JIO TV एक बहुत मशहूर App ही जिसकी मदद से आप ऑनलाइन टीवी चैनल देख सकते है। लेकिन जिओ टीवी चलाने के लिए आपके पास JIO Sim होना जरुरी है। इस पोस्ट में हम JIO TV सिम के बिना कैसे चलाये इसके बारे में जानेगे।
JIO TV चलाने के लिए आपको सिर्फ जिओ सिम पर आने वाली OTP चाहिए। अगर आपके पास जिओ सिम नहीं है, तो आप अपने किसी दोस्त की सिम का इस्तेमाल करके उसपर OTP मगवा सकते है।
तो चलिए अब हम इसके बारे में अच्छे से जान लेते है।
JIO TV सिम के बिना कैसे चलाये
1. सबसे पहले Playstore से JIO TV App Download करे।
2. अब App को ओपन करे और मोबाइल नंबर डालकर Submit पर क्लिक करे।
3. अब मोबाइल पर OTP आएगी उसको डाले और Verify पर क्लिक करे।
इसके बाद आपके मोबाइल में JIO TV चलने लग जायेगा। तो देखा आपने कितना आसान था मोबाइल पर बिना सिम के जिओ टीवी चलाना।
अगर आप बार-बार OTP नहीं डालना चाहते, तो आप जिओ टीवी का अकाउंट भी बना सकते है। इसके लिए आपको नीचे लिखे निर्देशों का पालन करना होगा।
JIO ID से लॉगिन कैसे करे
1. सबसे पहले NEW USER? SIGN UP पर क्लिक करे।
2. अब आपको जिओ नंबर डालना है और Generate OTP पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद आपको OTP के साथ ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालकर Sign Up पर क्लिक करना है।
4. अब आपके ईमेल पर वेरिफिकेशन के लिए मेल आएगा उसमे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ईमेल Verify करे।
अब अगर आपको लॉगिन करना हो, तो आपको JIO ID पर क्लिक करके Username में जिओ मोबाइल नंबर डालना है और पासवर्ड में जो पासवर्ड आपने रखा था उसको डालकर Sign in पर क्लिक करना है।
अगर आपको JIO TV सिम के बिना कैसे चलाये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको शेयर जरूर करे।
bahut he badiya tricks share ki hai apne.
Nice article Bro aapne bahut achi or Useful Information share ki hai.
bahut he badiya tricks share ki hai apne.
Nice article Bro aapne bahut achi or Useful Information share ki hai.