लड़कियों को अपनी खूबसूरती से बहुत प्रेम होता है। वह अपने बालों की बहुत देखभाल करती हैं और उन्हें काले बाल बहुत पसंद होते हैं। वह बहुत सारे प्रयासों के बाद अपने बालों को सुंदर बनाने का प्रयास करती हैं। परंतु लड़कियां अपने कल वालों की देखभाल कैसे कर सकती हैं।(Black hairs ki dekhbhal kaise karen)उसके विषय में अक्सर होने जानकारी नहीं होती बाल शरीर का सबसे महत्वपूर्ण भाग होते हैं इसलिए उनके विषय में जानकारी पाना बहुत आवश्यक है।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको लड़कियां अपने कल वालों की देखभाल कैसे ((Black hairs ki dekhbhal ke tarike)करें उसके विषय में जानकारी देंगे। यदि आप भी इस विषय में जानकारी चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
काले बालों की देखभाल के तरीके (Black hairs ki dekhbhal kaise karen)
1.काले बालों को धोना :
अपने बालों को एक सप्ताह में एक से दो बार धोये :
- बालों को साफ करना बहुत ज्यादा आवश्यक होता है। इसलिए हमें लगातार अपने वालों को साफ करते रहना चाहिए। जितनी बार हम अपने बालों को जलते हैं उतनी बार हमारे बालों का मॉइश्चराइजर हमारे बालों से बाहर निकालता रहेगा।
- इसलिए हमें अपने बालों को बार-बार नहीं धोना चाहिए हम हमें अपने बालों को 7 से 10 दिन में एक बार धोना चाहिए। या फिर हम 14 दिन में भी बाल को एक बार दल सकते हैं इससे भी हमारे बाल साफ हो जाएंगे।
- यदि आप ज्यादा वालों को नहीं तो लेंगे और सिर्फ बालों को धोने के समय ही बालों को धो लेंगे तो यह बालों को मॉइश्चराइज रखेगा। और उसके प्रोडक्ट बिल्ड अप में भी साथ देगा।
- बालों में बहुत सारे प्रकार पाए जाते हैं कुछ लोगों के बाल बहुत ज्यादा ड्राई होते हैं और कुछ लोगों के बाल बहुत ज्यादा ओली होते हैं। बालों के प्रकार के हिसाब से ही हमें अपने शैंपू या कंडीशनर का चुनाव करना चाहिए।
- यदि आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई हैं और आप अपने ड्राई वालों से बहुत ज्यादा परेशान है। और आपको शैंपू या कंडीशनर अपने ड्राई वालों के लिए ढूंढने में परेशानी हो रही है।
- तो आप मार्केट में उपलब्ध ड्राई वालों के लिए बने शैंपू या कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। और उन्हें उसे करके देख सकते हैं कि वह आपके लिए कितना फायदेमंद होता है।
- यदि आपके बाल ऐसे हैं कि आपको अपने बालों को बार-बार धोना पड़ता है। तो आप अपने शैंपू में 50% शैंपू और 50% पानी को मिलाकर रख सकते हैं। जिससे आपको ज्यादा शैंपू इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपके बाल भी डैमेज नहीं होंगे।
2.हर तीन से पांच दिन में अपने बालों को सिर्फ कंडीशनर से धोने के बारे में सोचें :
- इस हेयर वॉश में सिर्फ कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाता है। उसे हेयर वॉशिंग को को वॉशिंग कहा जाता है को वॉशिंग एक बहुत महत्वपूर्ण और अच्छा उपाय होता है। जो आपके बालों को ज्यादा डिफाइन करने में मॉइश्चराइज करने में और हेल्दी रखने में मदद करते हैं।
- बालो को वॉशिंग बहुत सारे लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है यह बालों को डैमेज भी काम करता है और उन्हें हेल्दी मॉइश्चराइजर प्रदान करता है। यह वालों को बिल्कुल चमकदार बनाने में भी मदद करता है।
- बालो को वॉशिंग का इस्तेमाल करके आप अपने बालों में पसंदीदा नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल करके बालों की नमी को सील करने में मदद कर सकती हैं।
- आप अपने बालों को हफ्ते में एक बार या महीने में दो बार डीप कंडीशनिंग करके अपने बालों को हेल्दी बना सकते हैं।
- कंडीशनर को हमें बहुत ही सतर्कता के साथ इस्तेमाल करना चाहिए। कंडीशनर को कभी भी हमें अपने बालों के स्कैल्प पर नहीं लगना चाहिए।बल्कि उसकी लेंथ के छोड़ो तक लगने पर ध्यान देना चाहिए। यदि आप कंडीशनर को बालों के स्कैल्प पर लगा देते हैं तो उसकी ग्रोथ पर भी असर पड़ता है और बाल भारी हो जाते हैं।
3.लाइटवेट एसेंशियल ऑयल के साथ-साथ एक कंडीशनर का भी इस्तेमाल करें :
हम बहुत सारे ऐसे तेलों का भी इस्तेमाल करते हैं जो सिर्फ हमारे बालों को भारी बनाते हैं। और उनके ग्रंथ में किसी प्रकार से कोई मदद नहीं देते जैसे कि ग्रेप सीड ऑयल और लाइटवेट तेल यह हमारे बालों को सीधा रखने में और उन्हें भारी बनाने में मदद करते हैं।
परंतु यह हमारे बालों को ग्रंथ को रोक देते हैं इसलिए हमें हमेशा ऐसे तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। जो बिल्कुल लाइट वेट हो और हमारे बालों को बिल्कुल लाइट रखें। और उन्हें पूरी तरीके से साथ सभी पोषक तत्वों की पूर्ति करने में मदद करें।
4.सिलिकॉन और सल्फेट वाले प्रोडक्ट से रहे दूर :
- मार्केट में आजकल ऐसे शैंपू भी बहुत सारे उपलब्ध हैं जो हमारे बालों को बहुत ज्यादा बुरी तरीके से नुकसान पहुंचाते हैं। सिलिकॉन और सल्फेट उन्हें कुछ प्रोडक्ट में से एक है सिलिकॉन और सल्फेट जैसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल हमें अपने बालों पर नहीं करना चाहिए।
- यह प्रोडक्ट जी भी शैंपू में पड़े होते हैं उसे शैंपू का भी इस्तेमाल हमें नहीं करना चाहिए। सिलिकॉन हमारे बालों को मॉइश्चराइज करता है और उसे चकना टेक्सचर प्रदान करता है परंतु यदि सल्फेट उपस्थित नहीं होगा। तो सिलिकॉन हमारे बालों से नहीं निकलेगा और सल्फेट एक ऐसा प्रोडक्ट हैं।
- जो हमारे बालों को बिल्कुल ड्राई बना देता है इसलिए सल्फेट का इस्तेमाल करना सिलिकॉन के साथ जरूरी हो जाता हैं। यदि सिलिकॉन ज्यादा मात्रा में हमारे बालों में रह जाएगा तो वह हमारे बालों को क्रिसपी पन और बहुत भारीपन प्रदान करता है।
- अच्छी बात यह है की सिलिकॉन और सल्फेट के बिना ही आप अपने बालों को मॉइश्चराइज रख सकते हैं। बालों को मॉइश्चराइज रखने के सिलिकॉन के अलावा बहुत सारे तरीके हैं जिससे आप अपने बालों को हेल्दी बना सकते हैं।
- अपने वालों को मॉइश्चराइज रखने के लिए आप कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे निकालने के लिए किसी भी प्रकार के हार्मफुल सब्सटेंस का इस्तेमाल नहीं किया जाता।
5.नेचुरल इनग्रेडिएंट वाले प्रोडक्ट के ऊपर ऑर्गेनिक इनग्रेडिएंट का इस्तेमाल करें :
ऑर्गेनिक इंग्रेडिएंट्स ऑन इंग्रेडिएंट्स को कहा जाता है। जिसमें बुवाई से लेकर रोपाई तक बिल्कुल ऑर्गेनिक चीजों के इस्तेमाल पर बहुत ज्यादा जोर दिया जाता है। इसमें किसी भी प्रकार के हार्मफुल केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता।
और यह हमारे शरीर के लिए और हमारे बालों के लिए बिल्कुल हेल्दी होते हैं। ऐसी चीजों का इस्तेमाल हमें हमेशा करना चाहिए। क्योंकि यह विशेष कर ऑर्गेनिकली बनाए जाते हैं और उनकी निगरानी भी भालीवती तौर पर की जाती है।
काले बालों को स्टाइल करने का तरीका (Black hair ko style ke tarike)
1.एक वाइट टूथ कंगी का इस्तेमाल करते हुए आराम से कंगी करें
- हमेशा अपने बालों को स्टाइल (Black hair ko style ke tarike) करने की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले उन्हें कंघी करें। काम के लिए आप नॉर्मल काम का इस्तेमाल कर सकते हैं। कभी भी ब्रश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- यह हमारे बालों को बहुत ज्यादा ड्राई बना देता है हमें हमेशा बालों को कम करने की शुरुआत उसकी लेंथ से करनी चाहिए। डायरेक्टली हमें उसके जड़ों से बालों को कम करने की शुरुआत नहीं करनी चाहिए।
- समानता जब बाल गीले होते हैं तब वह ज्यादा कमजोर हो जाते हैं। इसलिए हमें तुरंत ही उनको कुंभ नहीं करना चाहिए। कुछ देर बालों को सुखाने के बाद हमें उनका काम करना चाहिए।
- यदि आप गले बालों में ही कंगी करना स्टार्ट कर देंगे तो आपके बालों को टूटने की आशंका ज्यादा रहती हैं। हमें रोजाना कंगी नहीं करनी चाहिए यदि एक दिन हमने कंगी कर लिया है तो अगले दिन हम अपने बालों को हाथ से भी सेट कर सकते हैं।
2.अपने बालों को ब्लो-ड्राई करते वक़्त, एक कोम्ब अटेचमेंट यूज करें:
हमारे बालों को टूटने की असली वजह होती है क्योंकि वह खींचते हैं और इसकी वजह से कमजोर होकर टूट जाते हैं। इससे बचने के लिए आप एक ब्लो ड्राई का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सबसे पहले आप अपने बालों को हल्का सा सूखने दें उसके बाद एक ब्लू ड्राई का इस्तेमाल करते हुए अपने बालों पर एक काम को अटैच कर ले। और धीरे-धीरे उसको सुलझाने में मदद करें यह बालों को उलझने से बचाता है। और उन्हें ड्राई और फ्रिज होने से भी बचाता है जिससे हमारे बाल कम टूटते हैं।
सामान्य हम लोग अपने बालों को हवा में सूखने का प्रयास करते हैं परंतु हवा में सूखने की जगह हम एक ड्रायर के नीचे बैठकर भी अपने बालों को सुखा सकते हैं।
3.हिट स्टाइलिंग को अवॉइड करें :
- समानता अपने बालों को स्टाइल करने के लिए बहुत सारे लोग अपने बालों पर मशीनों का इस्तेमाल करते हैं। जिसे ही हिट स्टाइलिंग नाम दिया जाता हैं। हिट स्टाइलिंग में अपने बालों को हम जैसा चाहे वैसा बन सकते हैं।
- जैसे कि उन्हें कल भी कर सकते हैं या उन्हें स्ट्रेट भी कर सकते हैं परंतु हमें हिट स्टाइलिंग से बचना चाहिए। यह हमारे बालों को बहुत ज्यादा डैमेज करता हैं। यदि हिट स्टाइलिंग हमारे लिए नेसेसरी है।
- तो हम बालों को प्रोटेक्ट करने के लिए जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह जैल हिट से बालों को डैमेज होने से बचाता है।
- जहां तक हो सकता है हमें हमेशा बहुत ज्यादा कम टेंपरेचर का इस्तेमाल करना चाहिए। ज्यादा टेंपरेचर का इस्तेमाल करने से बाल बहुत ज्यादा डैमेज हो सकते हैं।
- बालों को प्रोटेक्ट करने के लिए हीट स्प्रे बहुत ज्यादा फॉर्म्स में आते हैं। जैसे कि शैंपू कंडीशनर इन फॉर्म्स में भी आप अपने बालों पर इसे इस्तेमाल कर सकती हैं। और अपने बालों को डैमेज होने से बचा सकते हैं।
4.बहुत ज्यादा वक्त के लिए हाई स्ट्रेस हेयर स्टाइल बनाने से बचे:
- सामान्यत किसी भी शादियां पार्टी में हम जाते हैं तो हम बहुत ज्यादा स्ट्रेसफुल हेयर स्टाइल बना लेते हैं। जो हमारे बालों को इतनी बुरी तरह खींचता हैं। और उसके फॉलिकल्स को भी कमजोर कर देता हैं।
- हमें बहुत ज्यादा देर तक ऐसा हेयर स्टाइल नहीं बनना चाहिए। यह हेयर स्टाइल हमारे बालों को बहुत ज्यादा डैमेज करता हैं।
- हमें हमेशा ऐसा हेयर स्टाइल कस करना चाहिए जो हमारे बालों को स्मूथ रखें और उसके फॉलिकल्स को कमजोर होने से बचाए।
- यदि आप बच्चों के बालों की चोटी बना रही है या कॉर्नर्स बना रहे हैं। तो यह बालों को नुकसान नहीं पहुंचते परंतु।
- यदि इनको बनाने से भी उसके बालों में दर्द हो रहा है तो इसका मतलब है यह है कि यह बहुत ज्यादा टाइट बने हुए हैं और आपको तुरंत इनको खोल देना चाहिए।
- बालों को हेयर स्टाइल करते वक्त हमें रबर बैंड या चिमटी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। यह बालों में बहुत ज्यादा खिंचाव उत्पन्न करते हैं।
- बालों के टूटने का मुख्य कारण होते हैं और सर में दर्द भी पैदा कर देते हैं इसलिए इनका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
5.अपने बालों को रिलैक्स करते वक्त सावधानी बरतें और इसे दो-तीन महीने में सिर्फ एक बार ही करें :
वैसे तो हमें अपने बालों को रिलैक्स सप्लाई किसी प्रोफेशनल से करवाना चाहिए। परंतु यदि आप घर में भी रिलैक्स को अप्लाई कर रहे हैं। तो बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए यदि आपके बालों के कुछ हिस्से में पहले से ही रिलैक्स सप्लाई किया हुआ है।
और आप दोबारा उसे अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इसके स्थान पर आप बिल्कुल सड़क सतर्कता से ऐसे बालों पर रिलैक्स अप्लाई करें जहां पर बिल्कुल भी अप्लाई नहीं हुआ है।
तभी यह अपने आपके बालों की ग्रोथ में मदद करेगा यदि आप बार-बार इस स्थान पर रिलैक्स को अप्लाई करते रहेंगे तो यह ज्यादा पर जाम लगा। और आपके बालों की ग्रोथ को रोक देगा परंतु हमें दो-तीन महीने में सिर्फ एक बार ही रिलैक्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
यदि आपके बाल पहले से ही रिलैक्स है तो उन्हें प्रोटेक्ट करने के लिए आप ओलिव ऑयल या नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहते।
तो आप कंडीशनर के द्वारा उसे या फ्री रिलैक्सिंग तेल के द्वारा उसे प्रोटेक्ट कर सकते हैं। क्योंकि बार-बार उन्हें वालों के स्टैंड को रिलैक्स करना उनके लिए नुकसान दे हो सकता है। कुछ स्टाइलिस्ट आपको अपने बालों को हर 6 शब्दों में टच अप करने की सलाह देते हैं। परंतु हमें ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
हमें अपने बालों का टच अप दो-तीन महीने में एक ही बार करना चाहेंगे। बार-बार ऐसे केमिकल्स का इस्तेमाल करने से हमारे बालों को बहुत ज्यादा डैमेज हो सकता है।
6.अपने बालों को कुछ हफ्तों के लिए कभी-कभी नेचुरल रहने दें :
नेचरली हमारे बालों को इतना सुंदर बनाया जाता है कि हमें बाहरी किसी केमिकल का इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं होती। परंतु आजकल के फैशन के युग में सभी केमिकल्स का इस्तेमाल करना प्रेफर करते हैं।
परंतु लगातार हमें अपने बालों पर ज्यादा केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कुछ हफ्तों के लिए हमें अपने बालों को नेचुरल रखना चाहिए। जिससे नेचुरल न्यूरिशमेंट बालों को प्रदान होता रहे और बाल अपने आप ही न्यूट्रिशस बने रहे।
- न अक्षर से शुरू होने वाले लड़कियों के लोकप्रिय नाम | Girl Name With Starting N With Meaning In Hindi
यदि आप अपने बालों के साथ कुछ करना ही चाहते हैं तो आप अपने बालों में एक हेयर बैंड या हेयर क्लिप का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आप अपने बालों को संभालने में मदद कर सकते हैं। वरना आप कुछ शब्दों के लिए अपने बालों को बिल्कुल नेचुरल रहने दे सकते हैं।
टॉपिक से संबंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर (FAQ)
Q. हमें अपने बालों को सप्ताह में कितनी बार धोना चाहिए?
हमें अपने बालों को सप्ताह में एक बार धुलना चाहिए।
Q. बालों के लिए ज्यादातर कौन से शैंपू या कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए?
बालों के लिए ज्यादातर ऑर्गेनिक शैंपू या कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए।
Q. बालों के लिए कौन से प्रोडक्ट जब सबसे ज्यादा नुकसानदे होते हैं?
सिलिकॉन या सल्फेट युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल बालों पर नहीं करना चाहिए।
Q. हमें अपने बालों की रिलैक्सिंग कब करनी चाहिए?
हमें अपने बालों की रिलैक्सिंग दो-तीन महीने में एक बार करनी चाहिए।
निष्कर्ष :
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको कैसे लड़कियों के काले बालों की देखभाल करें? (Black hair ko style ke tarike) के विषय में जानकारी देने का पूरा प्रयास किया है।यदि फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप नीचे दिए हो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।
हमारे आर्टिकल के द्वारा प्रदान की जाने वाली जानकारी बिल्कुल ठोस तथा सटीक होती है। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आए तो आप इसे अवश्य शेयर करें। हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।