Jio phone hang problem ठीक कैसे करे आज हम इसके बारे में जानेगे। दोस्तों अगर आपके पास जिओ का feature फ़ोन है, तो आपने नोटिस किया होगा। आपका फ़ोन बहुत बार हैंग हो जाता है। जिसकी वजह से आपको अपने जिओ फ़ोन की बैटरी निकाल कर उसको दोवारा चालू करना पड़ता है
आज मैं आपको इसी प्रॉब्लम को ठीक करने के बारे में बताने जा रहा हु आप ये पोस्ट अच्छे से पढ़े।
इस पोस्ट में आपको सभी सवालों जैसे जिओ फ़ोन हैंग हो रहा है तो क्या करे और Jio Phone Hang Problem solution in hindi का जवाब मिल जायेगा।
Jio Phone Hang क्यों होता है ? दोस्तों जिओ फ़ोन के हैंग होने की असली वजह इसका Software और Hardware है। ऐसा इस लिए क्युके अभी इसका सॉफ्टवेयर अच्छे से optimized और हार्डवेयर इतना पॉवरफुल नहीं है। जिसके वजह से आपको इसमें बहुत सारी hanging problem देखने को मिलती है।
दोस्तों ये प्रॉब्लम आगे जा कर jio दोवारा software update की हेल्प से फिक्स की जा सकती है। पर अभी के लिए मैं आपको कुछ टिप्स बताउगा जिसकी हेल्प से आप jio phone without hang problem smoothly चला पाएंगे।
तो ज्यादा समय न लगाते हुए जान लेते है जिओ फ़ोन हैंग हो रहा है तो उसको ठीक कैसे करते है।
Jio Phone Hang Problem ठीक कैसे करे
नीचे लिखी टिप्स को पहले अच्छे से पढ़े और फिर अपने जिओ फ़ोन में इन टिप्स का इस्तेमाल करे। इसके बाद आपके फ़ोन की हैंगिंग प्रॉब्लम काफी काम हो जाएगी।
Delete Unwanted App फालतू अप्प डिलीट करे
दोस्तों अगर आपने अपने jio phone में बहुत सारे apps install करके रखे हुए है। तो इसकी वजह से भी आपका मोबाइल हैंग हो सकता है।
इसलिए आप सिर्फ उन apps को ही install करे जिनकी आपको जरुरत हो। इसके इलावा जितने भी apps आपके फ़ोन में install हो उन सबको uninstall करदे।
फ़ोन में स्टोर फालतू फाइल्स को डिलीट करे
दोस्तों कई बार आपके मोबाइल की Storage Full होने के कारण भी आपका फ़ोन हैंग होने लग जाता है। इसलिए अगर आपने इंटरनेट से कोई big file download की है तो उसको डिलीट करदे।
आप अपने मोबाइल का file manager ओपन करके देखे उसमे आपको जितनी भी फालतू की files, videos, और photos मिलती है उन सबको डिलीट करदे। इससे आपके फ़ोन की storage फ्री हो जाएगी जिसकी वजह से आप अपना फ़ोन smoothly run कर पाएंगे।
Delete App Data हफ्ते में एक बार अप्प डाटा Clear करे।
आपने देखा होगा whatsapp पर sent और recieved media हमें jio phone के file manager में दिखाई नहीं देता है, पर वो आपके फ़ोन में ही saved होता है।
इसलिए आप कुछ टाइम बाद अपने whatsapp की chat जा फिर media delete करते रहा करे। जिससे आपको आगे जा कर phone hang होने की problem face ना करनी पड़े।
Mobile Data और Location जरुरत पड़ने पर ही ON करे।
जब आप Jio Mobile Data चालू करते है, तो background में बहुत सारी services चलने लग जाती है। जिसकी वजह से आपका फ़ोन slow हो जाता है, और बाद में हैंग होने लग जाता है।
mobile data on करने के बाद geolocation भी enable हो जाती है। जिससे आपके मोबाइल पर और ज्यादा load पड़ जाता है। इसलिए आप अपना jio mobile data off रखे।
दोस्तों जब तक software update से हैंगिंग फिक्स ना हो, तब तक आप ऊपर बताई हुयी टिप्स का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल को ठीक रख सकते है। अगर आपको इसके बारे में कोई और टिप पता हो तो आप नीचे कमेंट में बता सकते यही।
आपको Jio Phone Hang Problem ठीक कैसे करे पोस्ट कैसी लगी आप नीचे कमेंट करके जरूर बताये और इस तरह की जानकरी पाने के लिए notification enable जरूर करे।
nice jankari bhai thanks
jio phon me wi fi kaise connect kare jio to jio me
setting me jaye aapko wifi ki option milegi us par click karke aap wifi se connect kar sakte hai.
nice information shared, good work
hme achcha lga
nice jankari bhai thanks
jio phon me wi fi kaise connect kare jio to jio me
setting me jaye aapko wifi ki option milegi us par click karke aap wifi se connect kar sakte hai.
hme achcha lga
nice information shared, good work