Jio Phone से Video Call कैसे करे Whatsapp से

दोस्तों आप सब को पता होगा जिओ ने अभी jio phone में whatsapp का update दे दिया है। पर हम अभी jio phone से व्हाट्सप्प video call और voice call नहीं कर सकते। जिओ फ़ोन में अभी Whatsapp से वीडियो कॉल का अपडेट नहीं आया है, आप जिओ फ़ोन से सिर्फ फोटो,वीडियो और Voice मैसेज ही सेंड कर सकते है।

Jio Phone Video Call

अगर फिर भी आप अपने jio phone से android mobile पर video call करना चाहते है,तो आप बिलकुल सही जगह आये है। आज मैं आपको jio phone में video call कैसे करे इसके बारे में बताने जा रहा हु।

दोस्तों मैंने ये पोस्ट लिखने से पहले इंटरनेट पर इसके बारे में सर्च किया तो मुझे बहुत सारी fake वीडियो मिली। जिन्हे देखने पर आपका सिर्फ समय बर्बाद होगा। इसलिए अगर आप सही में jio phone से Video Call या voice call करना चाहते है, तो आप यह पोस्ट पूरी पढ़े।

तो दोस्तों ज्यादा समय न लगते हुए जान लेते है, के जिओ फ़ोन में वीडियो कॉल kaise kare | पर इस से पहले हम ये जान लेते है के हमें वीडियो कॉल करने के लिए किस App की जरुरत पड़ेगी।

Required App For Video Call –

  • Jio Chat App Android Mobile के लिए – जिस Mobile पर आप वीडियो कॉल लगाना चाहते है, उस मोबाइल में ये app होना जरुरी है।
  • Jio Video Call Jio Phone के लिए – ये app आपको jio phone में pre-installed मिलेगा जिसकी help से आप जिओ फ़ोन से video call लगाएंगे।

जैसे के मैंने ऊपर बताया अगर आप Android Mobile पर वीडियो या voice call करना चाहते है, तो उसमे Jio Chat App installed होना जरुरी है।  यह app आपको playstore से आसानी से मिल जायेगा।

इसके इलावा आपको jio phone में कोई app अलग से download करने की जरुरत नहीं है, क्युके इसमें आपको पहले से ही jio video call नाम का app मिल जाता है।

Jio Phone से Video Call कैसे करे

  1. सबसे पहले आप जिसको Video Call करना चाहते है, उसका mobile number अपने jio phone में save करले।
  2. अब आप अपने jio phone में jio video call app open करे, और contact में जाये।
  3. फिर आप जिसको वीडियो कॉल लगाना चाहते है, उसका conatct select करे। Contact Select करने के बाद आपकी video call connect हो जाएगी।

आप सिर्फ उसको ही video call लगा सकते है, जिसके मोबाइल में Jio Chat App या Jio Video Call app Installed हो।

नोट – अगर आप जिओ फ़ोन से android mobile पर वीडियो कॉल करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले उस android mobile पर plasytore से jio chat app download करके install करना होगा और sign up करना होगा।

दोस्तों अब आप भी ऊपर बताये हुए तरीके से jio mobile से वीडियो call करके देखे। अगर आपको कही कोई problem आ रही हो, तो आप नीचे comment में बता सकते है।

अगर आपको Jio Phone से Video Call कैसे करे पोस्ट अच्छी लगी, तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। इस तरह की नई जानकरी पाने के लिए Notification Enable करना मत भूले।

वैशाली

वैशाली लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके काफी लेख इन्टरनेट पर प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Comment