Jio Phone में रिचार्ज कैसे करते है इस पोस्ट में हम इसके बारे में जानेगे। अगर आप जिओ फ़ोन में ऑनलाइन रिचार्ज करवाना चाहते है तो आप नेट बैंकिंग, UPI और डेबिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करके मोबाइल में पैसे डलवा सकते है।
आज कल सभी लोग ऑफलाइन की वजाये ऑनलाइन रिचार्ज करना पसंद करते है। क्युके इसमें आपका काफी समय बच जाता है और आपको ऑनलाइन ऑफर्स भी देखने को मिल जाते है।
आप मोबाइल पर बहुत सारे तरीको से रिचार्ज कर सकते है। जिनमे अमेज़न, पेटम और फोनपे जैसे इ-वॉलेट काफी पर्सिद है।
लेकिन आपको जिओ मोबाइल पर इन सभी अप्प्स की सपोर्ट नहीं मिलती। इसलिए आज हम My Jio App से Jio Phone Recharge करने के बारे में जानेगे।
Jio Phone में रिचार्ज कैसे करे
ऑनलाइन रिचार्ज करने से पहले आपके पास ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड होना जरुरी है। इसके बिना आप मोबाइल में पैसे नहीं डाल पाएंगे।
1. सबसे पहले जिओ फ़ोन में My Jio App को खोले।
2. My Jio App में Recharge बटन दबाये।
3. अब आपके सामने सभी प्लान्स दिखाई देंगे। आप Jio Phone सेक्शन में नीचे स्क्रॉल करके अपना पैक सेलेक्ट करे।
4. अब रिचार्ज प्लान की जानकरी शो होगी उसको चेक करके मोबाइल का ओके बटन दबाये।
5. अब आपके सामने पेमेंट के बिकल्प आ जायेंगे। उनमे से किसी एक को चुने।
6. अगर आपने Debit/ATM Card सेलेक्ट किया है तो कार्ड डिटेल्स डाले अगर नेट बैंकिंग सेलेक्ट की है तो नेट बैंकिंग की लॉगिन डिटेल्स डाले।
7. डिटेल्स डालने के बाद Proceed बटन दबाये और आगे जाकर OTP डाले।
इसके बाद आपके जिओ फ़ोन पर रिचार्ज हो जायेगा। आपको My Jio App में आपके प्लान की जानकरी मिल जाएगी।
Jio.com Website से जिओ फ़ोन रिचार्ज कैसे करे
अगर आप किसी वजह से पहले तरीके की मदद से रिचार्ज नहीं कर पाते तो आप जिओ की वेबसाइट की मदद से रिचार्ज कर सकते है। जिसकी जानकारी आपको नीचे बिस्तार से बताई गयी है।
1. सबसे पहले Jio.com वेबसाइट पर विजिट करे।
2. वेबसाइट पर आपको Recharge सेक्शन मिलेगा उसपर क्लिक करे।
3. अपना Jio Number डाले और Submit करे।
4. अब आपके सामने प्लान्स शो होंगे अपने पसंद का प्लान सेलेक्ट करने के लिए Buy पर क्लिक करे।
5. अब आपको दिए गए पेमेंट बिकल्प में से किसी एक के साथ पेमेंट कर देनी है।
जैसे ही आप पेमेंट कर देंगे आपके मोबाइल पर रिचार्ज हो जायेगा। आपके नंबर पर रिचार्ज पूरा होना का मैसेज भी आएगा और आप चाहे तो My Jio App में भी अपने रिचार्ज की डिटेल देख सकते है।
तो देखा आपने कितना आसान था जिओ फ़ोन पर ऑनलाइन रिचार्ज करना। अब आप आसानी से कभी भी अपने मोबाइल में पैसे डाल सकते है वो भी बिना किसी की मदद से।
Jio Phone में रिचार्ज कैसे करे ऑनलाइन नेट बैंकिंग और कार्ड से। पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और अगर आपको उस पोस्ट से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम हो तो आप नीचे कमेंट में बता सकते है।
bahut aachha jankari diya aapne
bahut aachha jankari diya aapne