीआई में आपको Computer Operator, Electrician, Diesel Mechanic, Fitter, Plumber जैसे बहुत ट्रेड या ऑप्शन मिल जाते हैं जिनमें से आप अपने अनुसार किसी एक Trade को चुनकर उसमें Specilization कर सकते है|
आईटीआई कोर्स के प्रकार–Types of ITI Courses
यहां पर आपको दो प्रकार के आईटीआई courses देखने को मिलते है-
- Engineering
- Non-Engineering
Engineering Courses– इन प्रकार के Courses मैं Technology, Science, Mathematics, Mechanics, Structure, Software, Hardware जैसी Engineering फील्ड से जुडी Skill सिखाई जाती है|
Non-Engineering Courses– इन प्रकार के Courses मैं Dress making, Manufacture Foot Wear, Fair and Skin care जैसी Soft Skills सिखाई जाती है|
आईटीआई के लिए योग्यता–Eligibility for ITI
आईटीआई के किसी भी कोर्स या Trades में एडमिशन लेने के लिए आपको उन Trades के योग्यताओं के बारे में जानना जरूरी है अधिकतर Institute की योग्यता तो समान ही होती है लेकिन जिस भी कॉलेज में आप एडमिशन लेने का सोचे उसकी योग्यता की जानकारी अवश्य ले, सामान्य योग्यता जो होना जरुरी है इस प्रकार है|
- आपका 8वी, 10वी या 12वी कक्षा मैं Regular माध्यम मैं पास होना चाहिए|
- जिस भी स्कूल से आप 8वी और 10वी कक्षा पास करते है वह मान्यता प्राप्त Board से होना चाहिए|
- आईटीआई मैं जिस भी कोर्स मैं आप एडमिशन लेना चाहते है उससे जुड़े कुछ विषय आपके 8वी और 10वी कक्षा मैं भी होने चाहिए|
- आपकी उम्र 14 से 40 के बिच होनीं चाहिए|
आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया–ITI Admission Process
भारत मैं आईटीआई एडमिशन के लिए सभी states की अलग-अलग एडमिशन Process होती है, किसी स्टेट मैं आपको कॉलेज मैं उपस्थित होकर एडमिशन करवाना होता है और किसी स्टेट मैं आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है|
भारत के सभी State मैं आईटीआई एडमिशन के लिए Registration जुलाई, अगस्त और सितम्बर माह मैं ही सुरु होते है जिसके लिए आपको कॉलेज मैं उपस्थित होना या ऑनलाइन आवेदन करना होता है|
अधिकतर Private कॉलेज मैं 10th और 12th पास के आधार पर भी एडमिशन दिया जाता है, लेकिन भारत के आईटीआई Government कॉलेज मैं एडमिशन लेने के लिए आपको Government द्वारा आयोजित Entrance Exam देनी होती है|
आईटीआई कोर्स फीस–ITI course Fees
आईटीआई फुल फॉर्म से हम यह समझ चुके है की यह एक Institute है इसलिए आईटीआई Institute की फीस प्रत्येक राज्य मैं और कॉलेज मैं अलग-अलग होती है, लेकिन सामान्यतः आईटीआई के Engineering Trades और Non-Engineering Trades की फ़ीस 4000 से 10000 के बिच होती है|
आईटीआई Private और Government दोनों प्रकार के Institute द्वारा करवाया जाता है जिससे इनकी फीस और भी अलग-अलग हो सकती है, आप जिस भी कॉलेज मैं एडमिशन का सोचे उसकी फीस और Eligibility के बारे मैं जानकारी अवस्य ले|
आईटीआई करने के फायदे-Benefits of ITI
- बहुत सी Public Sector Companies जैसे IOCL, ONCG, BSNL और Telecom मैं भी आप आईटीआई करने के बाद जॉब कर सकते है, साथ ही इस प्रकार की Private Companies मैं भी आप जॉब कर सकते है|
- डॉक्टर और इंजीनियर की डिग्री पूरी करने मैं 4 से 5 साल का समय लगता है लेकिन आईटीआई के Courses की Duration 1, 2 या 3 साल से अधिक नहीं होती है, जिससे ज्यादा समय नहीं लगता है और जॉब जल्दी मिलने की सम्भवना रहती है|
- साथ ही आईटीआई के courses को 8th, 10th और 12th pass स्टूडेंट भी कर सकते है|
आईटीआई कोर्स एग्जाम और सर्टिफिकेट
आईटीआई का कोर्स पूरा होने के बाद आपको को AITT (All India Trade Test) एग्जाम देना होता है AITT को NVCT( National Council of Vocational Training) की और से आयोजित किया जाता है इस एग्जाम मैं आपके Trade से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है|
AITT परीक्षा को पास करने के बाद आपको National Trade Certificate दिया जाता है|
आईटीआई कोर्स लिस्ट 2024
10 वीं के बाद आईटीआई कोर्स
10th के पास करने के बाद इस प्रकार के Engineering और Non-Engineering Trades मैं किसी एक चुन सकते है और उसे आईटीआई से कर सकते है|
Engineering Trades | Non-Engineering Trades |
---|---|
1. Diesel Mechanic Engineering(1-Year) | 1. Dress Making (1-Year) |
2. Tool and Die Maker Engineering (3-Year) | 2. Manufacture Foot wear (1-Year) |
3. Fitter Engineering (2-Year) | 3. Secretarial Practice (1-Year) |
4. Pump Operator (1-Year) | 4. Hair and Skin Care (1-Year) |
5. Turner Engineering (2-Year) | 5. Fruit and Vegetable (1-Year) |
6. Motor Driving cum Mechanic Engineering (1-Year) | 6. Bleaching and Dyeing Calico Print (1-Year) |
7. Draughtsman-Civil Engineering (2-Year) | 7. Letter Press Machine Mender (1-Year) |
8. Draughtsman-Mechanical Engineering(2-Year) | 8. Commercial Art (1-Year) |
9. Information Technology and E.S.M Engineering (2-Year) | 9. Leather Goods Maker (1-Year) |
10. Machinist Engineering (1-Year) | 10. Hand Compositor (1-Year) |
11. Refrigeration Engineering (2-Year) | |
12. Mech. Instrument Engineering (2-Year) | |
13. Electrician Engineering (2-Year) | |
14. Mechanic Motor Vehicle Engineering (2-Year) | |
15. Mechanic Radio and T.V Engineering (2-Year) | |
16. Mechanic Electronics Engineering (2-Year) | |
17. Surveyor Engineering (2-Year) | |
18. Foundry Man Engineering (1-Year) | |
19. Sheet Metal Worker Engineering (1-Year) |
12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स
12th के पास करने के बाद इस प्रकार के Engineering और Non-Engineering Trades मैं किसी एक चुन सकते है और उसे आईटीआई से कर सकते है|
Engineering Trades | Non-Engineering Trades |
---|---|
1. Radiology Technician (1-Year) | 1. Computer Operator and Programing Assistant (1-Year) |
2. Instrument Mechanic (1-Year) | 2. Stenography English (1-Year) |
3. Computer Hardware and Networking (1-Year) | 3. Stenography Hindi (1-Year) |
4. Architectural Assistant (1-Year) | 4. Insurance Agent (1-Year) |
5. Mechanic Lens or Prism Grinding (1-Year) | 5. Surveyor (1-Year) |
6. Dental Laboratory Equipment Technician(1-Year) | 6. Library and Information Science (1-Year) |
7. Architectural Draughtsmanship (1-Year) | 7. Catering and Hospitality Assistant (1-Year) |
8. Computer Operator and Programing Assistant (1-Year) | 8. Creche Management (1-Year) |
9. Physiotherapy Technician (1-Year) | 9. Gold Smith (1-Year) |
10. Marine Fitter (1-Year) | 10. Interior Decoration and Designing (1-Year) |
11. Mechanic Agricultural Machinery (1-Year) | 11. Desktop Publishing Operator (1-Year) |
12. Multimedia Animation And Special Effects (1-Year) | 12. Plastic Processing Operator (1-Year) |
13. Mason (1-Year) | |
14. Health and Sanitary Inspector (1-Year) | |
15. Craftsman Food Production (1-Year) | |
16. Travel and Tour Assistant (1-Year) | |
17. Human Recourses Executive (1-Year) | |
18. Basic Cosmetology (1-Year) | |
19. Call Center Assistant (1-Year) | |
20. Old Age care Assistant (1-Year) | |
21. Health Safety and Environment (1-Year) | |
22. Marketing Executive (1-Year) |
आईटीआई करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है–ITI salary in India
आईटीआई फुल फॉर्म के अनुसार यह एक Industrial Course होता है इसलिए आईटीआई कोर्स की एक सही सैलरी बता पाना तो बहुत कठिन है क्योंकि आईटीआई में अलग-अलग Trades की अलग-अलग Industry मैं अलग-अलग सैलरी होती है लेकिन सामान्यतः लगभग 1 से 5 लाख प्रतिवर्ष के बीच शुरुआती सैलरी अधिकतर Trades की होती है यदि आपकी Trades fitter और Electrician है तो आपको और भी अधिक सैलरी मिल सकती है|
सरकारी नौकरी के लिए कौन सा आईटीआई कोर्स सबसे अच्छा है-Which ITI course in best for Government Job
किसी भी ट्रेड के बारे में स्पष्ट बता पाना मुश्किल है क्योंकि अधिकतर आईटीआई Trades Government Job के लिए बेहतर होती है पिछले कई वर्षों से कुछ Trades Fitter, Electrician. Wireman, Plumber, Foundryman, Agriculture Government Job मैं अधिक हिस्सा ले रही है|
आईटीआई के किस ट्रेड मैं ज्यादा सैलरी मिलती है–Which ITI course is best for high salary
आईटीआई के हाई सैलेरी Trades के बारे में बता पाना भी बहुत मुश्किल है क्योंकि आईटीआई में बहुत से कोर्स ऐसे है जो आईटीआई के बाद किसी बड़ी कंपनी में एक High Salary Job दिला सकते हैं लेकिन मुख्यतः Diesel Mechanic, Electrician, fitter, Stenography, Interior Decoration and Designing, Electronic जैसी Job को High Salary Job जॉब कहा जा सकता है|
आईटीआई फिटर क्या है–ITI fitter in Hindi
आईटीआई फिटर आईटीआई का एक Trade या Course है जो Mechanical Branch से जुड़ा हुआ होता है आईटीआई फिटर ट्रेड मैं Machine Fitting, Pipe Fitting, Structure Fitting आदि की जानकारी दी जाती है और Training भी दी जाती है|
आईटीआई और डिप्लोमा में कौन बेहतर है–ITI vs Diploma which is better
आईटीआई कोर्स में ट्रेनिंग पर अधिक ध्यान दिया जाता है और दूसरे Theoretical Part को कम समझा जाता है लेकिन डिप्लोमा में Training और Theoretical दोनों Part का बराबर ज्ञान दिया जाता है साथ आईटीआई कोर्स 10वीं स्टार का कोर्स है इसलिए आईटीआई करने पर आप केवल दसवीं के आधार पर होने वाली एग्जाम के लिए ही आवेदन कर सकते हैं जबकि डिप्लोमा कोर्स Intermediate होता है जिससे यह सभी Polytechnic या Inter level लेवल Exams या Job के लिए Applicable होता है इसलिए डिप्लोमा आईटीआई करने से अधिक फायदेमंद साबित हो सकता है|
मुझे पूर्ण रूप से आशा है कि आपको यह आईटीआई फुल फॉर्म और आईटीआई क्या है से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी, मेरी आप सभी पाठकों से गुजारिश है कि आप यह आर्टिकल उन सभी स्टूडेंट को शेयर करें जो 10वीं और 12वीं पास कर चुके हैं या इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग और जल्दी जॉब करने का सोच रहे हैं|
साथ ही वह स्टूडेंट्स जो आईटीआई फुल फॉर्म और आईटीआई क्या है की जानकारी चाहते है उनके साथ भी Share करे इससे उन स्टूडेंट्स की मदद हो पाएगी और हमें भी आप को और अधिक जानकारी देने की उत्सुकता होगी, हमारा हमेशा से यह प्रयास रहता है की किसी भी विषय की जानकारी सरल एवं पूर्ण रूप से दे हैं|
यदि आपके पास आईटीआई से जुड़ा किसी प्रकार का कोई सवाल है आप भेज बेझिझक कमेंट में पूछ सकते हैं, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा तथा इसमें किसी प्रकार की कोई गलती हो तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हमें उन्हें सुधारने का मौका मिले|