JIO Phone में Games Download कैसे करे।

JIO Phone में Game Download करने का तरीका बहुत आसान है। आप कुछ मिनट्स में ही अपने जिओ फ़ोन में गेम्स डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है। इस पोस्ट में हम ये भी जानेगे के क्या जिओ फ़ोन में एंड्राइड गेम्स चल सकती है या नहीं।

JIO Phone में Games Download

इंटरनेट पर बहुत सारी वीडियोस और पोस्ट उपलब्ध है जिसमे jio phone में game download करने के बहुत सारे तरीको के बारे में बताया गया है। पर उनमे से बहुत सारे तरीके गलत है, जो बिलकुल काम नहीं करते है।

जिओ फ़ोन में Android Games चला सकते है या नहीं ?

जिओ फ़ोन KAIOS OS पर काम करता है, जो के एंड्राइड से बिलकुल अलग है। तो ऐसा कोई सवाल ही नहीं पैदा होता के आप Jio Phone में PUBG Mobile और Free Fire जैसी Android Game चला पाए।

लेकिन आपको दुखी होने की जरुरत नहीं है क्युके KAIOS पर भी आपको एक से बढ़कर गेम्स मिल जाती है। जिनको आप जिओ फ़ोन में डाउनलोड करके खेल सकते है।

तो चलिए अब हम सही तरीके से जिओ मोबाइल में गेम डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बारे में जान लेते है।

JIO Phone में Games Download कैसे करे

Playstore की तरह जिओ फ़ोन में भी एक Jio Games नाम का स्टोर है हम उसकी मदद से गेम्स डाउनलोड करने के बारे में जानेगे।

1. सबसे पहले Jio Phone में Jio Games App खोले।

2. अब आपके सामने बहुत सारी गेम्स दिखाई देगी अपने पसंद की गेम चुने।

JIO Phone में Games Download कैसे करे।

3. जैसे ही आप किसी गेम को चुनेगे वो तुरंत लोड होने लग जाएगी और लोड होने के बाद आप उसको खेल सकते है।

नोट – गेम खेलने के लिए आपका Mobile Data या WIFI चालू होना जरूरी है। इसके बिना आप गेम प्ले नहीं कर सकेंगे।

तो देखा आपने कितना आसान था जिओ फ़ोन में गेम डाउनलोड करना। अब आप भी ऊपर बताये हुए तरीके का इस्तेमाल करे और अपने पसंद की गेम्स डाउनलोड करके खेले।

आप जिओ मोबाइल पर Candy Crush, Subway Surfer, Temple Run और Clash of Clans जैसी गेम्स नहीं खेल सकते। ऐसा इसलिए क्युके इसमें Android Games support नहीं करते और इसका हार्डवेयर भी कमज़ोर है।

इस पोस्ट में हमने जाना JIO Phone में Games Download कैसे करे। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

वैशाली

वैशाली लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके काफी लेख इन्टरनेट पर प्रकाशित हो चुके हैं।

Comments (24)

    • jiophone me abhi sirf youtube app ka update aaya hai. whatsapp aur facebook ka update aane ko kuch aur time lag sakta hai.

      Reply
    • jiophone me abhi sirf youtube app ka update aaya hai. whatsapp aur facebook ka update aane ko kuch aur time lag sakta hai.

      Reply

Leave a Comment