केरल बोर्ड 10th और 12th रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें? | How to check kerala 10th and 12th board result 2024

देश भर में शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है। इसके लिए सरकार ने कई कानून भी बनाए हैं। इस लिए आवश्यक है। की माता पिता जागरूक हो और अपने बच्चो की पढ़ने में मदद करें। हर वर्ष होने वाली बोर्ड परीक्षाएँ सभी बच्चो के लिए आवयश्क है। सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में बच्चो की पढ़ाई के लिए कई कार्य किये जा रहे हैं। जो कि सफल भी हो रहे है। इस वर्ष केरल बोर्ड के द्वारा 10th और 12th की परीक्षाये आयोजित कराई गई थी। जिसमे कई लाख छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया था। उन परिक्षयो को संपन्न हुए बहुत समय हो गया है। और अब result आना बाकी है।

केरल बोर्ड परिषद के द्वारा 10th और 12th का result जारी किया जाना है । केरल बोर्ड के द्वारा ये result किस तिथि को जारी होगा। यदि आप केरल board 10th और 12th का result कैसे चैक कर पाएंगे। यह सम्पूर्ण जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल में मिलेगी। यदि आपने भी केरल बोर्ड की मदद से 10th और 12th की पारिक्षये दी है। और आप भी यह जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो हमारी इस पोस्ट के साथ अंत तक जुड़े रहिये। 

Contents show

केरल बोर्ड 10th और 12th परीक्षा परिणाम 2024 Kerala board 10th and 12th results 2024

केरल बोर्ड शिक्षा परिषद के द्वारा 10th और 12th की परीक्षाएं अच्छे से आयोजित करा दी गयी थी । और अब सभी छात्र अपने अपने result का wait कर रहे है । लाखो छात्र छात्राओं की कॉपियों का मूल्यांकन खत्म हो चुका है । बोर्ड के द्वारा इसके लिए कई केंद्र बनाए गए थे। अब तक बोर्ड की द्वारा सारे verification समाप्त कर दिए गए है। अब बस result जारी होने का ही सबको उत्सुकता से इंतज़ार है। जैसा कि आप सब जानते है। कई वर्षों से बोर्ड के द्वारा online माध्यम से results जारी किए जाते है।

Kerala Board 10th& 12th Result 2024 केरल बोर्ड कक्षा 10वीं & 12वीं रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें

इसी प्रकार इस वर्ष भी सभी छात्र एवं छात्राओं के result online जारी किए जायेंगे। जैसे ही result बोर्ड द्वारा result जारी किया जाएगा। उसके बाद आप अपना result केरल बोर्ड की आधिकारिक website पर जाकर देख पाएंगे। जिसके लिए आपको अपने रोल नम्बर की आवश्यकता होगी। रोल नंबर डालने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर आपका result प्रदर्शित होने लगेग। जिसमे आवेदक से संबंधित सभी जानकारी दी गयी होगी।

केरल बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम कब जारी होगा | When will the Kerala 10th and 12th board results  2024 be released ?

जब बच्चे अपने exams देके आते हैं। तभी से उन्हें अपने रिजल्ट की जल्दी हो जाती है। और वह अपने result को जानना चाहते है। केरल बोर्ड की 10th और 12th की परीक्षा जिन छात्रों ने दी है। उनके साथ भी कुछ ऐसा ही है। क्योंकि home board से ज्यादा result जानने की उत्सुकता तो बोर्ड्स exam में होती है। तो हम आपको बता दें कि जिन छात्र-छात्राओं  ने केरल बोर्ड परिषद के माध्यम से 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है।

उनके रिजल्ट जारी होने के अधिकारी तिथि घोषित कर दी गई है। और बोर्ड के द्वारा उसी तिथि पर result जारी किया जाएगा। केरल के शिक्षा मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में result जारी करने की आधिकारिक तिथि घोषित कर दी। जिसमे उन्होंने बताया कि 10th का result 15 जून 2021 और 12th का result 20 june 2024 को केरल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

केरल बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा कब आयोजित की गई थी?When was the Bihar board 10th and 12th exam conducted?

हर साल ही केरल बोर्ड ऑफ education के द्वारा बोर्ड की परीक्षाओ का आयोजन विभिन्न केन्द्रों में किया जाता है। इसी प्रकार इस बार केरल बोर्ड के द्वारा SSLC results या 10th results की पारिक्षये 31 मार्च 2022 से 29 अप्रैल 2022 तक परीक्षाएँ आयोजित की थी।

DHSE+2 result या 12th plus 2 results 30 मार्च 2022 से 22 अप्रैल 2022 तक आयोजित की थी। जिसके लिए विभिन्न केंद्र बनाए गए थे। केंद्र के द्वारा आधिकारिक तौर पर घोषित तिथि पर 10th और 12th के परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे। जिन्हें आप केरल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर पाएंगे।

 केरल बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम 2024 ऑनलाइन कैसे चेक करें? How to check Keral10th and 12th results 2024?

जिन छात्र एवं छात्राओं ने केरल board के  माध्यम से 10th और 12th की परीक्षाएं दी हैं। उन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार होगा।तो हम आपको बता दें कि आपके रिजल्ट के जारी होने की आधिकारिक तिथि घोषित कर दी गई है।

जिसे आप केरल board की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर देख पाएंगे। आप अपने परीक्षा परिणाम किस प्रकार चेक कर सकते हैं। इसके लिए हमने नीचे कुछ steps दिए गए हैं। इन स्टेप्स को follow करके आप अपने result को अपनी स्क्रीन पर प्रदर्शित कर सकते है।

  • आपको kerala board of education की ऑफिशियल वेबसाइट https://keralaresults.nic.in/ को open करना होगा।
  • अब आपके सामने एक new home page ओपन हो जाएगा। जिसमें आपको SSLC या केरल बोर्ड 10th रिजल्ट और DHSL या केरल board 12th रिजल्ट 2024 के दो विकल्प दिखाई देंगे।
  • आपको 10th के रिजल्ट को चेक करने के लिए केरल बोर्ड 10th रिजल्ट के option पर click करना होगा।
केरल बोर्ड 10th और 12th रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें? | How to check kerala 10th and 12th board result 2024
  • और 12th के रिजल्ट को चेक करने के लिए केरल बोर्ड 12th रिजल्ट 2024 को चेक करना है।
  • इनमें से किसी एक option पर click करने के बाद आपके सामने एक web page open हो जाएगा।
  •  इस पेज में आपके सामने एक box दिखाई देगा। जिसमें आपको अपने रोल नंबर को fill करना होगा। और side में एक submit बटन पर क्लिक करना होगा।
केरल बोर्ड 10th और 12th रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें? | How to check kerala 10th and 12th board result 2024
  • जैसे ही इस submit button पर आप click करेंगे। वैसे ही आपके सामने आपका रिजल्ट प्रदर्शित होने लगेगा। और result से संबंधित सभी जानकारी आपको प्राप्त होगी।

केरल बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम से संबंधित प्रश्न व उत्तर

केरल बोर्ड के द्वारा 10th का रिजल्ट किस तिथि को जारी करने की अधिकारिक तिथि घोषित की गई है?

केरल बोर्ड के द्वारा 10th का रिजल्ट 15 जून को   जारी करने की अधिकारी तिथि घोषित की गई है।

केरल बोर्ड के द्वारा 12वीं का रिजल्ट किस तिथि को जारी करने की अधिकारिक तिथि घोषित की गई है?

केरल बोर्ड के द्वारा 12वीं का रिजल्ट 20 जून  को जारी करने की अधिकारिक तिथि घोषित की गई है।

केरल बोर्ड के द्वारा 10th की परीक्षाएं कब आयोजित की गई थी?

केरल बोर्ड के द्वारा 10th की परीक्षाएं 31 मार्च 2022 से 29 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी।

केरल बोर्ड के द्वारा 12वीं की परीक्षा कब आयोजित की गई थी?

केरल बोर्ड के द्वारा 12वीं की परीक्षाएं 30 मार्च 2022 से 22 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी।

केरल बोर्ड के द्वारा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम कहाँ जारी किया जाएगा?

केरल बोर्ड के द्वारा 10th का और 12th का परीक्षा परिणाम केरल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।

निष्कर्ष

आज हमने आपको केरल बोर्ड 10th और 12th रिजल्ट 2024 से संबंधित संपूर्ण जानकारी अपने इस आर्टिकल में दी है। केरल बोर्ड परिषद के द्वारा जब भी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे।  उम्मीद है आपको हमारी दी गई सूचना पसंद आई होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है। अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

रिया आर्या

मैं शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूँ। शुरू से ही मुझे डायरी लिखने में रुचि रही है। इसी रुचि को अपना प्रोफेशन बनाते हुए मैं पिछले 3 साल से ब्लॉग के ज़रिए लोगों को करियर संबधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment